मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों के कामकाज को सराहा

मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों  के कामकाज को सराहा

सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने पूरे प्रदेश के महिला समूहों के चयनित सदस्यों के साथ वीडियो कॉफेंसिंग के जरिये समूह के द्वारा किये जा रहे कामों को जाना और महिलाओं से कोविड 19 के खतरे से निपटने के संबंध में सुझाव मांगे। इस तारतम्य में सागर जिले की पांच महिलाओं ने वीडियो कॉफेंसिंग में भाग लिया। रहली विकाखण्ड की देवश्री फामर्स प्रोड्यूसर कंपनी की सदस्य श्रीमति राजेश्वरी ठाकुर से मुख्यमंत्री ने दुग्ध वितरण चैन के संबंध में बात की। राजेश्वरी ने उन्हें बताया कि जिले के केसली देवरी शाहगढ़ विकासखण्डों में मिल्क रुट विकास कर दुग्ध संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस काम में 3 हजार से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं जो दुग्ध उत्पादन कर कंपनी के वाइन के माध्यम से बीएमसी तक दुग्ध पहुंचाते हैं । लॉक डाउन के पहले ये दूध जबलपुर भेजा जाता था दुग्ध उत्पादकों को 6 रूपये प्रति फेट के हिसाब से भुगतान किया जाता था । 

पढ़िए : सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस
लाकडाउन के चलते लोगों को दूध की आवश्यकता हुई क्योंकि वे अपने घर के बाहर नहीं निकाल सकते थे इसके अवस्था में कपनी के सदस्य महिलाओं ने उनके घर तक दूध और ताजी सब्जी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पूछा कि उनके काम में स्थानीय प्रशासन , जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद कर रहा है अथवा किसी तरीके की परेशानी है । इस पर श्रीमती गीता ने बताया कि जिले की कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का पूरा पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है उन्होंने यह भी बताया कि उनके गांव 45 से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गये थे उन्हें स्थानीय प्रशासन ने क्वारेंटाइन किया । 14 दिनों के इन क्वारेंटाइन में महिला समूहों ने उन लोगों को भोजन और उनके आवास के प्रबंध में तत्परता से मदद की । क्वारेंटाइन किये गये मजदूरों को विभिन्न विकासखण्डों में महिला समूहों के द्वारा भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई । मुख्यमंत्री ने इन सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया है ।

पढ़े :30 मिनट में  होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में

ज्ञातव्य है कि जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा स्व . सहायता समूहों से निर्मित मास्क क्रय किये जा रहे हैं । जिसका भुगतान जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है । मनरेगा के अंतर्गत भी मास्क जिला पंचायत के द्वारा क य किये जा रहे हैं जो काम करने वाले श्रमिकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वीडियो कॉफेंसिंग में इच्छित गडपाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत हरीश दुबे जिला परियोजना प्रबंधक, अनूप तिवारी , प्रभाष मुडौतिया ने भी हिस्सा लिया ।
जिले में महिलाओं ने आगे बढ़कर कोविड 19 के संकमण से बचने एवं लॉक डाउन के शत- प्रतिशत पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से ये सप्लाई चैन डेवहलप की। राजेश्वरी मुख्यमंत्री महोदय को बताया कि वे महिलाओं के साथ इस काम को अंजाम दे रही हैं साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में बैंकसखी जनधन खातों में किसान सम्मान निधि के खातो में वृद्धा अवस्था पेशन के खातों में जो राशि आई है वे उन्हें घर घर इस राशि को आहरण में मदद कर रही हैं । बैंक सखी दो स्टेप पर उन्हें इस राशि का आहरण करके दे रही हैं । जिले में 40 से अधिक बैंक सखी यह काम कर रहीं हैं । 

पढ़े : सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

वीडियो कॉफेसिंग में श्रीमती गीता देवी ने जो जैसीनगर विकासखण्ड से आई थी उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में विभिन्न विकासखण्डों में अब तक 1 लाख अधिक मास्क का निर्माण किया गया है जो मनरेगा के अतर्गत काम करने वाले श्रमिकों को जिला पंचायत के माध्यम से प्रदाय किये गये हैं । इसके अतिरिक्त ये मास्क स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन को भी सप्लाई किये गये है । महिलाये न केवल मास्क का निर्माण कर रही हैं बल्किा बल्कि उन्होंने पीपीई किट का भी निर्माण किया है । मुख्यमंत्री को एक महिला ने पीपीई किष्ट स्वयं पहनकर सजीव प्रदर्शन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने जिले की इन महिलाओं की प्रशंसा की । उन्होंने पानाहा दिवस आप सभी बहिने बधाई की पात्र हैं जो आप इस सकट की सध्या प्रदेश शासन का ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सागर की सहायता समूह को 500 पीपी किट बनाने की आर्डर किया है उक्त आदेश मिलने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में यह व्यवस्थाएं है वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन की श्री हरीश दुबे ने एवं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई भी दी है एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस


ग्राम पंचायत पिड़रूवा सचिव निलंबित ,जनपद पंचायत बंडा की 2 व जनपद पंचायत देवरी की 4 ग्राम पंचायत के सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस


सागर ।  सागर जिले में कोविड 19 और अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों ,रोजगार सहायकों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है । जिला पंचायत सागर के सीईओ इच्छित गढ़पाले ने एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है । वही आधा दर्जन सचिव/ रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बण्डा जनपद पंचायत की  ग्राम पंचायत पिड़रूवा   के सचिव रमा कुमार चोबे को  पेंशन हितग्राही श्रीमति दशोदाबाई लोधी एवं श्री नत्थू अहिरवार को जीवित होने के वावजूद पेंशन पोर्टल पर भौतिक सत्यापन उपरांत मृत घोषित करने का दोषी पाये जाने के कारण  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

पढ़िए : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

सरपंच / सचिव में तालमेल नही , नोटिस जारी

 बण्डा जनपद के ग्राम पंचायत पिपरियाइल्लाई व ग्राम पंचायत जगथर के सरपंच/सचिव में आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोविड-19 व ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण व विकास कार्य प्रभावित होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


देवरी जनपद में पाँच सचिव/ रोजगार सहायकों को नोटिस

जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत समनापुर साहजू के सचिव  राकेश सेन, ग्राम रोजगार सहायक श्री नेतराज यादव, ग्राम पंचायत महाराजपुर के सचिव  धीरज सिंह गौड़, ग्राम रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र कतिया एवं ग्राम पंचायत सुनापंजरा के सचिव श्री सुखलाल अहिरवार को ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रगतिरत् प्रधानमंत्री आवासों हेतु मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों की मांग की प्रविष्टि नहीं करने, मस्टर रोल जनरेट नहीं करने व दिनांक 25.04.2020 को आयोजित जनपद स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किये जाकर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।
भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देश दिये गये है।

आधा दर्जन उपयंत्रियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस 

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो में लापरवाही करने के कारण जनपद पंचायत मालथौन में पदस्थ उपयंत्री श्री यशवंत सिंह सोलंकी, श्री अशोक कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत देवरी उपयंत्री श्री दिनेश कुमार जैन, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहगढ़ श्री राम सींग राजपूत, उपयंत्री श्री गोविंद चौरसिया, जनपद पंचायत बीना श्रीमति रिचा गौतम एपीओ एवं समस्त जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये एवं कार्य में प्रगति न होने पर 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।   
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शराब का अवैध परिवहन कर रहे आबकारी विभाग के दो आरक्षक निलंबित

शराब का अवैध परिवहन कर रहे आबकारी विभाग के  दो आरक्षक निलंबित, 
 
सागर। जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़ श्री अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा  मान सिंह तथा आबकारी आरक्षक वृत्त जतारा हर प्रसाद अहिरवार को शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित किया गया है। प्रभारी डिप्टी कमिश्नर आबकारी श्रीमती वंदना पांडे ने बताया कि उक्त कार्रवाई संपूर्ण जांच के बाद की गई है।

पढ़िए : 30 मिनट में  होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में

तदनुसार आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा थाना चंदेरा श्री मान सिंह तथा आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा थाना चंदेरा श्री हर प्रसाद अहिरवार द्वारा बुलोरो वाहन में अवैध रूप से मदिरा परिवहन किया जा रहा था। जिस कारण श्री मान सिंह तथा श्री हर प्रसाद अहिरवार पर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

पढ़िए : मनरेगा में  लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

अतः म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम के अन्तर्गत आबकारी मुख्य आरक्षक वृत्त जतारा श्री मान सिंह तथा आबकारी आरक्षक वृत्त जतारा श्री हर प्रसाद अहिरवार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मान सिंह तथा श्री हर प्रसाद अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, टीकमगढ़ रहेगा। निलंबन की अवधि में  मान सिंह तथा  हर प्रसाद अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

12 मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल ने

12 मजदूर परिवारों को पहुचाया  राशन सेवादल ने

सागर।  कोरोना प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान पिछले एक महीने से सेवादल कार्यकर्त जी जान से मदद में जुटा है। 
आज सेवादल ने गोपालगंज में कांग्रेस नेता अज्जू शर्मा की सूचना पर 12 अत्यंत गरीब,मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनकी परेशानी कम करने मे मदद की। राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और उन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी जागृत किया गया।

पढ़े :सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

राशन मे आटा-दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया और श्री प्राचीश जैन और श्रीमति मंजू जैन ने अपनी पुत्री कु.आयुषी जैन के जन्मदिन पर दूध-बिस्किट पर सेवादल को उपलब्ध करा कर जन्मदिन को सार्थक किया। आज सेवादल को मदद करते हुये पूरा एक महीना हो गया इस एक महीने मे प्रतिदिन एक दर्जन परिवारों को राशन वितरित किया गया।
आज सेवादल के पास वाहन की कमी को देखकर आरक्षक दुर्गेश पटेल ने तुरंत अपना वाहन देकर सेवादल की मदद की।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव, मोन्टी साहू ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मनरेगा में लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

मनरेगा में  लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां
रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

सागर ।   कमिश्नर अजय सिंह गंगवार ने दमोह जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता करने पर जनपद पंचायत बटियागढ़ के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री संदीप दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर द्वारा कार्यवाही जिला पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रस्ताव पर की गई है।
श्री दांगी को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत फतेहपुर सेक्टर का प्रभार सौंपा गया था। जिसमें 511 कार्य प्रगतिरत होने पर भी श्री दांगी द्वारा सेक्टर में नियमित ना जाने के कारण योजना अंतर्गत प्रगति बाधित हुई इस कारण से कार्यों पर मस्टर रोल जारी नहीं हुई। महात्मा गांधी नरेगा योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य जॉब कार्ड श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। परंतु श्री दांगी द्वारा इसमें रुचि नहीं ली गई।

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

इनको जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर इनसे जवाब चाहा गया परंतु इनको अपने सेक्टर के कार्यों के संबंध में जानकारी नहीं होना पाया गया। इनके सेक्टर में जिले के औसत से कम मजदूरों का नियोजन किया गया है।
अतः श्री संदीप दांगी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत बटियागढ़ जिला दमोह को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत अधिनियम 1, 2, 3 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दांगी का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मनरेगा में अनुशासन हीनता पर एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी

सागर । कमिश्नर श्री अजय सिंह गंगवार ने दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री श्री दिलीप सूत्रकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि मनरेगा में कार्यों में की गई लापरवाही अनुशासन हीनता एवं कर्तव्यविमुखता के लिए क्यों ना दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की कार्रवाई की जाए। कारण बताओ नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है अन्यथा आगामी कार्रवाई की जाएगी कमिश्नर द्वारा उपयंत्री श्री सूत्रकार को यह नोटिस जिला पंचायत दमोह सीईओ के प्रस्ताव पर जारी किया गया है।

पढ़िए : सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

उपयंत्री श्री सूत्रकार को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत तेजगढ़ सेक्टर का प्रभार सौंपा गया था जिसमें नियमित रूप से सेक्टर ना जाने के कारण प्रगतिरत कार्यों में मजदूरों को रोजगार उपलब्धता में बाधा उत्पन्न हुई। इस कारण से कार्यों पर मस्टर रोल जारी नहीं हुई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आयुषी ने जन्मदिन पर मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना


आयुषी ने जन्मदिन पर  मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

#COVID19_SAGAR


सागर । लॉक डाऊन में परेशानियों के बीच खुशियों के पल भी आ रहे है । लोगोकी मदद करने में खुशियां  मिल रही है।  जन्मदिन और अन्य अवसरों पर लोग मदद का भाव बनाये हुए है । सागर के शिक्षा विभाग के उप संचालक प्राचीश-  मंजू जैन की बेटी आयुषी जैन का जन्मदिन है। 

पढ़े: सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/12-200-covid19sagar.html


आयुषी ने अपने परिवार के साथ तय किया कि लॉक डाऊन में लोगो को राशन भोजन आदि की परेशानी है । ऐसे  में उनको भोजन बांटना ही बेहतर कार्य होगा। परिवार जनों ने मॉ जानकी अन्नपूर्णा सेवा समिति सागर के माध्यम से गरीब,असहाय और बाहरी लोगों को खाना वितिरत कराया।
---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

Share:

सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित एक हजार रू. का होगा जुर्माना

सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित
एक हजार रू. का होगा जुर्माना

#COVID19_SAGAR

सागर ।  नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। विभाग द्वारा यह आदेष कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जारी किया गया है। यदि कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर थूकता पाया जाता है तो उस पर 1000 रू. का दण्ड लगाया जायेगा। दण्डित करने के लिये स्थानीय नगरीय निकाय के आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
 म.प्र. लोक स्वास्थ्य अधिनियम 1949 के अंतर्गत कोविड-19 के कारण होने वाली महामारी को संक्रमक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। उक्त बीमारी, संक्रमण वस्तु को स्पर्ष तथा संक्रमण व्यक्ति को छीकने, खांसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फैलती है। उपरोक्त के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा नागरिकां को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। 

पढ़े : सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

नोवल कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के नियंत्रण हेतु म.प्र. नगर पालिक नियम अधिनियम 1956 की धारा 418-ए तथा 426-ए एवं म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्य शासन द्वारा प्रदेष के नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानां पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। थूकने वाले पर एक हजार रू. का दण्ड लगाया जायेगा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आयुषी ने जन्मदिन पर मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

आयुषी ने जन्मदिन पर  मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

#COVID19_SAGAR

सागर । लॉक डाऊन में परेशानियों के बीच खुशियों के पल भी आ रहे है । लोगोकी मदद करने में खुशियां  मिल रही है।  जन्मदिन और अन्य अवसरों पर लोग मदद का भाव बनाये हुए है । सागर के शिक्षा विभाग के उप संचालक प्राचीश-  मंजू जैन की बेटी आयुषी जैन का जन्मदिन है। 

पढ़े: सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

आयुषी ने अपने परिवार के साथ तय किया कि लॉक डाऊन में लोगो को राशन भोजन आदि की परेशानी है । ऐसे  में उनको भोजन बांटना ही बेहतर कार्य होगा। परिवार जनों ने मॉ जानकी अन्नपूर्णा सेवा समिति सागर के माध्यम से गरीब,असहाय और बाहरी लोगों को खाना वितिरत कराया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive