Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित एक हजार रू. का होगा जुर्माना

सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित
एक हजार रू. का होगा जुर्माना

#COVID19_SAGAR

सागर ।  नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। विभाग द्वारा यह आदेष कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जारी किया गया है। यदि कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर थूकता पाया जाता है तो उस पर 1000 रू. का दण्ड लगाया जायेगा। दण्डित करने के लिये स्थानीय नगरीय निकाय के आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
 म.प्र. लोक स्वास्थ्य अधिनियम 1949 के अंतर्गत कोविड-19 के कारण होने वाली महामारी को संक्रमक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। उक्त बीमारी, संक्रमण वस्तु को स्पर्ष तथा संक्रमण व्यक्ति को छीकने, खांसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फैलती है। उपरोक्त के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा नागरिकां को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। 

पढ़े : सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

नोवल कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के नियंत्रण हेतु म.प्र. नगर पालिक नियम अधिनियम 1956 की धारा 418-ए तथा 426-ए एवं म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्य शासन द्वारा प्रदेष के नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानां पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। थूकने वाले पर एक हजार रू. का दण्ड लगाया जायेगा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आयुषी ने जन्मदिन पर मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

आयुषी ने जन्मदिन पर  मजदूरो और निर्धनों को बांटा खाना

#COVID19_SAGAR

सागर । लॉक डाऊन में परेशानियों के बीच खुशियों के पल भी आ रहे है । लोगोकी मदद करने में खुशियां  मिल रही है।  जन्मदिन और अन्य अवसरों पर लोग मदद का भाव बनाये हुए है । सागर के शिक्षा विभाग के उप संचालक प्राचीश-  मंजू जैन की बेटी आयुषी जैन का जन्मदिन है। 

पढ़े: सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

आयुषी ने अपने परिवार के साथ तय किया कि लॉक डाऊन में लोगो को राशन भोजन आदि की परेशानी है । ऐसे  में उनको भोजन बांटना ही बेहतर कार्य होगा। परिवार जनों ने मॉ जानकी अन्नपूर्णा सेवा समिति सागर के माध्यम से गरीब,असहाय और बाहरी लोगों को खाना वितिरत कराया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

30 मिनट में होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में

30 मिनट में  होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में

#COVID19_SAGAR

सागर । केमिकल इंजीनियर पीयूष जैन  ने फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस  जैसी महामारी  से लडने के लिए दिन रात शोध कर  एक ऐसा उपकरण तैयार किया । जिस से मात्र 30  मिनट में चलेगा कि किसी व्यक्ति को कोरॉना वायरस है, या नहीं।
उपरोक्त रैपिड टेस्ट किट की मान्यता के लिए अभी कार्यवाही अमेरिका में चल रही है। पीएचडी कंप्लीट कर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।वह crispr based technology की सहायता से अनेक प्रकार की बीमारियों पर शोध का काम कर रहे हैं।जैन के मार्गदर्शन में कई छात्र पीएचडी भी कर रहे हैं। प्रोस्टेट कैंसर, एचआईवी एवं हेपेटाइटिस सी जैसी कई बीमारियों को पर लगातार रिसर्च कर रहे है।

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

पीयूष के अनुसार कोरिना वायरस का यह टेस्ट 30 मिनट से भी कम समय में घर पर ही किया जा सकेगा।  टेस्ट किट एक जांच करने के लिए किसी विशेष अनुभव की आवश्यकता नहीं है। बाजार में उपलब्ध प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह इसका उपयोग घर पर ही कर सकते हैं। मान्यता की प्रकिया पूर्ण होने पर यह किट मार्केट में उपलब्ध होगी।  

पढ़िए : सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

सागर निवासी उमेश सिंघई के पुत्र एवं प्रमोद जैन वारदाना के दामाद पीयूष ने सेंट्रल स्कूल से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से एम फार्मा गोल्डमेडलिस्ट पीयूष का चयन अमेरिका मे पीएचडी हेतु हुआ । पीयूष ने बोस्टन शहर के विश्व प्रसिद्ध संस्थान एमआईटी से पोस्टडॉक किया है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में #COVID19_SAGAR

सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

 #COVID19_SAGAR

सागर । लॉक डाऊन के दौरान सागर जिले में भारी संख्या में मजदूर आये थे । अब प्रशासन इनकी घर वापसी कर रहा है।  शासन के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा सागर जिले में लॉकडाउन के कारण रूके हुये मध्यप्रदेष के दूसरे जिलों के मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गृह जिले को भेजने का कार्य शुरू हो गया है। कलेक्टर के मार्गदर्षन में सभी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ द्वारा कार्य योजना तैयार की गई। मांग अनुसार बसों की व्यवस्था आरटीओ द्वारा की गई। जिला प्रषासन सागर द्वारा जिस जिले के मजदूरों को भेजा जा रहा उस जिले के कलेक्टर को इसकी जानकारी से अवगत करा दिया गया है ताकि मजदूरों को उनके घर पहुंचने में दिक्कत न आए। 

पढ़िए:  सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

जिले में लॉकडाउन के कारण लगभग साढ़े बारह हजार मजदूर सागर जिले की विभिन्न तहसीलों में रूके हुये थे। यहां यह मजदूर काम के लिये आए थे। लॉकडाउन होने के कारण ये अपने घरों को जाना चाहते थे परन्तु यातायात के साधन बंद होने से नही जा पा रहे थे। यहा मजदूरों के लिये भोजन एवं रूकने के प्रबंध किये गए थे। राज्य सरकार द्वारा मजदूरों की समस्या को देखते हुये उन्हें बसों के माध्यम से भेजने के निर्देष जिला प्रषासन को दिये गए है।
    मजदूरों को बसों में बैठाने से पहले बसों को सेनेटाईज किया गया। मजदूरों को बसों से भेजने में कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधी नियमों का पालन किया गया। मजदूरों को भोजन कराया गया। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिले के विभिन्न स्थानों से मजदूरों को बसों में बैठाकर उनके जिलों के रवाना किया गया। जिस जिले के मजदूर कम संख्या में होंगे उन्हें छोटे वाहन से जैसे, बुलोरो आदि से भेजा जायेगा। सागर में रूके हुये मजदूर उमरिया, शहडोल, सतना, अनूपपुर, सीधी, रीवा, रायसेन, पन्ना, कटनी, झाबुआ, डिंडोरी, दमोह, छिदवाडा एवं बालाघाट आदि जिलों से थे।

पढ़े : कोरोना संकट से उबारने में प्रदेश कीएफएसएल भी कर रही है मदद ,भोपाल और सागर की

 मजदूरों को सकुषल उनके जिले तक पहुंचाया जा सके इसके लिये नोडल अधिकारी और वाहन प्रभारी भी नियुक्त किये गए है। प्रत्येक बस के साथ एक वाहन प्रभारी भी भेजा गया है।
RTO प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसके लाइट 200 बसे लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर और बसों को मुहैया कराया जाएगा। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

सागर । जिला पंचायत सागर के सीईओ  इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सागर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लेखाधिकारी जनपद पंचायतों को सख्ती से निर्देशित किया कि मजदूरी भुगतान समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर सामग्री के भुगतान की जानकारी अद्यतन कर समस्त लंबित बिल प्राप्त कर उनके एफटीओ तैयार रखे ताकि शासन से राशि प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत प्रति दिवस लेबर नियोजन का लक्ष्य दिया गया एवं उन्हें निर्देशित किया कि रोजगार मूलक कार्ययोजना बनाकर इस लक्ष्य का प्राप्त करें। प्रत्येक जनपद को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण संयोजगता, जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

 पढ़िए:   MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में देरी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इच्छित गढ़पाले द्वारा आवास योजनांतर्गंत 2016-17 से 2018-19 तक के अपूर्ण आवासों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि, विगत वर्षो के कुल 2758 आवास अपूर्ण है। सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि, राशि प्रभक्षण वाले प्रकरणों में संबंधित हितग्राहियों को नोटिस जारी किया जाए, एवं कार्य प्रारंभ न करने पर पर शासकीय राशि के दुरूपयोग/प्रभक्षण की एफआईआर दर्ज कराई जाए। एफआईआर दर्ज कराने में यदि किसी जनपद पंचायत को कठिनाई आती है तो जिला पंचायत कार्यालय को अवगत करावें। पुराने आवासों में जनपद पंचायत देवरी, केसली, मालथौन में अत्याधिक अपूर्ण आवासों की संख्या है, जिसके संबंध में संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि, उक्त आवासों में से 50 प्रतिशत आवास एक माह की अवधि में पूर्ण कर लिये जावेंगे, अन्य अपूर्ण आवासों को यथा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा  उदय गौतम परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं  प्रद्युम्न छिरोलिया सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि, विधिवत रणनीति तैयार कर योजनाबद्व तरीके से अपूर्ण आवासों को पूर्ण करावें।  
वर्ष 2019-20 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्व मात्र 45 प्रतिशत आवास ही पूर्ण हुये है, जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शेष लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया।
वर्ष 2019-20 के लिये प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 7349 प्राप्त हुआ है, जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि, दिनांक 01 मई को उक्त आवासों हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन द्वारा सीधे राज्य स्तर से प्रथम किस्त जारी की जाना है। अतः समस्त जनपद पंचायतें 28 अप्रैल 2020 तक लक्ष्यानुसार पात्रता परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन एवं जियोटेग की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्वीकृति हेतु चयन आदेश कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि, समयावधि में जिला स्तर से स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा निरन्त फील्ड विजिट करते हुये समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।  

ABP NEWS
सनसनी में  देखे
सागर के टिकटाक वाले कोरोना  मरीजों की कहानी

कोविड-19 -
कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं प्रसार की रोकथाम के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि, समस्त ग्रामों को हाईड्रोक्लोराईड से सेनेटाईज किया जाए, साथ ही यह भी निर्देशित दिये गये कि कोविड 19 अंतर्गंत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये कार्य कराया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी/सहायक यंत्री/एपीओ/एएओ जनपद पंचायत समस्त एवं जिला पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए।      

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

परशुराम जयंती पर पुजारियों को संम्मानित किया सेवादल ने

परशुराम जयंती पर पुजारियों को संम्मानित किया सेवादल ने

सागर । कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान भगवान श्री परशुराम जयंती के  उपलक्ष्य पर  कंग्रेस के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने सेवादल के साथ रामबाग मंदिर में  पुजारी एवं कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान कर राशन-अनाज और राशि भेंट की  और आगे भी यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। 
तत्पश्चात सेवादल द्वारा बिहारीपुरा के 10मजदूर ,लाचार परिवारों को राशन वितरित किया इन परिवारों को अभी तक शासन द्वारा कोई भी मदद नही की गयी । ,एक ऐसी महिला की सेवादल द्वारा मदद की गयी जो मदद के लिये अपनी 10 दिन की बच्ची को लेकर सरकारी राशन दुकान के बाहर 6 घंटे तक बैठी रही । जैसे ही सेवादल अध्यक्ष के संज्ञान मे यह बात आयी तुरंत उस महिला की  राशन से मदद की गयी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने सोमवार  से खुलेंगी ,दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित , बाजार एवं शांपिग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे

राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-चावल-बिस्किट सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।आज के संपूर्ण कार्यक्रम मे अमित दुबे रामजी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ब्लाकाध्यक्ष  नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मयंक तिवारी,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव,.अंकुर यादव आदि सभी सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे...
Share:

भारतीय शिक्षण मंडल सागर 50 झुग्गी बस्ती परिवारों को लेगा गोद लाकडाउन तक करेगा राशन की आपूर्ति

भारतीय शिक्षण मंडल सागर 50 झुग्गी बस्ती परिवारों को  लेगा गोद लाकडाउन  तक करेगा राशन की आपूर्ति 

#COVID19_SAGAR

सागर। शिक्षा की रीति- नीति व पाठ्यक्रम में भारतीयता लाने के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन भारतीय शिक्षण मंडल व सेवा भारती सागर के द्वारा राजघाट रोड की पहाड़ी पर बनी झुग्गी बस्तियों में घर- घर जाकर राशन सामग्री वितरित की गई तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए मजदूर परिवारों को घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया गया ।  भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत अध्यक्ष व डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी का संकट जितना हम लोग समझ पा रहे हैं, उससे बहुत बड़ा है। कोरोना महामारी से केवल सरकारों के भरोसे रह कर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है। इससे निपटने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। इसी कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस महामारी से युद्ध की शुरुआत जनता कर्फ्यू के माध्यम से की थी । 

पढ़े : सागर में मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने सोमवार  से खुलेंगी ,दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित , बाजार एवं शांपिग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे

उन्होंने कहा की कोरोना वायरस की संक्रमण क्षमता को देखते हुए यह अत्यंत स्पष्ट है कि यह लड़ाई लंबे समय तक चलने वाली है। लाकडाउन के कारण हमारे मजदूर परिवारों का जीवन संकट में आ गया है, इस कारण हमारे समाज को दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ रही है ।कुलपति प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि भारतीय शिक्षण मंडल प्रारंभ में 50 अति गरीब परिवारों को चिन्हित करके संपूर्ण लाक- डाउन पीरियड के लिए एक-एक समर्थ पालक परिवार तय करने जा रहा है। जब तक लाकडाउन पीरियड रहेगा तब तक वह पालक परिवार उस चिन्हित अति गरीब परिवार के लिए राशन आदि की आपूर्ति करेगा।

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

 उन्होंने सभी समाज सेवी संगठनों व समाज के समर्थ व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे सभी एक-एक अति गरीब परिवार को लाकडाउन पीरियड तक गोद लेने की कृपा करें, ताकि हमारे मजदूर भाइयों के परिवार भी कोरोना संकट के इस दौर में स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें। कुलपति प्रोफेसर तिवारी ने सेवा कार्य में सहयोग के लिए भारतीय शिक्षण मंडल के संस्थागत सदस्य ए रीसेंट महाविद्यालय बीना, सुंदर लाल श्रीवास्तव महाविद्यालय मकरोनिया, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हटा, बी टी आई इ कॉलेज मकरोनिया के प्रति आभार व्यक्त  किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आयुष विभाग ने सागर जिले में लगभग दो लाख लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बांटी औषधि

आयुष विभाग ने सागर  जिले में लगभग दो लाख  लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बांटी औषधि 

सागर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हो उपायो में आयुष विभाग सागर अपनी महती भूमिका निभा रहा है । सागर जिले में लगभग दो  लाख  लोगों को  होम्योपैथी एवं आयुर्वेद औषधियों का वितरण, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु  किया जा चुका है । जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय खरे ने  बताया कि  नगर  में औषधि वितरण  में पूर्व वार्ड मेंबर  एवं  वार्ड वासियों का  सहयोग प्राप्त हो  रहा है । अभी तक  5 वार्ड में दवा वितरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । इसी प्रकार सागर जिले के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के अंदर जनपद पंचायतों के माध्यम से भी औषधि वितरण का कार्य  किया जा रहा  है । पुलिस विभाग सागर की कॉलोनी में भी लगभग 2000 लोगों को औषधि वितरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । डॉ.  खरे ने  कहा  कि  माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी आयुर्वेद औषधि को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इस्तेमाल की सिफारिश की  गई  है ।

पढ़े : सागर में मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने आज से खुलेंगी ,दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित , बाजार एवं शांपिग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे*
 आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

आयुष चिकित्सकों के द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, टेली मेडिसन, कंट्रोल कमांड सेंटर ,आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन स्थानों पर अपनी लगातार सेवाएं प्रदान की जा रही है ।सागर जिले के विभिन्न भागों में जब आयुष स्टाफ की टीम दवा वितरण हेतु घर घर जाती है तो वार्ड के लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हैं इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवा वितरण कार्य कर रहे आयुष विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का स्वागत ग्रामीण जनों ने किया है सभी लोग आयुर्वेद काढ़े की प्रशंसा कर रहे हैं एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे से दवा प्राप्त करने हेतु लगातार फोन पर माँग करते है। जिला आयुष अधिकारी ड्प  खरे  ने  यह  भी  बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर के स्टाफ के लिए भी आयुर्वेद दवाओं की मांग की जा रही है और लगभग डेढ़ सौ लोगों को औषधियां प्रदान की गई है।
Share:

Archive