सागर में मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने आज से खुलेंगी ,दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित , बाजार एवं शांपिग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न
#COVID19_SAGAR
सागर । मुहल्ला एवं गांव की किराना दुकाने आज से खुलेगी एवं दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। बाजार एवं शांपिग काम्पलेष पूर्णताः बंद रहेंगे। उक्त निर्णय आपदा प्रबंधन समूह की रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक लिये गए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिट्रेट पवन वारिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएल सागर, आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वायकर मौजूद थे।
भोपाल के चार इमली के वो पांच बंगलों वाली गली .....नए - पुराने मंत्रियो की
@ब्रजेश राजपूत
सर्व प्रथम बैठक में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने जिला, स्वास्थ्य पुलिस एवं निगम प्रषासन का धन्यवाद देते हुये कोरोना की लड़ाई में प्रथम जीत होने पर बधाई दी। सर्वप्रथम कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये बनाई की गई रणनीति को कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विस्तार से बताया। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों मुहल्लो की किराना दुकान दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक खुली रहेंगी। इन दुकानों पर वार्ड का व्यक्ति ही पैदल जाकर सामग्री क्रय कर सकेगा। जबकि गांव की किराना दुकानें पूरे दिन खुली रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि दो पहिया, चार पहिया वाहन पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे।
पढ़े: MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट
यदि कोई भी व्यक्ति वाहन पर सवारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही दर्ज की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दूध डेरिया, पेट्रोल पंप, मेडीकल दुकाने आदि पर प्रतिबंध की छूट रहेगी जबकि बाजार एवं शांपिग काम्पलेष पूर्णता बंद रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य बाजार, भीतर बाजार, नया बाजार, सिविल लाईन सड़क की दुकाने मकरोनिया मुख्य सड़क दुकाने एवं शापिंग काम्पलेक्स पूर्णतः बंद रहेगे।
बैठक में राषन दुकाने रविवार के दिन भी खुली रखने का निर्णय लिया गया एवं पात्र हितग्राहियों को आवष्यक राषन उपलब्ध कराया जायेगा। गेहूं उर्पाजन के बारे में भी चर्चा की गई। समूह की अगली बैठक 30 अप्रैल को आयोजित होगी। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी
बैठक में राषन दुकाने रविवार के दिन भी खुली रखने का निर्णय लिया गया एवं पात्र हितग्राहियों को आवष्यक राषन उपलब्ध कराया जायेगा। गेहूं उर्पाजन के बारे में भी चर्चा की गई। समूह की अगली बैठक 30 अप्रैल को आयोजित होगी। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------