Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर एसपी स्क्वाड ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी विदेशी शराब और वीयर जब्त,कीमत 11 लाख रुपये

सागर एसपी स्क्वाड ने  पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी विदेशी शराब और वीयर जब्त,कीमत 11 लाख रुपये

सागर । पूरे देश मे लॉक डाऊन है । एमपी में शराब दुकान भी 3 मई तक बन्द है। लेकिन अवैध शराब का कारोबार जमकर चल रहा है। शुक्रवार की रात को एसपी सक्वाड  ने  जिले के रहली में  ठेकेदार के घर पर छापा मारा। यहां पूरी हाल शराब से भरा हुआ था। जिसमे देशी,विदेशी शराब और बीयर के पेटियां थी। करीब 325 पेटी जब्त की है। जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है। देर रात तक कार्यवाही चलती रही । छापा के दौरान मीडिया को भी दूर रखने की कोशिश हुई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

लॉक डाउन में रहली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी। लेकिन पुलिस द्वारा छूट पुट कार्यवाही ही कि जा रही थ। शुक्रवार को सागर एसपी अमित सांघी के निर्देशन में एक दल रहली भेजा गया जिसने बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किया पटना ककरी वार्ड 14 में सोमेश राठौर की गोदाम में छापा मारा। जिसमें घर के पीछे अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। यहां भारी मात्रा में देशी,विदेशी शराब और बीयर के पेटियों का जखीरा था।गौर तलब यह भी है कि रहली पुलिस को भनक तक नही थी। कुछ दिन पहले भी  दबिश दी गई थी। तो पुलिस खाली हाथ लोटी थी। एसपी स्क्वाड की कार्यवाही से रहली पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। 
SDOP अनुराग पांडे रहली के अनुसार करीब 11 लाख की कीमत की 325 पेटी पकड़ी गई है । इसके आरोपियो की तलाश जारी है । इसमे जितेंद्र राठौर को पुलिस ने पकड़ा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

जागरूक करने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

जागरूक करने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

@गिर्राज बोहरे,भिंड

भिण्ड। कोरोना वायरस से बचने के लिए और लोगो को घरों में रहने की अपील के लिए पूरी दुनिया में नवाचार प्रयास किये जा रहे है।
ऐसा ही एक मामला अटेर जनपद के जम्होरा गांव का सामने आया है जहाँ गांव के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया  खुद कोरोना वायरस का अभिनय करके लोगो को जागरूक कर रहे है उनके साथ में ग्राम। पंचायत सचिव अनुराधा शर्मा भी लोगो को जागरूक करने के लिए "ऐसी दुनिया में छाई महामारी,नहीं मिल रही दवाई" के गीत के माध्यम से लोगो से घरों में रहने की अपील कर रही है।

पढ़े : शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस 30 जून तक जमा कर सकते है पालकगण, नहीं लगेगी लेट फीस

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गाँव के सरपंच स्वयं कोरोना वायरस का रूप धरकर माईक से लोगो को बता रहे है कि वे कोरोना है यदि हमसे कोई सम्पर्क में आएगा तो  बच नहीं पाएगा,इसलिए सभी लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें।
ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया और सचिव अनुराधा शर्मा अपनी पंचायत के प्रत्येक मजरा पर जाकर लोगो को कोरोना से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।उनके साथ गांव के उम्मेद सिंह राजावत भी सहयोग कर रहे है।
---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

कोरोना वायरस से बचने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

कोरोना वायरस से बचने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

@गिर्राज बोहरे,भिंड

भिण्ड। कोरोना वायरस से बचने के लिए और लोगो को घरों में रहने की अपील के लिए पूरी दुनिया में नवाचार प्रयास किये जा रहे है।
ऐसा ही एक मामला अटेर जनपद के जम्होरा गांव का सामने आया है जहाँ गांव के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया  खुद कोरोना वायरस का अभिनय करके लोगो को जागरूक कर रहे है उनके साथ में ग्राम। पंचायत सचिव अनुराधा शर्मा भी लोगो को जागरूक करने के लिए "ऐसी दुनिया में छाई महामारी,नहीं मिल रही दवाई" के गीत के माध्यम से लोगो से घरों में रहने की अपील कर रही है।


कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गाँव के सरपंच स्वयं कोरोना वायरस का रूप धरकर माईक से लोगो को बता रहे है कि वे कोरोना है यदि हमसे कोई सम्पर्क में आएगा तो  बच नहीं पाएगा,इसलिए सभी लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें।
ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया और सचिव अनुराधा शर्मा अपनी पंचायत के प्रत्येक मजरा पर जाकर लोगो को कोरोना से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।उनके साथ गांव के उम्मेद सिंह राजावत भी सहयोग कर रहे है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण 28 वे दिन भी जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण 28 वे दिन भी जारी

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना महामारी के प्रकोप से 28 दिन से चल रहे लाकडाउन के दौरान आज भी शहर सेवादल ने मानवता को धर्म मानते हुये गरीब, लाचार, मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनका दर्द बांटने की कोशिश कर रहा है। 
सेवादल को यह अभियान चलाये आज पूरे 28 दिन हो गये है।  इस दौरान  संपूर्ण शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर जरूरतमंदों की मदद की गयी है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में

आज राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन, दूध-चावल-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष द्वारा व्यवस्था कर वितरित किया गया इसी श्रृंखला में आज भी मोहननगर वार्ड मे करीब 12 परिवारों को राशन वितरित किया गया।सेवादल अध्यक्ष द्वारा सोशल डिस्टेसिंग और स्वच्छता को लेकर भी इन परिवारों को जागृत किया 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, मयंक तिवारी, मोन्टी साहू ,प्रवीण यादव,अंकुर यादव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव,आदर्श यादव आदि सदस्य मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस 30 जून तक जमा कर सकते है पालकगण, नहीं लगेगी लेट फीस

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस 30 जून तक जमा कर सकते है पालकगण, नहीं लगेगी लेट फीस


सागर । अशासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस पालकगण 30 जून तक जमा कर सकते है। साथ ही पालकगणों को काई भी बिलंब शुल्क नही लगेगी। वर्तमान लाॅकडाऊन के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न हितग्राहियों द्वारा गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की फीस के भुगतान तथा इन विद्यालयों के शिक्षकों आदि के वेतन भुगतान के संबंध में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रस्तुत किए गए ज्ञापनों के संदर्भ में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुकम में निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़े : सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में

जिसमें ऐसे पालकगण जो परिस्थितिवश विगत शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया शुल्क जमा नहीं कर पाये है, वे उक्त शुल्क 30 जून तक जमा कर सकेंगे। इस हेतु उन पर कोई विलम्ब शुल्क प्रभारित नहीं किया जायेगा। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आगामी आदेश तक अशासकीय विद्यालयों द्वारा कोई शुल्क वृद्धि नहीं की जा सकेगी । इसके अलावा पालकों को फीस की एकमुश्त अदायगी हेतु बाध्य नहीं किया जायेगा । निजी विद्यालय द्वारा पालकों की सुविधानुसार मासिक रूप से अथवा न्यूनतम धार किश्तों में फीस ली जा सकेगी । फीस जमा न किए जाने के कारण किसी छात्र, छात्रा का नाम विद्यालय से नहीं काटा जाएगा । वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत अभिभावकों की आर्थिक कठिनाइयों के कारण यदि उनके द्वारा आपदा अवधि में शुल्क को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया जाता है तो निजी विद्यालय इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे एवं फीस स्थगित किये जाने की स्थिति में उक्त शुल्क को आगामी माहों में किश्तों के आधार पर समायोजित किया जा सकेगा । जिन अशासकीय विद्यालयों द्वारा वर्तमान में ऑनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई । हैं अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे तो वे ऐसी गतिविधिया जारी रख सकेंगे, प्रारंभ कर सकेंगे, तथापि इस हेतु कोई अतिरिक्त फीस प्रभारित नहीं की जायेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जायेगा । किसी भी स्थिति में संबंधित बोर्ड की पुस्तकों के अतिरिक्त किसी अन्य पुस्तकों के क्रय हेतु अभिभावकों, पालको को बाध्य नहीं किया जायेगा ।
उपर्युक्तानुसार निर्देश प्रदेश के समस्त सीबीएसई, आईसीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा अन्य समस्त बोर्ड से सम्बद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर समान रूप से लागू होंगे। अशासकीय विद्यालयों द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का पालन न करने की स्थिति में ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध उन पर लागू मान्यता नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाये ।            
Share:

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में 

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर में अपनी समाजसेवी संस्थाओंके माध्यम से महिलाएँ भी कोरोंना महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। आपस वेल्फेयर की कर्ताधर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के साथ-साथ निवेदिता रत्नाकर की बहुजन शुखाय , प्रीति सिंह की आपस सोशल वेल्फ़ेयर , धारणा पटेल की दिव्यांग उदय संस्थान का सतत रूप से कार्य कर रहीं है ।पिछले माह से लगातार सागर और आसपास के ग्रामीण इलाक़ों में राशन का समान जरूरतमंदों  को  पहुँचाया जा रहा रहा है ।

पढ़े : सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

घर घर राशन का समान पहुँचाया जा रहा है ।साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग ऐवम सेनेटाईजेशन के बारे में बताया और सिखाया जा रहा है जहाँ एक और महिलाएँ घर का भी सम्भाले हुए है वही दूसरी और अपना सामाजिक कर्तव्य भी निभा रही हैं।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

--------------------------
Share:

सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के
सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

#COVID19_SAGAR

ननगर।  कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध पी-1 की सेम्पल रिपोर्ट दिनांक 10 अप्रैल को पता चलते ही जिला प्रषासन ने चारो तरफ से सभी इंतजाम किये जिससे अधिकतर लोगो को चिन्हांकित कर जल्दी से जल्दी आइसोलेट तथा क्वारनटाइन कर लिया गया। मरीज पी-1 को 7 अप्रैल को भर्ती किया गया तथा लक्षणो के आधार पर त्वरित सेम्पल की कार्यवाही की गई और 10 अप्रैल को सेम्पल की जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  एकाएक जिला प्रषासन ने समस्त इंतजाम कर एरिया को कंन्टेनमेंट डिक्लीयर किया। बेरीकेटस लगाये गये। पुलिस फोर्स लगाया गया तथा मेडिकल की स्वास्थ्य एवं महिला वाल विकास की 12 टीमे उसी दिन सर्वे के लिये कंन्टेनमेंट एरिया मे भेज दी गई। जिला प्रषासन की तैयारी पूर्व से इस प्रकार थी कि रिपोर्ट आने के एक दिन पूर्व ही कंन्टेनमेंट एरिया के लिये बेरीकेट्स गाडी में भरवाकर रखे गये थे जिससे मात्र 2 घंटे में संम्पूर्ण एरिया बेरिकेटस का कार्य पूर्ण कर लिया गया।

पढ़े : सागर के कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर खाद्य सामग्री , साफ-सफाई सेनेटाजेशन जारी और ड्रोन से निगरानी

प्रथम दिन स्थानीय लोगो को सर्वे कराना व घर घर पर टीम द्वारा हर व्यक्ति की जानकारी लेना समझ नही आ रहा था यह बात प्रषासनिक अधिकारी के संज्ञान मे आते ही स्थानीय लोगो को सर्पोटिव  एवं सुरक्षात्मक व्यवहार देने के लिये दूसरे दिन 12 अप्रैल को 35 टीमे लगाई गई जिसमें एपी सेन्टर एरिया और वफर जोन दोनो का सर्वे चालू किया गया। जिसमें प्रथम राउड में 3450 घरो का सर्वे किया गया जिसमें कुल 16787 लोगो का सर्वे एवं परीक्षण किया गया। 11 मरीज सर्दी खासी के मिले और उनको मौके पर ही दवा वितरण कराई गई तथा चिन्हांकन कर 5 दिन तक फलोअप लिया गया।  इसके बाद दूसरे राउड का सर्वे 16, 17 व 18 अप्रैल को पुनः कराया गया। जिसमें पहले 26 टीमे का गठित की गई तथा एक वार्ड सर्वे में और सम्मिलित कर कुल 4829 घरो का सर्वे कराया गया जिसमें कुल 25819 लोगो का सर्वे कराया गया। इन लोगो में सर्दी खासी के कुल मरीजो की संख्या 31 थी जिन्हे स्वास्थ्य विभाग ने अलग से चिन्हांकन कर इलाज एवं आवष्यक क्वारनटाइन करवाया गया।
जिला प्रषासन की निगरानी में पुनः तीसरी बार का सर्वे दिनांक 20, 21 व 22 अप्रैल को निर्धारित कर कराया गया जिसमें अन्य वार्डो को भी सम्मिलित किया गया। उक्त सर्वे में परमानेंट मार्कर का उपयोग कर एक एक घर को नंम्बरिग कर ऑगनवाडी के हिसाब से कार्य कराया गया जिसमें कंन्टेनमेंट एवं बफर जोन में पहले दिन 33 टीम दूसरे दिन 32 टीम तथा तीसरे दिन 5 टीम लगाकर 6661 घरो का सर्वे कराया गया जिसमें 35424 व्यक्तियो का सर्वे किया गया जिसमें मात्र 19 व्यक्ति खासी, जुकाम, बुखार के मिले थे। इसके अतिरिक्त इस राउड में 60 साल से उपर के उन सभी व्यक्तिओ को भी चिन्हांकित कर सूची बनाई गई जिन्हे ब्लड प्रेषर, डायविटीज, कैसर, आदि बीमारियो का इलाज चल रहा है। इस सूची की निगरानी डॉ अमिताभ जैन मेडिकल स्पेषिलिस्ट के द्वारा करवाकर यथासंभव उक्त मरीजो को सुविधा पहुचाई जा रही है।

पढ़े : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत

इसके अतिरिक्त प्रथम पी-1 एवं द्वितीय पी-2 की कन्टेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस करने के लिये पुलिस प्रषासन के अलावा जिला प्रषासन की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम दिनांक 12 अप्रैल से लगाई जिसमें दो चिकित्सक एवं अन्य सक्रिय पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया गया। चिकित्सक के रूप में डॉ ए.एम.कुरेषी एवं डॉ विनिता कुषवाहा को लगाया गया जिन्होने एक एक व्यक्ति को कंन्टेक्ट कर चिन्हांकित किया यहॉ तक कि मस्जिद के इमाम साहब की मदद ली गई जिन्होने आगे आकर मस्जिद में ऐलान किया एवं लोगो को समझाया इसके बाद लगभग सभी लोग स्वतः स्क्रीनिग के लिये आ गये जिन्हे आवष्यकतानुसार होम क्वारनटाइन, संस्थागत क्वारनटाइन, आइसोलेषन एवं सेम्पलिंग के लिये भेज दिया गया। 

इसके बाद मरीज पी-1 एवं मरीज पी-2 के कंन्टेक्ट हिस्ट्री के अनुसार हाईरिस्क लोगो के कुल 65 लोगो के सेम्पलिंग कराई गई जिसमें से मात्र 3 लोग पॉजिटिव निकले शेष निगेटिव निकले। लो रिस्क कंन्टेक्ट हिस्ट्री वाले सभी व्यक्तियो को एस.बी.एन. में संस्थागत क्वारनटाइन कराया गया है। जिला प्रषासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करने एवं कंन्टेक्ट हिस्ट्री के चिन्हांकित लोगो को शीघ्र क्वारनटाइन करने से शहर सुरक्षित महसूस हो रहा है यही कारण है कि समीर के बाद जो भी पॉजिटिव आये वो पहले से ही संस्थागत आइसोलेटेड एवं क्वारनटाइन होने से अन्य लोगो में संक्रमण फैलने की संभावना नगण्य रह गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर के कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर खाद्य सामग्री , साफ-सफाई सेनेटाजेशन जारी और ड्रोन से निगरानी

सागर के कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर खाद्य सामग्री , साफ-सफाई सेनेटाजेशन जारी और ड्रोन से निगरानी

सागर .। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शहर के कंटेनमेंट एरिया में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे के द्वारा चलित वाहन द्वारा डोर टू डोर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
 डॉक्टर खरे ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में कुल 15  किराना दुकानों से  होम डिलीवरी कराई जा रही है । सांची दुग्ध संघ की  मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके मिश्रा के मार्गदर्शन में सांची दुग्ध संघ द्वारा  दूध के पैकेट मुख्य दरवाजों पर उपलब्ध करवाया गया। कंटेनमेंट एरिया के मुख्य गेट से ही सफाई कराई गई और सभी कार्य करने के पूर्व कंटेनमेंट एरिया में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार किया जाता है कि सोशल डिस्टेंस के साथ दूध एवं अन्य सामग्री प्राप्त करें। श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि  सब्जी की थोक विक्रेता मोहम्मद उस्मान खान  द्वारा  7 प्रकार की सब्जी पैकेट में बंद करके  50 रूपये  में  उपलब्ध कराई जा रही है । जिनका मोबाइल नंबर  975433713 पर संपर्क किया जा सकता है ।

पढ़े : सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन 3 मई तक, किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी, वार्ड में ही खरीदना होगा सामान ,कटरा क्षेत्र मेजारी रहेगा प्रतिबंध
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि  जिला प्रशासन के निर्देश पर  नगर निगम द्वारा गरीब, निर्धन बेसहारा, व्यक्तियों को 8 किलो गेहूं, 2 किलो चावल के पैकेट  निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। समस्त कार्यों में समस्त निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है साथ ही समझाइश दी जा रही है। सोशल डिस्टेंस का पालन कर अपने अपने घर में ही रहे और जिला प्रशासन के आदेश का पालन करें। शुक्रवार को राशन उक्त समस्त कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे, सीएसपी  प्रजापति सहित निगम स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि  के कण्टेन्मेंट एरिया के कृष्णगंज एवं लाजपतपुरा वार्ड मे क्रमशः 110 एवं 90 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 8 किलो गेहूं व 2 किलो चावल निःशुल्क वितरित किया गया  ।

पढ़े : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत

कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी
सागर । कम्टेन्मेंट  एरिया कृष्णगंज वार्ड एवं अन्य वार्डों की ड्रोन कैमरा से निरंतर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है और क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखाई देता है तो उन पर तत्काल पुलिस कार्रवाई कर रही है 
साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन एवं दवाई छिड़काव कार्य में व्यस्त निगम कर्मचारी
सागर । एक ओर जहॉ स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ कार्यवाही में जहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं सफाई मित्र भी अपनी ड्यूटी में पूरी लगन से मुस्तैद हैं। ऐसे ही एक सफाई मित्र नगर निगम के कर्मचारी जोन क्रमांक-02 प्रभारी श्री रज्जन करोसिया हैं। वैसे तो श्री करोसिया को नगर  निगम में कार्य करते हुए 30 वर्ष हो गए हैं और उन्हांेने हमेशा से ही पूरी ईमानदारी से  कार्य किया है, परंतु उनके नौकरी के दौरान यह पहला मौका है। जब वे अत्याधिक जिम्मेदारी व सावधानी से कार्य करते हुए गौरांवित महसूस कर रहे  हैं। वे  प्रातः 06.30  बजे से अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, दवाई  छिड़काव कार्य करवाने में लग  जाते।
उन्होंने बताया कि जब भी कंटोन्मेंट क्षेत्र में शासकीय कार्य से निकलते हैं तो  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो करते ही हैं और यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क का मिल  जाता है तो तत्काल ही उस व्यक्ति को मास्क लगाने के बारे में कहते हैं व यह भी देखते हैं कि लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करें।
---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive