Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच
#COVID19_SAGAR
सागर। सम्भागीय मुख्यालय  सागर  के पर कोरोना संक्रमण को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। आज तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है । अब संख्या बढ़कर  पाँच हो गई है। ये सभी कण्टेन्मेंट क्षेत्र कृष्णगंज के  है। हॉटस्पॉट इस क्षेत्र के दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। उधर प्रशासन पिछले दोनो मरीजों की ट्रेवल और कांटेक्ट  हिस्ट्री तलाशने  में लगी है। दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की माँ एवं दो बहनें कोरोना पॉजिटिव हैं। जिले की बाकी सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव हैं।

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में*
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि पिछले दिनों मिले  कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज  के परिजनों का  सैम्पल  जाँच  के लिए भेजा गया था । जहाँ तीन परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
तीनो परिजन कृष्णगंज वार्ड के रहने वाले है।  पीड़ित मरीजों को बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहाँ उनका इलाज जारी है ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बोर्ड परीक्षाओं की 20 हजार कापियां पहुची घरों में जांचने, सेनिटाईज बंद गाड़ियों से

बोर्ड परीक्षाओं की 20 हजार कापियां पहुची घरों में जांचने, सेनिटाईज बंद गाड़ियों से

#COVID19_SAGAR

सागर ।  माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की 2020 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं की जांच हेतु बुधवार को समन्वय संस्था महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक-1 के प्राचार्य श्री वाईएस राजपूत के निर्देश पर मूल्यांकन कर्ताओं के घर घर उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन हेतु भेजा गया ।मूल्यांकन कार्य प्रभारी  अरविंद जैन ने बताया कि बुधवार को लगभग 20,000 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन को भेजी गई। बाकी उत्तर पुस्तिकाएं गुरुवार को भेजी जाएंगी। 

पढ़े : आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलाना ,ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका भेजने हेतु बंद गाड़ियों की व्यवस्था कर की गई है। उनको पूर्ण सैनिटाईज कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन कर्ताओं की सूची एवं आवश्यक दिशानिर्देश के तहत के तहत कार्रवाई की जा रही है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आसान नही है तंग गलियों में ड्रोन कैमरा चलाना, ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

आसान नही है तंग गलियों में  ड्रोन कैमरा चलाना, ड्रोन कैमरा के माहिर आरक्षक  ऋषिकांत शुक्ला की जुबानी

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने की लड़ाई में, कंटोन्मेंट क्षेत्र में  लॉकडाउन का  पालन कराने में  ड्रोन कैमरे का  सहयोग लिया जा  रहा  है । कंटोन्मेंट क्षेत्र जो लोग  बार-बार समझाने के  बाद  भी घर  से  बाहर निकल रहे  हैं ।  ऐसे  लोगों पर  नजर  रखने के लिए  एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के  लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है।  ड्रोन एक  तरह  का चालकरहित विमान होता है  जिस  पर  कैमरा लगा  होता है । इसका इस्तेमाल आसमान से तसवीरें खींचने वीडियो बनाने में  किया जा  रहा  है । ड्रोन कैमरे में  लगे  विडियो की  लाईव स्ट्रीमिंग स्मार्ट सिटी के  कंट्रोल कमांड सेंटर में  हो रही है ।
 
पढ़े :  सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज*
पुलिस विभाग के  ओर से आरक्षक श्री ऋषिकांत शुक्ला  ड्रोन चलाने का  कार्य कर  रहे  हैं ।  ऋषिकांत शुक्ला  ने  बताया कि यह  कार्य बहुत कठिन है  व  एकाग्रता से  करना होता है । ड्रोन कैमरा तो  दूर  आसमान में  होता है  व इसका कंट्रोल पैनल जमीन में  खड़े व्यक्ति के  पास  होता है, दूर  से  ही कैमरे को  नियंत्रण में  रखना होता है । कंटोन्मेंट क्षेत्र में  छोटी -छोटी  गलियॉ भी  हैं  और  इन  गलियों में कैमरे की  मदद से  नजर  रखना कठिन होता है । इस  बात  का  विशेष ध्यान रखना पड़ता है  कि  ड्रोन कैमरा बोजली या  केबिल के  तारों में  उलझ  जाए या  घरों की  छत पर  सूख  रहे  कपड़ों में  न उलझ  जावे।  

पढ़ेमुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा
कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी  ..देखे सूची

ऋषिकांत शुक्ला  ने  यह  भी  बताया कि  कई  बार  उनके और  ड्रोन कैमरे के  बीच 01  किलोमीटर से अधिक की  दूरी भी  हो  जाती है और  कैमरा उनकी नजर  से ओझल भी  हो  जाता है,  ऐसे  में  गूगल मैप  की  सहायता से गलियों के  ऊपर  ड्रोन उड़ाना  होता है  व रेडार मैप  की   सहायता से यह  अनुमान लगाना होता है  कि  ड्रोन रेंज से दूर  न निकल जावे । ऋषिकांत शुक्ला  ने  बताया कि उन्होने स्नातक की  शिक्षा के  साथ-साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा की  शिक्षा भी ग्रहण की है और इसी शिक्षा तथा  विभाग के  वरिष्ठ अधिकारियों के प्रोत्साहन व मार्गनिर्देश्न में  वे  अपना कार्य ठीक  तरह  से   कर  पा  रहें हैं  व अपने इस  कार्य से  काफ़ी  संतुष्ट भी हैं ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------

Share:

सेवादल कांग्रेस ने राशन के अलावा बांटी पूड़ी सब्जी

सेवादल कांग्रेस ने राशन के अलावा बांटी पूड़ी सब्जी

#COVID19_SAGAR

सागर ।  सागर शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखा है। आज 27 वे दिन  भगतसिंह वार्ड वल्लभनगर वार्ड,रविशंकरवार्ड, मोहननगर के गरीब, मजदूर, लाचार और फेरी लगाने वाले करीब 30 परिवारो कों राशन और पूडी सब्जी  के पैकिट की वितरित की।राशन मे आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा एवं चावल, बिस्किट,दूध सेवादल के द्वारा वितरित किया गया । 

पढ़े कर्मकांडी ब्राह्मणों पर आर्थिक संकट, मुख्यमंत्री से की मदद की अपील ,सर्व ब्राहम्ण समाज संग़ठन ने*

सेवादल अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेसिंग को लेकर इन परिवारों को जागृत किया। आज के सहयोग कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, राहुल व्यास, श्रीकांत पटैल, रिम्पी गर्ग,प्रवीण यादव, अंकुर यादव,मोन्टी साहू सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

कर्मकांडी ब्राह्मणों पर आर्थिक संकट, मुख्यमंत्री से की मदद की अपील ,सर्व ब्राहम्ण समाज संग़ठन ने

कर्मकांडी ब्राह्मणों पर आर्थिक संकट, मुख्यमंत्री से की मदद की अपील ,सर्व ब्राहम्ण समाज संग़ठन ने

सागर। कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में कर्मकांड कराने वाले  ब्राह्मणों के जीवन ज्ञापन पर भी विपरीत असर पड़ा है । सर्व  ब्राह्मण समाज संगठन सागर के अध्यक्ष श्री  देवी प्रसाद दुबे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर इसकी और ध्यान आकर्षित कराया है और आर्थिक मदद दिलाने का आग्रह किया है।

पढ़े : सागर जिले में कृषि, मनरेगा, सिंचाई व अन्य कार्य करने की अनुमति

अध्यक्ष श्री दुबे के पत्र  के मुताबिक सारा विश्व इस समय कोरोना (COVID19 PANDEMIC) वैश्विक संकट से जूझ रहा हैं हमारा मध्यप्रदेश भी इस संकट से दो चार हो रहा हैं। इस संकट को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 24/03/2020 से घोषित किये गए लॉक डाउन का सारा देश एक सूत्र में बंधकर पालन कर रहा हैं। हमारे ब्राह्मण समुदाय के कई परिवारजन
धार्मिक कर्मकांडो (हवन, पूजन, शादी, कथा ,मन्दिर आदि) को ही अपने जीवन यापन का आधार बनाये हुए है।  लगभग एक माह से जारी इस लॉक डाउन से उन पर परिवार के जीवन निर्वहन का संकट खड़ा हो गया हैं। मुख्यमंत्री जी, मानव सेवा ही शासन चलाने का आधार हैं आपसे अनुरोध हैं कि संकट की इस घड़ी में हमारे उपरोक्त ब्राह्मण परिजनों को चिन्हित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।

पढ़े सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

संगठन के सरंक्षक श्री संतोष पांडे, जे पी पांडे,डॉ अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संयोजक सुखदेव मिश्रा, कोशास्ध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे और प्रवक्ता अनिल दुबे सहित सभी विप्र जनों ने इसका समर्थन किया है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले में कृषि, मनरेगा, सिंचाई व अन्य कार्य करने की अनुमति

सागर जिले में कृषि, मनरेगा, सिंचाई व अन्य कार्य करने की अनुमति 
 
सागर ।  भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में निम्नलिखित गतिविधियों को जिला स्तर पर प्रारंभ किये गये जाने की अनुमति कलेक्टर प्रीति मैथिल द्वारा प्रदान की गई है।
 कृषि एवं अनुषांगिक गतिविधियां किसान एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा खेती में फसल बुआई।सभी एजेंसी, जो कि कृषि उत्पाद से जुड़ी हुई है एवं प्रबंधन सेवा प्रदाता है। कृषि मंडियो द्वारा संचालित मंडिया राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित की जाती है। प्रत्यक्ष विपणन संचालन राज्य/केन्द्र प्रशासन द्वारा उद्योग द्वारा, सीधे किसानों/किसानों के समूह, सहकारी समितियों आदि से/राज्यों में विकेन्द्रीकृत विपणन और खरीद को बढ़ावा दे सकता है।
मछली उत्पादन, मछली का विपणन, मछली दाना, मछली का विक्रय, मत्स्य पैकेजिंग एवं उससे जुड़े अन्य मुद्दे।

पढ़े : सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

मनरेगा के निर्माण कार्य में जिसमें मनरेगा के तहत जलसंरक्षण/जलसंवर्धन, सुदूर सड़क के निर्माण कार्य, जिसमें सामाजिक दूरी बनाते हुऐ और चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा जारी पत्र क्रमांक 3695 दिनांक 20.04. 2020 में दिये गये निर्देश। सिंचाई और जल संरक्षण क्षेत्रों में अन्य केन्द्र एवं राज्य क्षेत्र की योजनाओं को भी लागू करने की अनुमति दी गई है।वन विभाग के कार्य में नर्सरी, पौधारोपण, वनप्राणी संरक्षण संबंधी कार्य, अग्नि की रोकथाम, पेट्रोलिंग एवं अन्य आवश्यक आवागमन। वन विभाग अंतर्गत संचालित नर्सरी एवं पौधारोपण कार्यों में गढ़दे खुदाई के कार्य में कन्वर्जेस करते हुए मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जाना।

पढ़े  : सागर में कोरोना नियंत्रण में लापरवाही ,पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

अन्य निर्माण कार्य जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, सिंचाई परियोजनाएं, भवन एवं सभी प्रकार के औद्योगिक निर्माण, जो कि नगरीय निकास की सीमा के बाहर हो और सभी प्रकार की औद्योगिक संरचनाओं के निर्माण।
सामग्रियों की उपलब्धता में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु केवल ग्रामीण क्षेत्रों की हार्डवेयर, सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल, इत्यादि की दुकाने ग्राहकों के लिए प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुली रहेगी।
 उद्योग एवं औद्योगिक इकाईयां (शासकीय एवं अशासकीय उद्योग) में ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग, जो कि नगरीय निकाय की सीमा के बाहर संचालित होगें। औद्योगिक ईकाईयां अपने श्रमिकों के उद्योग परिसर के अंदर या आजू-बाजू के भवनों के रूकने की व्यवस्था मानक संचालक प्रोटोकाल को लागम करते हुए करेगें। कार्यस्थल पर गुटका और तम्बाकू एवं उससे जुड़े उत्पाद की बिकी पर कड़ा प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थान पर थूकने की सख्त मनाही रहेगी।          
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
    
Share:

सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के कण्टेन्मेंट क्षेत्र  सहित सभी इलाकों में सेनेटाजेशन और सफाई की जा रही है। इस समय सागर शहर,केंट और मकरोनिया क्षेत्र में टोटल लॉक डाऊन 23  अप्रैल तक के लिए बढाया गया है। कण्टेन्मेंट क्षेत्र की ड्रोन से नज़र रखी जा रही है। 

पढ़े : सागर में कोरोना नियंत्रण में लापरवाही ,पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

कोरोना वायरस  की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के आज के   बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक दो  रिपोर्ट  पाजिटिव निकली है। अभी तक 230 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 25 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है । 
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 116 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 194  है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  307 पीपीई किट और 1439 N 95 मास्क उपलब्ध है। 

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 440 पर FIR , 283 वाहन जब्त

सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। पुलिस दरों कैमरे से भी ञ्जर बनाये रखे  है।  अभी  तक लॉक डाऊन का उलंघन कर ने वाले 440  लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। जिनमे 396 की गिरफ्तारी हुई है। लॉक डाऊन में उल्लंघन करने पर 283  वहानो की जब्ती भी हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना नियंत्रण में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

कोरोना नियंत्रण में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

#COVID19_SAGAR

सागर । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत बरेठी के सचिव श्री प्रियांशु तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
श्री तिवारी को मुख्यालय पर निवास न करने, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यों का संपादन न करने का के आरोप में निलम्बित किया गया है। श्री तिवारी को म.प्र. पंचायत सेवा  (अनुषासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों अनुसार निलंबित किया गया है।

पढ़े: अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

आदेश के उल्लघंन पर नामदेव मेडीकल स्टोर का लायसेंस निरस्त
सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पदेन उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रषासन ने श्री रामचरण नामदेव प्रोपराईटर मेसर्स नामदेव मेडीकल स्टोर, नंदकिषोर होटल के पास, शनीचरी टोरी का ड्रग लायसेंस पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 का उल्लघंन करने पर लायसेंस निरस्त कर दिया है।

MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना

 राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस कोविड़-19 के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर के आदेषानुसार जिले के मेडीकल स्टोरों पर सर्दी, खार्सी, जुखाम, ज्वर, आईएलआई (फेफड़ों के गंभीर संक्रमण) जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षणों के मिलते जुलते उपचार की दवाईयों लेने के लिये निजी चिकित्सकां के प्रिस्क्रिप्षन लेकर या बिना किसी चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्षन के आते है, तो ऐसे समस्त व्यक्तियों के नाम पिता/पति का नाम, पूर्ण पता तथा मोबाईल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित करने तथा प्रतिदिन उक्त जानकारी जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी कलेक्ट्रोरेट परिसर सागर के वॉटसएप नम्बर 7582242802 पर उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया था।  21 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दूरभाष से प्राप्त निर्देष अनुसार औषधि निरीक्षक सागर ने 21 अप्रैल को दुकान का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त आदेष का पालन किया जाना नही पाया गया।
  औषधि निरीक्षक सागर द्वारा उक्त जांच प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रषासन, सागर को प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाने के बाद पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 का उल्लंघन करने पर लायसेंस निरस्त करने के आदेष दिये गए है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

Archive