सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

सागर जिले मेअभी तक 230 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लॉक डाऊन तोड़ने वाले 440 लोगो पर FIR दर्ज

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के कण्टेन्मेंट क्षेत्र  सहित सभी इलाकों में सेनेटाजेशन और सफाई की जा रही है। इस समय सागर शहर,केंट और मकरोनिया क्षेत्र में टोटल लॉक डाऊन 23  अप्रैल तक के लिए बढाया गया है। कण्टेन्मेंट क्षेत्र की ड्रोन से नज़र रखी जा रही है। 

पढ़े : सागर में कोरोना नियंत्रण में लापरवाही ,पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

कोरोना वायरस  की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के आज के   बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक दो  रिपोर्ट  पाजिटिव निकली है। अभी तक 230 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 25 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है । 
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 116 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 194  है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  307 पीपीई किट और 1439 N 95 मास्क उपलब्ध है। 

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 440 पर FIR , 283 वाहन जब्त

सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। पुलिस दरों कैमरे से भी ञ्जर बनाये रखे  है।  अभी  तक लॉक डाऊन का उलंघन कर ने वाले 440  लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। जिनमे 396 की गिरफ्तारी हुई है। लॉक डाऊन में उल्लंघन करने पर 283  वहानो की जब्ती भी हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना नियंत्रण में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

कोरोना नियंत्रण में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित, वही कन्टेनमेट क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस हुआ निरस्त

#COVID19_SAGAR

सागर । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत बरेठी के सचिव श्री प्रियांशु तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
श्री तिवारी को मुख्यालय पर निवास न करने, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यों का संपादन न करने का के आरोप में निलम्बित किया गया है। श्री तिवारी को म.प्र. पंचायत सेवा  (अनुषासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों अनुसार निलंबित किया गया है।

पढ़े: अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

आदेश के उल्लघंन पर नामदेव मेडीकल स्टोर का लायसेंस निरस्त
सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पदेन उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रषासन ने श्री रामचरण नामदेव प्रोपराईटर मेसर्स नामदेव मेडीकल स्टोर, नंदकिषोर होटल के पास, शनीचरी टोरी का ड्रग लायसेंस पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 का उल्लघंन करने पर लायसेंस निरस्त कर दिया है।

MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना

 राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस कोविड़-19 के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर के आदेषानुसार जिले के मेडीकल स्टोरों पर सर्दी, खार्सी, जुखाम, ज्वर, आईएलआई (फेफड़ों के गंभीर संक्रमण) जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षणों के मिलते जुलते उपचार की दवाईयों लेने के लिये निजी चिकित्सकां के प्रिस्क्रिप्षन लेकर या बिना किसी चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्षन के आते है, तो ऐसे समस्त व्यक्तियों के नाम पिता/पति का नाम, पूर्ण पता तथा मोबाईल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित करने तथा प्रतिदिन उक्त जानकारी जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी कलेक्ट्रोरेट परिसर सागर के वॉटसएप नम्बर 7582242802 पर उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया था।  21 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दूरभाष से प्राप्त निर्देष अनुसार औषधि निरीक्षक सागर ने 21 अप्रैल को दुकान का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त आदेष का पालन किया जाना नही पाया गया।
  औषधि निरीक्षक सागर द्वारा उक्त जांच प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रषासन, सागर को प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाने के बाद पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 का उल्लंघन करने पर लायसेंस निरस्त करने के आदेष दिये गए है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा, कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी

मुख्यमंत्री ने किया विभागों का बंटवारा, कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों को बनाया सहयोगी

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियो के विभाग का  बंटवारा कर दिया है । इसके साथ ही कोविड 19 से निपटने सम्बन्धी कार्यो का विभाजन किया है । साथ ही इसके लिए सहयोगी अधिकारी भी तय किये गए है। 

नरोत्तम मिश्रा ,मंत्री, गृह विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण
स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य 
1.कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्तर पर प्रबन्धन एवं अनुश्रवण एवं समन्वयन करना 
2.कोरोना से निपटने हेतु चिकित्सा उपकरणों, दवा  एवं सामग्रियों की व्यवस्था , अस्पताल प्रबंधन , सर्वे , सैम्पलिंग , टेस्टिंग तथा उपचार आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना 
3.प्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों , समाजसेवियों , सभी प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर आ रहीकठिनाइयों को डोर करना 
4.जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5. जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 
6. कोविड – संक्रमण के समय में स्वास्थ्य के  क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना
सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री मोहम्मद सुलेमान, 94250-62888 अपर मुख्य सचिव , स्वास्थ्य विभाग 
2 श्री संजय शुक्ला, 94250-19500 प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग 
3 श्री महेश अग्रवाल, 94250-78735 प्रभारी प्रमुख सचिव , आयुष विभाग 

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

★ तुलसीराम सिलावट ,मंत्री , जलसंसाधन 
कोविड  सम्बन्धी कार्य 
1 मध्यप्रदेश के स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एवं स्कूलों / कॉलेजों से सम्बंधित वे महत्वपूर्ण विषय देखना , जिनका त्वरित समाधान किया जाना आवश्यक हो
2 मध्यप्रदेश के वे निवासी/विद्यार्थी /प्रवासी श्रमिक जो प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे हैं , उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना
3 मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने सम्बन्धी कार्य की नियमित समीक्षा 
4 अन्य राज्यों के ऐसे प्रवासी श्रमिक जो मध्यप्रदेश में फंसे हैं , उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना
5 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 
6 कोविड – संक्रमण के समय में शिक्षा क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री आई सी पी केशरी, 99103-22000 अपर मुख्य सचिव , वाणिज्यिक कर विभाग 
2 श्री नीरज मंडलोई, 94250-37755/ 
                93296-10000 प्रमुख सचिव , उच्च शिक्षा विभाग 
3 श्रीमती रश्मि अरुण शमी, 94250-49190 प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा शिक्षा विभाग 
4 श्रीमती दीपाली रस्तोगी, 94258-20100 प्रमुख सचिव , आदिम जाति कल्याण विभाग 

पढ़े : भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

कमल पटेल, मंत्री, कृषि विभाग
कार्य 
1मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना 
2जहाँ जहाँ फसलों की कटाई का कार्य शेष हैं , वहां हार्वेस्टर/थ्रेशर /ट्रेक्टर आदि के आवागमन /सर्विसिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं भूसे की समुचित व्यवस्था ताकि शेष कटाई कार्य निर्विघ्न रूप से हो जाए 
3आगामी खरीफ के लिए कृषि आदान, उपकरण , खाद –बीज, कृषि ऋण उपलब्धता  आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना 
4जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 कोविड – संक्रमण के समय में कृषि क्षेत्र के लिए विगत एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना 
6 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री के.के. सिंह,   94250-14350  कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त 
2 श्री अजीत केसरी, 94244-40000 प्रमुख सचिव , कृषि  विभाग 
3 श्री उमाकांत उमराव 94240-23121 प्रमुख सचिव , सहकारिता  विभाग 
4 श्री शिवशेखर शुक्ला, 96300-12000  प्रमुख सचिव, खाद्य विभाग 

श्री गोविन्द सिंह राजपूत  ,    मंत्री, नागरिक
आपूर्ति,सहकारिता

कार्य 
1 मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना
2.सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य एवं सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो , यह सुनिश्चित करना 
3.प्रदेश में खाद्यान वितरण सम्बन्धी कार्य सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रूप से करवाना 
4 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना 

सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1 श्री शिवशेखर शुक्ला  96300-12000    प्रमुख सचिव, खाद्य  विभाग 
2 श्री उमाकांत उमराव   94240-23121 प्रमुख सचिव , सहकारिता  विभाग 

पढ़े  : MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना*


★सुश्री मीना सिंह मांडवे   , मंत्री,  आदिम जाति कल्याण

कार्य 
1प्रदेश में सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पेंशन आदि का हितग्राहियों के खातों में वितरण  
2.संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन 
3.सुनिश्चित करना कि वरिष्ठजनों/दिव्यंगों / कमजोर वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो 
4 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
5 । जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करना

 6तेदुपत्‍ता तुड़ाई एवं अन्‍य लघु वन उपज की खरीदी 
सहयोगी वरिष्ठ अधिकारीगण
1    श्री जे एन कंसोटिया, 94250-38650    प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय 
2 श्री अशोक बर्णवाल, 94250-15900 प्रमुख सचिव, वन विभाग  
3 श्री अशोक शाह,  94250-16311 प्रमुख सचिव, श्रम विभाग 

Share:

नगरीय निकायों में प्रशासकीय समिति होंगी गठित मंत्री परिषद का निर्णय,शिवराज केबिनेट की पहली बैठक

 नगरीय निकायों में प्रशासकीय समिति होंगी गठित मंत्री परिषद का निर्णय,शिवराज केबिनेट की पहली बैठक

★मंत्रि-परिषद के सदस्यों को दी गई कोविड 19 को लेकर अब तक लिए गए निर्णयों की जानकारी

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की पहली बैठक हुई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुये निर्णय लिया गया कि प्रदेश के ऐसे नगरीय निकाय,जिनकी समयावधि समाप्त हो चुकी थी, में प्रशासकीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति में वह सभी निर्वाचित सदस्य रहेगें, जो पूर्ववती निकाय में सदस्य थे और अन्यथा निर्हरित नहीं हुए हैं। 
यह समिति एक वर्ष तक या उक्त निर्णय का निर्वाचन होने तक, इन दोनों में से जो भी पहले हो, तक कार्य करेगी। प्रशासकीय समिति की अध्यक्षता संबंधित नगरीय निकाय का मेयर/ अध्यक्ष करेगा । प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों के अधिकारों के बारे में राज्य शासन द्वारा अलग से निर्णय लिया जायेगा।  बैठक में  23 मार्च 2020 से अभी तक लिये गये निर्णयों से मंत्रि-परिषद को अवगत करवाया गया। 

पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

निर्धन, कमजोर वर्गों और श्रमिकों के लिये प्रमुख निर्णय
बैठक में प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि का भुगतान दो माह के अग्रिम के रूप में किया जाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में 46 लाख हितग्राहियों के खातों में दो माह की पेंशन राशि लगभग 562 करोड़ रूपये अग्रिम जमा करायी गयी है। संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत 8 लाख 85 हजार मजदूरों के खातों में प्रारंभ में एक हजार रूपये की सहायता राशि और बाद में एक हजार रूपये की राशि अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया। 

ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर योजना की प्रशासकीय मद में उपलब्ध राशि का उपयोग लोगों के भोजन/आश्रम की व्यवस्था के लिए किये जाने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य निराश्रितों एवं असहायों के भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिये 70 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की गई है। 

पढ़े सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

मध्यप्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को, जो अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनकी तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये भेजने का निर्णय लिया गया । प्रत्येक जिले के लिये राहत शिविरों की व्यवस्था के लिये दो करोड़ रूपये तथा अन्य आकस्मिक व्यवस्थाओं के लिये एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे अन्य 22 राज्यों के 7000 प्रवासी श्रमिकों को भी उनकी तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये प्रति मजदूर एक हजार रूपये सहायता देने का निर्णय लिया गया ।
मेडिकल संबंधी प्रमुख निर्णय
राज्य शासन द्वारा कोविड योद्धा कल्याण योजना 2020 लागू करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत कर्तव्य के दौरान उसमें तैनात अधिकारी/कर्मचारी की संक्रामकता के कारण मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को 50 लाख रूपये की सहायता राशि दी  जायेगी। इससे वे सभी अधिकारी/ कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिन्हें भारत शासन की बीमा नीति के लाभ की पात्रता नहीं बनती। 

कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिला कलेक्टर्स, विधायक निधि की राशि का उपयोग कोरोना टेस्टिंग किट्स/पीपीई किट्स / वेंटीलेटर्स/ फेस मास्क/ग्लव्स/ इन्फ्रारेड थर्मामीटर आदि चिकित्सा उपकरणों को क्रय करने में कर सकेंगे।

प्रदेश के 22 जिलों में जिला खनिज निधि में प्रतिवर्ष एकत्रित होने वाली 500 करोड़ रूपये की राशि एकत्र होती  है। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि का एक तिहाई अर्थात 30 प्रतिशत राशि को इन्ही जिलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं बचाव के लिये – दवाएं, बेड्स, वेंटीलेटर्स, मास्क, सेनिटाईजर आदि आवश्यक कार्यों में के लिए उपयोग किया जा सकेगा।

ग्राम पंचायतों को प्राप्त़ 14वें वित्त आयोग की राशि का 2.5 प्रतिशत सेनेटाइजर एवं मास्क की खरीदी पर व्यय किये जाने सम्बन्धी निर्देश प्रसारित किये गए हैं। प्रदेश के 26 कोरोना प्रभावित जिलों की नियमित निगरानी एवं पर्यवेक्षण तथा समन्वय के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारीयों को जिलों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 

प्रदेश में सरकार द्वारा कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढाने का निर्णय लेकर इस दिशा में सघन प्रयास किये गये। जिसकी बदौलत प्रदेश में मान्यता प्राप्त टेस्टिंग लैब्स की संख्या 4 से बढ़कर 11 तक पहुंची और टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन लगभग 200 टेस्ट से बढ़कर 1800 टेस्ट प्रतिदिन हुई I टेस्टिंग शीघ्र कराने के उद्देश्य से निरन्तर सैम्पल स्टेट प्लेन से दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं।

 प्रदेश में त्वरित निर्णय लेकर किये गए युद्ध स्तर के प्रयासों से अब लॉजिस्टिक्स के मामले में प्रदेश की स्थिति संतोषजनक है I वर्तमान में प्रदेश में पीपीई किट्स, एन 95 मास्क, 3 लेयर मास्क, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में निर्णय
प्रदेश की शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत 60 लाख 81 हजार और प्रदेश की शासकीय माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत 26 लाख 68 हजार  विद्यार्थियों के खाते में मध्यान्ह भोजन योजना की राशि जमा करने का निर्णय लिया गया। इन छात्रों तथा दो लाख रसोईयों के खातों में लगभग 165 करोड़ की राशि जमा कराई गई है।

प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गयी है। छात्रवृत्ति योजना के तहत 430 करोड़ की राशि मिशन वन क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों के खातों में जमा कराई गयी है। कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यार्थियों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। प्रदेश के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में लॉक डाउन अवधि तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते स्कूल एवं कॉलेज बंद होने के फलस्वरूप सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन माध्यमों से अध्ययन एवं अध्यापन कार्य किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी स्थिति में प्रभावित न हों।

सार्वजनिक वितरण संबंधी निर्णय
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को एक माह का राशन निःशुल्क दिए जाने का निर्णय लिया गया। चार बड़े संभागीय मुख्यालयों के लिये 10,000 क्विंटल, शेष 6 संभागीय मुख्यालयों के लिये 7,500 क्विंटल तथा शेष सभी जिलों के लिये खाद्यान्न उठाव की अधिकतम सीमा 2,000 क्विंटल स्वीकृत की गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी हितग्राहियों को मई, 2020 तक के राशन का अग्रिम प्रदाय मार्च, 2020 में ही करवाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 1 करोड़16 लाख परिवारों को 7 लाख 71 हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न प्रदाय किया गया है।

पढ़े : सागर,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन बढ़ा, 23 अप्रैल तक, कन्टेनमेट क्षेत्र में सफाई- सेनेटाजेशन जारी

किसानों के हित में लिए गए निर्णय
किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 तक बढाए जाने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा किसानों को फसल बीमा का लाभ देने मार्च माह में ही बीमा कंपनियों को 2200 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। अब शीघ्र ही प्रदेश के 15 लाख किसानों को 2900 करोड़ रूपये की बीमा राशि प्राप्त होगी।

किसानो को इस वर्ष भी शून्य ब्याज दर पर ऋण दिये जाने का निर्णय लिया गया। किसानों को प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर, जो फसल ऋण वर्ष 2018-19 में दिया गया था, उसके भुगतान की अंतिम तिथि  28 मार्च से बढ़ाकर 31 मई  2020 कर दी गई है।
उपार्जन संबंधी निर्णय

प्रदेश में गत 15 अप्रैल 2020 से रबी उपार्जन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों को तीन प्रकार से अपनी फसल बेचने की सुविधा दी गयी है। पहले उपार्जन केंद्र से दूसरी मंडी द्वारा अधिकृत प्राइवेट खरीद केन्द्रों से और तीसरी मंडी में पंजीकृत व्यापारी को सौदा पत्रक के माध्यम से ग्राम स्तर पर प्रदेश में विगत वर्ष कुल 3511 उपार्जन केंद्र संचालित थे। इस वर्ष 4000 से भी अधिक उपार्जन केन्द्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गयी है।

प्रदेश में तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य 25 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है और तेंदूपत्ता की क्रय दर इस बार 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार, हर्रा, बेहड़ा, महुआ आदि लघु वनोपजों को क्रय करने के लिए भी दरें जारी गयी हैं।
बिजली आपूर्ति एवं वितरण के सम्बन्ध में निर्णय
प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे एवं शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली का बिल भरने की अंतिम तिथि बढाकर 15 मई की गयी है।  इस तिथि तक भुगतान पर किसी प्रकार का विलम्ब शुल्क /अधिभार देय नहीं होगा। इसी प्रकार, कृषि उपभोक्ताओं, जिनके बिलों का भुगतान अप्रैल में होना था, वे अब बिना विलम्ब शुल्क /अधिभार के अपने बिलों का भुगतान माह मई 2020 तक कर सकेंगे ।
-----------
कोरोना संक्रमण में बचाव कार्य कर रहे अमले के सम्बन्ध में निर्णय
-----------
मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना के माध्यम से प्रदेश के कोरोना नियंत्रण कार्य में लगे शेष सभी कर्मियों के लिए भी अनहोनी हो जाने पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का बीमा कवच प्रदान करने का निर्णय लिया है। 

कोरोना के पॉजिटिव मरीज के साथ काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की विशेष प्रोत्साहन राशि दने का निर्णय राज्य सरकार ने किया है। इसी प्रकार, यदि किसी भी विभाग का कर्मी कोरोना नियंत्रण सम्बन्धी कार्य करते हुए कोविड पॉजीटिव हो जाता है, तो उसे 10 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। 

राज्य सरकार द्वारा शासकीय अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध अस्पतालों में कार्यरत उन सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को, जिनके द्वारा कोविड अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीज की चिकित्सा /देखभाल की जा रही है, उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का भी निर्णय लिया गया है I
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े ': 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

इंदौर में जूनी इंदौर के थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी का कोरोना के संक्रमण से लड़ते हुए निधन होने के फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि श्री चंद्रवंशी के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख की राशि, श्री चंद्रवंशी की पत्नी श्रीमती सुषमा चंद्रवंशी को पुलिस उपनिरीक्षक के रूप में सरकारी नौकरी तथा परिवार को श्री चंद्रवंशी के मरणोपरांत असाधारण पेंशन दी जायेगी। 

कोरोना संक्रमण से बचाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकीय अमले एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारियों को कर्मवीर सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
-----------
अन्य निर्णय
-----------
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि कर दी गयी है। कोरोना महामारी से  उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य-स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है।

राज्य में गरीबों और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कल्याण की जनकल्याण (संबल) योजना का प्रभावी क्रियान्वन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। योजना के प्रवधानों पर पुनर्विचार कर शीघ्र इसे और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। संबल योजना में राज्य के करीब डेढ करोड़ निर्धन श्रमिक शामिल हैं।
Share:

MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना

MP: तहसीलदार ने किया कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार ,परिजनों ने कर दिया था मना

#CoronaWarriors
#MPFightsCorona

भोपाल। एमपी में एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसमे कोरोना पाजिटिव की मौत होने पर  उनके बेटों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ऐसे में तहसीलदार ने मिसाल पेश करते हुए अंतिम संस्कार किया फिर वही से  नहा धोकर बाहर निकले।
स्व. प्रेम सिंह मेवाड़ा शुजालपुर की कोरोना पॉजिटिव होने से मृत्यु हो गई थी। उनके बेटे संदीप मेवाड़ा और परिवार वालों ने मृतक की बॉडी लेने से मना कर दिया। अन्य कोई भी व्यक्ति बॉडी उठाने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में तहसीलदार बैरागढ़  गुलाब  सिंह बघेल ने कोरोना संक्रमित मरीज स्व. प्रेम सिंह मेवाड़ा का मानवता के नाते अंतिम संस्कार कर सच्चा उदाहरण पेश किया।

पढ़े :अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

विगत दो  दिन से प्रेम सिंह मेवाड़ा का शव मोर्चरी में रखा रहा। उनके परिवार ने शव लेने से मना किया और जिला प्रशासन द्वारा ही अंतिम संस्कार कराने के लिए दबाब बनता रहा। उन्होंने अंतिम समय तक शव को लेने से मना कर दिया, जबकि जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं कर दी थीं। पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि देने के बाद भी मृतक के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने मुखाग्नि देने से मना कर दिया, इस निर्णय में मृतक की पत्नी और उनके साले भी साथ थे।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

 आज दोपहर सब व्यवस्था होने के बाद जब परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया तो तहसीलदार श्री गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखाग्नि देकर मानवता की मिसाल पेश की। कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने तहसीलदार को शाबासी दी और उनके इस उत्तम कार्य के लिए प्रशंसा की।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले की  तहसील केसली अंतर्गत प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमे ने ठान लिया है कि किसी प्रकार से भी अंचल में कोरोना का संक्रमण नहीं आने देना है। सामान्य प्रशासन विभाग पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग एक दूसरे के साथ मिलकर इस तरह कार्य कर रहे हैं जैसे वह एक ही विभाग हो।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज सुबह भोपाल रायसेन आदि ऐसे जिले जहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गई है। वहां से आने वाले लोगों को ग्राम की आबादी में ना मिलाने की मंशा से ग्राम के ही स्कूलों में जनपद पंचायत विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आइसोलेट किया गया। ग्राम किशनपुर में 19, ग्राम टड़ा में आठ एवं ग्राम बम्होरी में 16 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया एवं अन्य आने वाले लोगों को भी इसी तरह आइसोलेशन में रखे जाने हेतु प्रशासन पंचायत एवं स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया गया।

पढ़े : सागर जिले के देवरी में  पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

 तहसीलदार केके अग्रवाल की अगुवाई में नायब तहसीलदार देवेंद्र कछवाहा, टी आई एम के जगत, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यम सोनी के साथ चैबीसों घंटे संपर्क में रहते हुए किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही हेतु तैयार रहते हैं। तहसीलदार के के अग्रवाल उनके साथ देवेंद्र कछवाहा अपनी पूरी स्पूर्ति के साथ पूर्ण मनोयोग से शासन की संपूर्ण गाइड लाइन का पालन करा रहे हैं। वही टी आई एम के जगत ने क्षेत्र में लॉक डाउन का बेहद सख्ती से पालन कराया और सबसे अच्छी बात  यह है कि क्षेत्रवासियों का पूर्ण सहयोग इन अधिकारियों को मिल रहा है। 

पढ़े : सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

लॉक डाउन का पालन करना हो या होम आइसोलेशन अथवा स्कूलों में क्वॉरेंटाइन  क्षेत्रवासी  अपने इन अधिकारियों को प्रेम और पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो लगता है कि करोना जैसी महामारी का कोई भी केस क्षेत्र में अपनी तबाही नहीं कर पाएगा
Share:

सागर,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन बढ़ा, 23 अप्रैल तक, कन्टेनमेट क्षेत्र में सफाई- सेनेटाजेशन जारी

सागर,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन बढ़ा, 23 अप्रैल तक, कन्टेनमेट क्षेत्र में सफाई- सेनेटाजेशन जारी

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर शहर में दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सतर्कता के तौर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  टोटल लाकडाउन को बढ़ाकर 23 अप्रैल तक के लिए कर दिया है। यह नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया नगरपालिका  क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
आदेशानुसार क्षेत्रों 1- नगर निगम सागर 2-छावनी परिषद केन्ट क्षेत्र सागर तथा 3- नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया बुजुर्ग में दिनांक 21-04-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 के अंतर्गत टोटल लॉकडाउन घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश आज दिनांक 21-04-2020 रात्रि 12.00 बजे तक के लिए प्रभावशील है । कोविड-19 के समुदाय में संक्रमण के प्रसार की आशंका को निर्मूल करने के लिए उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश को दिनांक 23-04-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक के लिए निरंतर किया जाता है। उक्त आदेश की कंडिका-01 से लेकर 7 तक में उल्लेखित समस्त प्रतिबंध, शर्ते एवं छूट संबंधी प्रावधान
यथावत लागू रहेंगे।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

कचरा गाड़ी न पहुंच पाने पर, वहां सफाई कर्मवीर कचरा कलेक्शन करने के लिए जा रहे प्रतिदिन  
सागर। कन्टेनमेट एरिया कृष्णगंज वार्ड की जिन गलियों में जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है वहां नगर निगम के सफाई कर्मवीर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि उन्होंने सफाई अमले को निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट एरिया में घरों से कचरा कलेक्शन कर उनको सुविधाएं प्रदान की जाए । उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट एरिया जहां संकीर्ण गलियां है वहां कचरा गाड़ी जाने में असुविधा है ऐसी स्थिति में सफाई कर्मी हाथ में बड़े सफाई कंटेनर लेकर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्पीकर के द्वारा समस्त वार्ड वासियों को सूचित किया जा रहा है कि घर का कचरा कचरा गाड़ियों में ही डालें और घर पर ही रहे।
पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

कंटेनमैंट एरिया के विभिन्न स्थानों पर किया गया दवा का छिड़काव एवं सेनिटाइज
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम के अमला द्वारा संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव एवं सैनिटाईज कराया जा रहा है । इसी क्रम में जॉन क्रमांक 2 कंटेनमेंट एरिया कृष्णगंज वार्ड दयानंद वार्ड,  आलम मिठया, फर्स घांसु मुंशी मस्जिद क्षेत्र, लच्छू चैराहा के आसपास की गलियों को नगर निगम के टैंकरों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस का लगातार 26 वे दिन राशन वितरण जारी

सेवादल काँग्रेस का लगातार 26 वे दिन राशन वितरण जारी

#COVID19_SAGAR

सागर।लाकडाऊन के चलते सेवादल ने असहायों के प्रति अपना सहयोग अभियान लगातार जारी  रखे हुए है। सेवादल को 26दिन हो चुके है। आज क्रिस्चियन कालोनी ,मकरोनिया,वल्लभनगर वार्ड और राजीवनगर वार्ड मे अत्यंत गरीब,निसहाय,मजदूर वर्ग के परिवारों को राशन का वितरण किया ।
राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना बीमारी से लडने महत्तवपूर्ण सावधानियों से इन परीवारों को जागृत किया गया। आज पुनः निर्भया पट्रोलिंग की श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और आरक्षक ममता रजक ने सेवादल के सदस्यों के हाथ धुलवाकर और गर्म पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।
पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में

 *गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर*

राशन में आटा, दाल, दूध,बिस्किट, चावल आदि वितरित किया गया । आज इस अभियान का बीडा उठाये सेवादल को लगभग 26 दिन हो गये है। राशन वितरण में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,प्रवीण यादव,मोन्टी यादव,शैलेन्द्र नामदेव ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहे।
Share:

Archive