भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

भोपाल-रायसेन तरफ से आये 41 बाहरियों को किया आईसोलेट, केसली क्षेत्र में

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले की  तहसील केसली अंतर्गत प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमे ने ठान लिया है कि किसी प्रकार से भी अंचल में कोरोना का संक्रमण नहीं आने देना है। सामान्य प्रशासन विभाग पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग एक दूसरे के साथ मिलकर इस तरह कार्य कर रहे हैं जैसे वह एक ही विभाग हो।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज सुबह भोपाल रायसेन आदि ऐसे जिले जहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गई है। वहां से आने वाले लोगों को ग्राम की आबादी में ना मिलाने की मंशा से ग्राम के ही स्कूलों में जनपद पंचायत विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आइसोलेट किया गया। ग्राम किशनपुर में 19, ग्राम टड़ा में आठ एवं ग्राम बम्होरी में 16 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया एवं अन्य आने वाले लोगों को भी इसी तरह आइसोलेशन में रखे जाने हेतु प्रशासन पंचायत एवं स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया गया।

पढ़े : सागर जिले के देवरी में  पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

 तहसीलदार केके अग्रवाल की अगुवाई में नायब तहसीलदार देवेंद्र कछवाहा, टी आई एम के जगत, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यम सोनी के साथ चैबीसों घंटे संपर्क में रहते हुए किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही हेतु तैयार रहते हैं। तहसीलदार के के अग्रवाल उनके साथ देवेंद्र कछवाहा अपनी पूरी स्पूर्ति के साथ पूर्ण मनोयोग से शासन की संपूर्ण गाइड लाइन का पालन करा रहे हैं। वही टी आई एम के जगत ने क्षेत्र में लॉक डाउन का बेहद सख्ती से पालन कराया और सबसे अच्छी बात  यह है कि क्षेत्रवासियों का पूर्ण सहयोग इन अधिकारियों को मिल रहा है। 

पढ़े : सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

लॉक डाउन का पालन करना हो या होम आइसोलेशन अथवा स्कूलों में क्वॉरेंटाइन  क्षेत्रवासी  अपने इन अधिकारियों को प्रेम और पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो लगता है कि करोना जैसी महामारी का कोई भी केस क्षेत्र में अपनी तबाही नहीं कर पाएगा
Share:

सागर,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन बढ़ा, 23 अप्रैल तक, कन्टेनमेट क्षेत्र में सफाई- सेनेटाजेशन जारी

सागर,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन बढ़ा, 23 अप्रैल तक, कन्टेनमेट क्षेत्र में सफाई- सेनेटाजेशन जारी

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर शहर में दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सतर्कता के तौर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  टोटल लाकडाउन को बढ़ाकर 23 अप्रैल तक के लिए कर दिया है। यह नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया नगरपालिका  क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
आदेशानुसार क्षेत्रों 1- नगर निगम सागर 2-छावनी परिषद केन्ट क्षेत्र सागर तथा 3- नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया बुजुर्ग में दिनांक 21-04-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 के अंतर्गत टोटल लॉकडाउन घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश आज दिनांक 21-04-2020 रात्रि 12.00 बजे तक के लिए प्रभावशील है । कोविड-19 के समुदाय में संक्रमण के प्रसार की आशंका को निर्मूल करने के लिए उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश को दिनांक 23-04-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक के लिए निरंतर किया जाता है। उक्त आदेश की कंडिका-01 से लेकर 7 तक में उल्लेखित समस्त प्रतिबंध, शर्ते एवं छूट संबंधी प्रावधान
यथावत लागू रहेंगे।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

कचरा गाड़ी न पहुंच पाने पर, वहां सफाई कर्मवीर कचरा कलेक्शन करने के लिए जा रहे प्रतिदिन  
सागर। कन्टेनमेट एरिया कृष्णगंज वार्ड की जिन गलियों में जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है वहां नगर निगम के सफाई कर्मवीर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि उन्होंने सफाई अमले को निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट एरिया में घरों से कचरा कलेक्शन कर उनको सुविधाएं प्रदान की जाए । उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट एरिया जहां संकीर्ण गलियां है वहां कचरा गाड़ी जाने में असुविधा है ऐसी स्थिति में सफाई कर्मी हाथ में बड़े सफाई कंटेनर लेकर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्पीकर के द्वारा समस्त वार्ड वासियों को सूचित किया जा रहा है कि घर का कचरा कचरा गाड़ियों में ही डालें और घर पर ही रहे।
पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

कंटेनमैंट एरिया के विभिन्न स्थानों पर किया गया दवा का छिड़काव एवं सेनिटाइज
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम के अमला द्वारा संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव एवं सैनिटाईज कराया जा रहा है । इसी क्रम में जॉन क्रमांक 2 कंटेनमेंट एरिया कृष्णगंज वार्ड दयानंद वार्ड,  आलम मिठया, फर्स घांसु मुंशी मस्जिद क्षेत्र, लच्छू चैराहा के आसपास की गलियों को नगर निगम के टैंकरों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस का लगातार 26 वे दिन राशन वितरण जारी

सेवादल काँग्रेस का लगातार 26 वे दिन राशन वितरण जारी

#COVID19_SAGAR

सागर।लाकडाऊन के चलते सेवादल ने असहायों के प्रति अपना सहयोग अभियान लगातार जारी  रखे हुए है। सेवादल को 26दिन हो चुके है। आज क्रिस्चियन कालोनी ,मकरोनिया,वल्लभनगर वार्ड और राजीवनगर वार्ड मे अत्यंत गरीब,निसहाय,मजदूर वर्ग के परिवारों को राशन का वितरण किया ।
राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना बीमारी से लडने महत्तवपूर्ण सावधानियों से इन परीवारों को जागृत किया गया। आज पुनः निर्भया पट्रोलिंग की श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और आरक्षक ममता रजक ने सेवादल के सदस्यों के हाथ धुलवाकर और गर्म पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।
पढ़े : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में

 *गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर*

राशन में आटा, दाल, दूध,बिस्किट, चावल आदि वितरित किया गया । आज इस अभियान का बीडा उठाये सेवादल को लगभग 26 दिन हो गये है। राशन वितरण में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,प्रवीण यादव,मोन्टी यादव,शैलेन्द्र नामदेव ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहे।
Share:

सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

सेंट्रल जेल सागर में कैदियों से मुलाकात पर 5 मई तक प्रतिबंध,फोन से होंगी बातचीत

#COVID19_SAGAR

सागर। जेल  मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के दृष्टि से जेलों पर बंदियों की उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों से दी जाने वाली व्यक्तिगत मुलाकात सुविधा 25 अप्रैल तक प्रतिबंध की गई थी। उक्त बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्त प्रतिबंध अब 5 मई तक बढ़ाया गया है।
केन्द्रीय जेल सागर के अधीक्षक  संतोष सोलंकी ने बताया कि बंदियों के परिजन इस अवधि में जेलों में मुलाकात करने हेतु उपस्थित न होयें तथा उक्त महामारी की रोकथाम हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि महामारी के प्रकोप से बचा जा सके।

 पढ़े: अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

बंदियो से दूरभाष पर सम्पर्क करने हेतु निम्न दूरभाष पर सम्पर्क करें।
7587527479, 7587527480, 7587527470, 9479329471, 7587962604, 7587527489, 9407297396, 9479661359, 9479401989, 8989086303, 8989190811, 8989667505, 8989481808
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में, गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने - जीतने वाले आधादर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में , गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

@विंनोद आर्य
सागर ।राजनीति में अजब संयोग देखने  मिलते है । कभी आपने सुना कि पिछले करीब पाँच दशकों से और दस चुनावो में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले और हारने जीतने वालेदिग्गज नेता धीरे धीरे एक ही पार्टी में आ जाये। लेकिन ऐसी तस्वीर एम पी के सागर जिले की सुरखी  विधानसभा सीट पर  नजर आ रही है।  जिसमे पिछले दस विधानसभा चुनावों में एक दूसरे से हारने जीतने वाले  नेता भाजपा में आ गए। यह संयोग बना सिंधिया समर्थक और कमल नाथ सरकार के राजस्व मन्त्री गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से। अब तो शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में भी शामिल हो गए। सुरखी सीट से कांग्रेस से दो और भाजपा से पाँच उम्मीदवार बने है

पढ़े : शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ
सिंन्धिया समर्थक राजपूत सन 1998 से  पाँच विधानसभा चुनाव सुरखी सीट से कांग्रेस के टिकिट पर लड़े और तीन दफा जीते। दलबदल के बाद अब भाजपा से राजनीतिक जमीन तलाशेंगे और बनाएंगे। वर्तमान में सुरखी सीट के प्रत्याशी  भाजपा ,कांग्रेस और जनता पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़े जीते दलबदल के चलते भाजपा में ही आ गए। रही सही कसर राजपूत के आने  से पूरी हुई। 

पढ़े : रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूद सागर शहर को सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला
@चेतन्य सोनी

कभी घोर विरोधी रहे है सभी  गोविन्द राजपूत के

लक्ष्मी नारायण यादव : सन 1977 में लष्मीनारायन यादव जनता पार्टी से चुनाव जीते और मंत्री बने। फिर लोकदल से हारे। इसके बाद जनता दल एस में रहे। 1990 में जनता दल से जीते भी । फिर काँग्रेस में आये।राजपूत से कांग्रेस में नही पटी सो भाजपा में यादव परिवार आ गया।  इसके बाद भाजपा में आये 75 वर्षीय लक्ष्मी नारायण यादव  सागर से सांसद भी बने। उन्होंने सन 2014 में कांग्रेस से लड़े गोविन्द राजपूत को पटखनी भी दी। 
भूपेंद्र सिंह  के बनाई थी भाजपा की सीट
सुरखी से तीन दफा चुनाव लड़े और भाजपा का खाता खोलने वाले पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह मूल भाजपाई है । उन्होंने सन 1993 में दिग्गज नेता विठ्ठल भाई पटेल को पराजित किया था।इसके बाद  भूपेंद्र सिंह ने पहली दफा लड़े  गोविन्द राजपूत को  1998  में हराया। सन 2003 में भपेंद्र सिंह उमा लहर में गोविन्द राजपूत से हारे। इसके भूपेंद्र सिंह पार्टी हाईकमान के निःर्देश पर खुरई से चुनाव लड़ने चले गए। लेकिन सुरखी की भाजपा की  विरासत आज भी पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह के साथ हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पिछले तीन चुनाव में बदले भाजपा ने उम्मीदवार

काँग्रेस की जमीन बनाने में आगे बढ़े गोविन्द राजपूत का सन 2008 में काँग्रेस से भाजपा में शामिल हुए  पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने सुरखी से भाजपा के टिकिट पर भाग्य आजमाया ।लेकिन मोकलपुर चुनाव हार गए। इसके बाद 2013 में काँग्रेस से भाजपा में आये  पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी पारुल साहू को सुरखी से भाजपा ने लड़ाया। उन्होंने गोविन्द सिंह राजपूत को काफी कम मतों के अंतर  से हराया। पारुल को पिछले चुनाव में टिकिट नही मिला। भाजपा ने सांसद लष्मीनारायन यादव के बेटे सुधीर यादव को प्रयाशी बनाया । सुधीर यादव काँग्रेस प्रत्याशी गोविन्द राजपूत से लंबे मतों के अंतर से हारे। कमलनाथ  सरकार में 15 महीने  राजस्व और परिवहन मंत्री बने राजपूत  ने अपने वफादारी सिंधिया के लिए दिखाई और  मंत्री पद का बलिदान किया और पार्टी भी छोड़ी। अब राजपूत भाजपा है और मन्त्री भी बन गए है।  नए चुनावी समीकरणों में समर में उतरने से पहले इनको मनाना /साधना जरूरी होगा। हालांकि भाजपा के लोगो मे कसक है । सभी का टारगेट राजपूत रहे है । अब क्या होगा यह आने वाला समय बताएगा। 

सागर सम्भाग में भाजपाई अचरज में

कोरोना आपदा से  जूझ रही शिवराज सरकार के छोटे से मंत्रिमंडल के गठन में सागर सम्भाग से सिर्फ गोविन्द राजपूत को मन्तरि बनाये जाने से भाजपा के दिग्गजों को झटका लगा है। समर्थकों में निराशा बनी है। एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और शिवराज के करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को और समर्थकों को उम्मीद थी कि मंत्री मंडल का आकार कितना ही छोटा हो इनके बगैर गठन नही होगा। लैकिन ऐसा नही हुआ। इस अंचल के भाजपाईयो और राजनीतिको को अचरज हुआ है। एमपी के सबसे  वरिष्ठ  विधायक भार्गव की उपेक्षा की उम्मीद नही थी।  हालांकि अगले विस्तार में ये शामिल होंगे । फिलहाल समर्थक सदमे में है।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूद सागर शहर को सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूदर सागर  शहर को
सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

★नगर निगम के करीब 310 कर्मचारी दो राउंड में शहर को कर चुके सैनिटाइज,, रेड जोन में जाकर दे रहे सेवाएं।

#COVID19_SAGAR

@चैतन्य सोनी, सागर

सागर। काेरोना संक्रमण की लड़ाई में जब सागर सहित पूरा देश घरों में कैद रहकर
संक्रमण से बचाव कर रहा है, ऐसे में कुछ लोग हैं जो आपनी जान का जोखिमउठाकर सीधे कोरोना संक्रमण को खत्म करने सीधे तौर पर दो-दो हाथ कर रहेहैं। सागर में कोरोना मामले में हाॅट स्पॉट करें या संक्रमण के मामले में
अति संवेदनशील इलाका करें, वहां रोज सुबह से देर रात तक सड़क पर उतरकरहमारी जिंदगी सुरक्षित करने खुद खतरा मोल ले रहे हैं। नगर निगम के करीब310 कर्मचारी जो कृष्णगंज वार्ड से लेकर शहर के सभी 48 वार्डों को
सैनिटाइज करने और कीटनाशकों का छिड़काव करने में जुटे हैं। अनदेखे दुश्मनके लड़ाई में सीमित संसाधनों का अभाव भी इनके हौसले को डिगा नहीं सका है।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

पीठ पर नीले-पीले रंग के प्लास्टिंक के (डिब्बे हैंड प्रेशर पंप) उठाए,टैंकरों में सैनिटाइजर भरकर स्प्रे नोजल पकड़कर या हाथों में कीटनाशकउठाकर सड़कों व नालियों के किनारे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते निगम केकर्मचारी जहां-तहां मिल जाएंगे। इनकी सुबह से शाम इसी काम में हो रही है।हमारे घर-द्वार, गलियां, सड़कें, मुख्यमार्ग, घरों की दीवार, थानों,
सरकारी भवनों यहां तक की चबूतरों तक को ये लोग हाईड्रो क्लोराइड के घोलसे सैनिटाइज कर रहे हैं। सड़क पर फैला किसी भी तरह का संक्रमण इनके हाथोंसे गिरे कीटनाशक और कदमों तले दम तोड़ देता है। यह भी सही है कि कोरोनाके इन रियल फाइटरों को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके यह हकदार हैं। हम
सिर्फ इन्हें सफाईकर्मी या निगम कर्मचारी समझकर हेय दृष्टि से देखते हैं,लेकिन यही वो लोग हैं जो हमें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण सेसुरक्षित किए हुए हैं। अब जब भी ये लोग आपके सामने आएं तो इनका सम्मान औरहौसला अफजाई आप जरूर करें।

पढ़े उज्जैन थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

सीमित संसाधनों से सागर को कई दफा सैनिटाइज कर चुके
नगर निगम के पास हमेशा से उपकरणों और संसाधनों का अभाव रहा है। बावजूद इसके कलेक्टर प्रीति मैथिल और नगर निगम आयुक्त द्वारा कोरोना फाइटर के लिए तैयार कराई गई कार्ययोजना को इन्हीं फ्रंट लाइन फाइटरों ने अपने दमपर फील्ड में साकार कर दिया है। निगम में बीते हफ्ते तक महज दान में मिले
एक टैंकर और महज 20 हैंड स्प्रे पंप व 4 फॉगिंग मशीनों के माध्यम से सागरशहर को संक्रमण रहित बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। निगम केस्वास्थ्य विभाग प्रभारी राजेश सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में दिए गए
प्वाइंट और टारगेट को इन्होंने बीते डेढ़-दो महीनों में बाखूबी पूरा कियाहै। वर्तमान में निगम के पास सैनिटाइजेशन को लेकर कांग्रेस नेता नेवी जैन ,पूर्व महापौर अभय दरे, विधायक 
 शेलेन्द्र जैन  आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए चार ट्रेक्टर-टेंकर व एक निगम का स्वयं का टेंकर है, जिसे सेनिटाइजेशन के लिए तैयार किया गया है।
संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के घर का भी सेनिटाइजेशन
गली-गली से लेकर तमाम शहर को कोरोना फाइट में संक्रमण रहित बनाने के लिए
निगम के पास करीब 310 कर्मचारियों का अमला है। सुबह से सफाई का अमला इनसे
इतर है। सबसे खास बात इनके जिम्मे जो काम दिया गया है, वह हमारे-आपकेसामान्य घर-द्वार व सार्वजनिक स्थल तो ठीक कोरोना संदिग्ध और कोरोनापॉजीटिव मरीजों तक के घरों को सेनिटाइज करना है। 

पढ़े : सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बीते 11 दिनों में कृष्णगंज वार्ड से दो कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद उनके घर,आसपास के इलाके, उनके संपर्क वाले लोगों के घरों सहित जमातों से लौटे वअन्य कोरोना संदिग्ध मरीजों के घरों तक को सेनिटाइज किया गया है।
जी-जान से जुटे हैं कर्मचारी, सुरक्षा संसाधन दिए
हमारे निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधीन अमला सारे शहर को संक्रमण रहितबनाने और साफ-स्वच्छ बनाने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है। हर दिन नए-नएटॉस्क मिल रहे हैं। जाहिर है खतरा तो इन्हें भी है, लेकिन हौसला कम नहींहुआ। इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इन्हें सुरक्षा किट,सुरक्षा किट जो पीपीई के समकक्ष है, ग्लब्ज, मास्क, सिर के लिए सेफ्टीकवर, गमबूट सहित अन्य संसाधन दिए गए हैं। टैंकरों व हैंडस् स्प्रे पंप कीसंख्या भी बढ़ा दी गई है। हमें इनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल है। यही वेकर्मचारी हैं जो डेंजर जोन में सैनिटाइजेशन जैसा काम कर रहे हैं।
- आरपी अहिरवार, कमिश्नर, नगर निगम सागर
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत करने घर घर बाटी जा रही होम्योपैथिक दवाई

प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत करने घर घर बाटी जा रही होम्योपैथिक दवाई

@सुरेंद्र प्रताप सिंह

पन्ना। आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार पन्ना जिले में जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा सभी वार्डो में घर घर जाकर आर्सेनिकम एल्बम 30  की गोलियां वितरित की जा रही है।
कोरोना महामारी से बचने के दो तरीको सोसल डिस्टनसिंग औऱ मजबूत प्रतिरक्षा तंत्र में से इम्यून पावर बढ़ाने के लिए नगर और आस पास के गाँव मे इस दवा का वितरण किया जा रहा है।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

बी एम ओ अभिषेक जैन के अनुसार कोरोना से बचने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है इसलिए सभी लोगो को वितरित की जा रही दवाई का निर्देशानुसार सेवन कर कोरोना को हराने में अपना सहयोग देना चाहिए।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

@ दीपक चौरसिया,देवरी

सागर। लॉक डाउन के दौरान शराब का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। पुलिस भी आये दिन पखड़ रही है। सागर जिले के देवरी में बिक रही है अवैध शराब कि लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खीर में गाड़ियों में छुपा कर रखें 103 पेटी अवैध देसी  का जखीरा बरामद  करने में बड़ी सफलता हासिल की है। शराब की तस्करी के मामले में देवरी बाप बेटे को गिरफ्तार किया है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

 एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि लाक द्वारा लाक डाउन के दौरान नगर में  विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही नहीं जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर ग्राम  छीर में पानी की टंकी के पीछे कुख्यात  शराब तस्कर तरबार रैकवार के घर के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी 103 पेटी देसी प्लेन और मसाला शराब जप्त की गई जिसकी कीमत करीब तीन लाख आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की तस्करी करने वाला तरवर रैकवार उसका पुत्र गगन रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है एवं उस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

पढ़े : उज्जैन थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

 तथा लाक डाउन के दौरान पर अवैध शराब कहां से ला रहा था और कहां सप्लाई कर रहा था इसकी पड़ताल की जा रही है।
 उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक पुलिस टीम गठित की गई जिसमें टीआई रामेश्वर ठाकुर पुलिस बल के साथ ग्राम छीर पहुंचे जहां पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में अवैध शराब की 103   पेटियां छुपा कर रखी थी और उन पर कंबल ढक दिया था ।जो वहां से डिस्पोजल करने वाले थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive