Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूद सागर शहर को सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

रियल फाइटर: कोरोना से लड़ने सीमित संसाधनो के बावजूदर सागर  शहर को
सैनिटाइज करने में जुटा निगम का अमला

★नगर निगम के करीब 310 कर्मचारी दो राउंड में शहर को कर चुके सैनिटाइज,, रेड जोन में जाकर दे रहे सेवाएं।

#COVID19_SAGAR

@चैतन्य सोनी, सागर

सागर। काेरोना संक्रमण की लड़ाई में जब सागर सहित पूरा देश घरों में कैद रहकर
संक्रमण से बचाव कर रहा है, ऐसे में कुछ लोग हैं जो आपनी जान का जोखिमउठाकर सीधे कोरोना संक्रमण को खत्म करने सीधे तौर पर दो-दो हाथ कर रहेहैं। सागर में कोरोना मामले में हाॅट स्पॉट करें या संक्रमण के मामले में
अति संवेदनशील इलाका करें, वहां रोज सुबह से देर रात तक सड़क पर उतरकरहमारी जिंदगी सुरक्षित करने खुद खतरा मोल ले रहे हैं। नगर निगम के करीब310 कर्मचारी जो कृष्णगंज वार्ड से लेकर शहर के सभी 48 वार्डों को
सैनिटाइज करने और कीटनाशकों का छिड़काव करने में जुटे हैं। अनदेखे दुश्मनके लड़ाई में सीमित संसाधनों का अभाव भी इनके हौसले को डिगा नहीं सका है।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

पीठ पर नीले-पीले रंग के प्लास्टिंक के (डिब्बे हैंड प्रेशर पंप) उठाए,टैंकरों में सैनिटाइजर भरकर स्प्रे नोजल पकड़कर या हाथों में कीटनाशकउठाकर सड़कों व नालियों के किनारे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते निगम केकर्मचारी जहां-तहां मिल जाएंगे। इनकी सुबह से शाम इसी काम में हो रही है।हमारे घर-द्वार, गलियां, सड़कें, मुख्यमार्ग, घरों की दीवार, थानों,
सरकारी भवनों यहां तक की चबूतरों तक को ये लोग हाईड्रो क्लोराइड के घोलसे सैनिटाइज कर रहे हैं। सड़क पर फैला किसी भी तरह का संक्रमण इनके हाथोंसे गिरे कीटनाशक और कदमों तले दम तोड़ देता है। यह भी सही है कि कोरोनाके इन रियल फाइटरों को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके यह हकदार हैं। हम
सिर्फ इन्हें सफाईकर्मी या निगम कर्मचारी समझकर हेय दृष्टि से देखते हैं,लेकिन यही वो लोग हैं जो हमें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के संक्रमण सेसुरक्षित किए हुए हैं। अब जब भी ये लोग आपके सामने आएं तो इनका सम्मान औरहौसला अफजाई आप जरूर करें।

पढ़े उज्जैन थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

सीमित संसाधनों से सागर को कई दफा सैनिटाइज कर चुके
नगर निगम के पास हमेशा से उपकरणों और संसाधनों का अभाव रहा है। बावजूद इसके कलेक्टर प्रीति मैथिल और नगर निगम आयुक्त द्वारा कोरोना फाइटर के लिए तैयार कराई गई कार्ययोजना को इन्हीं फ्रंट लाइन फाइटरों ने अपने दमपर फील्ड में साकार कर दिया है। निगम में बीते हफ्ते तक महज दान में मिले
एक टैंकर और महज 20 हैंड स्प्रे पंप व 4 फॉगिंग मशीनों के माध्यम से सागरशहर को संक्रमण रहित बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। निगम केस्वास्थ्य विभाग प्रभारी राजेश सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में दिए गए
प्वाइंट और टारगेट को इन्होंने बीते डेढ़-दो महीनों में बाखूबी पूरा कियाहै। वर्तमान में निगम के पास सैनिटाइजेशन को लेकर कांग्रेस नेता नेवी जैन ,पूर्व महापौर अभय दरे, विधायक 
 शेलेन्द्र जैन  आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए चार ट्रेक्टर-टेंकर व एक निगम का स्वयं का टेंकर है, जिसे सेनिटाइजेशन के लिए तैयार किया गया है।
संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के घर का भी सेनिटाइजेशन
गली-गली से लेकर तमाम शहर को कोरोना फाइट में संक्रमण रहित बनाने के लिए
निगम के पास करीब 310 कर्मचारियों का अमला है। सुबह से सफाई का अमला इनसे
इतर है। सबसे खास बात इनके जिम्मे जो काम दिया गया है, वह हमारे-आपकेसामान्य घर-द्वार व सार्वजनिक स्थल तो ठीक कोरोना संदिग्ध और कोरोनापॉजीटिव मरीजों तक के घरों को सेनिटाइज करना है। 

पढ़े : सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बीते 11 दिनों में कृष्णगंज वार्ड से दो कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद उनके घर,आसपास के इलाके, उनके संपर्क वाले लोगों के घरों सहित जमातों से लौटे वअन्य कोरोना संदिग्ध मरीजों के घरों तक को सेनिटाइज किया गया है।
जी-जान से जुटे हैं कर्मचारी, सुरक्षा संसाधन दिए
हमारे निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधीन अमला सारे शहर को संक्रमण रहितबनाने और साफ-स्वच्छ बनाने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है। हर दिन नए-नएटॉस्क मिल रहे हैं। जाहिर है खतरा तो इन्हें भी है, लेकिन हौसला कम नहींहुआ। इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इन्हें सुरक्षा किट,सुरक्षा किट जो पीपीई के समकक्ष है, ग्लब्ज, मास्क, सिर के लिए सेफ्टीकवर, गमबूट सहित अन्य संसाधन दिए गए हैं। टैंकरों व हैंडस् स्प्रे पंप कीसंख्या भी बढ़ा दी गई है। हमें इनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल है। यही वेकर्मचारी हैं जो डेंजर जोन में सैनिटाइजेशन जैसा काम कर रहे हैं।
- आरपी अहिरवार, कमिश्नर, नगर निगम सागर
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत करने घर घर बाटी जा रही होम्योपैथिक दवाई

प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत करने घर घर बाटी जा रही होम्योपैथिक दवाई

@सुरेंद्र प्रताप सिंह

पन्ना। आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार पन्ना जिले में जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा सभी वार्डो में घर घर जाकर आर्सेनिकम एल्बम 30  की गोलियां वितरित की जा रही है।
कोरोना महामारी से बचने के दो तरीको सोसल डिस्टनसिंग औऱ मजबूत प्रतिरक्षा तंत्र में से इम्यून पावर बढ़ाने के लिए नगर और आस पास के गाँव मे इस दवा का वितरण किया जा रहा है।

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

बी एम ओ अभिषेक जैन के अनुसार कोरोना से बचने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है इसलिए सभी लोगो को वितरित की जा रही दवाई का निर्देशानुसार सेवन कर कोरोना को हराने में अपना सहयोग देना चाहिए।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

सागर जिले में पुलिस ने पकड़ी तीन लाख की अवैध देशी शराब, पिता-पुत्र गिरफ्तार

@ दीपक चौरसिया,देवरी

सागर। लॉक डाउन के दौरान शराब का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। पुलिस भी आये दिन पखड़ रही है। सागर जिले के देवरी में बिक रही है अवैध शराब कि लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खीर में गाड़ियों में छुपा कर रखें 103 पेटी अवैध देसी  का जखीरा बरामद  करने में बड़ी सफलता हासिल की है। शराब की तस्करी के मामले में देवरी बाप बेटे को गिरफ्तार किया है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

 एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि लाक द्वारा लाक डाउन के दौरान नगर में  विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही नहीं जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर ग्राम  छीर में पानी की टंकी के पीछे कुख्यात  शराब तस्कर तरबार रैकवार के घर के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी 103 पेटी देसी प्लेन और मसाला शराब जप्त की गई जिसकी कीमत करीब तीन लाख आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की तस्करी करने वाला तरवर रैकवार उसका पुत्र गगन रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है एवं उस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

पढ़े : उज्जैन थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

 तथा लाक डाउन के दौरान पर अवैध शराब कहां से ला रहा था और कहां सप्लाई कर रहा था इसकी पड़ताल की जा रही है।
 उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक पुलिस टीम गठित की गई जिसमें टीआई रामेश्वर ठाकुर पुलिस बल के साथ ग्राम छीर पहुंचे जहां पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में अवैध शराब की 103   पेटियां छुपा कर रखी थी और उन पर कंबल ढक दिया था ।जो वहां से डिस्पोजल करने वाले थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

 29 दिन बाद शिवराज कैबिनेट का गठन, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

★शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है.
इसके अलावा जातीय समीकरण को भी महत्व दिया गया है.

नई दिल्ली: शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के 29 दिन बाद राज्य में मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. आज पांच मंत्रियों ने शपथ ली है. जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें दो सिंधिया खेमे के हैं. सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत मंत्री बने हैं, इन दोनों लोगों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया था.
मध्य प्रदेश में 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने थे, लेकिन अगले दिन ही लॉकडाउन का एलान होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया था. तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत के अलावा नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है. नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड़ इलाके से आते हैं. साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया गया है.
बीजेपी सरकार की वापसी में खास भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा ने भी ली शपथ
बता दें कि तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत विधायक नहीं है. ये पिछली सरकार में मंत्री थे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ गये. मंत्री पद की शपथ लेने वाले नरोत्तम मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ विधायक हैं और बीजेपी की सरकार वापसी में उनकी खास भूमिका है. इसके अलावा कमल पटेल हरदा के विधायक और जाट नेता हैं. साथ ही विधायक मीना सिंह आदिवासी पूर्व मंत्री और महिला कोटे से मंत्री बनीं हैं. तुलसी सिलावट कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. वहीं गोविंद राजपूत परिवहन और राजस्व मंत्री रह चुके हैं.
कांग्रेस के 22 विधायकों ने दे दिया था इस्तीफा
वर्तमान में मध्य प्रदेश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा बगावत कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. 23 मार्च की रात को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद से ही मंत्रिमंडल गठन के कयास लगाए जा रहे थे.
साभार: एबीपी न्यूज़
Share:

उज्जैन थाना प्रभारीयशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

उज्जैन थाना प्रभारीयशवंत पाल का दुखद निधन,कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए

उज्जैन। उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल ने कोरोना के खिलाफ साहसिक जंग लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।एक हफ्ते में मध्यप्रदेश पुलिस के दो बहादुर अधिकारियों ने कर्तव्यपथ पर प्राण न्यौछावर कर दिए।

देखे : डीजीपी ने किया ट्वीट, निधन पर

थाना प्रभारी नीलगंगा रहे यशवंत पाल का आज सुबह लगभग 5:00 निधन हो गया है पिछले 15 दिन से कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद से इलाज चल रहा था ।जिसका प्रारंभिक उपचार आर्डी गाड़ी उज्जैन के पश्चात इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में इनका उपचार चल रहा था ।आज सुबह लगभग 5:00 बजे आखरी सांस ली।जनता की सुरक्षा और रक्षा करते करते स्वयं शहीद हो गये।
उनकी शहादत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक ने दुख व्यक्त किया है।
Share:

कोरोना प्रभावित जिलों में नहीं खुलेंगे सभी दफ्तर ,प्रभावित जिलों में जारी रहेंगी केवल आवश्यक सेवाएँ: मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना प्रभावित जिलों में नहीं खुलेंगे सभी दफ्तर  ,प्रभावित जिलों में जारी रहेंगी केवल आवश्यक सेवाएँ: मुख्यमंत्री श्री चौहान

#मुख्यमंत्री ने की कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  ने कहा है कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन,  खरगोन सहित सभी संक्रमण प्रभावित जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दफ्तर नहीं खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य आर्थिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जाएंगी। श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण मुक्त जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए चयनित आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला बैठक में उपस्थित थे।

जिला आपदा प्रबंधन समूह ले सकेंगे निर्णय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति गंभीर नहीं है, वहाँ संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर गाइडलाइन अनुसार आर्थिक गतिविधि प्रारंभ करने के संबंध में वहाँ के कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित किए गए जिला आपदा प्रबंधन समूह निर्णय ले सकेंगे। किसी भी हालत में संक्रमण फैलने की कीमत पर प्रदेश में कोई भी गतिविधि नहीं होगी।

पूरी क्षमता से रोकें संक्रमण

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर अपनी क्षमता से अपने जिलों में संक्रमण रोकें। धार जिले के मनावर, कुक्षी, पीथमपुर एवं धार में कोरोना मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दें और उसका सख्ती से पालन कराएं। संक्रमण किसी भी हालत में नहीं फैलना चाहिए। क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में भोजन की अच्छी व्यवस्था करें।
पढ़े : मनरेगा के कार्यों को देखने, मोटरसाईकिल से पहुचे सागर जिला पंचायत के सीईओ

स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मी न हों संक्रमित
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी आदि कोरोना मरीजों के सीधे संपर्क में आते हैं।,इसलिये इनकी सुरक्षा में विशेष सावधानी बरती जाए। सभी सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इन्हें पूरी सावधानी से कार्य करने के लिए सलाह दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कोरोना वीर किसी भी हालत में संक्रमित नहीं होने चाहिएं ।

इंदौर से कोई नहीं आएगा-जाएगा

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंदौर के आसपास संचालित होने वाले उद्योगों में इंदौर से कोई भी मजदूर आदि आएगा-जाएगा नहीं। मजदूरों के रुकने की व्यवस्था संबंधित उद्यम को अपने परिसर में स्वयं करनी होगी। हम कोरोना संक्रमण को किसी भी हालत में फैलने नहीं दे सकते।

पढ़ेयोगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

14 दिन से नहीं आया कोई पॉजिटिव प्रकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे ग्वालियर एवं चंबल संभाग कोरोना से पूर्णतः मुक्त होने की ओर अग्रसर हैं। यह काफी उत्साहजनक है। इन संभागों के केवल श्योपुर जिले में संक्रमण बचा हुआ है। शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना जिलों को बहुत-बहुत बधाई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 14 दिनों से प्रदेश के शिवपुरी, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर जिलों में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है। इसी प्रकार , मुरैना में 9 दिन से तथा आगर मालवा में 8 दिन से किसी भी मरीज में कोरोना नही मिला है।

 पढ़े :सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की

11 लैब में 2000 टेस्ट प्रतिदिन
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश की 11 लैब में 2000 कोरोना टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। रीवा में टेस्टिंग लैब चालू हो गई है तथा कल आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन में कोरोना टेस्टिंग लैब चालू हो जाएगी। शीघ्र ही प्रदेश में 02 और टेस्टिंग लैब चालू हो जाएंगी। अगले सप्ताह तक प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता 2500 टेस्ट प्रतिदिन हो जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश से 1197 सैम्पल टेस्टिंग के लिए दिल्ली लैब में भिजवाए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में देंगे रोजगार

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां संक्रमण नहीं है, वहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात की जानकारी दें कि कितने रोजगार दिवस सृजित किए जा सकते हैं, जिससे संक्रमण मुक्त क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर मजदूरों को रोजगार दिया जा सके।
Share:

काँग्रेस सेवादल जुटा है निर्धनों को राशन मुहैया कराने में

काँग्रेस सेवादल जुटा है निर्धनों को राशन मुहैया कराने में

सागर । कोरोना आपदा के चलते लॉक  डाऊन में अभी भी लोगो को राशन को लेकर  कई परेशानियां  का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में सेवादल कांग्रेस हर तरह से लोगो को व्यवस्थाएं मुहैया करा रहे है। टोटल लाकडाऊन के दौरान सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखते हुये लक्ष्मीपुरा वार्ड और पुरव्याऊ वार्ड में गरीब मजदूर बारह  परिवारों को राशन का वितरण किया।इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये हाथों को सेनेटराइजर से साफ कराके और गोला बनाकर  सभी नियमों का पालन करते हुये राशन का वितरण किया गया। 
पढ़े : पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर  लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो
काँग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र


राशन मे आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया और चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया ।सहयोग कार्यक्रम मे अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ महिला कांग्रेस नेत्री चंद्रप्रभा दुबे,  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीपयादव,प्रवीण यादव,अंकुरयादव,शैलेन्द्रनामदेव,आकाश,आशीष नामदेव ,मोन्टी साहू, देवकुमार तिवारी,गुड्डू गुरू आदि  उपस्थित रहे। सेवादल काँग्रेस की इस सक्रियता को सभी लोगो द्वारा सराहा जा रहा है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो, काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र

पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर  लॉक डाऊन के
उल्लंघन का मामला दर्ज हो,  काँग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र



सागर।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को पत्र लिखकर भाजपा नेता  पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत और पी.एल पटेल  सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने पर आई.पी.सी. की धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कलेक्टर व एसपी को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 21/04/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है। बाबजूद इसके  हीरा सिंह राजपूत  हाल निवास शिवाजी नगर वार्ड  सागर म.प्र. जो कि नगर निगम सीमा में निवासरत है इन्होंने लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर कल  20  अप्रैल    को   जैसीनगर मंगल भवन में अनाधिकृत रूप से बैठक में भाग लिया है। 

पढ़े : सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा*
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_409.html


 उक्त बैठक में पी.एल.पटेल सी.ई.ओ. जनपद पंचायत जैसीनगर  ने शासन के वगैर  किसी आदेश के शासकीय कर्मचारियों को इकट्ठा किया और हीरा सिंह राजपूत को बैठक में मुख्य रूप से उद्बोधन भी करवाया।
श्री चौधरी ने कहा है कि हीरा सिंह राजपूत का सागर नगर की सीमाओं से जैसीनगर जाना और वापस आना जिले लागू लॉकडाउन का स्पष्ट उल्लंघन है। श्री चौधरी ने कलेक्टर और एस. पी.से माँग की है कि हीरा सिंह राजपूत , पी.एल. पटेल सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर व बैठक में शामिल  लोगों पर आई.पी.सी धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।

पढ़े : राशन दुकान से खुद के लिए अनाज  उठाने वाले लवकुश नगर जनपद के सीईओ हुए निलंबित,  कमिश्नर अजय गंगवार की कार्यवाई
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_894.html


माँग का समर्थन करने वालो में विधायक हर्ष यादव देवरी . विधायक तरवर सिंह बंडा . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन.पं.अरूणोदय चौबे . महासचिव प्रभु सिंह ठाकुर. पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा. सुनील जैन .नारायण प्रजापति. जीवन पटैल. कमलेश साहू . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संदीप सबलोक. संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी. राजकुमार पचौरी. अमित दुबे रामजी. मुकुल पुरोहित. जितेन्द्र रोहण. प्रदीप पप्पू गुप्ता. रामकुमार पचौरी. श्याम सराफ .अभय सिंघई .राजेश्वर सेन आदि शामिल हैं।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-
Share:

Archive