Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो, काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र

पूर्व मंत्री गोविन्द राजपूत के भाई हीरा सिंह और सीईओ जैसीनगर पर  लॉक डाऊन के
उल्लंघन का मामला दर्ज हो,  काँग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा प्रशासन को पत्र


सागर।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को पत्र लिखकर भाजपा नेता  पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत और पी.एल पटेल  सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने पर आई.पी.सी. की धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कलेक्टर व एसपी को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 21/04/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है। बाबजूद इसके  हीरा सिंह राजपूत  हाल निवास शिवाजी नगर वार्ड  सागर म.प्र. जो कि नगर निगम सीमा में निवासरत है इन्होंने लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर सागर से जैसीनगर मंगल भवन में अनाधिकृत रूप से बैठक में भाग लिया है। 

पढ़े : सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा*

 उक्त बैठक में पी.एल.पटेल सी.ई.ओ. जनपद पंचायत जैसीनगर  ने शासन के वगैर  किसी आदेश के शासकीय कर्मचारियों को इकट्ठा किया और हीरा सिंह राजपूत को बैठक में मुख्य रूप से उद्बोधन भी करवाया।
श्री चौधरी ने कहा है कि हीरा सिंह राजपूत का सागर नगर की सीमाओं से जैसीनगर जाना और वापस आना जिले लागू लॉकडाउन का स्पष्ट उल्लंघन है। श्री चौधरी ने कलेक्टर और एस. पी.से माँग की है कि हीरा सिंह राजपूत , पी.एल. पटेल सीईओ जनपद पंचायत जैसीनगर व बैठक में शामिल  लोगों पर आई.पी.सी धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।

पढ़े : राशन दुकान से खुद के लिए अनाज  उठाने वाले लवकुश नगर जनपद के सीईओ हुए निलंबित,  कमिश्नर अजय गंगवार की कार्यवाई

माँग का समर्थन करने वालो में विधायक हर्ष यादव देवरी . विधायक तरवर सिंह बंडा . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन.पं.अरूणोदय चौबे . महासचिव प्रभु सिंह ठाकुर. पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा. सुनील जैन .नारायण प्रजापति. जीवन पटैल. कमलेश साहू . मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संदीप सबलोक. संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी. राजकुमार पचौरी. अमित दुबे रामजी. मुकुल पुरोहित. जितेन्द्र रोहण. प्रदीप पप्पू गुप्ता. रामकुमार पचौरी. श्याम सराफ .अभय सिंघई .राजेश्वर सेन आदि शामिल हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मनरेगा के कार्यों का देखने,मोटरसाईकिल से पहुचे सागर जिला पंचायत के सीईओ

मनरेगा के कार्यों का देखने,मोटरसाईकिल से पहुचे सागर जिला पंचायत के सीईओ

#COVID19_SAGAR

सागर । मप्र शासन के निर्देशों के परिपालन में समूचे प्रदेश में 20 अप्रैल से मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकां को मनरेगा के कार्यों में जोड़ा जाना है। विभिन्न जनपद पंचायत यह कार्य शुरू हो चुके हैं।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर  इच्छित  
गढ़पाले ने शुरू हुए कार्यों का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया ग या । उन्होंने सुरखी के विदवास रोड पर रेखा नरेन्द्र तथा रहली के कड़ता ग्राम में सुनीता पुन्नू के कपीलधारा कूप का औचक निरीक्षण किया। इस कूप में कार्य करने वाली लेवर से चर्चा की। उन्होंने कोविड 19 से सुरक्षा के बचाव के उपायों का भी मुआयना किया। मुआयने में उन्होंने पाया कि स्थल पर सेनेटाइजर उपलब्ध था तथा सभी लेवर मास्क पहने हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का काम करते हुए वे पाये गये। श्री गढ़पाले पंचायत सचिव मुरारी ठाकुर, रोजगार सहायक इन्द्रपाल को लेवर को बढ़ाने और गांव में और अधिक कार्य खोले जाने के समक्ष में निर्देश दिये। गांव का भ्रमण कर उन्होंने साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर के संबंध में लोगों को समझाइश दी ।

पढ़े : योगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

श्री गढ़पाले कार्य क्षेत्र तक पहुंचने के लिए स्थानीय मोटर साइकिल का इस्तेमाल कर स्वयं वाहन चलाकर कपिल धारा कूप के निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जिले के सभी 11 जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को भी अधिक से अधिक काम खोले जाने के निर्देश दिये। साथ ही साथ ही श्री गढ़पाले ने कहा कि अलग अलग फेज में प्रत्येक हाथ को काम दिया जायेगा। एकदम से भीड़ ना हो साथ ही कोविड 19 से सभी श्रमिक सुरक्षित रहें इस बात का ध्यान रखते हुए जिले में काम शुरू किये जावेंगे।

पढ़े : सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा*

सुरखी के पश्चात देवरी में आजीविका मिशन के द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र में भी श्री गढ़पाले निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां महिलायें पीपीई किट एवं मास्क का निर्माण कर रहीं हैं। निर्माण स्थल पर उन्होंने साफ सफाई संक्रमण से सुरक्षा, कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा जारी पंचसूत्र सिद्धांतों के अनुपालन का अवलोकन किया। उन्होंने मास्क निर्माण में जुटी महिलाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आप लोगों की मास्क बनाकर मदद कर रहीं इसके लिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। श्री गढ़पाले ने मास्क की क्वालिटी, कपडे़ की क्वालिटी और निर्माण की गुणवत्ता तथा मापदडों पर संतोष व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देश के आधार पर जिले में मनरेगा के पात्र श्रमिकों को काम खोले जाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रत्येक हाथ को काम मिल सके। मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी कर अपनी आजीविका कमा सके  और खुशहाल तरीके से अपना भरण पोषण कर सकें। उन्होंने स्थानीय श्रमिकों को लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजर करना, मास्क लगातार पहने रहना, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने संबंधी जानकारी दी। जिला पंचायत की पहल पर एक ओर जहां मनरेगा के कामों को चालू कर श्रमिकां के हाथ को काम मुहैया कराया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर कोविड 19 के संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए सभी जनपद पंचायतों में जागरूकता रथ का परिचालन किया जा रहा है। ये रथविकासखण्डों के ग्रामों में भ्रमण कर स्थानीय लोगों को संक्रमण के खतरों से बचाने के तरीकों पर जागरूक कर रहा हैं। इस रथ के माध्यम से लोगां को ये जानकारी दी जा रही है कि वे स्वयं और अपने परिवार तथा गांव को कैसे सुरक्षित रखें। जिससे कि इस राष्ट्रीय आपदा से निपटा जा सके।   

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
  
Share:

योगी ने निभाया ‘राजधर्म’, आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी


योगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी


@अंकुर सिंह, लखनऊ से

20 अप्रैल, लखनऊ। वक्त करीब सुबह के 10.30 बजे का था...लोकभवन की जगह आज टीम 11 की मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास (5 केडी) पर होनी थी। लेकिन मन में ये सवाल बार बार उठ रहा था कि क्या मुख्यमंत्री मीटिंग करेंगे। क्योंकि बीती रात से ही अफवाहों का सिलसिला सोशल मीडिया पर आंधी की तरह उड़ रहा था। जिसमें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के स्वास्थ्य खराब होने की सूचनाएं तैर रही थीं। खैर रोज की तरह समयानुसार मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री हॉल में आए, लेकिन आज साफ झलक रहा था कि वो अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
अमूमन मुख्यमंत्री मीटिंग के दौरान चेहरे पर लगे मास्क को नीचे रखते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। इससे चेहरे का भाव भले कुछ हद तक छिप जा रहा था,पर आंखों की उदासी,उनकी नमीं बता रही थीं कि सब कुछ ठीक नही। बावजूद इसके राजधर्म का पालन पहली प्राथमिकता पर रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समयानुसार मीटिंग शुरू की। टीम 11 के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विचार-विमर्श और कोरोना को लेकर प्रदेश की हालात पर चर्चा करते और अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। 

इसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में उस व्यक्ति का आना हुआ, जिसे कम ही किसी मीटिंग में आते देखा गया है। बात मुख्यमंत्री के सबसे करीबी शख्स यानी बल्लू राय की हो रही है। बल्लू के चेहरे पर दुख का भाव झलक रहा था। बल्लू ने एक पर्ची मुख्यमंत्री को दी। इसे पढ़कर मुख्यमंत्री जी ने किसी से बात कराने का निर्देश बल्लू को दिया। बल्लू ने फोन लगाया और मुख्यमंत्री जी बात करने लगे।

बात महज एक मिनट की रही होगी और मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। बल्लू चले गये मुख्यमंत्री कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए। लेकिन फिर उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। मीटिंग ठीक वैसे ही चलती रही जैसे रोजाना चलती है। 

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_478.html


इस बीच सबने देखा कि मुख्यमंत्री योगी की आंखें नम हो चुकी हैं। शायद उधर से उन्हें पिता के निधन का समाचार मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने प्रदेश की जनता की सेवा सर्वोपरि रखी और कोविड से लड़ने की रणनीति बनाने की मीटिंग करते रहे। 

सभी को पता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होने से पहले वो एक संन्यासी हैं, गोरक्षपीठाधीश्वर हैं। लेकिन पिता के निधन का समाचार मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली ठीक वैसे ही चलती रही। एक तरफ जहां आंखों में नमी उनके दुख की सबूत था तो दूसरी तरफ 23 करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता का फर्ज। अपने पिता के निधन के बावजूद उन्होंने राजधर्म को प्राथमिकता दी। उसे निभाया। योगी आदित्यनाथ पहले भी सबसे ऊपर राजधर्म और यूपी की 23 करोड़ जनता का हित देखने को सर्वोपरि मानते रहे हैं। पिता की मृत्यु भी उन्हें अपने इस पथ से विचलित नहीं कर सकी।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई -
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_752.html


अंतिम संस्कार में शामिल न होने के साथ-साथ दिया बड़ा संदेश
yमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम  से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग तिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।
---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा

सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा

सागर। सागर के बाघराज वार्ड स्थित सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्याालय के हॉस्टल परिसर में नाग-नागिन का मिलन चल रहा था। सांप करीब 10-10 फीट लंबे थे।चौकीदार की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। विद्यालय के शिक्षकों व अन्यस्टाफ को सूचना दी तो विद्यालय व परिसर में सर्पों का मिलन देखने के लिएभीड़ जुट गई। गनीमत रही की लॉक डाउन के चलते हॉस्टल में कोई विद्यार्थीनहीं थे। मामले की सर्प पकड़ने वाले अकील बाबा को सूचना दी गई। वे पहुंचे उनको पकड़ा।

 पढ़े : योगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

परिसर में मौके पर दो सर्प आपस में लिपटकर झूम रहे थे। कभी जमीन पर तो कभी
जमीन से चार फिट ऊंचे उठ जाते थे। कुछ समय बाद दोनों सर्प अलग होकर परिसर
में ही एक फर्शी के नीचे समा गए। अकील बाबा ने अपने साथी की मदद से एक-एककर दोनों सर्पों को पकड़ लिया। इस दौरान सर्पों के हमले में अगुंली भीचोटिल हो गई। ।

पढ़े : सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की

अकील बाबा ने बताया कि ज्ञानोदय छात्रावास परिसर से पकड़े गए दोंनो सर्पघोड़ापछाड़ प्रजाति के हैं। यह इनका मेटिंग का समय चल रहा है। सर्पों कीलंबाई करीब 10-10 फीट के आसपास है। इस प्रजाति के सर्प मेटिंग के बाद कईदर्जन अंडे देते हैं। एक-एक अंडे से चार-पांच सपोले निकलते हैं। यदि येपकड़ में नहीं आते तो आगामी दिनों में यहां कई दर्जन सपोले घूमते नजरआते। फिलहाल सर्प पकड़े जाने से ज्ञानोदय के प्रबंधन और स्टाफ ने राहत की
सांस ली है। उल्लेखनीय है कि बीते साल इसी विद्यालय में जहरीले सांप केकाटने से एक महिला स्टाफ की मौत हो चुकी है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

योगी ने निभाया ‘राजधर्म’, आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

योगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

@अंकुर सिंह, लखनऊ

लखनऊ। वक्त करीब सुबह के 10.30 बजे का था...लोकभवन की जगह आज टीम 11 की मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास (5 केडी) पर होनी थी। लेकिन मन में ये सवाल बार बार उठ रहा था कि क्या मुख्यमंत्री मीटिंग करेंगे। क्योंकि बीती रात से ही अफवाहों का सिलसिला सोशल मीडिया पर आंधी की तरह उड़ रहा था। जिसमें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के स्वास्थ्य खराब होने की सूचनाएं तैर रही थीं। खैर रोज की तरह समयानुसार मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री हॉल में आए, लेकिन आज साफ झलक रहा था कि वो अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
अमूमन मुख्यमंत्री मीटिंग के दौरान चेहरे पर लगे मास्क को नीचे रखते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। इससे चेहरे का भाव भले कुछ हद तक छिप जा रहा था,पर आंखों की उदासी,उनकी नमीं बता रही थीं कि सब कुछ ठीक नही। बावजूद इसके राजधर्म का पालन पहली प्राथमिकता पर रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समयानुसार मीटिंग शुरू की। टीम 11 के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विचार-विमर्श और कोरोना को लेकर प्रदेश की हालात पर चर्चा करते और अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। 

इसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में उस व्यक्ति का आना हुआ, जिसे कम ही किसी मीटिंग में आते देखा गया है। बात मुख्यमंत्री के सबसे करीबी शख्स यानी बल्लू राय की हो रही है। बल्लू के चेहरे पर दुख का भाव झलक रहा था। बल्लू ने एक पर्ची मुख्यमंत्री को दी। इसे पढ़कर मुख्यमंत्री जी ने किसी से बात कराने का निर्देश बल्लू को दिया। बल्लू ने फोन लगाया और मुख्यमंत्री जी बात करने लगे।

बात महज एक मिनट की रही होगी और मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। बल्लू चले गये मुख्यमंत्री कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए। लेकिन फिर उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। मीटिंग ठीक वैसे ही चलती रही जैसे रोजाना चलती है। 

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

इस बीच सबने देखा कि मुख्यमंत्री योगी की आंखें नम हो चुकी हैं। शायद उधर से उन्हें पिता के निधन का समाचार मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने प्रदेश की जनता की सेवा सर्वोपरि रखी और कोविड से लड़ने की रणनीति बनाने की मीटिंग करते रहे। 

सभी को पता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होने से पहले वो एक संन्यासी हैं, गोरक्षपीठाधीश्वर हैं। लेकिन पिता के निधन का समाचार मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली ठीक वैसे ही चलती रही। एक तरफ जहां आंखों में नमी उनके दुख की सबूत था तो दूसरी तरफ 23 करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता का फर्ज। अपने पिता के निधन के बावजूद उन्होंने राजधर्म को प्राथमिकता दी। उसे निभाया। योगी आदित्यनाथ पहले भी सबसे ऊपर राजधर्म और यूपी की 23 करोड़ जनता का हित देखने को सर्वोपरि मानते रहे हैं। पिता की मृत्यु भी उन्हें अपने इस पथ से विचलित नहीं कर सकी।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई -

अंतिम संस्कार में शामिल न होने के साथ-साथ दिया बड़ा संदेश
yमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम  से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग तिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सोशल डिस्टेंसिंग की मदद से कोरोना की चेन को तोड़ना होगा: श्रीमती अंजू श्रीवास्तव

सोशल डिस्टेंसिंग की मदद से कोरोना की चेन को तोड़ना होगा: श्रीमती अंजू श्रीवास्तव

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए लॉक डाउन के आदेश के बाद कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के आह्वान पर गरीब, निर्धन, व्यक्तियों को खाद्यान्न एवं राशन सामग्री प्रदान करने की अपील की गई थी। जिसको शासकीय हाईस्कूल मेनपानी की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने संस्था के सदस्यों से परामर्श कर राशन सामग्री तैयार कर सरोकार योजना के नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी को रविवार को राशन की किटंे प्रदान की।

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां घर से जांचने के सम्बंध में दिशा निःर्देश जारी किये मंडल ने*

प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने कहा सोशल डिस्टेंस की मदद से कोरोना की इस चेन को तोड़ना होगा यही सब का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राशन किट में आटा,  चावल,  दाल, शक्कर,  तेल, चायपत्ती समस्त मसाले, नहाने, धोने की साबुन आदि शामिल है । इस अवसर पर श्री मनोज नेमा,  विशाल चैबे, अर्चना,  लता कुर्मी,  राजेश दुबे आदि उपस्थिति थे ।
Share:

सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की

सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की 
#COVID19_SAGAR
सागर । कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में सागर जिले की सीमाओं और थानों का पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक  निःर्देश  दिए  जा रहे है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सागर अमित  सांघी  द्वारा थाना राहतगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।  जिसमें सागर जिले के  राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सीमाएं  विदिशा एंव रायसेन जिले से लगी हुई है । वे राहतगढ़ थाना की  बॉर्डर पर लगे चेकिंग स्थल पर स्वयं पहुचे। पुलिस अधीक्षक ने वहां पर  चेकिंग करवाई, रजिस्टर चेक किये गए  । चेकिंग में लगे पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए अच्छी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 पढ़े : सागर के कन्टेनमेट क्षेत्र की पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी, बाहर घूमते मिला तो कार्यवाही

इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल  डिस्टेंसिग का पालन करने और आम जन को पालन कराने के निःर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना। 
इसके साथ ही राहतगढ़ थाना स्टाफ जो लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी कर रहा है उन  सभी का मनोबल बढ़ाते हुए इसी प्रकार पूरे मनोयोग से ड्यूटी करने हेतु उत्साहित किया एवं अच्छे कार्य करने वालों को बधाई दी । उन्होंने  पुलिस स्टाफ के पास मास्क ,ग्लोब्स ,सेनेटाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली । एसडीओपी राहतगढ़ एवं थाना प्रभारी राहतगढ़ को बताया गया कि किसी भी प्रकार से सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं होने देना है किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तुरंत सूचित किया जावे। 

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां घर से जांचने के सम्बंध में दिशा निःर्देश जारी किये मंडल ने

राहत गढ़ में हुई घटना के  स्थल का किया निरीक्षण
सागर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी ने  राहतगढ़ केअपराध क्रमांक 207,208 जिसमें लड़का एवं लड़की जल गए थे , उस के घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी एंव  एसडीओपी राहतगढ़ को प्रकरण के शीघ्र निराकरण करने हेतु  निर्देशित किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

राशन दुकान से खुद के लिए अनाज उठाने वाले लवकुश नगर जनपद के सीईओ हुए निलंबित, कमिश्नर अजय गंगवार की कार्यवाई

राशन दुकान से खुद के लिए अनाज  उठाने वाले लवकुश नगर जनपद के सीईओ हुए निलंबित,  कमिश्नर अजय गंगवार की कार्यवाई

सागर । कमिश्नर सागर संभाग  अजय सिंह गंगवार ने छतरपुर जिले की जनपद पंचायत लवकुशनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सिकंदर खान को कदाचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। जनपद सीईओ श्री खान द्वारा राशन दुकान से खाद्यान्न बोरी व्यक्तिगत उपयोग हेतु नियम विरुद्ध तरीके से अपने शासकीय वाहन में रख कर ले जाना, कोरोना जैसी महामारी संकट के समय इनके द्वारा ऐसा कृत्य करना आपत्तिजनक है।


यह भी पढ़े:
सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई

कोविड का हौव्वा आइसोलेशन नहीं कोआपरेशन से मिटेगा.....@ब्रजेश राजपूत


श्री खान के द्वारा किया गया उक्त कृत्य कदाचरण एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है। अतः श्री खान को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
श्री खान की निलंबन अवधि में श्री प्रतिपाल सिंह वागरी सीईओ जनपद पंचायत राजनगर को जनपद पंचायत लवकुशनगर के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री खान का मुख्यालय जिला पंचायत पन्ना नियत किया गया है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive