सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की
#COVID19_SAGAR
सागर । कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में सागर जिले की सीमाओं और थानों का पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निःर्देश दिए जा रहे है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा थाना राहतगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जिसमें सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सीमाएं विदिशा एंव रायसेन जिले से लगी हुई है । वे राहतगढ़ थाना की बॉर्डर पर लगे चेकिंग स्थल पर स्वयं पहुचे। पुलिस अधीक्षक ने वहां पर चेकिंग करवाई, रजिस्टर चेक किये गए । चेकिंग में लगे पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए अच्छी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पढ़े : सागर के कन्टेनमेट क्षेत्र की पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी, बाहर घूमते मिला तो कार्यवाही
इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और आम जन को पालन कराने के निःर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना।
इसके साथ ही राहतगढ़ थाना स्टाफ जो लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी कर रहा है उन सभी का मनोबल बढ़ाते हुए इसी प्रकार पूरे मनोयोग से ड्यूटी करने हेतु उत्साहित किया एवं अच्छे कार्य करने वालों को बधाई दी । उन्होंने पुलिस स्टाफ के पास मास्क ,ग्लोब्स ,सेनेटाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली । एसडीओपी राहतगढ़ एवं थाना प्रभारी राहतगढ़ को बताया गया कि किसी भी प्रकार से सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं होने देना है किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तुरंत सूचित किया जावे।
पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां घर से जांचने के सम्बंध में दिशा निःर्देश जारी किये मंडल ने
राहत गढ़ में हुई घटना के स्थल का किया निरीक्षण
सागर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी ने राहतगढ़ केअपराध क्रमांक 207,208 जिसमें लड़का एवं लड़की जल गए थे , उस के घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी एंव एसडीओपी राहतगढ़ को प्रकरण के शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------