सेवादल कार्यकर्ताओं का ताली बजाकर किया बढाया हौसला
#COVID19_SAGAR
सागर । सेवादल काँग्रेस का कोरोना आपदा में मदद करने का सिलसिला जारी है । अब लोग कार्यकर्ताओ का स्वागत ताली बजाकर करते है ताकि उत्साह बना रहे। आज सेवादल ने सहयोग अभियान जारी रखते हुये मोहननगर वार्ड ,नरयावली नाका वार्ड में 15 परिवारो को राशन का वितरण किया।
मोहननगर वार्ड के वासियों ने ताली बजाकर सेवादल सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। राशन वितरण के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया और राशन वितरण के पहले सभी का सेनेटाइजर से हाथ साफ कराये गये । राशन मे आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया और चावल, बिस्किट सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया ।
पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां घर से जांचने के सम्बंध में दिशा निःर्देश जारी किये मंडल ने
वही सेवादल अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से संपर्क कर वल्लभनगर वार्ड की गुजराती कपडे वाली महिलाओ को राशन उपलब्ध कराया।
सहयोग कार्यक्रम मे अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,अंकुर यादव,शैलेन्द्र नामदेव,आकाश और आशीष नामदेव ,मोन्टी साहू उपस्थित रहे।