Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवेंद्र नगर में कोरोना वारियर्स सफाई कर्मियों का प्रसस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

देवेंद्र नगर  में  कोरोना वारियर्स सफाई कर्मियों का प्रसस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

★<वर्धमान पब्लिक स्कूल,sbi,और युबा पत्रकारो ने किया सम्मान
@सुरेंद्र सिंह बघेल, पन्ना

पन्ना। कोरोना आपदा में पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के कुछ युवा पत्रकारो द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मान करने की सराहनीय पहल की जा रही है। सम्मान की कड़ी में नगरपरिषद में पदस्थ फ्रंट लाइन के 54  सफाई कर्मचारियों को वर्धमान पब्लिक स्कूल और भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से सम्मानित किया गया
सम्मान की इस घड़ी में युवा पत्रकार रविकांत चौबे ,शैलेश अग्रवाल,अशोक विष्वकर्मा,प्रशांत जैन और सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। वही देवेंद्र नगर स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल के संचालक एस पी सिंह द्वारा भी प्रसस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई

नगर के नायब तहसीलदार राकेश प्रजापति ,बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन , सी एम ओ महमूद हसन  की मौजूदगी में sbi बैंककर्मी अंकुश कुमार और संदीप रावत द्वारा स्मृति चिन्ह सभी सफाई कर्मियों को सम्मानस्वरूप प्रदान किया।
सफाई कर्मियों ने युवा पत्रकारो की इस पहल की खूब सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के सामने इस तरह से सम्मानित होने अद्भुत है हम कोरोना से जीतने तक जंग जारी रखेंगे । 
पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

सी एम ओ महमूद हशन का कहना है कि 
सबसे ज्यादा काम करने के बाद भी हमेशा हासिये पर रहने वाले इन कर्मचारियों का उत्साह वर्धन युवा प्रकारो द्वारा किया गया है वह प्रसंसनीय है।
नायब तहसीलदार राकेश प्रजापति के अनुसार
देवेंद्र नगर को कोरोना मुक्त रखने में जितनी भूमिका हमारी है उससे कही ज्यादा सफाई कर्मियों की है इनका सम्मान ही हम सब का सम्मान है।
बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन बताते है कि 
सफाई कर्मी स्वयं अपने आप मे एक योद्धा है जो कोरोना की महामारी में फ्रंट लाइन पर आकर लड़ाई लड़ रहे है इनका उत्साहवर्द्धन करके युवा पत्रकारो ने नई मिशाल कायम की है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही करें, होंगी कार्यवाई

सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई

★ सागर के दोनो पाजिटिव मरीज टिकटाक शौकीन, एक दूसरे के दोस्त साथ मे बनाये  थे टिकटाक वीडियो,
★ टिकटाक के जरिये कर रही ट्रेवल हिस्ट्री पता,लॉक डाऊन में बने वीडियो पर होंगी कार्यवाई

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर में दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मंच गया है। दरअसल टिकटाक वीडियो  फेम पहले मरीज की कांटेक्ट और  ट्रेवल हिस्ट्री का पता नही चला है। इसके टिकटाक से भी प्रशासन परेशान हुआ। अब दूसरा मरीज मिलने से भी टिकटाक मुसीबत बन गया।दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज भी टिकटाक पर एक्टिव था। पहले और दूसरे दोनो आपस मे  दोस्त है। दोनो ने साथ मे भी  वीडियो बनाये है। ये टिकटाक लॉक डाऊन के दौरान  बने है। 

पढ़े : सागर  में नगर निगम,केंट क्षेत्र और मकरोनिया में 21 अप्रैल तक टोटल लॉक डाऊन
प्रशासन  ने सैकड़ो टिकटाक वीडियो को खागलने के बाद छह लोगों को परीक्षण कर प्री आईसोलेट कर दिया गया है।। इसके साथ ही पुलिस ने अपील की है कि लॉक डाऊन में घर पर ही रहे ऐसी गतिविधियों में  घर से बाहर न निकले। सागर के कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी सहित स्वास्थ्य अमला कण्टेन्मेंट क्षेत्र में सतत निगरानी और स्क्रीनिग का काम कर रहा है। प्रशसन ने  19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए टोटल लॉक डाऊन दूसरे मरीज के मिलने के बाद घोषित कर दिया है।

एक हफ्ते में मिले दो पाजिटिव मरीज

सम्भागीय मुख्यालय सागर में 10 अप्रैल को पहला कोरोना पाजिटिव मरीज सागर के कृष्ण गंज वार्ड में  निकला था। जिसको टिकटाक वीडियो बनाने का शौकीन था। जिसने पहले मास्क का मजाक उड़ाया था उसे ही पाजिटिव निकला था। उसके वीडियो भी जमकर वायरल हुई। प्रशासन भी इनके जरिए ट्रेवल हिस्ट्री पता कर रही है। कल 18 अप्रैल को इसी के  दोस्त को पाजिटिव निकला। इसे 17 अप्रैल को  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में भर्ती  कराया गया था। इसके भी टिकटाक वीडियो मिले। जिसमे वह पहले मरीज और कुछ दोस्तों के साथ दिखा। कन्टेनमनेट क्षेत्र में नए सिरे से अब कवायद हो रही है। पहले मरीज के चलते बने कन्टेनमेट क्षेत्र में मील दूसरे मरीज के मिलने से प्रसाशन ने अपनी गतिविधियां और अधिक बढ़ा दी है

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें खतरनाक : एसपी अमित सांघी

पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया तीनबत्ती न्यूज़ को बताया  कि  पाजिटिव  मिले दोनों  मरीज दोस्त है । साथ मे भी टिकटाक वीडियो बनाये है। इनके आधार पर ऐसे छह लड़के टिकटाक के आधार पर चिन्हित कर उनको प्री  आयसोलेट और गाईड लाइन के मुताबिक वैधानिक कार्यवाहि की गई है।  
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी वीडियो  मिले जो लॉक डाऊन के दौरान बने है।  इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।  मेरी यह सलाह है कि लॉक डाऊन के दौरान घर पर ही रहे ऐसे कोई हरकत न करे जिससे  खुद को और दूसरों को परेशानी का सामना करना पड़े। चूंकि इनमे ऐसी हरकतें हुई है। 
उधर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेक्ज के डीन के अनुसार  17 अप्रैल को भर्ती युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत सामान्य है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में नगर निगम,केंट क्षेत्र और मकरोनिया में 21 अप्रैल तक टोटल लॉक डाऊन

सागर  में नगर निगम,केंट क्षेत्र और मकरोनिया में 21 अप्रैल तक टोटल लॉक डाऊन
#COVID19_SAGAR

सागर। सागर में दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर,केंट और मकरोनिया क्षेत्र ओ टोटल लॉक डाऊन घोषित  कर दिया है। यह आदेश आज रविवार से 21 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। 

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक मेडीकल कॉलेज सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले मे नोवेल कोरोना वायरस केसंक्रमण के पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त हुए है, अतः उक्त संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की आशंका को निर्मूल करने की दृष्टि से मैं, प्रीति मैथिल नायक, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला सागर एतदद्वारा द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए निम्न क्षेत्रों 1-नगर निगम सागर, 2-छाबनी परिषद केन्ट क्षेत्र सागर 3-नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया में दिनांक 19-04-2020 को दोपहर 2.00 बजे से दिनांक 21-04-2020 को रात्रि 12.00 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित करते हुए पूर्ववर्ती आदेश में उल्लेखित लॉक डाउन  के अपवादो तथा प्रतिबंधों में शिथिलता को तत्काल प्रभाव से समाप्त करती हूँ। 

पढ़े : कोविड का हौव्वा आइसोलेशन नहीं कोआपरेशन से मिटेगा.....@ब्रजेश राजपूत

टोटल लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा दो पहिया/चार पहिया वाहन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
इस टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी :-
दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल खुले रहेगें।रसोई गैस (LPG) की एजेंसियां खुली रहेगी तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकरआपूर्ति की जा सकेगी।समस्त पैट्रोल पंप खुले रहेंगे ।अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीयनिकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयोंके लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि उससे मुक्त रहेंगे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं न्यूज पेपर हॉकर इससे मुक्त रहेंगे।मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयों, एटीएम कैश, एलपीजी गैस सिलेंडर, पैट्रोल-डीजल कापरिवहन करने वाहनों का प्रवेश एवं निकास जारी रहेगा।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा0द0सं0 कीधारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोविड का हौव्वा आइसोलेशन नहीं कोआपरेशन से मिटेगा.....

कोविड का हौव्वा आइसोलेशन नहीं कोआपरेशन से मिटेगा.....

@ब्रजेश राजपूत/  ग्राउंड रिपोर्ट

सूनी सडकें, सूने बाजार, सूने पार्क, बंद बस स्टेंड और रूकी हुयी रेल कभी ऐसे भी दिन देखने पडेंगे किसी ने सोचा ही नहीं था। हम कहां मिशन चंद्रयान दो पर हजार करोड रूप्ये खर्च कर अगले साल जाने वाले चंद्रयान तीन की तैयारी कर रहे थे और अब कहां सांसदों के वेतन भत्ते में तीस फीसदी की कटौती के साथ एपीलेडफंड में दो साल तक पैसा नहीं देने की बात कर पीएम राहत कोष के लिये धन जुटाने में लग गये है। वजह कोविड 19 नाम का वाइरस। अब यदि दुनिया है तो ये दुनिया में रहने वालों के दुश्मन भी कम नहीं है। ऐसा ही ये दुश्मन आया है चीन से और फैल गया है पूरी दुनिया पर।
 पिछले दो महीने में इसने दुनिया के बाइस लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर डेढ लाख लोगों की जान ली है।  वाइरस तो पहले भी आये हैं और हर सीजन में हमें होने वाला वाइरल फीवर भी ऐसे ही वाइरसों से आता है मगर ये वाइरस इतना मारक और भयावह क्यों है तो इसकी वजह यही है कि अभी इसकी दवा टीका नहीं बन पायी है। इलाज क्या होगा ये भी डाक्टर तय नहीं कर पा रहे हैं। इसलिये बैक टू बेसिक्स अपनाते हुये बचाव ही इलाज है के सिदघांत पर दुनिया चल पडी है। वाइरस से बचाव में ऐसे ऐसे शब्द सामने आ रहे हैं जो हमारी पीढी ने कभी सुने नहीं थे। लाकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और क्वेंरेटाइन। 
हम सब भूल गये हैं कि हमारे देश के मुकुट मणि कश्मीर घाटी में पिछले आठ महीने यानिकी 253 दिनों से लाकडाउन चल रहा है, बाकी देश के लिये ये अब खबर नहीं है मगर ऐसे ही लाकडाउन की चपेट में अब जब हम सब आये हैं तो समझ रहे हैं कि लाकडाउन क्या होता है और उसकी तकलीफें क्या हैं। अपने आपको सीमित साधनों के दम पर घरों में बंद रखना ही लाकडाउन हैं। लाकडाउन करने का मकसद अलग अलग है मगर पीडा एक सी होती है। छुटटी है पर निकलना मना है। अपार वक्त है मगर बिताना घर पर ही है। घर में खाना नहीं है मगर बाहर जाना मना है। लाकडाउन किसी सजा से कम नहीं हैं मगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के शब्दों में कहें तो इस चीनी वाइरस ने दुनिया के कई देशों के नागरिकों को लाकडाउन में डाल दिया है। ये वाइरस जानलेवा कम मगर आसानी से फैलने वाला बहुत है। वाइरस की लोंग़ों को मारने की क्षमता नये ब्रिटिश अध्ययन के मुताबिक दो प्रतिशत ही है यही वजह है कि शनिवार के आंकडों को देखें तो दुनिया भर में साढे बाइस लाख संक्रमितों में से डेढ लाख लोग मरे हैं तो छह लाख से ज्यादा ठीक होकर घर भी लौटे हैं। मगर ये वाइरस ऐसे फैलता है कि जाने अंजाने में लोग एक दूसरे को बीमारी बांटते रहते हैं और बीमारी भी ऐसी कि अधिकतर लोगों में इस बीमारी के संकेत नहीं आते। ना सर्दी ना खांसी और ना ही बुखार। ऐसे में बीमार व्यक्ति को तो अलग थलग रखा ही जाता है उसके घर परिवार पडोसी और जिससे मिला है उसको भी जिस अमानवीय तरीके से अलग थलग रखा जाता है या क्यूरेंटीन किया जाता है उससे ये फलू की बीमारी किसी आतंकी गतिविधी में लिप्त होने से कम नहीं लगती।
 जब भोपाल में बीस तारीख को हुयी पत्रकार वार्ता में शामिल होने पर शहर के पत्रकारों को जिनमें मैं भी शामिल था क्यूरेंटीन करने की कोशिश हुयी तो उनके घर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और कैमरे लेकर पुलिस टीम पहुंची। मोहल्ले के लोगों ने सोचा कोई अपराध कर बैठे हैं आज हमारे पत्रकार महोदय। 

एबीपी न्यूज़ 
देखे  मेड इन सागर सेनेटाईजर मशीन
सागर के युवा इंजीनियर विकास की कहानी

यही हाल इंदौर में हुआ शहर के जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित लोग पाये गये उनको और उनके परिजनों को इस तरीके से ले जाने की कोशिश हुयी कि टकराव की नौबत आ गयी। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया और ऐसी खबरें बनीं कि एक शांतिप्रिय शहर को बदनामी मिली। बेहतर होता दलबल के साथ घरों से ले जाने से पहले उन सबकी काउंसलिंग की जाती उन सबको बीमारी के तेजी से फैलने के कारण समझाये जाते। वो तो छोटे इलाके के कम पढे लिखे लोग थे भला कैसे इस नयी बिना संकेतों वाली बीमारी और उसकी भयावहता को जानते जब भोपाल के सतपुडा से लेकर वल्लभ भवन में बैठने वाले स्वास्थ्य विभाग के बेहद पढे लिखे अफसर इस बीमारी की गंभीरता नहीं समझ सके। भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के चार आईएएस अफसर सहित नब्बे से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुये मगर उनको उस तरीके से नहीं अस्पताल या क्यूरेंटीन किया गया जैसे इंदौर से लेकर दूसरी जगहों पर कार्रवाई हो रही है। पत्थरबाजी कर विरोध करने वालों पर रासुका लगाकर दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है बिना ये समझे कि ये सब जहाँ जायेगे बीमारी फैलायेगे। जब ये बात एसपी कलेक्टर और मजिस्ट्रेट नहीं समझे तो टाटपटटी बाखल वालों से क्यों बडी उम्मीद करते हैं हम। कमजोरी हमारे प्रशासन की है जो हर मर्ज की दवा अपने डंडा में देखती है। इन दिनों बीमारी छिपाने पर भी पुलिस केस दर्ज उस व्यक्ति पर केस कर रही है जिसे खुद नहीं मालूम की उसे बीमारी है. 
एक और अजीब रवायत चल पडी है ।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

आइसोलेशन यानिकि अलग थलग रहने को कोरोना से बचाव बताया जा रहा है मगर यहां आइसोलेशन की नहीं कोआपरेशन की जरूरत है। हम आपस में सहयोग करें, टेस्टिंग करवाये और बीमार होने वाले को अस्पताल पहुंचवायें। बीमार व्यक्ति के परिजनों का ख्याल भी आसपास रहने वाले को रखना है। वरना वो कहां जायेगे। इस आइसोलेशन के मंत्र के कारण बीमार व्यक्ति के परिवार से अमानवीयता वाली छुआछुत बरती जा रही है घरों में दूध सब्जी तक नहीं जाने दी जा रही है। इस बीमारी से ऐसे नहीं जीतेगे। वाइरस जो आयेगा चला जायेगा मगर बीमारी के दौरान लगे ये जख्म जिंदगी भर नही भरेंगे। 
ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर में आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर 18 अप्रैल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत  ग्राम खाँड़ मे  खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की  मौत हो गई।  वहीं दूसरी ओर नरयावअंतर्गतईशुरवारा  में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है ।सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र में हुई चार की मौत की खबर सुनते ही पूर्व पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर आकर परिजनों को  सांत्वना जताई। 

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

सागर जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीनू/मनसुख सेन 25 वर्ष,भरत/मनसुख सेन 27वर्ष,
लक्ष्मी/ किशोरी सेन 30वर्ष,बाबू / किशोरी सेन 12 वर्ष की खेत में बनी झोपड़ी पर आज शनिवार की दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई  । जबकि परिवार के दो सदस्य बाहर थे । सूचना पर जिला चिकित्सालय सागर लाया गया।चिकित्सकों ने म्रत घोषित कर दिया । पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा के विधायक  गोपाल भार्गव   भोपाल से आकर जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृत परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें ढाढ़स बधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की व अतिशीघ्र शासन स्तर से प्रत्येक मृतक के हिसाब से 4-4 लाख की राशि मृतक के परिजनों को  दिलाई जायेगी।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में 

#COVID19_SAGAR
सागर ।सागर में एक हफ्ते बाद दूसरा पाजिटिव मरीज मिला है। सागर के पहले  कोरोना पाजिटिव मरीज समीर जिस संक्रमण क्षेत्र कृष्णगंज का रहने वाला है। उसी क्षेत्र में आज दूसरा पाजिटिव मरीज  मिला है। कण्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रशासन ने कार्यवाहि और तेज कर दी है। दोनो की हिस्ट्री तलाशी जा रही है। दूसरे मरीज  मिलने के बाद प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है। 
सागर में पहला मरीज 10अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव समीर निकला था। जिसकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री अभी तलाशी जा रही है। आज शनिवार की शाम  को इसी कनेटेन्मेंट क्षेत्र में दूसरा मरीज मिला। हालांकि कन्टेनमेट क्षेत्र में लगातार सर्वे, सेनेटाजेशन और सुरक्षा के उपाय किये जा रहे है।
पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जी एस पटेल के मुताबिकका 24 वर्षीय कृष्णगंज निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसे 17 अप्रैल को  प्री आईसोलेशन में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद  मेडिकल कालेज में इलाजे के लिए शिफ्ट किया गया है।फिलहाल स्थिति मरीज की सामान्य है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने निर्धनों को किया राशन वितरित


सेवादल ने निर्धनों को किया राशन वितरित

सागर। टोटल लाकडाऊन के दौरान  शहर में  गरीब-मजदूर व्यक्तियों की मदद करने में काँग्रेस  सेवादल लगातार सक्रिय है। आज सेवादल कार्यकर्ताओं ने रविशंकर वार्ड राशन का वितरण किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे नेतृत्व में लोगो ने  सभी नियमों का पालन करते हुये और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन वितरित किया।
पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस मौके पर  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मयंक तिवारी, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, बिट्टू मिश्रा, अंकुर यादव, सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न , विधायक एवं सांसद अपनी निधि से देंगे एक-एक वेंटीलेटर

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न , विधायक एवं सांसद अपनी निधि से देंगे  एक-एक वेंटीलेटर 

#COVID19_SAGAR

सागर ।जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को पूर्व गृह मंत्री  भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श गोविन्द सिंह राजपूत, विधायक  प्रदीप लारिया,  शैलेन्द्र जैन,  तरवर सिंह लोधी,  महेष राय, भाजपा जिला अध्यक्ष  प्रभुदयाल पटेल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांधी  एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार मौजूद थे। बैठक में किन्ही कारणों से पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव और हर्ष यादव शामिल नही हो सके।


बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद एवं विधायक अपनी निधि से एक-एक वेंटीलेटर्स अस्तपाल के लिये देंगे। जिससे कि कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों को बल मिलेगा। बैठक कोरोना के नियंत्रण, रोकथाम से संबंधित व्यवस्थाओं और गेहूं उपार्जन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखे। सभी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। सभी के प्रयासों के कारण सागर जिला कोरोना महामारी से अभी तक सुरक्षित है।  

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

कोरोनो आपदा और गेंहू उपार्जन की दी कलेक्टर ने जानकारी

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिये जिले की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। जिले के बीएमसी में पॉजिटेव मरीज के उपचार की व्यवस्था की गई है। आईसोलेषन के लिये टीबी, बीड़ी, एवं एसबीएन अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। एक व्यक्ति जो कृष्णगंज वार्ड में पॉजिटेव मिला था उस पूरी एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र में किसी को अन्दर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। टोटल लॉक डाउन के दौरान जो व्यक्ति बाहर निकलेगा। उसके विरूद्व धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। स्वीडिषमिषन स्कूल को अस्थाई जेल बनाया गया है। अभी तक स्वयसेवी संस्थाओं और सरकार के माध्यम से समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जिले में प्रथम बार सरोकार योजना के तहत 15 हजार से अधिक व्यक्तियों के खाद्यान एवं राषन प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने गेहू उपार्जन के बारे में बताया कि जिले में उपार्जन के लिये 156 केन्द्र बनाए गए है। खुरई में सायलो केन्द्र के खरीदी की व्यवस्था की गई है। 17 समितियां को खरीदी के लिये अधिकृत किया गया है। सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये खरीदी की जा रही है। सभी खरीदी केन्द्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पढ़े : आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

पुलिस व्यवस्था को बताया एसपी ने

पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन की व्यवस्था लागू करने पुलिस विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से कार्य किया जा रहा है। नगर निगम कमिष्नर श्री अहिरवार ने जानकारी दी कि कंटेनमेंट एरिया में आवष्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें दूध, सब्जी, किराना, दवा आदि शामिल है। एरिया को सेनेटाईज किया गया है। दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
                                                                ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

Archive