Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

★भाई को पीपी पहनाकर मात्र दो लोगो की मौजूदगी में करवाया गया अंतिम संस्कार।

#COVID19_SAGAR

सागर  । सागर जिले के खुरई के बहारपुर गांव में स्वास्थ्य,राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में एक युवती का कोरोना संदिग्ध की तरह अंतिम संस्कार किया गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फसल कटाई के लिये मृतक युवती का मजदूर परिवार 6 मार्च को मध्यप्रदेश के शहडोल से सागर आया था। इस निमोनिया पीड़ित इस युवती को कल शुक्रवार को सागर में टीबी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसकी मौत हो गई। ऐहतियात के तौर पर इसका कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

पढ़े : आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

सागर के खुरई के बहारपुर गांव में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब शहडोल से आये मजदूर परिवार की 15 वर्षीय युवती श्यामकली कोल का अंतिम संस्कार कराने खुरई के राजस्व अधिकारी,पुलिस बल एवं बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची । दरअसल मृतक युवती पिछले कई दिनों से निमोनिया से पीड़ित थी, उसे गंभीर हालात में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया गया था । बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे युवती को भर्ती कराया गया था लेकिन उसका इलाज रात 9 बजे प्रारंभ किया गया । इलाज के दौरान लगभग रात 11 बजे प्री आईसोलेसन वार्ड में युवती की मौत हो गई। युवती कही कोरोना संक्रमित तो नही थी इसी अंदेशे को लेकर सेंपल जांच के लिए भेजा गया है ।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
बीएमओ खरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि उसकी रिपोर्ट नही आई है । इसलिए सतर्कता बरतते हुए पूरे कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन की देखरेक मे बीच उसका अन्तिम संस्कार किया गया है।  जिसकीं रिपोर्ट आनी बाकी है साथ ही कोरोना संक्रमित की तरह युवती का अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया गया ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

सागर। सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया ड्यूटी के बाद पिछले पंद्रह दिनों से घरपर बैठकर मास्क सिलती है। और लोगो को मुफ्त बांटती है। उनकी इस कार्य की चारो तरफ चर्चा बनी है। सीएम शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय तक ट्वीटर पर बधाई दे चुके है। आज सागर झोन के आईजी अनिल शर्मा ने खुरई थाने पहुचे और आरक्षक का सम्मान किया। आईजी शर्मा लॉक डाऊन के दौरान पुलिस के कामकाज को देखने और उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए निरीक्षण पर निकले है।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

खुरई ग्रामीण थाना  में जो महिला आरक्षक श्रुति श्रोतीया के द्वारा ड्यूटी के बाद मास्क वितरण का  कार्य किया जा रहा है । उसी को सराहने के लिए ग्रामीण थाना पहुंचे । जहां उन्होंने श्रुति को प्रशस्ति पत्र एवं ₹1000 की नगद राशि से सम्मानित किया।

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल*

आई जी ने बताया कि  ड्यूटी पर जवानों के मास्क , सेनिटाइजर आदि की कमी तो नहीँ, स्वास्थ्य कैसा है इसको जानने आया हूँ। साथ ही लॉक डाउन का पालन हो रहा है या नही। जनता से लोक डाउन पालन कराने सद्व्यवहार, करें.। उन्होंने आवश्यक निःर्देश लाकडाउन को लेकर दिए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले मे 169 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये युवक की रिपोर्ट नेगिटिव,लॉक डाऊन को तोड़ने वाले अभी तक 331 हुए गिरफ्तार

सागर जिले मे 169 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये युवक की रिपोर्ट नेगिटिव,लॉक डाऊन को तोड़ने वाले अभी तक 331 हुए गिरफ्तार

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के टिकटाक वीडियो बनाने वाले कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी पाजिटिव आया है। उसका इलाजे जारी है।   सागर में विदिशा से आये कोरोना पाजिटिव मरीज के शादी में शामिल होने वाले मामले में प्रशासन ने लोगो को होम कवारेन्टीन किया है । वही इनकी सेम्पल भी  भेजे है । उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये एक युवक को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ है। हालांकि रिपोर्ट नेगिटिव आये है।लेकिन कुछ लक्षण मिलने पर अन्य जांचे हो रही है।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के आज  शुक्रवार के  बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट  पाजिटिव निकली है। अभी तक 169 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 37 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है । 
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 58 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 134 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  437 पीपीई किट और 1657 N 95 मास्क उपलब्ध है। 
मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी इस पटेल के मुताबिक सागर के मसवाही बहेरिया का सोनू पाल कल उज्जैन के हॉटस्पॉट क्षेत्र से आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट नेगिटिव मिली। उसकी अन्य जांचे कराई जा रही है।

पढ़े : सागर के कोरोना पॉजिटव कन्टेनमेट क्षेत्र, आनेजाने पर सख्ती, कई व्यवस्थाये  की प्रशासन ने

लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 353 पर FIR , 234 वाहन जब्त

सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी  तक 353   लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। जिनमे 331 की गिरफ्तारी हुई है। लॉक डाऊन में उल्लंघन करने पर 253 वहानो की जब्ती भी हुई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी 

★ सागर में पदस्थ महिला सबइंस्पेक्टर ज्योति खैरवार ने बढाई शादी ,26 अप्रैल को  होना है ,कार्ड भी छप चुके थे

सागर। कोरोना आपदा में पुलिस की ड्यूटी बड़ी कठिन और सवेदनशील बनी हुई है। कोरोना वारियर्स वन चुकी पुलिस ने अपनी खुशियों से  फिलहाल दूरियां बना ली है। कोई अपनी शादी की तारीखें आगे बढ़ा रहा है। तो कोई अपने घर के बाहर खाना खाता दिख रहा है।  ऐसे ही एक सराहनीय तस्वीर सागर के मोतीनगर थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति खैरवार की है । सिंगरौली जिले की रहने वाली ज्योति  खैरवार सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र  में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रही है।उनकी शादी एमपी के नागदा में जेल विभाग में पदस्थ शिवनारायण से तय हुई है। 

पढ़े : सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज*

ज्योति की  पिछले साल 9 दिसम्बर  को  काफी  धूम धाम से एंगेजमेंट हुई थी।  उनकी शादी 26अप्रैल की तय थी। उनकी  शादी के कार्ड भी छप चुके है। कई तैयारियां भी हो गई। लेकिन लॉक डाऊन 2 बढ़ने से अब फिलहाल शादी टल  गई है। वर वधु दोनो पक्षो ने इसपर सहमति भी जताई है।सबइंस्पेक्टर ज्योति बताती है कि कोरोना को ड्यूटी पहले है। परिवार वाले भी शादी बढाने के लिए तैयार हो गए ।

पढ़े : सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सब इंस्पेक्टर ज्योति ने इस महामारी में पुलिस की तरफ से संदेश दिया है कि ड्यूटी अहम है। निजी जिंदगी नही। पूरे महकमे ने इसे सराहा है। इस समय कोरोना एक वैश्विक महामारी बनी है। इसमे पुलिस की ड्यूटी  अहम और कठिन परिस्थितियों में हो रही है। हमारी पुलिस  डटकर चुनोतियो का सामना कर रही है। सबइंस्पेक्टर ज्योति ने अपनी ड्यूटी को अहम समझा। 
 
------------------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

नेत्रहीनों और दिव्यांग की मदद करने पहुचा सेवादल कार्यकर्ता

नेत्रहीनों और दिव्यांग की मदद करने पहुचा सेवादल कार्यकर्ता

#COVID19_SAGAR

सागर। सच्चा धर्म मानवता ही हैं और उसी धर्म का पालन करते हुये टोटल लाकडाऊन के दौरान  सेवादल काँग्रेस कार्यकर्ता   गरीब-मजदूर, नेत्रहीन और विकलांग व्यक्तियों को मदद करने में जुटे हुए है। आज पाली क्लीनिक(छोटी अस्पताल) के प्रागंण में राशन वितरित किया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि  सभी नियमों का पालन करते हुये और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक रोजाना राशन वितरित किया जा रहा है।

पढ़े : लॉक डाऊन में फसे छात्र व मजदूरो को हर संभव मदद पहुंचा रहा है डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन

राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। आज ग्रामीण महामंत्री जीतेन्द्र रोहण स्थल पर उपस्थित रहे। ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, शैलेन्द्र नामदेव अंकुर यादव, सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर के कोरोना पॉजिटव कन्टेनमेट क्षेत्र, आनेजाने पर सख्ती, कई व्यवस्थाये की प्रशासन ने

सागर के कोरोना पॉजिटव कन्टेनमेट क्षेत्र, आनेजाने पर सख्ती, कई व्यवस्थाये  की प्रशासन ने

#COVID19_SAGAR
 
सागर। कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद सागर शहर के कण्टेन्मेंट एरिया में कई व्यवस्थाएं शुरू की गई है। लोगो की आवाजाही पास धारकों की ही होगी। इस क्षेत्र में दीनदयाल चलित इकाई शाहगढ को आगामी आदेश तक कन्टेनमेंट एरिया में स्थापित किया गया है।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी   ने चिन्हित कन्टेनमेंट एरिया में एनसीडी  एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये दीनदयाल चलित इकाई शाहगढ को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक कन्टेनमेंट एरिया , पुलिस चैकी शनीवरी के पास स्थापित किया है। उन्होंने आदेशित किया है कि उक्त चलित इकाई डा. एनके सैनी, डा. एचओ-1 मो . नं . 9981305453 से समन्वय कर सुबह 10  से शाम 6 तक कार्य करेंगे । आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।  

पढ़े : लॉक डाऊन में फसे छात्र व मजदूरो को हर संभव मदद पहुंचा रहा है डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन

कन्टेनमेंट एरिया हेतु एक 108 एंबुलेंस का
स्टेशन नमकमण्डी  कटरा में
सागर। चिन्हित कन्टेनमेंट एरिया में एनसीडी  एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रखते एक 108 एंबुलेंस का स्टेशन नमकमण्डी , पोस्ट आफिस कटरा के सामने किया है । उन्होंने आदेशित किया है कि उक्त 108 एंबुलेंस इसी स्टेशन से अपनी सेवाये प्रदान करेगी । आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा 

डफरिन अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित
सागर। शनिचरी एवं तिलक गंज वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के रहवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया ने डफरिन अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में परिवर्तित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा  डफरिन अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है और आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं। अतः कंटेंटमेंट क्षेत्र के नागरिक  डफरिन अस्पताल में अपना इलाज प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक करा सकते हैं। इलाज के लिए अपने साथ  परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।

कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों के वार्ड से बाहर जाने पर प्रतिबंधित, दवाई हेतु दिखाना होगा प्रमाण पत्र'
सागर। कृष्णगंज, शनिचरी  एवं तिलक गंज वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है ।इस वार्ड के निवासियों को बाहर जाने से प्रतिबंधित किया गया है एवं बाहर के व्यक्तियों को भी इन वार्ड में प्रवेश करने पर प्रतिबंध किया गया है । उक्त वार्ड के  कोई व्यक्ति यदि  दवाई लेने हेतु मेडिकल स्टोर तक जाना चाहते हैं तो आवश्यक प्रमाण देख कर उन्हें चिन्हित वाहन के माध्यम से जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।                       
पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल
              
अति आवश्यक सेवा हेतु संलग्न कर्मचारी कंटेनमेंट एरिया में अपना कार्ड  दिखाकर जा सकते है

सागर । कृष्णगंज, शनिचरी एवं तिलक गंज वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर कंटेनमेंट क्षेत्र सागर ने उक्त वार्ड  में बाहर के व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है। परंतु अति आवश्यक सेवा के संलग्न व्यक्ति जैसे कि नगर निगम के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, बिजली विभाग आदि का अमला यदि अपना परिचय पत्र दिखाकर काम हेतु जाना चाहता है तो उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। यह ध्यान रखा जाए कि संबंधित कर्मचारी मास्क, ग्लब्स एवं परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश करें ।

कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य अमला द्वारा डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण 
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम के नियंत्रण के लिए सागर कंटेनमेंट एरिया कृष्णगंज वार्ड में स्वास्थ विभाग का अमला घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर एमएस सागर,  राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों की संयुक्त दल ने कंटेंटमेंट एरिया के प्रत्येक घर में जाकर उनके परिवार की सूची बनाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं । कंटेनमेंट एरिया में जिस किसी व्यक्ति को सर्दी, खासी, बुखार की शिकायत प्राप्त हुई होती है तो उन्हें तत्काल टीवी हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है 

कंटेनमेंट एरिया की गलियों में कचरा गाड़ी न पहुंच पाने पर, वहां सफाई कर्मवीर कचरा कलेक्शन करने के लिए जा रहे प्रतिदिन

सागर । कण्टेन्मेंट क्षेत्र में जहा वार्ड की गलियों में जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है वहां नगर निगम के सफाई कर्मवीर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं । नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि उन्होंने सफाई अमले को निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट एरिया में घरों से कचरा कलेक्शन कर उनको सुविधाएं प्रदान की जाए । उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट एरिया जहां संकीर्ण गलियां है वहां कचरा गाड़ी जाने में असुविधा है ऐसी स्थिति में सफाई कर्मी हाथ में बड़े सफाई कंटेनर लेकर कार्य कर रही है।
Share:

लॉक डाऊन में फसे छात्र व मजदूरो को हर संभव मदद पहुंचा रहा है डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन

लॉक डाऊन में फसे छात्र व मजदूरो को हर संभव मदद पहुंचा रहा है डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन 

 #COVID19_SAGAR

सागर। डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों व छात्रावास में निवासरत  छात्रों के भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण व उनकी समस्याओं की जानकारी लेने कुलपति प्रोफ़ेसर आर पी तिवारी अपने प्रशासनिक अमले के साथ नियमित रूप से जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कुलपति प्रो तिवारी व डी सी डी सी प्रो.के के एन शर्मा  ने आज मजदूरों को भोजन के पैकेट व फल वितरित किए तथा ठेकेदारों को निर्देशित किया कि मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए ।

पढ़े : कोविड-19 पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के नाकारापन के कारण संकट में आया प्रदेश:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण विश्वविद्यालय परिसर में रुके छात्र व मजदूर मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में इनकी समस्याओं का निवारण करना मेरा नैतिक दायित्व है। लाक डाउन के समस्त निर्देशों का पालन करने के लिए उन्होंने छात्रों व मजदूरों के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति ने मजदूरों से मास्क के स्थान पर गमछा प्रयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र को कोरोना संकट से उबारने में आप सभी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। 

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

भारतीय शिक्षण मंडल की सागर व विश्वविद्यालयिन इकाई इस कार्य मे लगातार अपनी सहभागिता कर रही है। कुलपति प्रो. तिवारी ने बीटीआई कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजू टंडन , पंडित ब्रजकिशोर पटेरिया महाविद्यालय मालथौन के प्राचार्य डॉ जितेंद्र पांडे  एवं डॉ प्रमोद नायक संचालक  राजीव लोचन महाविद्यालय का निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोविड-19 पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के नाकारापन के कारण संकट में आया प्रदेश:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

कोविड-19 पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के नाकारापन के कारण संकट में आया प्रदेश:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

भोपाल ।मध्यपदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने से बहुत पहले, 08 जनवरी, 2020 को भारत में इसके लिए कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। 17 जनवरी, 2020 को,  राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया था। उसी दिन इसकी निगरानी की भी शुरूआत की गई थी।
 उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को सबसे पहले १७ जनवरी  को अन्य राज्यों के साथ आवश्यक परामर्श कर दिशा निर्देश दिए। तब से लेकर कमलनाथ जी की सरकार के साथ लगभग हर दूसरे दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मात्र  कोविड-19  के बारे में  संसाधनो की उपलब्धता से लेकर तमाम चिकित्सा प्रबंध परआवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। दुर्भाग्य से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए, जिस कारण इंदौर समेत कई स्थान चपेट में आ गए। जब प्रधानमंत्री कर्यालय की देखरेख में स्वस्थ्य मंत्रालय समेत कई विभाग राज्यों के साथ विमर्श करने ४ फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे ठीक उसी दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व् मुख्यसचिव समेत कई शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोग सलमान और जैकलीन के साथ आइफा 2020 के आयोजन के रंगों में डूबे थे। कमलनाथ जी केंद्र की गाइडलाइंस के तहत आपने विदेश आने जाने वालों खासकर जमातियों पर भी घोर लापरवाही बरतने के कार्य किया। समय समय जारी किए दिशा निर्देश का सीधा उल्लंघन किया। यहां तक कि स्वयं मीडिया में बयान दिया कि उन्हें कोरोना से नहीं पॉलिटिकल कोरोना से लड़ना है।कमल नाथजी अपनी सरकार की पाप की गठरी भाजपा सरकार पर रखकर बरी नहीं हो सकते आपको जवाबदेही लेकर क्षमा मांगनी होगी।

पढ़े ; विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल

20 मार्च तक राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार का कुछ जरूरी संवाद  
हालांकि हर 2 से 3 दिन के बीच हुई है वीडियो कॉन्फ्रेंस 

17  जनवरी 
# स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रयोगशाला जांच, निगरानी, संक्रमण रोकथाम तथा नियंत्रण (आईपीसी) और जोखिम संचार पर सभी सम्‍बन्धित को आवश्‍यक निर्देश जारी किया। सामुदायिक निगरानी के लिए एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) बनाया गया।  एनआईवी पुणे, आईसीएमआर प्रयोगशाला देश में एनसीओवी के लिए नमूने की जांच में समन्‍वय कर रहे हैं। उच्‍चस्‍तरीय बैठकों में अस्‍पतालों में प्रबन्‍धन तथा संक्रमण रोकथाम नियंत्रण सुविधाओं के बारे में तैयारी की समीक्षा की गई। आईपीसी दिशा-निर्देश साझा किए गए। राज्‍य सरकार को आवश्‍यक एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई। 
20 जनवरी   
# स्वास्थ्य सचिव ने निगरानी, जांच, संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण, लॉजिस्टिक तथा अति गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मरीजों को पृथक वार्ड में रखने तथा वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र लिखा है। निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि वे यात्रा संबंधित मामलों को चिन्हित कर सकें।

23 जनवरी 
#स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिखा है कि वे अपनी तैयारियों और खामियों की समीक्षा करें तथा निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रयोगशालाओं की तैयारी सहित एसएआरआई के गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के वेंटीलेटर तथा उन्हें पृथक वार्डों में रखने के लिए अस्पतालों की क्षमता को मजबूत बनाएं।
#एकीकृत रोग सतर्कता कार्यक्रम ने सलाह जारी की है कि वे एसएआरआई के प्रति सतर्क रहें, यात्रा संबंधी मामलों की रिपोर्ट करें और संदिग्ध/पुष्ट मामलों की लगातार निगरानी करें।

पढ़े : कक्षा 10 वी और 12 वी की कापियां घर से जचेंगी,  22 अप्रैल से

25 जनवरी 
सुचना दी गई कि पूरे देश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रयोगशालाएं वायरस का परीक्षण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है।
27 जनवरी 
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तैयारियों की स्थि‍ति पर निकटता से नियमित रूप से नजर रखे हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने मुख्यमंत्री जी से भी अनुरोध किया कि वे इस मामले में व्‍यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करे। उन्‍होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरण, मास्‍क आदि तथा पर्याप्‍त सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक खरीदारी करने की आवश्‍यकता है। वे राज्‍य के अन्‍दर विभिन्‍न एजेंसियों के कार्यों में तालमेल के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करें और नियमित रूप से केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को प्रगति की ताजा जानकारी दें।

4 फरवरी 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।  
रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है। ताजा स्थिति, तैयारी की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने पूरे विश्‍व में कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर नए वीजा प्रतिबंधों/ परामर्शों को दोहराया।

 7 फरवरी 

#स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोवेल कोरोनावायरस पर तैयारी की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि केन्द्रीय स्तर पर संबंधित मंत्रालयों के नजदीकी सहयोग के जरिए रोकथाम के विभिन्न उपाय किए गए हैं। नए वीज़ा प्रतिबंध / परामर्श विश्व की स्थिति के मद्देनज़र जारी किए गए हैं। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वह परामर्शों के आधार पर निगरानी गतिविधियां बढ़ाएं। हिदायत दी कि वें अलर्ट रहें और अधिक चौकसी से काम करें। उन्होंने बताया कि वास्तविक आधार पर ऐसे मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष निगरानी वेब टूल से लैस पोर्टल शुरु कर दिया गया है। वे समय-समय पर सटीक आंकड़े पोर्टल पर उपलब्ध कराते रहें।

11  फरवरी 
स्वास्थ्य परिवार कल्याण सचिव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश को लगातार सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। राज्यों को अद्यतन सलाह, मार्गनिर्देशन, प्रोटोकॉल आदि के बारे में समुदाय स्तर की जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

पढ़े : आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा, आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव

6 मार्च
डॉ. हर्षवर्धन ने बिस्‍तरों, पृथक वार्डों की उपलब्‍धता, विशेष जांच के लिए प्रयोगशालाओं की तैयारियों आदि की स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने दोहराते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्‍यक है कि अपने कर्तव्‍य के निष्‍पादन के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल सुनिश्चित हो तथा वे संक्रमण से विधिवत सुरक्षित हों। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए सावधानी के उपायों एवं आत्‍म-सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए  इसके बारे में एक कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी गई।
जो कि मध्यप्रदेश में नहीं की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


11 मार्च
केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन क्षेत्र में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने सलाह दी है कि सार्वजनिक वाहनों में सीट हैंडल तथा अवरोधकों की साफ-सफाई रखने की सलाह दी है। सभी बस टर्मिनलों पर स्वच्छता बढ़ाने और सार्वजनिक वाहनों, बस टर्मिनलों तथा बस अड्डों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के संदेश दिखाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी आवश्यक समर्थन के लिए तेजी और सक्रियता से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 

------------------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

Archive