आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा
आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव
#COVID19_SAGAR
सागर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आडियो कांफ्रेंस में भाजपा के प्रदेेेश उपाध्यक्ष और जिले की नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कोरोना आपदा पर चर्चा कर अनेक सुझाव रखे । इसके साथ ही जिले और विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित आउर प्रशासन के कामकाज की चर्चा की । इसके साथ ही कलेक्टर प्रीति मैथिल को भी सुझाव पत्र भेजा।
प्रमुख सुझावों में
1। बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो की अस्पताल में जाने की अनुमति एवं एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने हेतु एवं अनुमति मरीज को शीघ्र मिल सके जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के साथ कोई घटना घटित न हो।
2.खाद्यान वितरण मध्यम वर्ग, अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग को भी लाॅकडाउन के दौरान प्रदाय किया जाये तथा इसका आबंटन भी राशन दुकानदारों को प्रदाय किया जाये। जिससे राशन वितरण प्रणाली सुचारू रूप से संचालित हो सके।
3.अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति सागर जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र जारी की जाये तथा जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक न लगाई जाये तथा 2-4 व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिये।
पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./ होमगार्ड की स्पेशल फोर्स
कलेक्टर सागर को लाॅकडाउन के दौरान आमजन को निम्न सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु सुझाव पत्र भेजा
1.गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो की अस्पताल में जाने की अनुमति एवं एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने हेतु एवं अनुमति मरीज को शीघ्र मिल सके जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के साथ कोई घटना घटित न हो।
2.सामान्य बीमारी के मरीजों के इलाज हेतु परिवहन सुविधा एवं अनुमति उपलब्ध कराई जाये एवं नजदीकी हास्पिटल मंे सुगमता से मरीज का इलाज हो सके एवं इलाज सुविधा हेतु वाहन चिन्हित कर उनका प्रचार-प्रसार किया जाये।
3.अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति सागर जिला प्रशासन द्वारा तो जारी की जा रही है परंतु जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक लगाई जा रही है। जिला नरसिंपुर प्रशासन से चर्चा की जाये जिससे 2-4 व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जा सके।
पढ़े : जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे, नो एंट्री में नही होगी दिक्कत,
सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की
4.मेडिकल एवं सब्जी दुकानों/हाथठेला विक्रय जैसी व्यवस्था किराना राशन सामग्री विक्रय की भी की जाये एवं किराना राशन दुकानों को 2-3 घंटे लाॅकडाउन में संचालित हो एवं समय परिवर्तन कर निश्चित समय निर्धारित किया जाये एवं प्रचार-प्रसार किया जाये।
5.गेंहू खरीदी उपकेन्द्र - ढाना नरयावली, भापेल, ईशुरवारा, कुड़ारी (वर्तमान में उक्त स्थानों पर उपकेन्द्र प्रारंभ किये जा सके है क्योंकि यहां पर्याप्त जगह है एवं कई ग्रामों के लोग इन स्थानों पर आसानी से पहुंच सकते है एवं यहां पर लाॅकडाउन के नियमों जैसे सामाजिक दूरी का भी पालन हो सकेगा तथा मुख्य केन्द्र पर भीड़ एवं खरीदी में लगने वाला समय का बचाव होगा।
खरीद केन्द्र - 1. सेमराबाग (सेमराबाग, पटकुई, बरारू, ग्यागंज ग्राम के किसानों का गेंहू खरीदी हो सकेगी), 2. सानौधा (सानौधा,मझगुंवा,पड़रिया,आमोदा,सिमरिया,धारखेड़ी ग्रामों के किसानों का गेंहू खरीदी हो सकेगी),
6.बम्होरीबीका-बन्नाद समिति का खरीदी केन्द्र स्थान गल्ला मंडी खुरई रोड बनाया गया है उक्त समिति का खरीदी केन्द्र स्थान सियावर वेयर हाउस बन्नाद या साईखेड़ा बेयर हाउस बनाया जाये।
7.वर्तमान में अधिकांश ग्रामों में एक पेयजल स्त्रोत होने के कारण अधिक भीड़ एकत्रित हो रही है तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये नये पेयजल स्त्रोत एवं सिंगल फेस मोटर इत्यादि पेयजल पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना तैयार कराया जाना।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------