आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव

आडियो कांफ्रेस के माध्यम से विधायक प्रदीप लारिया की हुई मुख्यमंत्री से चर्चा
आमजन की सुविधाओं के लिए रखे निम्न सुझाव

#COVID19_SAGAR

सागर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आडियो कांफ्रेंस में  भाजपा के प्रदेेेश उपाध्यक्ष और जिले की नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कोरोना आपदा पर  चर्चा कर अनेक सुझाव रखे । इसके साथ ही जिले और विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित आउर  प्रशासन के कामकाज की चर्चा की । इसके साथ ही कलेक्टर प्रीति मैथिल को भी सुझाव पत्र भेजा।
प्रमुख सुझावों में 

1। बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो की अस्पताल में जाने की अनुमति एवं एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने हेतु एवं अनुमति मरीज को शीघ्र मिल सके जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के साथ कोई घटना घटित न हो। 
2.खाद्यान वितरण मध्यम वर्ग, अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग को भी लाॅकडाउन के दौरान प्रदाय किया जाये तथा इसका आबंटन भी राशन दुकानदारों को प्रदाय किया जाये। जिससे राशन वितरण प्रणाली सुचारू रूप से संचालित हो सके। 
3.अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति सागर जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र जारी की जाये तथा जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक न लगाई जाये तथा 2-4 व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिये।
 
पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

कलेक्टर  सागर को लाॅकडाउन के दौरान आमजन को निम्न सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु सुझाव पत्र भेजा

1.गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु अन्य शहरो की अस्पताल में जाने की अनुमति एवं एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने हेतु एवं अनुमति मरीज को शीघ्र मिल सके जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के साथ कोई घटना घटित न हो। 

2.सामान्य बीमारी के मरीजों के इलाज हेतु परिवहन सुविधा एवं अनुमति उपलब्ध कराई जाये एवं नजदीकी हास्पिटल मंे सुगमता से मरीज का इलाज हो सके एवं इलाज सुविधा हेतु वाहन चिन्हित कर उनका प्रचार-प्रसार किया जाये। 

3.अस्थी विसर्जन हेतु बरमान घाट जाने की अनुमति सागर जिला प्रशासन द्वारा तो जारी की जा रही है परंतु जिला नरसिंहपुर प्रशासन द्वारा अनुमति उपरांत भी बरमान घाट जाने पर रोक लगाई जा रही है। जिला नरसिंपुर प्रशासन से चर्चा की जाये जिससे 2-4 व्यक्तियों को बरमान घाट जाने की अनुमति प्रदान की जा सके।

पढ़े : जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे, नो एंट्री में  नही होगी दिक्कत,
सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की


4.मेडिकल एवं सब्जी दुकानों/हाथठेला विक्रय जैसी व्यवस्था किराना राशन सामग्री विक्रय की भी की जाये एवं किराना राशन दुकानों को 2-3 घंटे लाॅकडाउन में संचालित हो एवं समय परिवर्तन कर निश्चित समय निर्धारित किया जाये एवं प्रचार-प्रसार किया जाये। 

5.गेंहू खरीदी उपकेन्द्र - ढाना नरयावली, भापेल, ईशुरवारा, कुड़ारी (वर्तमान में उक्त स्थानों पर उपकेन्द्र प्रारंभ किये जा सके है क्योंकि यहां पर्याप्त जगह है एवं कई ग्रामों के लोग इन स्थानों पर आसानी से पहुंच सकते है एवं यहां पर लाॅकडाउन के नियमों जैसे सामाजिक दूरी का भी पालन हो सकेगा तथा मुख्य केन्द्र पर भीड़ एवं खरीदी में लगने वाला समय का बचाव होगा।

खरीद केन्द्र - 1. सेमराबाग (सेमराबाग, पटकुई, बरारू, ग्यागंज ग्राम के किसानों का गेंहू खरीदी हो सकेगी),   2. सानौधा (सानौधा,मझगुंवा,पड़रिया,आमोदा,सिमरिया,धारखेड़ी ग्रामों के किसानों का गेंहू खरीदी हो सकेगी),

6.बम्होरीबीका-बन्नाद समिति का खरीदी केन्द्र स्थान गल्ला मंडी खुरई रोड बनाया गया है उक्त समिति का खरीदी केन्द्र स्थान सियावर वेयर हाउस बन्नाद या साईखेड़ा बेयर हाउस बनाया जाये। 
7.वर्तमान में अधिकांश ग्रामों में एक पेयजल स्त्रोत होने के कारण अधिक भीड़ एकत्रित हो रही है तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये नये पेयजल स्त्रोत एवं सिंगल फेस मोटर इत्यादि पेयजल पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना तैयार कराया जाना।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

NSUI की हुई वीडियो कॉल पर मासिक बैठक

NSUI की हुई वीडियो कॉल पर मासिक बैठक

सागर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में संपूर्ण लॉक डाउन है इस लोक डाउन में मजदूर और असहाय परिवार के लोग संकट में ना हो एनएसयूआई लगातार उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है ।लॉक डाउन को लेकर एनएसयूआई की विशेष बैठक वीडियो कॉल के माध्यम से आयोजित की गई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एनएसयूआई के सागर जिले के राष्ट्रीय प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए ।

पढ़े : होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

सागर जिला के प्रभारी सौरव यादव ने निर्देशित करते हुए समस्त एनएसयूआई को चलाई जा रही मुहिम लड़ेंगे और जीतेंगे के बारे में बताया एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एनएसयूआई लॉक डाउन में लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है ।एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी ने सुझाव देते हुए बताया कि जल्द ही जिले में छात्र संगठन का एक टास्क फोर्स तैयार किया जावेगा। 

पढ़े : किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

जिसमें सभी पदाधिकारियों को विधानसभा बार जिम्मेवारी मिलेगी जिससे वह अपने आसपास के छात्रों और लोगों की मदद  कर सके वीडियो कांफ्रेंस में सुझाव देते हुए ।प्रदेश सचिव अक्षय दुबे ने कहा संगठन द्वारा  जिले की प्रत्येक विधानसभा में शुद्ध जल के पैसों की व्यवस्था की जाएगी जैसे लॉक डाउन में परेशान लोगों को प्रशासन को गर्मी से राहत मिलेगी। वीडियो कांफ्रेंस में प्रदेश सह सचिव  अनिरुद्ध गौर पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर यादव जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी युवा कांग्रेस नेता राहुल चौबे युवा कांग्रेस महासचिव रितेश रोहित मकरोनिया अध्यक्ष शाहरुख खान जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित ऋषिकेश बलवीर गोर खुरई कलीम कुरेशी राहतगढ़ शोएब कुरैशी सुर्खी सुधांशु गुप्ता देवरी ऋषि प्रताप बुंदेला मालथौन शुभम केशरवानी निलेश अहिरवार शुभम सोनी जुनेद खान आनंद अहिरवार देवेंद्र रैकवार समस्त एनएसयूआई के जिला पदाधिकारी कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे।
---------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी एस.डी.आर.एफ़./ होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

होम क्वारंटाइन  हुए व्यक्तियों की निगरानी में लगी  एस.डी.आर.एफ़./  होमगार्ड की स्पेशल फोर्स

#COVID19_SAGAR

सागर। प्रदेश में होने वाली प्राकृतिक एवं मानव निमिर्त विभिन्न प्रकार की आपदाओं में  आपदा प्रबंधन को लेकर म.प्र. राज्य शासन ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिला स्तर पर जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इसके अध्यक्ष होते हैं । जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के  अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीगे्रटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  की  देख्रेक्ख   में होमगार्ड   का  यह  स्पेशल दल सक्रियता से संपूर्ण जिले में कार्यरत है। विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी भी  इस टीम द्वारा की  जा  रही  है  । 

पढ़े : जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे, नो एंट्री में  नही होगी दिक्कत
सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की

दिनॉक 15 अप्रेल तक सागर जिले में  कुल 1000 व्यक्तियों को   होम क्वारंटाइन किया गया  हैं तथा दिनॉक 15 अप्रेल को 576  व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं । शासन द्वारा जारी गाईडलाईन में निर्देश हैं  कि यह   गए व्यक्तियों को घर से विल्कुल भी न निकलें व सावधानीपूर्वक इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी  सतत  रुप  से  होता रहे ।  राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एस.डी.आर.एफ़.) के कर्मठ सदस्य   इन  व्यक्तियों के घर  जाकर परीक्षण करते हैं व  कोरोना कंट्रोल रूम को रिपोर्ट प्रस्तुत करते  है एवं कंट्रोल रूम से रिपोर्ट का डाटा तैयार कर नगर दण्डाधिकारी अधिकारी सागर श्री पवन  बारिया को अवगत कराने का कार्य इंटीगे्रटिड कमांड एंड कंट्रोल रूम से स्मार्ट सिटी के अस्सिटेंट प्लानर प्रवीण चंद्र चैरसिया द्वारा कइया जाता है । 

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की

वर्तमान में जिले में एस.डी.आर.एफ. की  दो टीमें कार्यरत है, एक टीम प्लाटून कमांडर संजय गौर एवं दूसरी टीम प्लाटून कमांडर दीपक राठौर के निर्देशन  में अलग-अलग शिफ्टों में नगर के सभी होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के घर जा कर निगरानी कर रही है एवं लापरवाही बरतने वाले ऐसे  व्यक्तियों को दो  बार चेतावनी देने के बाद भी न मानने पर, तुरंत वैधानिक कार्यवाही के तहत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करती हैं  । आज  दिनॉक तक यह  दल  295  व्यक्तियों के  घर  पहुंच चुकी है व लगातार जिले भर  में  घूम-घूम  कर  प्रत्येक होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के घर  जा चुकी  व होम क्वारंटाइन में   न पाए  गए 06  व्यक्तियों के  विरूद्ध एफ़.आई.आर.  भी  कर  चुकी है  । वर्तमान में होम क्वारंटाइन में  रह रहे समस्त व्यक्तियों से  अपेक्षा है  कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का  पालन करते हुए अपने घर  के  अंदर ही  रहें ।
Share:

जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे, नो एंट्री में नही होगी दिक्कत, सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की

जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर बनी रहे,
नो एंट्री में  नही होगी दिक्कत, सागर कमिश्नर और आईजी ने ली बैठक,ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों की

#COVID19_SAGAR
सागर ।  कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को सागर के किराना, अनाज, दाल, चावल, फल, सब्जी, दवाईयां अत्यावष्यक एवं आवष्यक वस्तुओं के थोक व्यापारियों और ट्रांसपोटर्स की बैठक बुलाई गई। थोक व्यापारियों और ट्रांसपोटरों से सप्लाई व्यवस्थाएं में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया और इस संबंध में ं आवष्यक सुझाव भी लिये गए।
 बैठक में कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार ने थोक व्यापारियों और ट्रांसपोटरों से कहा कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक और बढ़ा दी गई है। अतः इस बात का ध्यान रखे कि अतिआवष्यक और आवष्यक वस्तआें की सप्लाई निरंतर बनी रहे। लोगों को आवष्यक वस्तुओं की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि कोराना के विरूद्व लड़ाई में आप सभी का उतना ही महत्वपूर्ण योगदान है जितना कि दूसरे अन्य लोगों का। उन्होंने अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।

पढ़े : सागर जिले में नई आदेश जारी, किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,नही निकलेगें घर से बाहर,पंखा कूलर सुधारने वालो के  बनेंगे पास, आदेश  20 अप्रैल तक के लिए

आईजी श्री अनिल शर्मा ने थोक व्यापारियों और ट्रांसपोटरों से कहा कि आवष्यक वस्तुओं की सप्लाई बनायें रखने में पुलिस विभाग से सहयोग मिलेगा।व्यापारियों की ओर से कहा गया कि उपर के स्तर पर कोई दिक्कत नही है। परन्तु मैदानी अमले तक प्रषासन के आदेष पहुंच जाए। जिससे कि उनके वाहनों को जो समग्री लेकर आते है। अनावष्यक रोक-टोक न हो। सागर से लगे कस्बों में यहा से समग्री की सप्लाई होती है। इसके लिये भी अलग से समय दिया जाये। रास्तों में जो ढ़ाबे है जिनमें खाने-पीने की समग्री मिलती है। वे खुल जाये। इसी प्रकार मिस्त्री जो मैकेनिक का कार्य करते है उनकी दुकाने भी खुले जाये। व्यपारियों ने कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम के लिये जिला प्रषासन द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।

एबीपी न्यूज़
 देखे "मेड इन सागर" सेनेटाईजर मशीन  सागर के युवा इंजीनियर विकास की कहानी

कमिष्नर और आईजी बैठक के पष्चात् पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी और नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के साथ थोक व्यपारियों और ट्रांसपोटरों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें थोक व्यपारियों और ट्रांसपोटरों ने कहा कि रात्रि 11 बजे तक नोएंट्री के कारण समस्या होती है। अब लॉकडाउन के कारण केजुआट्री कोई बात नही है। अतः छूट दी जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब नोएंट्री की दिक्कत नही रहेगी। जिसका व्यपारियों ट्रांसपोटरों ने स्वागत किया। व्यपारियों द्वारा अन्य सुझाव भी दिये गए। बैठक में अपर संचालक श्री केके शुक्ला, आरटीओ  प्रदीप शर्मा, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया, वाणिज्यकर अधिकारी श्री सोनटके उपस्थित थे। 
Share:

सागर जिले में नई आदेश जारी, किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,नही निकलेगें घर से बाहर,पंखा कूलर सुधारने वालो के बनेंगे पास, आदेश 20 अप्रैल तक के लिए

सागर जिले में नई आदेश जारी, किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,नही निकलेगें घर से बाहर,पंखा कूलर सुधारने वालो के  बनेंगे पास, आदेश  20 अप्रैल तक के लिए

#COVID19_SAGAR
सागर । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये सख्त सोशल डिस्टेसिंग उपायों के अनुपालन को आगामी अवधि के लिए आवश्यक पाते हुए राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा 6 अंतर्गत वर्तमान में जारी सोशल डिस्टेसिंग के उपायों को 3 मई तक निरंतर रखने के निर्देश दिये गए हैं।  । निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा संपूर्ण सागर जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश किए गये है।
चिकित्सकीय सहायता/आवश्यकता जैसी आपवादिक असामान्य परिस्थितियों के सिवाय किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा दो पहिया/ चार पहिया वाहन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। समस्त दूध डेयरी/मिल्क बूथ खुले रहेंगे तथा दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल (जिनमें समस्त निजी नर्सिग होम/अस्पताल/क्लीनिकस शामिल है) खुले रहेंगे। किसी भी निजी नर्सिंग होम/अस्पताल/क्लीनिक का संचालक/प्रबंधन किसी भी रोगी/पीड़ित के ईलाज से इंकार नहीं कर सकेगा तथा उपयुक्त उपचार की दृष्टि से आवश्यक होने पर ही उसे अन्य अस्पताल रैफर करेगा। यदि रोगी/पीड़ित का रैफर किया जाना आवश्यक हो, तो ऐसा करने से पूर्व जिस अस्पताल को रैफर किया जा रहा है, वहां के संचालक/ प्रबंधन से पूर्व समन्वय स्थापित कर उसे उक्त मरीज के रैफर किये जाने संबंधी सूचना देकर पुष्टि प्राप्त करेगा, ताकि उक्त रोगी/पीड़ित को पुनः उक्त रैफर किये गये अस्पताल से अन्यत्र रैफर करने अथवा भेजने की स्थिति नहीं बन सके। उक्त निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम (एस्मा) 1979 एवं अन्य सुसंगत वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की

किराना दुकान खुलेंगी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए,पंखा कूलर सुधारने वालो के बनगे पास 
रसोई गैस की एजेंसियां खुली रहेगी तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी के माध्यम से हो सकेगी (घर पहुंच सेवा) सब्जी ब्रिकेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी बिक्रय कर सकेगे। सभी किराना दुकाने दोपहर 12 बजे से सांय 3 बजे तक केवल होम डिलेवरी के लिये खुली रहंगी। इस दौरान घर से बाहर कोई न निकले। घर से बाहर निकलना लॉकडाउन का डललघंन माना जायेगा। सभी किराना दुकानदार अपने वार्ड में किराना समग्री की होम डिलेवरी कर सकेगे। उन्हें इसके लिये पास की आवष्यकता नही होगी। 

पढ़ेजिला प्रशासन के उल्लेखनीय प्रयासों से सागर में कोरोना नियंत्रण में : पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह

खाद्, उवर्रक, बीज, कीटनाषक दवाओं, कृषि उपकर एवं पषु अहार की दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई समस्त हैण्डपम्प का कार्य सुचारू रूप कार्यरत होना सुनिष्चित करेंगे। आवष्यकता होने पर संबंधित अनविभागीय अधिकारी (राजस्व,नगर दण्डाधिकारी निजी हैण्डपंप/मोटर मैकेनिक्स को पास जारी करेंगे। समस्त कूलर/पंखा /रेफ्रिजरेटर मैकैनिक बुलाये जाने पर घर पहुंचकर अपनी सेवाएं दे सकेंगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगर दण्डाधिकारी उन्हें पास जारी करेंगे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं न्यूज पेपर हॉकर प्रतिबंध से मुक्त रहेग। अत्यावश्यक वाले विभाग राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसचार, नगरीय निकाय, पंचायत होमगार्ड, आपदा प्रबंधन पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन मानदेय आदि हेतु बैक एटीएम प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। समस्त कृषि उपज मंडियां एवं उपार्जन केन्द्र खुले रहेगे तथा उपार्जन संबंधी गतिविधियों में संलग्न समस्त विभाग एवं एजेंसियां प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कृषि उपज व्यापारी, उपार्जन में संलग्न कर्मचारियों, किसानों, हम्मालों के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। उपार्जन संबंधी अन्य गतिविधियों के लिए आवश्यक होने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/ नगर दण्डाधिकारी पास जारी करेंगे। मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, एटीएम कैश, एलपीजी गैस सिलेण्डर, पैट्रोल/डीजल के मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं निकास जारी रहेगा। सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का  चाहे वे माल से भरे हुए हो अथवा खाली हो, आवागमन चालू रहेगा।

 कटरा बाजार के संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 105/री.कले./कोरोना/2020 दिनांक 8-4-2020 यथावत प्रचलित रहेगा। होलसेल व्यापारी फुटकर विक्रेताओं को अनुमति प्राप्त मालवाहक वाहनों से सीधे किराना दुकान पर सामग्री पहुंचा सकेगें।

कंटेन्मेंट क्षेत्र में नही रहेगी कोई छूट
कार्यालयीन आदेश क्रमांक 114/स्टेनो/2020 दिनांक 10-4-2020 से बजरिया चौराहा, पुलिस चौकी के पास, कृष्णगंज वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 सागर एवं उसके बफर जोन में स्थापित कंटेनमेंट क्षेत्र में उक्त आदेश पूर्ववत लागू रहेगा तथा उपर्युक्त उल्लेखित छूट संबंधी प्रावधान लागू नहीं होगें।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश दिनांक 16-4- 2020 से प्रातः 6 बजे से दिनाक 20 अप्रैल 2020 की रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा।

---------------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में 

#COVID19_SAGAR
सागर । सम्भागीय मुख्यालय सागर पर  टोटल लाकडाऊन के दौरान  सेवादल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं  ने विकलांग और लाचार व्यक्तियों को रामबाग मंदिर प्रागंण पर और गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को वृन्दावन वार्ड में राशन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।पुलिस की  निर्भया पेट्रोलिंग की आरक्षक श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और ममता रजक ने सेवादल के सभी साथियों को नमक डालकर गरम पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मनोज पवार, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,अंकुर यादव, गोलू सोरई सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में कुचबुंदिया समुदाय के दो पक्षो मे जमकर पथराव

सागर में लॉक डाऊन में कुचबुंदिया समुदाय के दो पक्षो मे जमकर पथराव

#  सागर जिले के शाहगढ़ में धज्जियां उडी लॉक डाऊन की ,सड़को पर पत्थर ही पत्थर बिछे पुलिस ने लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला  दर्ज किया

सागर। सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद टोटल लॉक डाऊन है । ऐसे में सागर जिले के शाहगढ थाना क्षेत्र  में  बरायठा रोड पर अज्ञात कारण के चलते एक ही समुदाय के लोगो में विवाद हो गया। दोनो पक्षो में विवाद इतना बढा कि एक दूसरो पर पत्थर एवं डंडे बरसाना शुरू कर दिए। इसमे बच्चे ,महिलाएं और पुरुष सभी  शामिल थे। जिसकी सूचना आसपास रहने वाले लोगो ने पुलिस को दी । बड़ी मुश्किल में काबू पाया।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

पुलिस को मौके पर  देख दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घरों में छुप गए।  पुलिस के बुलाने के बाद बाहर नहीं निकलने तो बाहर रखी मोटरसाइकिल पिकअप में रखकर पुलिस उठाकर ले गई। दोनो के विवाद ने बीच सडक पर पत्थर बरसाकर लांकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन किया। ये लोग अक्सर झगडते रहते है । इनसे बस्ती के लोग भी काफी परेशान है।

एबीपी न्यूज़
देखे ,"मेड इन सागर" सेनेटाईजर मशीन 
सागर के युवा इंजीनियर विकास रैकवार की कहानी

पत्थरो की ऐसी बौछार हुई कि सड़कों पर पत्थर ही पत्थर दिख रहे थे। बस्ती में हुए इस  उपद्रव को लोग भी छतों और घरों से बाहर देखने मे लगे थे।  थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह बागरी के अनुसार खबर लगते ही पुलिस पहुची। ईंन पर लॉक डाऊन के उल्लंघन सम्बन्धी धाराओं के तहत मॉम्ला दर्ज कर लिया गया है । जांच जारी है। मामले की विवेचना जारी है। 
---------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------
Share:

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से  शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर। लॉक डाऊन में सागर जिले में लगातार अवैध शराब की आवाजाही हो रही है। आये दिन पुलिस इनको पकड़ने  में भी लगी है। जिले में अवैध शराब लाकडाउन में काफी महंगे रेट पर बिक रही है।
सागर शहर के गोपालगंज में पदस्थ उप निरीक्षक  संजय ऋषीश्वर ने मुखविर सूचना पर  देशी  शराब दुकान तिली गांव में लाक डाउन के समय रात्रि में आबकारी विभाग की लगी सील तोड़कर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से दो कारो में शराब लोड की जा रही है ।सूचना पर जब पुलिस पहुची तो  दो कारो में रखी अवैध शराब छोड़ कर अधेरा का फायदा उठाकर भागे जिनका पीछा किया गया जो गिरफ्त में नहीं आये। 

पढ़े : सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज*

पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण शराब दुकान ठेकेदार एवं अन्य लोगो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने 51 पेटी देशी शराब मात्रा 459 लीटर कुल कीमती 140500 रू की एवं दो कार क्र. डी.एल.06 सी.जे 7594 एवं एम.पी.15 सी.ए.6342  जब्त किया है। 
इस प्रकरण त्वरित कार्यवाही में सफलता प्राप्त करने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक नर्मदा प्रसाद
दायमा ,उनि. संजय ऋषीश्वर, बाज हेमराजस  प्रदीप, अनुराग, प्रमोद.एफ.आर.वी, सुरेन्द्र मिश्रा को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत किया जावेगा।

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की*

खिमलासा पुलिस ने शराब बनाने वालों को पकड़ा
एसडीओपी महोदय बीना के निर्देशन में थाना खिमलासा , एसडीओपी कार्यालय, एवं थाना बीना के बल के साथ बंजारा बस्ती बसाहारी टांडा पर बंजारा एवं उनके महिलाओं द्वारा अवैध शराब निर्माण की सूचना पर  संयुक्त रूप से दबिश दी गई दबिश के दौरान शराब बनाने हेतु काम में लाए गए उपकरण एवं महुआ तथा गुण की लावणी जो जमीन में गड़े हुए थे खोद कर निकाल कर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में मोटर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी भूपेंद्र पिता भगवान सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा कला रामस्वरूप पिता कोमल प्रसाद सेन उम्र 30 साल निवासी दुगा हाकला के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ की शराब एवं मोटरसाइकिल कीमती ₹45000 की जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।इसमे  एसडीओपी बीना  स्टाफ, थाना प्रभारी खिमलासा निरीक्षक कृपाल मार्को, उप निरीक्षक लखन लाल जायसवाल, आरक्षक बृजलाल यादव का रक्षक प्रेम नारायण नगर रक्षा समिति के विष्णु कटारे खिलान राजपूत अफसर खान वीरेंद्र पटेल संजय विशाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
Share:

Archive