Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

सागर। खरीदी केंद्र कहीं लूट केंद्र ना बन जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष राम कुमार पचौरी महामंत्री मुकुल पुरोहित सहित अनेक लोग शामिल थे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से किसानों की फसलों हेतु खरीदी केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है हालांकि इसमें बहुत देर हो गई है लेकिन अब हर किसान और वहाँ के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  को सजग रहना होगा कहीं यह केंद्र लूट केंद्र ना बन जाए क्योंकिप्रदेश में जब 15 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हैं तब खरीदी केंद्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित*

ज्ञापन के अनुसार तब ऐसे में जरूरी है कि हमारी खरीदी केंद्रों पर सतत निगरानी हो कई बार देखा गया है की गेहूं भराई के लिए बोरियों की कमी पल्लेदारों की कमी और प्रति क्विंटल ज्यादा तुलाई की शिकायतें मिलती रही हैं आज हमारा किसान बहुत सीधा-साधा है कोरोना जैसी महामारी का संकट भी हमारे किसान के सामने हैं ऐसे में खरीदी केंद्रों पर भीड़ ना लगे और उन्हें पानी एवं छाया की व्यवस्था हो इस बात का भी ध्यान सरकार को रखना होगा सरकार ने यह नीति बनाई है व्यापारी सीधे किसानों से माल खरीद सकेंगे तब यह देखना होगा पिछले दिनों कई दलालों ने समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसानों से अनुबंध कर लिए थे जिसमें 1925 का गेहूं 14 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुबंध किया गया है ।यदि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित व्यापारियों के ऊपर एफ आई आर  की जानी चाहिए ।

पढ़े : बाबा साहब के संविधान को बचाना है :रघु ठाकुर

किसानों को जो चेक दिए जाएं वे नजदीकी बैंकों के हो ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी का नीतिगत फैसला किया था और लगभग एक लाख तक के भुगतान किये जा चुके है यह देखना होगा कि जो किसानों को गेहूं या चना इत्यदि फसलों के चेक मिलें कहीं बैंक उन्हें पूरा जमा न कर ले और उनके कर्ज की राशि में समाहित कर ले आज अन्नदाता परेशान है प्रशासन को चाहिए लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए वे पास जारी करें और कोई असुविधा ना हो इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी अनिवार्य रूप से जारी किए जाएं
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की पूरी जिम्मेदारी है और उन्हें देखना होगा कि इस विपरीत परिस्थिति में किसान के खड़े होकर उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें और यदि कोई अनियमितता पाई जाए तो उसके लिए हल कराएं और जमीनी संघर्ष  के लिए तैयार रहें।
Share:

बाबा साहब के संविधान को बचाना है - रघु ठाकुर

बाबा साहब के संविधान को बचाना है  -     रघु ठाकुर


भोपाल।आज बाबा साहब अंबेडकर की 129 वीं जयंती है परंतु आज कोरोना महामारी के कारण  लॉक डाउन के चलते हम सभी पूर्व की भांति सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कर सके।जैसा कि सभी को मालूम है कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पालन करना है अतः लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।

पढ़े :  लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने बाबा साहब के चित्र पर खादी के सूत की माला से माल्यार्पण किया। श्री ठाकुर ने कहा कि "बाबा साहब युगपुरुष थे भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका और परिश्रम सराहनीय रहा है। समानता लोकतंत्र और बंधुत्व के सिद्धांत पर भारतीय संविधान मजबूती से खड़ा है तथा हर संकट के समय में मार्गदर्शक है ।हम संकल्प लें कि हम भारत के संविधान का पालन करेंगे। सांप्रदायिकता जात-पात और विषमता को मिटायेंगे"। पार्टी के महासचिव श्री राम शंकर पुरोहित ने व्हाट्सएप से संदेश दिया कि हमें अपने लोकतंत्र को बचाना है।

इंदौर में न राशन, न प्रशासन, है तो कोरोना का लांछन!

।श्री हमीद भाई ने कहा कि बाबा सा जीवन भर गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। श्री अतर भाई ने कहा कि हमे बाबा साहब महात्मा गांधी जी ,डॉ लोहिया जैसे महापुरुषों की किताबें पढना चाहिये यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्दाजलि होगी । धर्मेंद्र राणा ने कहा कि बाबा साहब के मन में सदैव सामाजिक विषमता और अन्याय से पीड़ित लोगों की तस्वीर रहती थी और वे उनकी मुक्ति के लिए चिंतित रहते थे । इसी क्रम मेंसमाजसेवी लालू भाई जान ने कहा कि बाबा साहब के सिध्दांत जरुरी है ।  सर्व श्री पिंकी साहू, कैलाश ,उवैध्दीन अवैसी ,धर्मेन्द्र राणा मौजूद थे । श्री शंभुदयाल बघेल, श्री श्यामसुन्दर यादव , श्रीविन्देश्वरी पटेल, श्रीअनूप कुमार सिंह, श्रीदयाशंकर शर्मा  श्री एस एन श्रीवास्तव  श्रीमसर्रत , श्री जावेद उस्मानी , श्री अशोक पंडा,श्री वंशीमाली ,श्री श्याममनोहर  श्री रामशंकर पुरोहित लोगो ने व्हाट्सएप संदेश भेजकर बाबा साहब को श्रदांजलि दी । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

16 अप्रैल गुरुवार को घर में उपवास करें
श्री रघु ठाकुर ने ग्रामीण अंचलों में दलालों द्वारा किसानों की फसलों को सस्ते दामों पर खरीद गरीब इलाकों में पर्याप्त राशन नहीं पहुंच पाने तथा मजदूर बेरोजगारों कीआर्थिक रूप से परेशानी का जिक्र किया तथा बताया कि मैने किसानों कोनिर्धारित मूल्य दिलाने मुख्यमंत्री जी को ट्वीट किया है ।16 अप्रैल को हम लोग किसानों मजदूरों गरीबों की समस्या सरकार तक पहुंचाने के लिए अपने अपने घरों में 1 दिन का उपवास रखेंगे।हमारा उपवास किसी के विरुद्ध नहीं है। केवल  समाज व सरकार को प्रेरित करने के लिए है ।हम लॉक डाउन का पालन करेंगे तथा अपने अपने घरों में शाम 5:00 बजे तक उपवास करेंगे ।उन्होंने सभी से अपील की कि उपवास केवल घर में ही करें।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम★ 94244 37885        
Share:

जिला प्रशासन के उल्लेखनीय प्रयासों से सागर में कोरोना नियंत्रण में : पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह

जिला प्रशासन के उल्लेखनीय प्रयासों से सागर में कोरोना नियंत्रण में : पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह

#COVID19_SAGAR

सागर।प्रदेश के पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले में कोरोना आपदा से निपटने में जिला प्रशासन के कामकाज को सराहा है। पूरक गृहमन्त्री ने एक बयान इस सिलसिले में जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। ऐसे समय में सागर जिला प्रशासन द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं।

पढ़े : कोरोना पाजिटिव मरीज की दुबारा जांच रिपार्ट में भी निकला पाजिटिव
सागर जिले में अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी

उन्होंने कहा कि  जहाँ प्रशासन शासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा रहा है, वहीं जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी रात-दिन मेहनत करके सागर जिले में इस संकट में महामारी को रोकने में काफी हद तक सफल हुये हैं। मैं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। साथ ही, जिले की जनता से यह अपील करता हूँ कि शासन/प्रशासन जो भी कर रहा है, वह हम सभी के जीवन को बचाने के लिये कर रहे हैं। इसलिए जो अधिकारी/कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनको हम सभी सम्मान दें तथा ड्यूटी के समय इनके भोजन, चाय/नाश्ते की चिन्ता करना भी हमारा दायित्व है। मुझे विश्वास है हम सब मिलकर इस महामारी पर शीघ्र विजय प्राप्त करेंगे।

----------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर में सेवादल का 18 से दिन भी राशन वितरण जारी

सागर में सेवादल का 18 से दिन भी राशन वितरण जारी

सागर। सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष  सिंटू कटारे का  कहना है कि रोटी का कोई मज़हब  नही होता है। रोटी हर पेट को रोटी मिलें यह सुनिश्चित करना सेवादल कांग्रेस का प्रमुख ध्येय हैं ।इसी के चलते  सागर में आज 18 वे दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के  चलते टोटल लाकडाऊन के दौरान सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को नरयावली नाका वार्ड में राशन वितरित किया। 

पढ़े : कोरोना पाजिटिव मरीज की दुबारा जांच रिपार्ट में भी निकला पाजिटिव
सागर जिले में अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया । राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया। चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस सेवा को करते हुये  उठाये हुये आज सेवादल को 18 दिन हो गये है। सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, मयंक तिवारी, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,अंकुर यादव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित ।

★तीनबत्ती न्यूज़. काम ★94244 37885
Share:

कोरोना पाजिटिव मरीज की दुबारा जांच रिपार्ट में भी निकला पाजिटिव ,सागर जिले में अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी

कोरोना पाजिटिव मरीज की दुबारा जांच रिपार्ट में भी निकला पाजिटिव ,सागर जिले में अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी


#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के टिकटाक वीडियो बनाने वाले कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी पाजिटिव आया है। संक्रमण प्रभावित  क्षेत्रो का कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण भी किया और जरूरी निःर्देश भी दिए। पूरे कंटेन्मेंट क्षेत्र  और शहर में सेनेटाजेशन जारी है। प्रशासन किराना दूध  सब्जी आदि का  शुरू किया है।
जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के  बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट की  ही पाजिटिव रिपोर्ट  निकली है। अभी तक 58  रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 71 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है ।
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी  72 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 56 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  32 पीपीई किट और 922 N 95 मास्क उपलब्ध है। 

डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित*

सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी  तक 215  लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।इसके अलावा जिले में 613 लोगो को होम कवारेन्टीन किया गया है।

Share:

लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का

लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का


★ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में की जा रही लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच

#COVID19_SAGAR

सागर ।  कोरोना आपदा के चलते लााके दान में वाहनों और अन्य कारणों से होने वाले प्रदूषण पर अंतर आया है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच की जाती है। इसकी ताजा रिपोर्ट के अनुसार लगातार पर्यावरण में सुधार हो रहा है ।

देखे सूची  : सागर में लॉकडाउन  में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

रिपोर्ट के मुताबिक जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 तथा सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड की जाँच की जाती है। पिछले 15 दिवस से पर्यावरण का स्तर स्वच्छ (गुड कैटेगरी) पाया जा रहा है । पीएम 10 की औसत मात्रा 49 . 9 माइकोग्राम प्रतिघन मीटर जो पूर्व में 60 माइकोगाम से अधिक पाई जाती थी . ( निर्धारित मात्रा 80 माइकोग्राम है ) . पीएम 2 . 5 की औसत मात्रा 22 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं सल्फर डाइऑक्साइड 2 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं नाईट्रोजन ऑक्साइड 12 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोगाम ) है । इस प्रकार प्रदूषण स्तर में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है और यह (गुड कैटेगरी) मे एयर क्वालिटी एन्डेक्स 23 से 65 ( औसत 49 ) पाया गया है । सागर में  हवा की गुणवत्ता और पर्यावरण में सुधार हुआ है। शुद्ध हवा में साँस लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है ।
 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


-------------------------------   


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

इंदौर में न राशन, न प्रशासन, है तो कोरोना का लांछन! @ हेमंत पाल

इंदौर में न राशन, न प्रशासन, है तो कोरोना का लांछन!

@ हेमंत पाल
 
इंदौर ।तीन बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने वाला इंदौर आज कोरोना के लांछन से दागदार है! सफाई इस शहर का गर्व है! लोग किसी को भी सड़क पर थूकते देखते, तो उसे टोकने में देर नहीं करते! लेकिन, अचानक हालात बदले और स्वच्छ शहर धुंधला गया। जो देश में स्वच्छता के मामले में नंबर-वन था, वो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी अव्वल है। देश के 10 सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में इंदौर शामिल है। लोग इसे भी नियति मान लें, पर इस महामारी में प्रशासन की भूमिका पर भी उंगलियां उठ रही है। मनमाने आदेशों और राशन वितरण व्यवस्था ने गरीबों और मजदूर वर्ग की हालत ख़राब कर दी! कर्फ्यू और लॉक डाउन की सख्ती से कामकाज तो सारे बंद है! पर, ऐसे में गरीबों को खाने के जो लाले पड़ रहे हैं, उसका जिम्मेदार किसे माना जाए! क्योंकि, भूखे लोगों को रोटी का निवाला न दे पाने के दोष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता!        
इंदौर को उत्सवप्रिय शहरों में गिना जाता है! यहाँ छोटे त्यौहार को भी बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है! त्यौहार न भी हो, तो लोग उत्सव के बहाने ढूंढ ही लेते हैं। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के कारण घोषित 'जनता कर्फ्यू' और बाद में 5 अप्रैल को रोशनी के आह्वान को भी लोगों ने उत्सव की तरह मनाया! 'जनता कर्फ्यू' के दिन तो लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की तरह सड़कों पर उतर आए! यही स्थिति 5 अप्रैल के दिन की भी रही, जब घर की बिजली बंद करके चौखट पर दीये लगाने की जगह लोगों ने पटाखों से आसमान गुंजा दिया! दरअसल, ये इस शहर का स्वभाव है! आकार में बड़ा होकर भी इंदौर में आज भी शहरी मानसिकता का अभाव दिखता है! जाने-माने पत्रकार स्व प्रभाष जोशी का कहना सही लगता है कि इंदौर एक बड़ा गाँव है। यहाँ आज भी लोग किसी का पता, उसके मकान नंबर से नहीं, किसी दुकान के आगे-पीछे वाली गलियों से बताते हैं।    

पढ़े : सागर जिले में अभी 77 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी 51तक आई है नेगेटिव ,नई लेब ने लिए सात सेम्पल

कोरोना संक्रमण भी इस शहर के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा! इसे लोगों का स्वभाव समझा जाना चाहिए कि वे मुश्किल हालात में भी जीने के नए बहाने ढूंढ लेते हैं। वे अनुशासन में भी रहते हैं, पर थोड़ा अपने अंदाज में! फिलहाल शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती रही, लेकिन इस पर भी शहर के लोगों में घबराहट नहीं दिखी। कोरोना के कारण प्रशासनिक बंधन के जो हालात बने हैं, उसने इंदौर के लोगों को जरूर परेशान कर दिया, जो कि उनकी जीवन शैली का तरीका नहीं है। प्रशासन के मनमाने आदेशों ने उन्हें लॉक डाउन के उल्लंघन के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस का रवैया भी डंडा फटकारने वाला ज्यादा नजर आ रहा है! स्थिति ये आ गई कि आईजी को अपने जवानों को समझाइश देना पड़ी कि हर किसी पर डंडा न चलाएं! लोग परेशान है, जो सड़क पर घूम रहे हैं, उनसे पूछताछ की जाए! यदि घर से निकलने का के कारण से संतुष्ट न हों तो भी उसे सामाजिक सजा दी जाए, न कि उस पर डंडा चलाया जाए! इस बात से इंकार नहीं कि ये महामारी से लोगों की जान बचाने की जंग है! हर व्यक्ति इसमें सहयोग भी दे रहा है, तो क्या कारण है कि प्रशासन अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। सडकों पर लोगों को जबरन बेइज्जत किया जा रहा है! पत्रकारों को पीटा जा रहा है। आवश्यक सेवाओं में भी अड़चन डालने की ख़बरें हैं! वास्तव में ये व्यवस्था नहीं, प्रशासन की हठधर्मी ज्यादा लग रही है! शहर के कुछ इलाकों में लोगों ने लापरवाही की, पर क्या इसकी सजा 35 लाख लोगों को दी जाना सही है!   

पढ़े : इंदौर से पहुचा कोरोना वायरस , टीकमगढ़  में मिला पाजिटिव मरीज ,बुन्देलखण्ड अंचल में दूसरा मामला ,पहला निकला सागर में
 
24 मार्च से घोषित लॉक डाउन के बाद से लोग ज्यादा परेशानी में आ गए! इसका कारण था, प्रशासनिक लापरवाही और लोगों को जरुरी सामान का न मिलना! एक दिन तो लोगों को दूध तक के लिए तरसना पड़ा, जबकि इसे रोके जाने का कोई कारण नहीं था! लॉक डाउन के पालन के लिए प्रशासन ने किराना और सब्जी की दुकानों को बंद करवा दिया, माना कि ये जरुरी भी था! अब प्रशासन ने इस सामग्री की सप्लाई खुद करने का बीड़ा उठाया, जिसमें वो पूरी तरह फेल हो गया। नगर निगम की कचरा गाड़ियों के जरिए 15 चुनिंदा सामान की लिस्ट लोगों तक पहुंचाई गई! लेकिन, जब दो दिन में ही 60 हज़ार लोगों ने जब प्रशासन को अपनी मांग भेज दी, तो सारी व्यवस्था गड़बड़ा गई! कई घरों में राशन नहीं बचा! लोग किफ़ायत से अपना काम चला रहे हैं! ऐसे में इस व्यवस्था में बहुत ज्यादा सुधार की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही! क्योंकि, जिस अधूरी योजना के साथ इसे बनाया गया था, वो दो दिन में ही दरक गई! ख़ास बात ये कि लोगों को दोयम दर्जे का सामान भेजा जा रहा है उसकी कीमत भी सामान्य से ज्यादा है! इसे क्या ये समझा जाए कि प्रशासन खुद कालाबाजारी करवा रहा है? शिकायत ये भी है कि प्रशासन ने ऐसे व्यापारियों को सप्लाई का काम सौंपा है, जो निर्धारित कीमत से डेढ़ गुना वसूल रहे है। बड़े शॉपिंग स्टोर से सिर्फ अधिकारियों, पुलिसवालों और रसूखदारों को सामान पहुंचाया जा रहा है।

पढ़े: डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

 प्रशासन की अव्यवस्था का सबसे ज्यादा शिकार गरीब लोग हो रहे हैं। ये हमेशा ही अभाव में जीते हैं, लॉक डाउन और कर्फ्यू ने इन्हें भूखे मरने पर मजबूर कर दिया है। कई जगह लोगों के सड़क पर निकल आने की वजह ये भी है कि उनके पास खाने को कुछ नहीं बचा, पर वे अपनी व्यथा किससे कहें! सरकार ने आदेश दिए कि गरीबों को 4 किलो गेहूं, 1 किलो चांवल तीन माह तक निशुल्क देंगे। लेकिन, इस बात का जवाब कौन देगा कि जब आटा चक्कियां ही बंद हैं तो गेंहू पिसेंगे कैसे? ये सिर्फ सरकारी कारगुजारी का एक नमूना भर है! कलेक्टर का कहना है कि मैंने भी सब्जी खाना छोड़ दिया, आप भी प्याज, आलू से काम चलाओ! इनकी बात मान भी ली जाए तो मसाले, तेल, नमक और मिर्च के बिना आलू और प्याज भी कैसे खाए जा सकते हैं! क्योंकि, किराना दुकान तो बंद करवा दी गई। मॉल और ऑनलाइन स्टोर वालों के नंबर प्रशासन ने जारी किए, पर ज्यादातर न तो फ़ोन उठाते हैं और न सामान की  ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। सब्जी की बड़ी दुकान से भी तभी सप्लाई होगा जब इलाके के कम से कम 15 या 20 लोगों के आर्डर उन्हें मिलेंगे।आशय यह कि गरीबों की हालत तो ख़राब है ही, जो खरीदने की ताकत रखते हैं, उन्हें भी राशन नहीं मिल रहा! लोगों की शिकायत ये भी है कि उन्होंने जितने सामान की मांग की थी, उसमे आधा ही सामान मिला। शक्कर, चायपत्ती जैसी जरुरी सामग्री भी नहीं मिल रही! इसका कारण ये है कि डिमांड और सप्लाई में सामंजस्य नहीं बन पा रहा! प्रशासन कितनी भी सफाई दे, ऊँगली तो उसी की तरफ उठेगी! क्योंकि, ये उसकी जिम्मेदारी का अहम हिस्सा है!

★हेमन्त पाल,इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार है

--------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
------------------------
Share:

डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

सागर ।  कोरोना वायरस संक्रमण  व लॉक डाउन के चलते अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी,मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी  दीपक बावरिया,मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भावना के अनुरूप संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में पूरी श्रद्धा गरिमा के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मनाया गया ।जयंती कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यकम में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव व स्थानीय समस्याओं को भी सुनते हुए  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए समानता व सामाजिक न्याय,संघर्ष के प्रणेता संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब के बनाये लोक कल्याणकारी संविधान को बचाने की लड़ाई को मजबूत करने का समय है।
पढ़े : टीकमगढ़  में मिला कोरोना पाजिटिव मरीज ,बुन्देलखण्ड अंचल में दूसरा मामला ,पहला निकला सागर में

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने भारत देश की धरती पर आजाद भारत मे जो हमारे वंचित लोग होंगे उनके बारे में क्या सपना देखा था मौजूदा हालात में क्या देखने को मिल रहा है।आज एक तरफ जहां सभी वर्गों के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से डरे सहमे हुए है वहीं दूसरी ओर वह तमाम सारी शक्तियां जो इस देश मे सामाजिक समरस्ता की विरोधी रही है ऐसी शक्तियों ने देश मे डर पैदा कर रखा है। हम सभी को मिलकर तमाम चुनोतियों का डटकर मुकाबला करते हुये बाबा साहब की मशाल जलाएं रखने का काम करना है।

पढ़े : सागर जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से ,156 केन्द्रों पर होगी खरीदी ,सोसल डिस्टेंस ,सेनेटाईजशन  ,मास्क जरूरी

श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान सौपते हुए बाबा साहेब ने चिन्ता जाहिर करते हुये कहा था कि संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो अगर उसको क्रियान्वित करने वाले लोगो की सोच परंपरागत रही तो संविधान  का उद्देश्य भटक जावेगा।श्री चौधरी ने आव्हान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक समता मूलक समाज की स्थापना का संकल्प लें  यही बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कई क्षेत्रो से मिले सुझाव

प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी केपदाधिकारियों व  कार्यकर्ताओं ने शामिल हो कर अपने-अपने सुझाव व स्थानीय समस्याओं को रखा जिसमें मंदसौर से  सन्दीप सलोद ने बताया कि मंदसौर में स्थानीय प्रशासन द्वारा जो सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है वह अप्रशिक्षित लोगो से कराया जा कर जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा।सिवनी जिले से श्री विष्णु करोसिया ने बताया कि सिवनी जिले में बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर परिवार लॉक डाउन के चलते काम मजदूरी बंद होने के कारण भूखों मरने की कगार पर है शासन प्रशासन द्वारा उन परिवारों की कोई मदद नही की जा रही है। सागर से श्री अनिरुद्ध गौर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पी. पी. ई.किट का वितरण पर्याप्त मात्रा मे नही किया जा रहा है कोरोना संक्रमण से वचाव के लिए युद्ध स्तर पर आवश्यक उपाय किये जाने की आवश्यकता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 इटारसी से अजय अहिरवार ने कहा कि मौजूदा हालात में बाबा साहेब की मंशा व वताये मार्गो के विपरीत सरकारे काम कर लोकतंत्र का गला घोंटने को उतारू है।भोपाल से प्रताप जाटव ने बताया कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी और मध्यप्रदेश काँग्रेस के निर्देशन में कोरोना बायरस व लॉक डाउन के चलते गरीब,असहाय लोगों की सहायता लगातार जारी है जो अनवरत जारी रहेगी।कार्यक्रम में देवास से किशोर सोलंकी, सतवास से सुमित पलासिया, भोपाल से डॉ. देवेन्द्र सूर्यवंसी, कमल चौधरी सहित सागर, बालाघाट, सतना, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दमोह, जबलपुर,बुधनी, सीहोर, रीवा आदि प्रदेश भर से काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो ने अपने अपने सुझाव व अपने जिलों की समस्याओं को रखा जिनको प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए पार्टी स्तर व शासन स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया अन्त में आभार इंजी. वी. डी. कोटिया ने माना।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

Archive