देखे सूची : सागर में लॉकडाउन में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

देखे सूची  : सागर में लॉकडाउन  में थोक विक्रेता , होम डिलेवरी करने वालो की सूची,सिर्फ 20 रुपया लगेगा प्रति डिलेवरी चार्ज

सागर । नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये एवं लॉकडाउन अवधि के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा आदेश जारी कर संपूर्ण जिले में लॉकडाउन अवधि 16 अपै्रल को प्रातः 06 बजे तक के लिये बढ़ाई गई हैं।
उक्त लॉकडाउन की अवधि में जन-सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों के थोक विक्रेता के द्वारा फुटकर विक्रेताओं को सामग्री उपलब्ध करने हेतु थोक दुकानदारों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको विक्रय किये जाने हेतु आदेशित किया गया हैं।
सहमति अनुसार थोक दुकानदारों की सूची में साहू अनाज भंडार, मकरोनिया, 9826021807, नायक सेल्स पतंजलि बृंदावन नगर, गोपालगंज , सागर 9993446099, 9179497374, विकास ट्रेडर्स, नया बाजार 9826077650, थावरदास दुलीचन्द , नया बाजार, सागर 9827790993, सागर ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9826076150, शंकर ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9425693208, रज्जी लाल एण्ड कंपनी वर्णी कालोनी सागर 7000133259, अनिल ट्रेडर्स वर्णी कालोनी सागर 9826331360, राजश्री सेल्स ऐजन्सी जनरल नया बाजार सागर 9630470707, वीनस स्टोर नया बाजार सागर 9329704848, सुपर स्ट्रोर नया बाजार सागर 9893047606, कैलाश ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9303420605, सुभाष ट्रेडर्स नमक मंडी सिंघ 9806561621, शॉप फेक्ट्री नया बाजार सागर 9644563450, जी.आर. ट्रेडर्स वर्णी कालोनी सागर 9993699049, राठी एण्ड कंपनी तिलकगंज सागर 7694030988, 9425170988, रमेश कुमार गोपालदास ट्रेडर्स तिलकगंज सागर 99777843775, बून्द मल्टी खुरई रोड सागर 9926385297, सांई कुपा ट्रेडर्स नया बाजार सागर 7089803320, शिवशंकर ट्रेडस वर्णी कालोनी सागर 7067978384, जय ट्रेडर्स नया बाजार सागर 9300670656, राजेन्द्र कुमार कपूरचंद जैन नई गल्ला मंडी सागर 9425171451, एम.एस. क्वालटी प्रोडेक्ट नया बाजार सागर 9827597781 शामिल है।
 
देखे सूची :  सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था, दवाई, किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

उपरोक्त समस्त थोक दुकानदारों को फुटकर विकेताओं के लिये सामग्री प्रदाय किये जाने के दौरान समस्त स्टॉफ द्वारा मास्क, ग्लब्स का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक डिलेवरी पर डिलवेरी चार्ज 20 अतिरिक्त रूप से देय होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
खाद्यान दूध, फल, सब्जी एवं अन्य आवष्यक सामग्रियों की होम डिलेवरी की सुविधा रहेगी
सागर ।  नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को दिष्टगत रखते हुये टोटल लॉकडाऊन अवधि 16 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक बढ़ाई गई है। अतः जनसमान्य को खाद्यान दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य साम्रगियों की उपलब्धता सुनिष्चित करने लिये नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया द्वारा होम डिलेवरी के आधार पर 
निम्नानुसार दुकानदारां से सहमति के अनुसार उनकों होम डिलेवरी करने हेतु आदेषित किया गया है

हर्ष सागर शॉपिग/किराना सिविल लाईन 9977730468, 7693017231, 9826090893 डेली नीड्स गोपालगंज 9329219704, नायक किराना एवं जनरल स्टोर भीतर बाजार 9827087864, विद्यासागर शॉपिंग सेंटर तिली वार्ड 8770394816, पापुलर किराना सिविल लाईन 9303713079, बलेजा शॉपिंग सेंटर, मकरोनिया 7477080610, आर.एस. ट्रेडर्स बड़ा बाजार 8839596149, 9425451314, गणेष किराना सदर 9301628294, मराठा फ्रूट कंपनी कटरा बाजार 8109403010, बलेजा एवं संस 5 सिविल लाईन 9893456295, 8839393584, 9300673366, नानू स्टोर्स बर्णी कॉलोनी 9893240066, देव प्रोविजन सदर 9926624880, ओम स्टोर्स दयानंद वार्ड 9589751555, 895910180 अषोक ट्रेडर्स कटरा बाजार 9827514002, कन्छेदी लाल गुलझारी लाल जैन भीतर बाजार 9827678477, 8798187305, जय ट्रेडर्स नया बाजार 9406629078, 9329450943, श्री विद्यासागर शॉपर कटरा बाजार 8889667688, 9300778850, प्रवीन किराना गुरू गोविंद सिंह वार्ड 9926312198, कमल प्रोविजन स्टोर्स कुलपति भवन सिविल लाईन 8770733385,7415583330, जय गायंत्री स्टोर्स 5 सिविल लाईन 9827319002, श्री कृष्णा किराना स्टोर्स 5 सिविल लाईन 9329413112,97770446142 आंनद प्रोविजन नया बाजार 9406519460, 

पढ़े : सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

8602651512, रमेष किराना तिलकगंज वार्ड 9926385149, प्रताप किराना सुभाषनगर 8319937146,9827521460, श्री राम किराना एवं जरनल स्टोर 9893479782, षिव किराना स्टोर शास्त्री चौक सदर 9575718822, दिनेष किराना भंडार मोतीनगर 797950802, नवीन स्वंय सेवा केन्द्र मकरोनिया 8818998743, ओम सुविधा केन्द्र कोतवाली 9301346798, चौरसिया किराना काजी मुहल्ला 8871555658, अक्षय किराना इतवारा बाजार 9897343047, मुकेष किराना पुरव्याऊ 8871937424, वंदना किराना एवं जरनल स्टोर पंतनगर 9340156096, षिव किराना स्टोर शास्त्री चौक सदर 957571882, उमाषंकर मोतीनगर अनाज भंडार मोतीनगर वार्ड 7415019791, विकास किराना जवाहर गंज वार्ड 9630858685, संगम मार्केटिंग सब्जी मंडी तिलकगंज वार्ड 9993344987, विमल किराना एवं जनरल स्टोर्स भगत सिंह वार्ड मोतीनगर 90097124439, रोहित ट्रेडर्स वर्णी कॉलोनी वार्ड 9407544143, गुप्ता ट्रेडर्स मोतीनगर वार्ड राहतगढ बस स्टैड 9827270561, चाचा चाची किराना भंडार चंद्रषेखर वार्ड 8770283156, पुष्प किराना आदिनाथ वार्ड रजाखेड़ी चौराहा मकरोनिया 782863552, गणपति प्रविजन स्टोर मॉपुरम के सामने तिली वार्ड सागर 9981865166, विनोद किराना भंडार चकराघाट सागर 8319639437, 9926348347, नील सागर सुपर मार्केट तिली वार्ड सागर 8319913032, 7748803232, सिंघई किराना स्टोर रामलला वार्ड मकरोनिया 8319231261, अक्षय किराना इतवारा बाजार 8878642070, मनोहर डेली नीड्स भगवानगज 9770452263, अभिषेक किराना लिंक रोड बाहुबली कॉलोनी 8085686899, विजय किराना कटरा बाजार 9038300371, 9826349229,  पारस किराना स्टोर राहतगढ बस स्टैंड 7879184956, अतुल किराना मोती नगर वार्ड 9827205837, राहुल किराना मोती नगर वार्ड 7898102727, 7804949080, जगदीष किराना शनिचरी वार्ड 9993076497 एवं दिवाकर किराना भंडार 9479354694 उपरोक्त समस्त दुकनदारों को होम डिलेवरी के दौरान समस्त डिलेवरी कर्ताओं दौरा मस्क ग्लब्स का उपयोग करना एवं सोषल डिस्टेनसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक डिलेवरी पर डिलेवरी चार्ज 20 रूपया अतिरिक्त देय होगा।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था,दवाई,किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

सागर के क्वारंटाईन क्षेत्र के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था,दवाई,किराना,सब्जी और मिलेगा दूध

#COVID19_SAGAR
सागर ।  नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण में शनिचरी, कृष्णगंज, लाजपतपुरा, शुकवारी एवं तिलकगंज के अंशिक क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  प्रीति मैथिल नायक द्वारा क्वारंटाईन क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि में जन सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी, मेडीसन एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये इस क्षेत्र के भीतर ही होम डिलेवरी के आधार पर दुकानदारों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको होम डिलेवरी किये जाने हेतु नगर दण्डाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है।

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

सहमति अनुसार दुकानदारों की सूची में जुगयाना मुहल्ला (कृष्णगंज,़ तिलकगंज) में संजय साहू किराना, दूध, 9617791904, विटू साहू सब्जी, फल, 8815664639 शादाब मेडीकल सामग्री दवाई 8839064114, तिलकगंज सूरज मेंबर गली,़ बगीचा विक्रम ठाकुर   किराना , दूध  7747981223, नारायण भदौरिया सब्जी, फल 7389636233, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692, शुकवारी  पायगा, दयानंद वार्ड बब्लू किराना किराना, दूध, 7974808223, इरशाद खान सब्जी ़ फल, 9644541318, राजीव मेडीकल दवाई 9479355444, बसुरयाना, जुगयाना,़ तिलकगंज, शुकवारी में हारून किराना किराना , दूध 8827514695, अजहर खान, सब्जी, फल 9300632180, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, शनिचरी ़ बजरियार, हाथी खाना स्कूल, शुकवारी में कन्हैया किराना, कृष्णगंज किराना, दूध, 9926853082, पन्ना लाल चैरसिया सब्जी, फल 9074492358, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692, ग्वाली मुहल्ला, रजा गली, टोनहाल, कृष्णगंज,  शनि यादव किराना , दूध  9285436228,  ऊवेश सब्जी, फल 7898829669, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, तिलकगंज, बगीया, शुकवारी , रामवतार गली में गोविन्द किराना , दूध  7878784615, पप्पू साहू सब्जी,़ फल 6267175453, नामदेव मेडीकल दवाई 9263552692,  शनिचर,़ बजरिया, शुकवारी, चैकी, हाथी खाना स्कूल गली में यादव किराना, किराना , दूध 7354556299, अनीश सब्जी, फल 7869398812, शादाब मेडीकल दवाई 8839064114, शनिचरी, शुकवारी, बगीचा, तिलकगंज, लंबरदार गली  में समीर खान किराना, दूध   9179733590, भरत सेन सब्जी ़ फल 9098493689, राजीव ़ नामदेव दवाई 9263552692, शुकवारी , दयानंद,़ बगीचा, चैगना,़ शुकवारी ,़ मदारछल्ला,़ तकिया मस्जिद में अनश किराना किराना , दूध 8819011140, शहनबाज खान  सब्जी ़ फल 9713629785,  राजीव ़ नामदवे दवाई 9263552692  शामिल है।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । 

पढ़े ; टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ
बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी

समस्त दुकानदारों को लॉकडाउन व नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के उचित बचाव किये जाने हेत डिलेवरीकर्ताओं द्वारा मास्क, ग्लव्स का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा । उपरोक्त शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध आई . पी . सी . की धारा 188 तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेंगी । खाद्यान्न , दूध , फल , सब्जी , मेडीसन एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों निर्धारित मूल्य के अलावा किसी भी प्रकार का होम डिलेवरी चार्ज नहीं लिया जावेंगा।

---------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

गर्भवती महिलाओं पर भी ध्यान दे सरकार, निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती सुगम करने बनायें मेडिकल कंट्रोल रूम -भूपेन्द्र गुप्ता

गर्भवती महिलाओं पर भी ध्यान दे सरकार,
निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती सुगम करने बनायें मेडिकल कंट्रोल रूम -भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल। प्रदेश में निजी चिकित्सालयों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिये भर्ती न किये जाने के समाचार चौंकाने वाले हैं जिसके कारण शासकीय चिकित्सालयों पर क्षमता से अधिक मरीज  अस्पतालों में पहुंच रहे हैं ,जिससे उन्हें न तो इलाज मिल रहा है न ही पर्याप्त व्यवस्था।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा है कि निजी चिकित्सालय केवल अपने रुटीन अथवा पहले से बुक्ड मरीजों को ही डिलीवरी के लिये भर्ती कर रहे हैं इसलिये मजबूरन गर्भवती महिलायें शासकीय अस्पताल की तरफ भाग रहीं हैं।
मरीजों ने बताया है कि निजी अस्पतालों का कहना है कि निजी अस्पताल उनके पास मानक सुरक्षा किट न होने का बहाना करते हैं.तथा कहते हैं कि उसे वे सीधे खरीद भी नहीं सकते इसलिये वे कोई खतरा मोल नहीं ले सकते।

पढ़े: भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

उन्होंने कहा कि शासन या तो निजी अस्पतालों को गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी हेतु भर्ती करने के निर्देश जारी करे या उन्हें सुरक्षा संसाधन जुटाने संबंधी नीति को परिस्थिति के अनूकूल परिवर्तित करे।
गुप्ता ने आगाह किया है कि शाजापुर जिला में तो एक पलंग पर दो-दो प्रसूताओं के लेटने के समाचार मिले हैं जबकि इंदौर के एक अस्पताल में पार्किंग क्षेत्र में ही प्रसूति हो गयी है।

पढ़े: सागर  में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

गुप्ता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे निजी अस्पतालों को नियमित मरीज भर्ती करने हेतु सुगम नीति बनायें अन्यथा दीगर बीमारियों से मृत्यू का  आंकड़ा भी बढ़ने लगेगा।गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक शहर में मेडीकल कंट्रोल रूम बनाया जाना चाहिये जहां से मरीज को निकटतम अस्पताल और उसमें भर्ती संबंधी मार्गदर्शन मिल सके।

------------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------

Share:

सागर में कचरा गाड़ी के सफाई कर्मचारियों स्वास्थ्य परीक्षण, कचरा गाड़ियों का सेनीटाईजेशन भी

सागर में कचरा गाड़ी के सफाई कर्मचारियों स्वास्थ्य परीक्षण, कचरा गाड़ियों का सेनीटाईजेशन भी

#COVID19_SAGAR

सागर ।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के  प्रयास हर  स्तर पर  चल  रहे  हैं । शहर  के  घरों से  हर  दिन  कचरा लेने का  कार्य कचड़ा गाड़ी के  कर्मचारी कर  रहें हैं । यह  कर्मचारी अपनी स्वास्थ्य की  चिंता करे  बगैर शहर  के आम  नागरिकों को स्वच्छ माहौल देने में  लगातार लगे  हुए  हैं । ऐसे  में  इन  कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता करना भी प्रशासन का  कर्तव्य है । सागर में  कचड़ा गाड़ी का  कार्य देख  रही एमएसडब्ल्यू सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड श अमित दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह  से  कोरोना के लड़ने के  कोरोन संक्रमण को  रोकने के  प्रयास किए जा रहे हैं। उससे प्रेरित होकर  एमएसडब्ल्यू सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के श्री राशिद हुसैन यूएलबी इंचार्ज के मार्गदर्शन में शहर में कचड़ा गाड़ी में  संलग्न क्लस्टर इंचार्ज सुपरवाइजर्स ड्राइवर और हेल्पर्स का  दिनांक 11 एवं 12 अप्रैल 2020 को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

पढ़े : सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

11 अप्रैल को 65 कर्मचारी एवं 12 अप्रैल को 80 कर्मचारियों का कुल 145 कर्मचारियों की  स्क्रीनिंग जिला चिकित्सालय में की। शेष कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण 13 अप्रैल 2020 को कराया जा रहा हैं। संस्था में लगभग 341 कर्मचारी कार्यरत हैं। स्वास्थ्य परीक्षण में सुपरवाइजर श्री त्रिलोक कपूर एवं आकाश पटेल उपस्थित रहते हैंए जो समस्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने में और व्यवस्था बनाने में कर्मचारियों का सहयोग करते हैं । स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मुंह पर मास्कए हाथों में दस्तानेए  सोशल डिस्टेंसिंगऔर हैंड सैनिटाइजेशन का उपयोग किया जा  रहा है। कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड अमित दुबे ने  बताया कि  कचड़ा गाड़ीष् संचालन में  लगे  समस्त कर्मचारियों को  मास्क हैंड ग्लव्सए जैकेट्सए डेटॉल साबुनए सैनिटाइजर की किट उपलब्ध कराई गई  है।  

सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए सुबह और शाम प्रत्येक वाहनों का सैनिटाइजेशन और वाहनों की धुलाई भी की जा रही है। सागर की जनता को  भी समझना चाहिए कि  जिस  तरह  से  यह  कर्मचारी शहर  को  स्वछ करने के  लिए  कार्य कर  रहे  हैं व सरकार के  दिशा निर्देशों का  पालन कर  रहें हैं  उसी  तरह  से जिले के  प्रत्येक व्यक्ति को सरकार और  जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्त आदेशों का  पालन करना  चाहिए । अगले 14 दिन सागर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। लोगों को  अपनी व अपने परिवार की  सेहत का ध्यान रखते हुए अपने घरों के अंदर रहना चाहिए जो लोग भी कोरोना मरीज के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे उनके लक्षण  अगले 14 दिन में दिखने लगेंगे ये चेन लम्बी न बढे। इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहे और चेन ब्रेक करे।
-------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर #COVID19_SAGAR

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

#COVID19_SAGAR

सागर।  कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएम सागर, उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणय कमल खरे के साथ कंटनमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। यहा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर किये जा रहे सर्वलेंस कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को आवष्यक निर्देष भी दिये।
हेल्थ वर्कर का उत्साहवर्धन किया
 कंटनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान मौके पर कार्य करते मिले स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम का कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्सार्वधन किया। टीम में एएनएम संगीता अहिरवार, जानकी पटेल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, अमीना बानां एवं अरूणा जैन शामिल थी। इस टीम द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा था।

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, सोमवार से ,बुन्देलखण्ड अंचल की  पहली  लेब

नागरिकों को समझाईष दी
कंटेनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों को समझाई दी कि घरों में ही रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दिषा निर्देषों का पालन करें। सोषल डिस्टेसिंग रखे। मास्क का उपयोग करें। सवेलेंस टीम द्वारा परिवार सदस्यों स्वास्थ्य के विषय में जो जानकारी मांगी जाती है। वह सही-सही दें।     

कोरोना को हराने में कर्मवीर की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मी
सागर । पिछले दिनों में शहर के कृष्णागंज वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था उक्त कृष्णगंज वार्ड,  शनिचरी वार्ड एवं आधा तिलक गंज वार्ड को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया ऐसी विषम परिस्थिति में कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे के निर्देशन में सफाई अभियान निरंतर जारी है, साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा। 
 जो युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना को हराने की कवायद में अपना शतप्रतिशत दे रहे है। जो एक युद्ध से कम नहीं है । सफाई कर्मी  विभिन्न स्थानों पर निरन्तर संक्रमणरोधी दवाइयों का छिड़काव कर सेनिटेशन कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि सफाई कर्मियों का दायित्व ही सफाई करना है, लेकिन इस महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में इनके द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है,  यह वाकई सराहनीय है।

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा ,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

कंटेनमेंट एरिया में सफाईवीर गली मोहल्लों में सफाई के कार्य में जुटे हैं। रोजाना सूनी सडकों पर अपनी टीम के साथ शहर को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं।  कंटेनमेंट एरिया में कर्मवीर रंजन करोसिया, इकबाल शाह,  लखन गोपाल, अर्जुन, दामोदर, रोशन,  जीवाराम,  सनूप, राजा राम, रिजवान खान,  राकेश शर्मा, पप्पू राजपूत, लोकेश,  कल्लू, जय किशन,  रमेश, सुनील,  भगवानदास, विजय, भग्गू, राजेश चंद्र,  देवेंद्र, चरण, विनोद,  नन्हा, नीलकमल, गोविंद,  विनय. सुदामा, रवि, जीवन, लोकेश,  योगेश,  कल्लू, इंदर,  किशन, अपनी ड्यूटी निभा कर नगरवासियों के लिए सुरक्षा कवच बने हुए हैं।-------------------------------------
www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------                               
Share:

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी 

सागर। लॉक डाऊन में निर्धनों को मदद करने में सेवादल कांग्रेस लगातार सक्रिय है। सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे के अनुसार लॉक डाऊन बढ़ने पर भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज  द्ररिदनारायण की सेवा का प्रण लिये सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन वितरित किया.।
पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया । राशन में आटा,दाल  पूर्व प्रदेश सचिव भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।
चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस अभियान का बीडा उठाये हुये आज सेवादल को दो सप्ताह से ज्यादा हो गये है। 
सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

सागर।भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोगो वहाँ से सुरक्षित किसी भी तरह  निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे ही तीन युवक किसी तरह कभी पैदल तो कभी कोई वाहन मिला नही तो रेल पटरियों के सहारे सागर तक आ गए। तीनो युवकों के तीन दिन सागर आने में लगे।  सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल प्रशासन और  मेडिकल टीम को सूचना दी।

पढ़ेसागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

भोपाल से लेकर सागर तक लॉक डाऊन में  पहुचे तीन युवको में गोलू सिंह महोबिया  और अमित विश्वकर्मा जिले के गौर झामर और 
तीसरा युवक अरविंद अहिरवार सागर के विवि के नीचे  बाबू पूरा गांव के रहने वाले है। ईंन युवकों ने बताया कि  वे भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में मकानों में पुट्टी करने का काम करते थे। 
 ठेकेदार ने भी मदद नही की। किसी तरह  9 अप्रैल को भोपाल से निकले। रास्ते मे छिपते -छिपाते सागर तक आ गए। रास्ते मे खाना पीना मिल जाता था। रात में मंदिरों के किनारे सोए।

पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
 
मोतीनगर थाने के वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक इनकी सूचना शानू तिवारी ने दी। फिर पुलिस ने प्रशासन और मेडिकल टीम को बताया। मेडिकल टीम ने इनका परीक्षण किया ।
बहरहाल  बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सीमाओं पर चोकसी सख्ती से बरतने की जरूरत है।
-------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
सागर। सागर जिले में अब टोटल लॉक डाउन की अवधि 16 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि दूध डेयरी और मिल्क बूथ को खोलने की अनुमति से आम जनों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में गत 10 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 13 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए लाभ डाउन घोषित किया गया था। इस लाक डाउन को अब 16 अप्रैल तक के लिए सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। आदेश के अनुसार इस टोटल लाक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा वाहनों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 

पढ़े  : अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, सोमवार से

दूध डेयरी या मिल्क बूथ खुले रहेंगे तथा दूध की आपूर्ति घर घर जाकर की जा सकेगी। दवाइयों की समस्त दुकानें और अस्पताल खुली रहेंगी। रसोई गैस की एजेंसी भी खुली रहेंगी तथा रसोई गैस सिलेंडरों को घरों में प्रदाय किया जा सकेगा। इसी तरह पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। वहीं सब्जी तथा किराना सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकेगी। सब्जी के विक्रेता ठेले के माध्यम से घर घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेंगे। खाद उर्वरक, बीज, कीटनाशक दवाओं, कृषि उपकरण और पशु आहार की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इसी तरह अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी रियायत रहेगी।इसके  अलावा MS 11 मास्क , सेनेटाईजर , दवाईयां , एटीएम कैस , एलपीजी गैस सिलेण्डर , पैट्रोल – डीजल एवं अन्य मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं निकास जारी रहेगा ।
बफर झोन में स्थापित कंटेन्मेंट क्षेत्र में यह छूट लागू नही होगी
आदेश के मुताबिक सागर के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र  बजरिया चौराहा ,पुलिस चौकी के पास , कृष्णगंज वार्ड , वार्ड क्रमांक – 8 सागर एवं उसके बफर जोन में स्थापित कंटेनमेंट क्षेत्र में उक्त आदेश पूर्ववत लागू रहेगा तथा उपर्युक्त उल्लेखित छूट संबंधी प्रावधान लागू नहीं होगें।
जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

Archive