परेशान लोगो को राशन मुहैया कराया सेवादल काँग्रेस ने
सागर । सागर शहर में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता "सर्वे भवन्तु सुखिनाः" की भावना को चरितार्थ करते कोरोना आपदा में लोगो की मदद करने में जुटे हुए है। सेवादल ने रविशंकर वार्ड में ऐसे 8 परिवारों की राशन से मदद की जो दो दिन से परेशान थे और लाकडाऊन बढने की खबर लगते ही उन परिवारों की महिलाओं के आंसू आ गये ।सेवादल की मदद से अब उन परिवारों में खुशी की लहर है।
पढ़े : सागर जिले में अभी 52 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी तक 51 आई है नेगेटिव
मेडिकल स्टोर रखेंगे सर्दी खासी के मरीजों का रिकार्ड
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब परिवारों तक पहुंचकर उन्हे राशन प्रदान किया
राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।
एक परिवार में रसोई गैस के ना होने पर परेशान परिवार को भाई नेवी जैन की मदद से सेवादल अध्यक्ष ने रसोई गैस प्रदान की।
इस अभियान का बीडा उठाये हुये आज सेवादल को पूरे 15 दिन हो गये है। आज सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।