राजस्व महकमा पहुच रहा है कोरोना आपदा से लेकर खेतो तक

राजस्व महकमा पहुच रहा है  कोरोना आपदा से लेकर  खेतो तक

#COVID19_SAGAR

सागर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिको को जागरूक किया जाकर लॉकडाउन अवधि में घरो में ही परिवार के सदस्यो के साथ  सामाजिक विलगता  नियमावली का पालन कराये जाने में जिले की राजस्व टीम भी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है। सागर जिले में कुल 603 पटवारी एवं 35 राजस्व निरीक्षक जिले की समस्त 12 तहसीलो में पदस्थ है। सभी राजस्व विभाग द्वारा निर्मित अंर्तजिला चेकपोस्ट पर कर्तव्य का निर्वहन कर अनावश्यक व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने,गरीब, निसहाय, बेसहारा शहरी एवं ग्रामीण जनो को निर्मित भोजन सामग्री पैकिटो में वितरण कराये जाने में  एवं खाद्य विभाग द्वारा ग्रामीण जन एवं शहरी निवासीयो को पी.डी.एस. दुकानों के माध्यम से एवं वॉलंटियर्स/दान दाताओं के माध्यम से प्राप्त सामग्री के वितरण कराये जाने में अपने अधिकारीगणों के साथ जबाबदेही से ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है। 

पढ़े : होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ  एफआईआर

कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

 जिला मुख्यालय सागर में covid-19 संक्रमित पॉजीटिव केस प्राप्त होने पर उक्त क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया जाकर सर्विलेंस हेतु  चार दल का गठन किया गया है। इस  कार्य हेतु इंसीडेब्ट कमांडर का  दायित्व श्री पवन  बारिया, नगर  दंडाधिकारी निभा रहें हैं । कानून व्यवस्था हेतु श्री एम.पी.प्रजापति, नगर  पुलिस अधीक्षक एवं अन्य ववस्थाओं हेतु श्री प्रणय कमल  खरे, उपायुक्त, नगर  निगम एवं  श्री हरिशंकर जयसवाल, कार्यपालन  यंत्री, लोक  निर्माण विभाग कंटेन्मेंट क्षेत्र के  सर्विलेंस हेतु दल  में  अपना दायित्व निभा रहे  हैं  । सर्विलेंस हेतु प्रथम दल में तहसीलदार सागर डॉ. नरेंद्र बाबू यादव  के सहयोगार्थ राजस्व निरीक्षक सागर-1 श्री देवदीप सिंह, पटवारी श्री नीलेश मिश्रा एवं श्री यशवंत सोनी की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार से तीन अन्य दल भी शिफ्ट अनुसार बनाये जाकर 24 घंटे में सघन कार्य संपादित कराये जाने में जिले का राजस्व अमला महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

पढ़े : टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ

बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी


उपरोक्त कार्य के साथ ही राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी की अधिसूचित फसले गेहूं एवं चना की फसलो में फसल कटाई प्रयोगो का संपादन भी आवश्यक कार्य के रूप में भी कर रहे है। आज दिनॉक तक की स्थिति में राजस्व विभाग अंतर्गत जिले के कुल प्रयोग 2770 मे से 2086 प्रयोग अर्थात 76 फीसदी प्रयोग उक्त जिले के पटवारीयों द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रतिकूल व्याधा के मध्य खेतो में पहुंकर संपादित कर दिये गए है । उल्लेखनीय है, कि उक्त प्रयोगो के आधार पर ही जिले की फसलो की औसत उत्पादकता एवं बीमित कृषको को बीमा राशियों का  भुगतान किया जाता है।
Share:

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ  एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

#COVID19_SAGAR

सागर। कोरोना  वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिये जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेष लागू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक निर्धारित अवधि के लिये होम अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह/परिवार को उसके पालन करने के निर्देष दिये गए थे। सागर के 5 व्यक्तियों द्वारा होम क्वेरेंटाइन आदेष का पालन न करने पर इनके विरूद्व धारा 188, 269,270 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
जिनके विरूद्व एफआईआर दर्ज की गई हैः- उनमें राहुल पिता रमाकांत सेन निवासी ग्राम गंभीरिया थाना मकरोनिया, अनिल पिता रामअवतार अहिरवार निवासी शंकर नगर मंदिर के पास, मो. शकील निवासी नूरा मस्जिद के पास तिलकगंज, दिनेष रजक निवासी तकिया मुहल्ला तथा मो. तारिक निवासी मीट मार्केट के सामने शामिल है।

पढ़े : टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ

बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी



कनटेमेंट एरिया में डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई किट,मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित
सागर कनटेमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र के विभिन्न रास्तों को सील कर दिया गया है। विभिन्न रास्तों के प्रवेष पर पुलिस द्वारा तीन पालियों में डयूटी की जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति कनटेमेंट एरिया में न जा सके न ही आ सके केवल डयूटी कर रहे शासकीय कर्मियां स्वास्थ विभाग एवं सफाई कर्मियों को छूट है। विभिन्न मार्गों पर तैनात पुलिस बल के जवानों को पीपीई किट वितरित किये गए।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीकक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे तथा तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव विभिन्न मार्गों पर तैनात पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों को पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किये गए।

------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी

टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ
बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी

★टिकटाक वीडियो खूब बनाता था समीर,अस्पताल से भी बनाए वीडियो आख़िरी टिकटाक वीडियो में कहा मेरेलिये दुयाओ में शामिल करना,कोरोना का मरीज हूँ

★जिस स्थान पर टिकटाक वीडियो बनाये वहां पर सेनेटाजेशन किया प्रशासन ने,नई मुसीबत बन वीडियो

#COVID19_SAGAR

सागर। मध्यप्रदेश के बुंदलखण्ड अंचल के पहले कोरोना पाजिटिव मरीज की टिकटाक कहानी अब चर्चा में है। सम्भागीय मुख्यालय  सागर में पहले कोरोना मरीज समीर खान नामक युवक की रिपोर्ट कल शुक्रवार को पाजिटिव मिली है। समीर को अब टिकटाक वीडियो बनाने का खूब शौक है। पाजिटिव निकलने से यही शोक अब लोगो को मुसीबत भी बनता जा रहा है। इस युवक के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है। जिन स्थानों पर बने वहां पर सेनेटाजेशन किया जा रहा है। 

पढ़े : सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,

25 साल के समीर खान दो दिन पहले भर्ती हुआ था। उसने  आईशोलेशन वार्ड के वीडियो तक टिकटाक पर शेयर किए है। कई वीडियो कोरोना से सम्बंधित भी है। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा वे दो वीडियो जोड़कर शेयर हो रहै है।इसके साथ ट्रोल हो रहा है। जिसमे पुराने टिकटाक में  मास्क नही पहनने पर  पूछता है तो समीर कहता है  की "इस कपड़े का क्या भरोसा भरोसा करना है तो ऊपर वाले पर करो।"
 दूसरा नया है जब रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है  तो कहता है "मुझे दुआओं मे  शामिल करना ठीक हो जाओ।"

देखे : कोरोना पाजिटिव मरीज समीर के टिकटाक वीडियो

समीर खान नामक इस शख्श   के टिकटाक अकाउंट  sameer king 613 पर ढेरो वीडियो है। कोरोना को लेकर भी कुछ हैं। सागर के केंट इलाके में कुछ शूट हुए है । सतर्कता के तौर पर प्रशासन ने इन स्थानों को सेनेटाजेशन भी कराया है । 

पढ़ेसागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

प्रशासन अलर्ट,इलाका सील

पहला पॉजिटव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघि  यहां का निरीक्षण कर  निःर्देश दिये है। पूरे इलाके में सर्वे का काम जारी है । समीर की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है।
--------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम   ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

सागर । लॉक डाऊन के दौरान सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक कालोनी की छत पर नमाज पढ़ रहे 13 नमाजियों के खिलाफ लॉक डाऊन के उल्लंघन में धारा 188 और अन्य प्रतिबंधात्मक  धाराओं के तहत मामला  दर्ज किया गया है । इस कालोनी में पहले भी नमाज की  शिकायते मिली थी। सागर के अंबेडकर वार्ड  में बनी अयोध्या नगर का मामला है

इस  कॉलोनी की छत के ऊपर सामूहिक रूप से एक दर्जन से अधिक लोग एक साथ नमाज पढ़ रहे थे। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मीडिया और पुलिस को दी थी। यह वही क्षेत्र है जहां एक दलित की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। मामले ने तूल पकड़ा था। 

पढ़ेसागर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज,पूरा इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन*


पहले भी  इन आवासों की छत पर कुछ लोगों ने टीनसेड  लगाकर नमाज पढ़ना चालू कर दिया था। जिसे शिकायत के बाद शासन ने  हटवा दिया था। लेकिन अब दोबारा से आवासों की छतों पर कुछ लोग कई दिनों से नमाज पढ़ रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि के मुताबिक मिडोया से इसकी जानकारी मिली है । पुलिस को भेजा है जांच के लिए। 

सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में


मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर कालोनी में पुलिस गई थी। वहां कुछ लोग मिले थे। कुल तेरह लोगो पर जिला दंडाधिकारी के निर्देशों के अनुसार लॉक डाऊन के उल्लंघन सम्बन्धी धाराओं और 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
--------------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

सेवा: 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में


सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

#COVID19_SAGAR

सागर। कोरोना आपदा के चलते सागर जिले में आज से टोटल लॉक डाऊन भी शुरू हो गया है । एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ गई है । ऐसे में खाने पीने को लेकर परेशानी है । इसी संकट को देख 24 घण्टे ड्यूटी करने में जुटे 108 एम्बुलेंस वालो ने एक मामविय पहल दिखाई।
सागर के जिला अस्पताल में  मरीजों की भीड़ बढ़ने और परिजन के पहुच ने वालो की संख्या बढ़ गई। खाने पीने की दुकान यहां बन्द है। इस्कू देख 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने मिलकर लोगो को भोजन की व्यवस्था करना शुरू की। सुबह 5 बजे से खाना बनाया और पैकेट बांटे। खाना 
बांटते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। काफी लंबी कतारें लगी थी।

पढ़े: कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं
  
 एम्बुलेंस के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय में मरीजो, उनके परिजनों व बाहर के रुके हुए लोगों को 108 के स्टाफ ने भोजन कराकर मानव धर्म भी निभाया। अपना एक और धर्म को निभाया।  इसके प्रमुख  तबरेज खान बताते है कि हम भी बाहरी है। खाने की परेशानी को समझते है । इसलिए सभी ने मिलकर 125  पैकेट बनाये और बांटे। 
पढ़े
रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार


------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------------

Share:

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं

सागर ।  कोविड 19 से जिले को  सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों एवं प्रयासों में आयुष विभाग का दल अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में आयुष विभाग की तीन टीमें कार्यरत है, जहाँ भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, सबसे पहले यही टीम पहुँचती है, इसी तरह इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही हैं, जो टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को उपचार बता रही है या एक्सपर्ट से सम्पर्क करवा रही है। 

पढ़े : रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका
नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

इसी प्रकार सागर शहर में वाहर से आने बाले प्रत्येक रास्ते पर आयुष विभाग की चार टीमें कार्य कर रही है, जो दूसरे जिले या अन्य स्थान से आने बाले व्यक्ति की नगर निगम सीमा या टोल नाको पर जाँच करती है। बीड़ी अस्पताल जहाँ इसोलेसन बार्ड बनाया गया है वहाँ आयुष विभाग की दो टीमें कार्य कर रही है, जिला पंचायतों के माध्यम से बाहर से आये प्रवासी व्यक्तियों को दवा खिलवाने हेतु जिले में 16 टीमें बनाई गई है। 

पढ़े : सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

जो पूरे जिले में आयुर्वेद एबं होम्योपैथी दवा का वितरण कर रही है। इसी प्रकार प्रत्येक औषधालय की 60 एकल व्यक्ति टीम भी बनाई गई है जो अपने पदस्थ स्थान के औषधालय के 8 की मी की परिधि में दवा वितरण का कार्य कर रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे इस कार्य में जिला समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे है स इसी प्रकार 108 गाड़ियों को सेनेटाइज प्रोपर तरीके से हो,इसकी मानिटरिंग के दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
Share:

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने 

सागर ।  कोरोना महामारी के प्रकोप मे शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते रविशंकर वार्ड में अतिगरीब और निसहाय लोगो की सूचना मिलने पर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मदद की।टोटल लॉक डाऊन से दूध को लेकर लोग परेशान भी नजर  आये।
रविशंकर वार्ड में छः ऐसे परिवार जिन्हें शासन की किसी भी योजना का कोई लाभ नही मिलता है । ऐसी खबर जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को लगी ।उन्होने तत्काल ही  सभी नियमों का पालन करते हुये उन परिवारों को राशन की व्यवस्था करायी । 
पढ़े:  
सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

 राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।  एक  अखबार के कर्मचारी ने भी अध्यक्ष कटारे से संपर्क कर दूध प्राप्त किया। जो सुबह से ही दूध के लिये परेशान था । सेवादल अध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव उपस्थित रहे।
Share:

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगी

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगी
सागर । कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर कक्ष में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, सीएमएचओ श्री एमएस,  सागर एवं डा. मनीष जैन मौजदू थे।
 बैठक में जिले में कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलें में पॉजिटिव मरीज की स्थिति उसके उपचार के लिये गहन चिकित्सा। पॉजिटिव मरीज के कान्टेक्ट हिस्ट्री एवं उनके सेम्पलिंग की व्यवस्था। जिले में आवष्यकतानुसार सर्वेलेंस टीम का गठन। जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उस क्षेत्र के घर-घर सर्वे करना। कॉन्टेक्ट टेसिंग सर्वेलेंस तथा हाईरिस्क व्यक्तियों की सूची तैयार करना। पात्र व्यक्तियों के टेस्ट कराने हेतु सेम्पलिंग कलेकषन उनका परिवहन तथा निर्धारत लेब तक पहुंचाना। त्रिस्तरीय अस्पतालों का चिन्हिंकन तथा उनका प्रबंधन। अस्पतालां में पीपी किट, मास्क, आवष्यक दबाएं एवं वेंटीलेटर की उपलब्धता। अस्पतालों में कोविड मरीजों के देखभाल के लिये आवष्यक व्यवस्था। जिले में लॉकडाऊन के दौरान आवष्यक वस्तुओं के परिवहन तथा लोगों को अत्याआवष्यक सामान तथा राषन, दबाईयां, दूध, सब्जी आदि की उपलब्धता। ऐसे मजदूर, गरीब परिवार, श्रमिक तथा अन्य लोग जिन्हे फ्री फुड पैकिट देने की व्यवस्थाएं करना। अन्य प्रदेषों से लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच आदि की समीक्षा की गई।

पढ़े :पशु चिकित्सा विभाग की  लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क फेस कवर पहनना अनिवार्य'
 सागर । कोरोना वायरस कोविड-19 से रोकथाम व बचाव हेतु चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। एपिडेमिक एक्ट एवं मध्यपदेश एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी आदेश तक  प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है।इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निर्देश  जारी किए है ।

पढ़ेसागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,
मरीज का टिकटाक वीडियो वायरल

इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मारक का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम-मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्कध् फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्कध् फेस कवर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये नहीं किया जाए।
बिना मास्कध्फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट एवं मध्यप्रदेश एपिडेमिक डीसीजेज कोविड- 19 विनियम 2020 तथा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा और तद्नुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
----------------------------------------               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
----------------------------------------
Share:

Archive