www.richhariyagroup.com

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल,मुख्यमंत्री ने जताया आभार

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

★कोरोना के खिलाफ जंग में बेबस हुई मां, मजबूर ममता ,अखर गई मां-बेटी के बीच चंद कदमों की दूरी

बेंगलूरु. कोरोना महामारी Coronavirus के खिलाफ जंग में एक बेबस मां और मजबूर ममता की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। पिछले 15 दिनों से मां के साये से दूर 3 साल की बेटी रोती बिलखती अपनी मां से मिलने की जिद करती है लेकिन चंद कदम पर ही खड़ी मां के पैरों में फर्ज की ऐसी बेडिय़ां पड़ी हैं कि वह आगे बढ़कर उसे हृदय से लगा भी नहीं सकी।

 पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


दरअसल, बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोविड-19 रोगियों की देखभाल कर करने वाली जिले के हळगा गांव की नर्स सुनंंदा पिछले 15 दिनों से घर नहीं गई। कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टर, नर्स तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपने घर नहीं जा रहे। सुनंदा की तीन साल की मासूम बेटी ऐश्वर्या पिछले कई दिनों से अपने मां से मिलने की जिद पर अड़ी थी। एक रात पहले उसने खाना भी खाने से इनकार कर दिया। अंतत: मां को दिखाने के लिए पिता उसे अस्पताल लाया। 

देखे  इस खबर का वीडियो :  नर्स सुनंदा के इस भावुक पल,ड्यूटी पर, नीचे क्लिक करे


मां को देखते ही ऐश्वर्या आंसुओं में डूब जाती है। मां को सामने देख बेटी मां आओ...मां आओ.. की रट लगाती है। मां की आंखें भी भर आती है लेकिन सामाजिक दूरी बनाए रखने की मजबूरी ऐसी की वह कदम नहीं बढ़ा सकती। एक तरफ बेटी पुकार रही है तो दूसरी ओर मां नम आंखों से उसे घर जाने का इशारा करती है। मां और मासूम बेटी के बीच अखरने वाली यह दूरी न सिर्फ वहां खड़े लोगों को भावुक कर गई बल्कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रहे।

पैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में*
सीएम येदुरप्पा ने बढाया हौसला,जताया आभार 

सीएम येडियूरप्पा ने की बात, बढ़ाया हौसला
सीएम ने सुनंदा से बात कर सेवाओं के लिए अभार जताया। मुख्यमंत्री ने सुनंदा से फोन पर बात करते हुए कहा कि 'आप संघर्ष कर रहे हैं। आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने बच्चों से भी नहीं मिल पा रहे हैं। हमने आपको देखा है। कृपया सहयोग कीजिए। भविष्य में आपके पास बेहतर अवसर होंगे। मुझे आपकी चिंता है। मैं आपकी देखभाल करूंगा। भगवान आपका भला करे। मुझे आशा है आपकी कड़ी मेहनत तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगी।Ó गौरतलब है कि सुनंदा पिछले 4 वर्षों से बेलगावी जिला अस्पताल में काम कर रही है। अस्पताल का निर्देश है कि जो भी कोरोना रोगियों की देखभाल कर रहा है वह घर नहीं जाएगा। इसलिए वह पिछले 15 दिनों से घर नहीं गई है। डॉक्टर और नर्स भी क्वारंटाइन में हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 27 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया है।
साभार:पात्रिका

----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-----------------------------------------

Share:

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को ICMR से मंजूरी की बात

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को  ICMR  से मंजूरी की बात

सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  भाजपा के जिलाध्यक्षो और विधायकों से आडियो कांफ्रेंस के । सागर  विधायक शैलेंद्र जैन ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के सैंपल की टेस्टिंग के लिए मशीन को आईसीएमआर  से अनुमति दिलाने की मांग की एवं लॉक डाउन  में दिहाड़ी मजदूरों एवं आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग रखी।

 पढ़े  : सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहर्ष स्वीकृति देते हुए अविलंब आईसीएमआर की अनुमति के लिए चर्चा करने की बात कही एवं राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की। टेस्टिंग लेब शुरू होने से सागर में ही परीक्षण होने लगेगा। 
-----------------------------------          www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-----------------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशन

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशन

सागर। बापू गांधी के "पीर परायी जाने है" के संदेश को चरितार्थ करते हुये लाचार और जरूरतमंद लोगो की मदद जारी है । इस संदेश को लेकर सेवादल कार्यकर्ता मैदान में है ।
 कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान काकागंज वार्ड मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्हे राशन ( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरण प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी द्वारा दिया गया । 

 पढ़े : कोरोना आपदा से  निपटने कांग्रेस ने बनाए ब्लाक स्तरीय प्रभारी  ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी

जिलाध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे ने  सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार हाथ को धो कर साफ रखने के लिये जागृत किया और राशन वितरित करते हुये भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान मे रखा गया । इस सहयोग कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव, मोंटी साहू, अंकुर यादव, नवीन यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे...
Share:

कोरोना आपदा से निपटने कांग्रेस ने बनाए ब्लाक स्तरीय प्रभारी ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी

कोरोना आपदा से  निपटने कांग्रेस ने बनाए
ब्लाक स्तरीय प्रभारी  ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी

सागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने ब्लाक स्तरीय प्रभारी घोषित किये है। प्रभारीगण ब्लाक अध्यक्ष से समन्वय कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता बढाने एवं शासन द्वारा गरीब मजदूर. बेसहारों को दवाइयां . खाद्यान्न एवं राशन जरुरतों को पुहंचाने में शासन एवं प्रशासन स्तर पर सहयोग करना एवं जरूतमंदो को  मदद पुहंचे .इस पर नजर रखना होगी। ब्लाक प्रभारी एवं अध्यक्ष गण विधानसभा स्तर पर देवरी में  पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , बंडा में विधायक तरवर सिंह .खुरई में अरूणोदय चौबे .बीना में प्रभु सिंह ठाकुर .नरयावली में सुरेन्द्र चौधरी. सुरखी में मुकुल पुरोहित .रहली में कमलेश साहू से समन्वय एवं दिशानिर्देश लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे।  कोरोना बचाव के लिए जिला स्तर कंट्रोल रूम बनाया है जिसका प्रभारी अमित दुबे रामजी को बनाया गया है । 
पढ़े:  सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक


जिला स्तर पर बचाव में  प्रशासनिक मदद के लिए रामकुमार पचौरी. राजेश्वर सेन को दायित्व सौंपा गया है।वहीं राजकुमार पचौरी को युवक कांग्रेस. भारछांस. महिला कांग्रेस .कांग्रेस सेवादल एवं मोर्चा संगठनों को कोरोना से बचाव के लिये मैदानी क्षेत्र में उतारने का दायित्व कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी को सौंपा गया है ।गौर ने बताया है कि ब्लाक स्तरीय प्रभारियों में सागर ग्रामीण में अखलेश मोनी केशरवानी. रामजी दुबे. मकरोनिया में असरफ खान. अनिल  कुरमी .नरयावली में आर आर पाराशर. राजेश दुबे.खुरई में धर्मेश राय.संजय संजु दुबे. बीना में अभय सिंघई .इंन्दर सिंह ठाकुर. खिमलासा कमलेश सिंघई.विवेक मिश्रा. मालथौन गिरीश पटैरिया. राजेन्द्र सिंह बुदेंला दरी.बांदरी में  इन्द्रराज सिंह लौधी. निशांत रिछारिया. देवरी में रमेश खेहुरिया .राजेन्द्र जैन.केसली में रजनीश जैन .संजय बृजपुरिया .गौरझामर में संजय चौधरी. राकेश विश्वकर्मा, बंडा में देवेन्द्र सिंह ठाकुर. हरनाम अहिरवार, शाहगढ़ में सुशील गुप्ता. रामजी यादव ,धामोनी में शंकर सिंह लौधी. विनोद तिवारी, हीरापुर में मनीष जैन .भरत आसाटी ,सदर में सुरेन्द्र सुहाने. अवधेश तोमर , राहतगढ़ में जितेन्द्र रोहण .डा.सीमा चौधरी , जैसीनगर में प्रमिला राजपूत. पदम जैन बजाज, सुरखी जतिन चौकसे. संदीप गौतम, गढाकोटा में डा.राजेन्द्र चौबे. डा.जावेद खान,रहली में सौरभ हजारी,राकेश राय,शाहपुर महेन्द्र यादव,देवेन्द्र गौर शामिल हैं।
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय का शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष बनेगा आइसोलेशन सेंटर, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

डॉ गौर विश्वविद्यालय का शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष बनेगा आइसोलेशन सेंटर, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर । आर.आर.टी. टीम द्वारा जिनको होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। उनमें से कतिपय जगह यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इससे होम क्वारांटिन किए गए व्यक्ति के परिवार व पड़ोसियों को संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न होता है। इसलिए जो लोग होम कवरांटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उनको अलग जगह पर प्रशासनिक निगरानी में रखने के उद्देश्य से केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष में आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है।

 पढ़े : सागर  जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक


 इसकी तैयारियों के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर द्वारा विश्वविद्यालय के स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। इसमें लगभग 100 लोगो को अलग अलग कक्षों में रखा जाएगा।

----------------------------------------               



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

------------------------------------------
Share:

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कोरोना वायरस संक्रमण (covID-19) के संभावित पीड़ितों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने हेतु आदेश सम्बंधित अधिकारियों को  दिए है।। 
 आदेश के मुताबिक  आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उक्त अधिनियम की धारा 30(2) के अंतर्गत दिये गये प्रावधानों के अनुसार जिला सागर में नगर पालिक निगम क्षेत्र सागर तथा समस्त अनुभागों के लिए संलग्न सूची अनुसार दल प्रभारी, सर्वेकर्ता, सहायक
एवं समन्वयक कर्मचारी नियुक्त कर उन्हें सारणी में अंकित सौपें गये क्षेत्र की स्क्रीनिंग हेतु संबंधित आयुक्त, नगर पालिक निगम सागर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौपती हूँ । उक्त अधिकारीगण अपने स्तर से प्रत्येक कर्मचारी को तदनुसार आदेश जारी करेगे तथा अपने अधिकारिता क्षेत्र में संपूर्ण स्क्रीनिंग कार्य हेतु उत्तरदायी होगें ।यदि किसी विसंगति या आवश्यक कारणों से किसी भी कर्मचारी के परिवर्तन की आवश्यकताहो, तो अपने स्तर पर उक्त परिवर्तन हेतु उक्त संबंधित अधिकारीगण को अधिकृत किया जाता है ।

पढ़ेसागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक*

उक्त स्क्रीनिंग कार्य में संबंधित अधिकारीगण के अधीन संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण विकास, नगर
प्रशासन एवं विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य Line Depertments के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यकरते हुए उनके निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करेंगे |

----------------------------------------               



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

------------------------------------------

Share:

सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक

सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक

#कोविड19_सागर
सागर ।  सागर जिले के सटे जिलों में कोरोना पाजिटिव मामले बढ़ने और बाहरी प्रवेश की सतर्कता को लेकर जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर जिले में टोटल लॉक डाऊन घोषित किया। कल 10 अप्रैल से सुबह छह बजे से यह लागू होगा । अब घर घर स्क्रीनिंग भी होंगी। अब कोई व्यक्ति पैदल या वाहनों पर घरों से नही निकलेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने को दष्टिगत रखते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत व्यापक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत 25 मार्च से 21 दिवस की अवधि के लिए (दिनांक 14-04-2020 तक) संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है।
 उक्त लॉकडाउन आदेश में कतिपय अपवाद अथवा प्रतिबंधों में शिथिलता भी उल्लेखित की गई हैं। चूंकि विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त जानकारी के अनसार सागर जिले के अनेक सीमावर्ती जिलों में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त हुए है। अतः उक्त संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की आशंका को निर्मूल करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती मैथिन ने द.प्र.सं. 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए संपूर्ण सागर जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में दिनांक 10 अप्रैल सुबह 6 बजे से 13 अप्रैल सुबहः 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित करते हुए पूर्ववर्ती आदेश में उल्लेखित लॉकडाउन के अपवादो तथा प्रतिबंधों में शिथिलता को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है।

पढ़े: उपायुक्त सहकारिता सागर  एसपी कौशिक निलंबित

टोटल लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा दो पहिया/चार पहिया वाहन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
इस टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी
दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल खुले रहेगें। रसोई गैस की एजेंसियां खुली रहेगी तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। समस्त पैट्रोल पंप खुले रहेंगे। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट,डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि उससे मुक्त रहेंगे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि इससे मुक्त रहेंगे। इसी तरह न्यूज पेपर के हाकर भी मुक्त रहेंगे। मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयों, एटीएम कैश, एलपीजी गैस सिलेंडर, पैट्रोल/डीजल का परिवहन करने वाहनों का प्रवेश एवं निकास जारी रहेंगा।

पढ़े। पशु चिकित्सा विभाग की  लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

चूंकि यह आदेश आम जनता को संबोधित है तथा वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश दिनांक 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से 13 अप्रैल 2020 को प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा।

------------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------
Share:

पशु चिकित्सा विभाग की लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

पशु चिकित्सा विभाग की  लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

सागर । भारत  सरकार एवं म. प्र. शासन के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग जिला सागर द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की  जा  रहीं हैं ।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विशेष जोर  दिया है  कि  जिले के पशु  पालकों को किसी भी  तरह  की  परेशानी का  सामना न करना  पड़े । जिले के 11 विकास खंड में में 40 पशु चिकित्सालय 52 पशु औषधालय एवं 48 कृतिम गर्भाधान उप केंद्र तथा 04 कृत्रिम गर्भाधान केंद्र संस्थाएं संचालित हो  रही हैं तथा रोग प्रयोगशाला एवं चलित  चिकित्सा इकाई का संचालन पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने यह  निर्देश भी  दिए  हैं  कि  कोरोना वाइरस रोग से सम्बंधित सरकार की गाइडलाईन का  अक्षरसः पालन किया जाये ।

पड़े उपायुक्त सहकारिता सागर  एसपी कौशिक निलंबित 

उप-संचालक पशु  चिकित्सा, जिला सागर ने बताया कि जिले की पशु चिकित्सा से संबंधित संस्थाएं प्रातः एवं सांय को अपने नियमित समय पर खुल रही हैं व पशुओं का इलाज का कार्य, शल्य चिकित्सा का कार्य, गर्भाधान का कार्य एवं पशु चिकित्सा से जुड़ी हुई इमरजेंसी सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। पशु चिकित्सा की सेवाओं को प्रदान करते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि पशुपालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं पशु चिकित्सा कार्य में संलग्न स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत स्वछता का  ध्यान रखते हुए थोड़े-थोड़े अंतराल में हैंड सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं जिससे किसी प्रकार की बीमारी का संक्रमण  फैलने की संभावना न रहे। पशु चिकित्सालय के  नियत समय पर  बंद  होने के पश्चात भी  जिले के समस्त 11 विकासखंड में संचालित 'डायल 1962' चलित पशु चिकित्सा इकाई अंतर्गत जिले से प्राप्त होने वाले कॉल सेंटर से पशुपालकों को सुविधाएं प्रदान कर रही हैं जिसमें की गंभीर रोग से पीड़ित होने पर पशुओं को तुरंत उपचार मुहैया कराया जाता है। इस प्रकार लॉकडाउन की स्थिति में भी पशु चिकित्सा का कार्य अप्रभावित रहते हुए शत-प्रतिशत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 'डायल 1962'  की सेवाएं प्रदान करते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सैनिटाइजेशन का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

#COVID19_SAGAR
पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर,
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


पशुपालन विभाग में संचालित कृत्रिम गर्भाधान का कार्य भी पूर्व की तरह प्रारंभ है तथा पशुओं को समय पर कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यदि कोई पशुपालक पशुओं में टीकाकरण के लिए अनुरोध करता है तो उनको समस्त संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पशुओं में एफएमडी गलघोटू एक टगिया ब्रूसेलोसिस रैवीज टीकाकरण मुर्गियों में फाउल पॉक्स रानीखेत टीकाकरण का कार्य किया जा किया जा रहा है ,परंतु यह कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। चूजा वितरण का कार्य, नंदी शाला में गोवंश साड़ वितरण का कार्य  प्राकृतिक गर्भाधान का कार्य एवं आचार्य विद्यासागर डेरी इकाई का कार्य भी किया जा रहा है ।
 उप संचालक पशु  चिकित्सा ने बताया कि जिले के समस्त पशु चिकित्सकों एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को यह निर्देशित किया जा चुका है कि पशुपालक अगर मोबाइल द्वारा उन से पशुओं कि सामान्य बीमारी जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार, दस्त, कब्ज आदि साधारण रोग के बारे में जानकारी चाहते हैं तो तत्काल उनको जानकारी उपलब्ध कराएं । गंभीर रोग से पशुओं के ग्रसित होने की अवस्था में उनको घर में जाकर चिकित्सा कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं । सागर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में गौ सेवक कार्यरत हैं जिनको की पशुओं के प्राथमिक चिकित्सा का अनुभव है तथा उनको विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है इन गौ सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत के पशुओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

Archive