Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्ती, सोसल डिस्टेंस दिखा ,साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में

कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्ती, सोसल डिस्टेंस दिखा ,साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में 

सागर। कोरोना आपदा से निपटने सागर जिले  की सीमाओं को सील करने के बाद शहर में भी सख्ती की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कटरा क्षेत्र में लॉक डाऊन का पालन ठीक ढंग से नही हो रहा था। इसके कराने कलेक्टर प्रीति मैथिल ने इस क्षेत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया। 
आज गुरुवार से आगामी आदेश तक यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। इसका असर भी दिखा। कटरा के चारो तरफ  बड़ा बाजार , कोतवाली ,परकोटा , शनिचरी टोरी,राधा टाकीज चौराहा आदि इलाको पर पुलिस का सख्त पहरा बना है । सुबह से ही आवाजाही पर रोक लगी दिखी। वही वाहनों पर  सवार एक से अधिक व्यक्तियों और बिना मास्क लगाए लोगो की चालान होने की हिदायते दी गई। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा रात से ही पसरा हुआ है। 

पढ़े : सागर  जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नही, जिले के सीमाओ पर बढाई चौकसी ,कटरा में टोटल लॉक डाऊन ,ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क,सर्किट/गेस्ट हाऊस अधिग्रहित

सोसल डिस्टेंस के साथ निकली अंतिम यात्रा साहित्यकार नेमीचंद जैन विनम्र की 

प्रसिद्ध साहित्यकार 92 वर्षीय नेमीचंद जी जैन विनम्र की अंतिम यात्रा कटरा के नमकमंडी स्थित निवास से मुक्ति वाहन  से निकली। प्रतिबंधित क्षेत्र कटरा में विनम्र जी के पुत्र संतोष जैन और परिजन और शुभचिंतक लॉक डाऊन के नियमो का पालन करते दिखे। लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ नमन किया। ज्यादा भीड़ भी नही थी। इसके साथ ही वहां लोग डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत भी दे रहे थे । पुलिस भी ड्यूटी पर यहां थी। 

----------------------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★  94244 37885
------------------------------------------
Share:

सागर जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नही, सीमावर्ती जिलों पर बढाई चौकसी,कटरा में टोटल लॉक डाऊन, ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क ,बैंकों में सेनेटाईजशन हो

सागर जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नही, सीमावर्ती जिलों पर बढाई चौकसी,कटरा में टोटल लॉक डाऊन, ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क ,बैंकों में सेनेटाईजशन हो

सागर। कोरोना आपदा को लेकर प्रशासन अब और सख्त कदम उठाए है। यह सख्ती सागर जिले की सीमा से लगे जिलों में कोरोना पाजिटिव के केस आने और कोई  बाहरी संक्रमित व्यक्ति किसी भी माध्यम से प्रवेश न करे इसके मद्देनजर अलर्ट हुआ है । अभी तक सागर जिला पूर्णतः सुरक्षित बना हुआ है । कोई पाजिटिव केस नही मिला है । इनको  ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने आज चार नए आदेश निकाले है । जिले 23 मॉर्च को लॉक डाऊन किया गया था। प्रशाशन ने रात में ही अनाईसमेन्ट कराया है। 
कटरा क्षेत्र में टोटल लॉक डाऊन

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक कटरा क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि नगर पालिक निगम सागर की सीमा में स्थित कटरा बाजार क्षेत्र में लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल को कठिनाई हो रही है। अत: नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु यह आवश्यक प्रतीत होता है कि संपूर्ण कटरा बाजार कोआगामी आदेश तक के लिये बंद किया जाये।इस हेतु निम्नानुसार आदेशित किया जाता है-
1. :संपूर्ण कटरा बाजार में 9 अप्रैल से प्रात 8 बजे से आगामी आदेश तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा।
2 :कटरा क्षेत्र के व्यापारी होम डिलेवरी पूर्वानुसार कर सकेंगे।
3 : होलसेल व्यापारी फुटकर विक्रेताओं को अनुमति प्राप्त माल वाहक वाहन से सीधे किराना  दुकान पर सामग्री पहुंचा सकेंगे।
4 मेडीकल की दुकान एवं दूध डेयरी पूर्वानुसार खुली रह सकेंगी।
इस हेतु परकोटा तिगड्डा, बड़ा बाजार प्रवेश गली. राधा तिगड्डा, विजय टाकीज क्षेत्र नमक
मंडी प्रवेश स्थल(जय स्तम) आदि जगह चैक प्वाइट बनवाकर पालन किया जाएगा।

पढ़े : सागर जिले  में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी  स्पेशल फोर्स,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी

सागर जिला की सीमाएं  चारो तरफ  सील 

विदिशा जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने और यूपी में मरीज बढ़ने के कारण सागर में सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर ने सागर जिले की सीमाओं और यूपी से प्रवेश करने काले रास्तों पर चौकसी और बढ़ा दी है । उन्होंने एसपी और 
लोक निर्माण विभाग को इसके निःर्देश जारी किए है। अब इनकी सीमाओं पर पुलिस बेरिकेट्स, ड्रॉप गेट और स्टॉपर लगाने आदेशित किया है। ताकि सीमाओं को प्रतिबंधित किया जा सके। यहां पुलिस बल की तैनाती भी बधाई जा रही है। सिर्फ मालवाहक वाहन ही निकल सकेंगे। 
बैंक शाखाओं में सेनीटाईजेशन सम्बन्धी निःर्देश
 केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना आपदा में खातों में राहत राशि पहुचाई गई है । जिसके चलते बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर भीड़ उमड़ी है । इसके मद्देनजर कलेक्टर ने सभी बैंक मैनेजरों को शाखाओं में सेंटाईजेशन कराने ,सोशल  डिस्टेंस का पालन करने गोले बनवाने के निःर्देश दिए है ।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अग्रणी बैंक प्रबंध जिला सागर को निर्देषित किया है कि केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन एवं अन्य योजनाओं की राशि सीधे उनके खाते में बैंक शाखाओं में जमा की जा रही है । उक्त पेंशन एवं अन्य योजनाओं की राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में हितग्राहियों का बैंक शाखाओं में आना प्रत्याशित है अत  नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए बैंक शाखाओं में आने वाले समस्त ग्राहकों, हितग्राहियों की बैंक शाखाओं में लाईन लगवाकर तथा प्रत्येक दो ग्राहक, हितग्राही के मध्य न्यूनतम एक - एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करने के लिए गोले बनवाकर उन्हें खड़ा करवाने तथा वयोवृद्ध , शारीरिक रूप से कमजोर , दिव्यांग एवं बीमार व्यक्तियों के लिए उक्त न्यूनतम एक - एक मीटर की दूरी पर कुर्सियां रखवाकर सोशल - डिस्टेसिंग सुनिश्चित करने के लिए समस्त शाखा प्रबंधकों को समुचित रूप से निर्देशित करें। समस्त शाखा प्रबंधकों को यह भी निर्देश दे कि उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से स्वयं सेवकों को नियुक्त करें तथा बैंक शाखाओं का नियमित रूप से सेनेटाईजेशन करवाना सुनिश्चित करें । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर,
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क,

जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने वनमंडलाधिकारी , वनमंडल उत्तर, दक्षिण, नौरादेही, कुल सचिव , डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, अधीक्षण यंत्री , म०प्र० पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर कार्यपालन यंत्री , लोक निर्माण विभाग को नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण केे प्रसार को नियंत्रित करने में
कर्तव्यरत अधिकारियों/चिकित्सकों/पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के उक्त संक्रमण से प्रभावित होने/हो सकने की स्थिति में उन्हें उनके परिवार एवं घरों से पृथक स्थलों पर आईसोलेशन/ क्यारेटाइन में रखा जाना होगा । 
इसको लेकरप्रशासन ने  सागर जिले में स्थित समस्त सर्किट हाऊस/रेस्ट हाऊस/गेस्ट हाऊस तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया  है। उक्त सर्किट हाऊस/रेस्ट हाऊस/गेस्ट हाऊस के कक्षो का आवंटन बिना नगर दण्डाधिकारी/संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के किसी को भी नही दिए  जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि उक्त सर्किट हाऊस/रेस्ट हाऊस गेस्ट हाऊस  प्रचलन अवस्था में हो तथा उनके केयर टेकर एवं कर्मचारीगण वहां पर उपस्थित रहे।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
----------------------------------------
Share:

साहित्यकार और कवि श्री नेमीचंद जैन विनम्र का निधन

साहित्यकार और कवि श्री नेमीचंद  जैन  विनम्र का निधन

सागर । प्रसिद्ध साहित्यकार रहे और कवि श्री नेमीचंद विनम्र का 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद आज नमक मंडी स्थित उनके निवास पर शाम 6:30 बजे निधन हो गया । वे पिछले 3 वर्ष से अधिक समय से एक दुर्घटना के बाद अस्वस्थ चल रहे थे । आज शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।  कल सुबह 8 बजे उनकी अंतिम यात्रा नमक मंडी संतोष मेडिकल से नरयावली नाका मुक्तिधाम जाएगी।
वे अपने पीछे  दो पुत्र संतोष जैन और मुकेश जैन व भरापूरा परिवार छोड़ गए। 
उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। साहित्य जगत में कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए श्री विनम्र ने अपनी अंतिम यात्रा को लेकर भी लिखा था।
Share:

सेवादल कांग्रेस पहले हाथ धुलवाता है फिर बांटता है सोसल डिस्टेंस के साथ राशन

सेवादल कांग्रेस पहले हाथ धुलवाता है फिर बांटता है सोसल डिस्टेंस के साथ राशन

सागर । कोरोना आपदा में कांग्रेस सेवादल द्वारा लॉक डाऊन में  लगातार  12वें दिन भी  जरुरतमंद लोगों की सेवा का क्रम जारी रहा। आज  बल्लभ नगर वाड॔ बडी माता मंदिर के पास पहुंचकर सागर विधानसभा का चुनाव लडे भाई नेवी जैन के सौजन्य से प्रदत्त खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल बिस्कुट का वितरण किया गया।  इसके बाद पुलिस लाईन ,पुरवयाऊ में एवं काकागंज वाड॔ में प्रदेश सचिव अमित दुबे राम जी की ओर से आटा दाल चावल बिस्कुट का वितरण किया गया। 

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर,
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


इस कार्य को पूजा के रुप में करने वाले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयास से लगातार मिल रही सामग्री वितरित करने मे साथ देने वाले द्वारका चौधरी ब्लाक सेवादल के अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह गंगा विश्वकर्मा मयंक तिवारी थे : रोज सामग्री वितरण करने जहाँ जाते हैं उन लोगो के हाथों को सेनेटाइजर से धुलाया जाता है।  उसके बाद सामग्री social distance को ध्यान में रख कर वितरित की जाती है तथा  शासन की गाईड लाइन का पालन किया जाता है।
------------------------------------        www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला

न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैरू मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला

भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संदेश दिया है कि ष्न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैष् । श्री चौहान ने कहा कि निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व अमले ने कोरोना से निपटने में जबर्दस्त हौसला दिखाया है। मुख्यमंत्री राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए रुबरु हुए।

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर 
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में भागीदारी निभा रहा है। श्री चौहान ने कोटवार से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पन्ना की तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र में कोरोना का सामना करने के बारे में किए गए प्रयासों की जानकारी ली। श्री चौहान ने इस बात के लिए तहसीलदार की सराहना की कि उन्होंने न केवल कोरोना से निपटने के लिए अहम कदम उठाए बल्कि अपने वेतन से भी इसके लिए राशि दान की। श्री चौहान ने एक अन्य राजस्व अधिकारी श्री जमील खान से भी बातचीत की।

पढ़ेसागर जिले  में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी  स्पेशल फोर्स,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन की राजस्व निरीक्षक सुश्री भूमिका जैन से भी चर्चा की और वहां की स्थिति तथा कोरोना से संघर्ष के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लड़ाई लम्बी है, परन्तु हमें जुटे रहना है। सुश्री भूमिका ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कहा कि इससे उन्हें आगे की लड़ाई के लिए संबल मिला है। इन्दौर के राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी निष्ठा को प्रशंसनीय बताया। जबलपुर जिले में पदस्थ कोटवार से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्होने कहा कि जागरुकता लाने में आप लोगों का योगदान उल्लेखनीय है।
---------------------------------------             

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------------------------------
Share:

सागर जिले में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी स्पेशल फोर्स,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी

सागर जिले  में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी  स्पेशल फोर्स ,ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण जारी 

सागर । कलेक्टर  मैथिल नायक ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल रूम में निर्देष दिये कि विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी हेतु एक स्पेशल फोर्स का गठन किया गया है । सागर जिले में इस समय 857 लोग होम कवारेन्टीन है।

जिसमें 6 - 6 सदस्यों की टीम 8 - 8 घण्टे की शिफ्ट में सागर नगर के सभी होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी करेगी। सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया ने डिजास्टर नियंत्रण फोर्स के सदस्यों को बताया कि जो होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की सूची कोरोना कंट्रोल रूम से आप को दी गई है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हे कोरोना संदिग्ध मान कर प्रतिबंधित किया गया है। अतः आप सभी अपनी सुरक्षा का भी विषेश ध्यान रखें। विजिट करते समय उक्त व्यक्ति एवं उसके घर के अन्य सदस्यों से भी दूरी बना कर बात करें।

पढ़े : बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर
सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


सागर स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री राहुल सिंह राजपूत ने डिजास्टर नियंत्रण फोर्स के सदस्यों को बताया कि आपकी टीम जिन होम क्वारंटाइन व्यक्तियों से संपर्क करती है उनसे संबंधित जानकारी की रिपोर्ट सीट में एंट्री जरूरी है । उक्त व्यक्तियों में से जो भी होम क्यारंटाइन व्यक्ति घर पर न मिले तो उसकी एक रिपोर्ट बना कर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करेंगे जिस पर वैद्यानिक कार्यवाही तत्काल की जायेगी । विचारणीय है कि जिले में होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों को घर से विल्कुल भी न निकलते हुए सावधानी बरतने के सख्त आदेश प्रशासन द्वारा दिये गए है। जिसका पालन उक्त व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। परंतु कुछ लापरवाह व्यक्तियों के घर से बाहर निकलने की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने ऐसे सभी व्यक्तियों की निगरानी के लिए डिजास्टर नियंत्रण फोर्स का गठन संतोष शर्मा (डिट्रिक्ट कमांडेट होमगाड ) के नियंत्रण में किया । यह टीम अलग - अलग शिपटों में नगर के सभी होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों के घर जा कर निगरानी करेगी एवं लापरवाही बरतने पर 2 बार चेतावनी देंगी , इसके बाद भी न मानने पर तुरंत वैधानिक कार्यवाही के तहत संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । डिजास्टर नियंत्रण फोर्स के सदस्यों की टीम स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम में होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की निगरानी संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ।

जिला स्तरीय होम क्वॉरेंटाइन टीम द्वारा रहली के ग्रामों में भ्रमण
सागर । रहली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को आदिवासी ग्राम कड़ता में जिला स्तरीय होम क्वॉरेंटाइन टीम के नोडल अधिकारी  भरत सिंह राजपूत ने होम क्वॉरेंटाइन किए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा मिश्रा, ग्राम रोजगार सहायक ने बताया कि पंचायत अंतर्गत 18 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें कडता ग्राम में 6, पिपरिया नर्सिंग में सात एवं डोभी में पांच लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। मौके पर 23 मार्च  को दिल्ली से लौटे व्यक्तियो को चर्चा कर समझाइश दी गई । इनको 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया।

पढ़े : राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा


रहली नगर पालिका के वार्ड 14 में अब तक 23 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जबकि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 145 लोगों को अब तक हम क्वॉरेंटाइन किया गया है।  इंदौर से आए 02 व्यक्तियों को  17 अप्रैल तक होम कारंटाइंड किया गया है, इनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है स्वस्थ हैं व किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। मौके पर परियोजना अधिकारी रहली, पर्यवेक्षक ममता खटीक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
छिरारी शासकीय स्कूल में आज इंदौर से लौटे,  ग्राम सतरया थाना पटेरा जिला दमोह के एक व्यक्ति  14 दिन क्वॉरेंटाइन किया गया है मौके पर प्रधानाध्यापक,  ईश्वर दयाल गोस्वामी, ग्राम रोजगार सचिव छिरारी, जिला क्वॉरेंटाइन के नोडल अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी एवं  आलोक मिश्रा उपस्थित थे।

----------------------------------------               



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

------------------------------------------
Share:

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली


बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली
 

#सागर के देवरी थाने की महिला सबइंस्पेक्टर लाकडाउन में बुन्देली  बोली में गाया गाना हुआ हिट ,जरूरत पड़ने पर पुलसिया तेवर भी
.
#लॉक डाऊन के पैदल मॉर्च में गाती है गाना करती है अपील.......और  यदि नही  मांने लोग तो सख्ती दिखाने में नही है  परहेज

सागर। कोरोना आपदा के  चलते लॉक डाऊन में लोग अभी भी निकलने से बाज नही आ रहे है । पुलिस इनसे लॉक डाऊन का पालन कराने कई प्रयोग भी कर रही है ।
सागर जिले के देवरी थाना की महिला सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा की तस्वीर निराली है । बीना को गाने का खूब शोक है । कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के दौराना काफी सुरीले अंदाज में बुन्देली अंदाज में गाना गाकर अपील करती है। पुलिस के पैदल मॉर्च में सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा  देशभक्ति गीतों के अलावा बुन्देली अंदाज में कोरोना को लेकर बनाया गीत गाती है तो तालिया बजति है। उनके ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहे है।
बीना विश्वकर्मा बुन्देली में सुरीली आवाज में  गाती है गाना कोरोना ..कोरोना ने कर दई देशन की सत्यानाशी..उड़नखटोला से आया अपने देशन..हमे मारन है कोरोना...

देखे वीडियो: कुछ इस अंदाज में गाती है गाना सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=202159157904681&id=107825044004760


गाने से मानें तो ठीक नही तो लाठी से भी मनवा देती है लॉक डाऊन

पुलिस ड्यूटी के साथ गाना गाकर चर्चा में आ चुकी सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा  लॉक डाऊन का पालन कराने में जब गाना सुनकर नही मानते है लोग तो सख्ती भी दिखा देती। 

 पढ़े : राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/9-1-3-7.html


लाकडाउन में घूमने फिरने वालो को डांट डपट भी लगाती है । ताकि व्यवस्था बनी रहे। 
बीना कहती है कि गाने का असर पड़ता है। यदि कोई विधा या कला जैसे संगीत आदि  आपके पास है तो उसका उपयोग आने प्रोफेशन में कर सकते है। वैसे लोग जागरूक हो रहे है। बहरहाल बीना का गाना सोशल मीडिया पर जमकर हिट हो रहा है।

----------------------------------------               

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

----------------------------------------
--


Share:

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली

बुन्देली में गाना सुनकर घर मे रहो ,नही तो लाठी खाकर ,सागर में एक महिला सब इंस्पेक्टर की लॉक डाऊन में लोकप्रिय होती शैली 

#सागर के देवरी थाने की महिला सबइंस्पेक्टर लाकडाउन में बुन्देली  बोली में गाया गाना हुआ हिट ,जरूरत पड़ने पर पुलसिया तेवर भी
.
#लॉक डाऊन के पैदल मॉर्च में गाती है गाना करती है अपील.......और  यदि नही  मांने लोग तो सख्ती दिखाने में नही है  परहेज

सागर। कोरोना आपदा के  चलते लॉक डाऊन में लोग अभी भी निकलने से बाज नही आ रहे है । पुलिस इनसे लॉक डाऊन का पालन कराने कई प्रयोग भी कर रही है ।
सागर जिले के देवरी थाना की महिला सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा की तस्वीर निराली है । बीना को गाने का खूब शोक है । कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के दौराना काफी सुरीले अंदाज में बुन्देली अंदाज में गाना गाकर अपील करती है। पुलिस के पैदल मॉर्च में सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा  देशभक्ति गीतों के अलावा बुन्देली अंदाज में कोरोना को लेकर बनाया गीत गाती है तो तालिया बजति है। उनके ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहे है।
बीना विश्वकर्मा बुन्देली में सुरीली आवाज में  गाती है गाना कोरोना ..कोरोना ने कर दई देशन की सत्यानाशी..उड़नखटोला से आया अपने देशन..हमे मारन है कोरोना...

देखे वीडियो: कुछ इस अंदाज में गाती है गाना सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा

गाने से मानें तो ठीक नही तो लाठी से भी मनवा देती है लॉक डाऊन

पुलिस ड्यूटी के साथ गाना गाकर चर्चा में आ चुकी सब इंस्पेक्टर बीना विश्वकर्मा  लॉक डाऊन का पालन कराने में जब गाना सुनकर नही मानते है लोग तो सख्ती भी दिखा देती। 
 पढ़े : राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा

लाकडाउन में घूमने फिरने वालो को डांट डपट भी लगाती है । ताकि व्यवस्था बनी रहे। 
बीना कहती है कि गाने का असर पड़ता है। यदि कोई विधा या कला जैसे संगीत आदि  आपके पास है तो उसका उपयोग आने प्रोफेशन में कर सकते है। वैसे लोग जागरूक हो रहे है। बहरहाल बीना का गाना सोशल मीडिया पर जमकर हिट हो रहा है।

----------------------------------------               



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885

------------------------------------------


Share:

Archive