फरीदाबाद से सागर आये 13 लोगों को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सेनेटराईज कर मास्क व भोजन किया वितरित।


फरीदाबाद से सागर आये  13 लोगों को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सेनेटराईज कर मास्क व भोजन किया वितरित


#सिटी मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी केन्ट को सूचित कर सभी का  कराया चेकअप।

सागर / कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते फरीदावाद से आये 13 लोग जिनमे आठ महिला व पुरुष और पाँच बच्चे शामिल थे सभी के  सागर भगवान गंज तिराहे पर होने की सूचना लगते ही मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी तत्काल भगवानगंज तिराहे पहुँचे ।जहाँ पहले उन्होंने बालकिशन पाल, ब्रजेश पाल, सुमन पाल,लक्ष्मी पाल, ममता रानी, गोविंद पाल, विशाल पाल, अंजली, चंद्रपाल, राजपाल,हेमराज, खेतसिंह, आदि का हाल चाल जान कर सभी को पहले सेनेट्राइज कर मास्क व  भोजन वितरित किया।

पढ़े : राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा

 नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया व केन्ट थाना प्रभारी श्री प्रशांत सेन को सूचित किया। तत्पश्चात सभी का मेडीकल टीम द्वारा  चैकअप किया गया।इस दौरान श्री चौधरी के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, नाथूराम चौधरी, अबरार सौदागर, रोहित वर्मा मौजूद थे
Share:

राशन दुकानअब सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा

राशन दुकानअब  सुबह 9 से 1 एवं 3 से 7 बजे तक खुली रहेगी ,जिले में पाँच हजार से अधिक को खाद्यान्न बंटा
सागर । उतिच मूल्य दुकानों के सुचारू संचालन हेतु दुकान के प्रबंधक/बिक्रेता/ सहायक विकेता को कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा द्वारा निर्देशित किया है कि वर्तमान मे कोरोना वायरस को रोकने हेत् लॉकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण '' जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए है अथवा बेघर, बेसहारा'' व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था हेत् सागर जिले को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है। जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए है अथवा बेघर, बेसहारा है उनका प्रमाणीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों द्वारा किया जाना है। इसके साथ पात्र हितग्राहियों को भी राशन प्रदाय समय पर किया जाना है।
अतः सुनिश्चित करें कि शासकीय उचित मूल्य दुकान से कोई भी हितग्राही बगैर खाद्यान्न के वापिस न लोटे। इसके लिये सुबह 9 बजे से 01 बजे तक एवं दोपहर 03 से 07 बजे तक उचित मूल्य दुकान खोली जायेंगी। शासकीय उचित मूल्य दुकाने बिना किसी भी सूचना के बंद पाये जाने की स्थिति में प्रकरण निर्मित कर कार्यवाही की जायेगी।
पढ़े
सागर सम्भाग के  निजी डॉक्टर व संस्थाओं  को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी ,क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश

 जिले में साढ़े 5 हजार से अधिक बेसहारा लोगों को निःषुल्क खाद्यान्न वितरित
सागर।  सागर जिले में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहना चाहिए जिसके पास खाद्यान्न न हो। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है। इन्हीं निर्देशांे के पालन में जिले के बेघर, बेसहारा परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न, भोजन के पैकेट दिए जा रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र वायकर ने बताया कि जिले में 5656 हितग्राहियों को 271.56 किलोग्राम, गेंहू, 56.56 किलोग्राम चावल वितरित किया गया है। इसी प्रकार 5412 हितग्राहियों को सामूहिक किचन के माध्यम से भोजन पैकेट दिए गए।
तहसीलवार जिले के हितग्राहियों को दिए गए खाद्यान्न में सागर नगर में 1530 हितग्राहियों को, सागर ग्रामीण में 680 हितग्राहियों को, जैसीनगर में 310 हितग्राहियों को,   राहतगढ़ में 400 हितग्राहियों को, बण्डा में 313 हितग्राहियों को, शाहगढ़ में 277 हितग्राहियों को, रहली में 270 हितग्राहियों को, गढ़ाकोटा में 380 हितग्राहियों को, खुरई में 138 हितग्राहियों को, मालथौन में 356 हितग्राहियों को, देवरी में 344 हितग्राहियों को, केसली में 168 हितग्राहियों को, बीना में 490 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया है।    

----------------------------------------
               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------   
Share:

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान

मकरोनिया नपाध्यक्ष नहीं लेंगी मानदेय अपना वेतन पीएम केयर मैं करेंगी दान
#सफाईकर्मियों सहित सेवा में लगे कर्मचारियों को देंगी 500 रुपये प्रोत्साहन राशि 

सागर। देश सहित दुनिया भर में फैलते जा रहे कोरोनावायरस के चलते दुनिया संकट में हैं इसके लिए अपने अपने हिसाब से लोग इससे उपजे संकट के चलते मदद करने आगे आ रहे हैं स्थानीय मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने उन्हें मिलने वाला मानदेय वेतन पीएम केयर में दान करने की घोषणा की है वह उनके लिए नगर पालिका से हर माह मिलने वाला मानदेय नहीं लेंगे इसके साथ ही उन्होंने लॉक डाउन के चलते सफाई कर्मियों सहित सेवा कार्य में लगे नगर पालिका कर्मचारियों को अप्रैल महीने के वेतन के साथ ₹500 प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है इससे पूर्व भी श्रीमती रोहित पिछले माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुकी है और सभी पार्षदों ने भी अपना एक माह का मानदेय राहत कोष में दिया था।
Share:

कोरोना आपदा से निपटने में सहयोग करने कांग्रेस ने सागर में किया "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठन

कोरोना आपदा से निपटने में सहयोग करने कांग्रेस ने सागर में  किया  "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठन

सागर ।  शहर - जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा वार्ड स्तर पर "राजीव गांधी जन सहयोग मोहल्ला समितियों" का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने तथा बेसहारा गरीब मजदूर वर्ग बुजुर्गों व महिलाओं को दवाइयां खाद्यान्न एवं राशन जैसी जरूरी सहायता पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर शासन एवं प्रशासन को आवश्यक सहयोग किया जाएगा। 

 पढ़े: सेवादल काँग्रेस का राशन वितरण जारी, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान*

राजीव गांधी जनसेवा मोहल्ला समिति निम्नानुसार होंगी

डॉ हरिसिंह गौर वार्ड अशोक श्रीवास्तव शिवशंकर गुड्डू यादव इंदिरा नगर वार्ड रूपनारायण तोता यादव अनिल कोठारी डॉ संदीप सबलोक अजय भारद्वाज अंकुर गौतम अरविंद तिवारी सिविल लाइन वार्ड अजय परमार वसीम खान रंजीता राणा मधुकरशाह वार्ड शिवशंकर तिवारी मदन यादव शिवाजी नगर वार्ड महेश तिवारी राम शर्मा बलराम पांडे संदीप सोनी महेश अहिरवार सत्यम चतुर्वेदी गोपालगंज वार्ड डॉ सीबी तिवारी विमल जैन सुरेंद्र चौबे रूपेश यादव गुड्डा डायमंड शुभम जैन जैसीनगर वृंदावन वार्ड रजनीश राजू ठाकुर रजनी ठाकुर एड. संजय मोंटी यादव अजय शर्मा कृष्णगंज वार्ड शरद पुरोहित सगीर खान ज़मीर गब्बर पठान इरफान पठान शनिचरी वार्ड लकी मिश्रा रफीक गनी ताहिर खान अतीब खान शहबाज खान अबरार सौदागर परकोटा वार्ड पं भोलेश्वर तिवारी श्यामजी दुबे अंकित जैन रितेश पांडे रुपेश जड़िया विवेक मिश्रा लाजपतपुरा प्रमिला राजपूत उमर खान इम्तियाज हुसैन जैद खान शुक्रवारी वार्ड  सुल्तान कुरैशी मुन्ना निहारिया रवि आठिया लल्लू कबाड़ी अजहर अहमद अज्जू शहजाद निहारिया स्वामी दयानंद वार्ड कैलाश सिंघई आशीष ज्योतिषी हेमराज रजक प्रकाश जैन कल्लू मुकेश जैन दूधवाले तिलकगंज वार्ड राहुल चौबे अरविंद जैन शुभम सोनी शैलू चौबे सोहेब अहमद नौशाद अब्बासी भगवानगंज वार्ड नाथूराम चौधरी मानसिंह धर्मेंद्र चौधरी आदित्य चौधरी रितेश रोहित विट्ठल नगर वार्ड कमलेश अहिरवार दीपा पटेल रोहित मांडलेे अरविंद अहिरवार गुरु गोविंद सिंह वार्ड महेश जाटव जितेंद्र सिंह चावला रिंकू केसरवानी निखिल चौकसे कल्लू गुप्ता अभिषेक पाठक साजिद राईन वीरेंद्र महावते सुभाष नगर वार्ड जितेंद्र चौधरी हरिश्चंद्र सोनवार लखन पटेल नीलेश अहिरवार तुलसी नगर भैयन पटेल रसीद राइन धारणा एसबी पटेल महेंद्र पटेल वीरेंद्र राजे राजा सेन अल्ताफ कादर् राइन अशोक चौधरी शास्त्री वार्ड राजेश पटेल गुलाब पटेल रुचि अजय दुबे विजय छत्तानी संत कंवरराम वार्ड कल्लू पटेल प्रदीप धामेचा राजा हासानी अशोक नगवानी रामरानी अहिरवार संत रविदास वार्ड राजेश अहिरवार नरेंद्र मिश्रा मुरलीधर अहिरवार केशव विश्वकर्मा रेखा ठाकुर मुन्ना प्रजापति विशाल अहिरवार सरदार भगत सिंह वार्ड आराधना अतुल नेमा साबिर कुरेशी पम्मा मनोज पवार शेरू खान शौकत अली वल्लभ नगर वार्ड लखन राठौर एडवोकेट सुरेंद्र साहू लीलाधर सूर्यवंशी अरविंद मछंदर ज्योति वाल्मीकि मोती नगर वार्ड प्रभात जैन देवेन्द्र फुसकेले सुनील ठेकेदार धनराज पटेल कमलेश तिवारी कुंदन विश्वकर्मा चंद्रशेखर वार्ड राकेश राय पंकज सिंघई हनीफ ठेकेदार ओम प्रकाश पांडे कटरा वार्ड संध्या चक्रेश सिंघई जाहिद ठेकेदार आदिल राइन जवाहर गंज वार्ड विजय साहू रविशंकर केसरवानी संजय चौरसिया शुभम केशरवानी रामपुरा वार्ड सीमा चौधरी सिद्धिक राईन मुन्ना बतेसा अरुण जैन गुडडे इतवारी वार्ड किरण मिश्रा वीणा दुबे चैतन्य कृष्ण पांडे श्री दास रैकवार शालू सेंगर को बनाया है। 

पढ़ेपैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में



गांधी चौक वार्ड विनोद सोनी संजय कटारे निलेश गौतम राजनाथ कटारे रविशंकर वार्ड पप्पू गुप्ता सचिन घोसी दीनदयाल दीक्षित बंटी कोरी संतोष पटेल नरयावली नाका वार्ड मुकुल पुरोहित राम कुमार पचौरी नितिन पचौरी मोहन नगर वार्ड डॉ दिनेश पटेरिया दीनदयाल तिवारी सिद्धार्थ पंडा राजीव नगर वार्ड प्रभु दयाल बिरथरिया दुर्गा पटेल विवेकानंद वार्ड जितेंद्र रोहन डॉ किरण लता सोनी बिल्ली रजक मुकेश खटीक तारिक खान शालू संत कबीर वार्ड दुलीचंद सकवार योगराज कोरी नरेश वाल्मीकि संगीता वाल्मीकि केशवगंज वार्ड रवि यादव भावना रोहन सद्दाम राईन सूबेदार वार्ड रामनाथ यादव द्वारका चौधरी सुधीर जैन चकराघाट वार्ड जयकुमार सोनी ज्वाला खटीक शत्रुघ्न टंडन बरियाघाट वार्ड नरेंद्र सोनी जमुना प्रसाद सोनी कोमल चंद जैन गगन गंगेले प्रमोद जैन लक्ष्मीपुरा वार्ड चंद्रप्रभा दुबे प्रदीप भट्ट सुधा रजक प्रदीप जैन कुल्फी पूरव्याऊ वार्ड गोवर्धन रैकवार अमित रामजी दुबे समीर चौरसिया संतोष चौरसिया शुभम काकागंज वार्ड लक्ष्मीनारायण सोनाकिया राजाराम सरवैया पुष्पा रैकवार मनोज सोनी गोरेलाल गुरु पंतनगर वार्ड राजेश कोरी मीरा अहिरवार विशाल पटेल तिलीवार्ड अमित चौरसिया विमल सिंह ठाकुर प्यारेलाल चौरसिया सूरज तिवारी बाघराज वार्ड ममता रैकवार सीताराम कक्का अतुल पाठक रेवाराम पटेल शंकर लंबरदार अंबेडकर वार्ड कुंजीलाल लडिया चंद्रभान अहिरवार घनश्याम अहिरवार।

पढ़े: राशन की आस में
सागर सांसद राजबहादुर के घर लगी भीड़, अफवाह के चलते पहुचे लोग

सदर- केंट
फ़िरदौस कुरैशी (ब्लॉक अध्यक्ष) गुरजीत सिंह अहलूवालिया नीरज मुखारिया देवेंद्र तोमर गुरमीत सिंह इल्ले राजू राठौर आनंद तोमर डॉ संदीप रावत अवधेश तोमर रमा कुंदन जाट शैलेंद्र तोमर ब्रिजेश बेन राजेश उपाध्याय सुधीर पांडे आनंद हेला।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सभी कांग्रेसजनो से अपील की है कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय में मैदानी स्तर पर काम कर रहे सेवादल एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वंचित पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। ।
                   
         

----------------------------------------
               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------          
Share:

सेवादल काँग्रेस का राशन वितरण जारी, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान

सेवादल काँग्रेस का राशन वितरण जारी, सोशल डिस्टेंस का रखा जा रहा है ध्यान
सागर । दीन सबन खो लखत है दींनहि लखै ना कोय जो रहीम दींनहि लखै सो दीनबंधु सम होई की  ऐसी पवित्र भावना से सेवादल काँग्रेस लगातार लोगो को सहायता कर रहा है।  लगातार मंदी की मार से परेशान मजदूरों को आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित दुबे के सौजन्य से खाद्य सामग्री में आटा मूंग की दाल चावल दूध बिस्कुट आज काकागंज वाड॔ में वितरित किया गया ।

पढ़े :पैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में


 कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सागर द्वारिका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव संजय अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया ।सामग्री वितरण में शासन की गाईड लान का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की जाती है।
Share:

पैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में

 पैसों की आस में बैंकों/ ग्राहक सुविधा केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जनधन खातों में आया पैसा, पुलिस लगी सोसल डिस्टेंस बनाने में

# प्रधानमंत्री जनधन योजना और  मध्य प्रदेश सरकार ने मजदूरो के खातों में भेजे पैसे, इनको निकालने के लिए बैंकों/ ग्राहक सेवा केंद्रों के बाहर लगी लंबी लम्बी कतारें लगी हुई है।

सागर। कोरोना आपदा में कमजोर तबके को मदद करने केंद्र और  मध्य प्रदेश  सरकार ने जनधन और मजदूरो के  खातों में राशि  भेजी  है । इसका पता चलते ही लोग बैंकोंऔर ग्राहक सेवा केंद्रों पर  राशि निकालने पहुच गए। आज कई बैंकों के बाहर कतारें  दिखी। कही पुलिस थी । कही नही। कई जगह सोसल डिस्टेंस का पालन कराने में मशक्कत हो रही थी। हालाँकि यहां सेनेटाईजर और हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है। 
पैसा तो मोदी जी ने भेजा......
प्रधानमंत्री जनधन में 500 और राज्य सरकार ने 1000 रुपये खातों में  डाले है । जिनका भुगतान  किया जा रहा है । बैंकों के बाहर कतारों में लगे खाताधारकों से बातचीत की तो कुछको पता नही था,लेकिन पैसे ले ने आये है। किसी ने कहा पेंशन का है,ज्यादातर ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि मोदी जी ने पैसा भेजा है। यह जरूर था कि कई लोग जानकारी के अभाव में लौट गए। क्योंकि  बैंक खातों के आखरी के अंकों के आधार पर तारीख तय की गई है।

पढ़े : पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- मीसाबंदी अमरसिंह ने दिए एक लाख रुपये

इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक सागर के मैनेजर रोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन में 500 और स्टेट गवर्मेंट ने 1000 रुपये डाले है । जिनका भुगतान  किया जा रहा है । इसमे सोसल डिटेंसिग का ध्यान रखा जा रहा है। इसके जो जनधन खाते किन्ही कारणों से लंबे समय से संचालित नही हो रहे थे। उनमें राशि आई है बिना किसी रुकावट के इनका भुगतान किया जा रहा है।

 पढ़े : 
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे

वही ग्राहक सेवा केंद्र के उदयभान सिंह ठाकुर ने बताया की  प्रधानमंत्री  जनधन खातों के पेसो का भुगतान किया जा रहा है। भीड़ न बड़े इसके लिए सरकार ने एक प्रकिया तय की है । जिसमे बैंक खातों के आखरी के अंकों के आधार पर तारीख तय की गई है। उस आधार पर भुगतान हो रहा है । सोसल डिस्टेंस बनाने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

-------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-----------------------------

Share:

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- मीसाबंदी अमरसिंह ने दिए एक लाख रुपये

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता और  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-  मीसाबंदी अमरसिंह ने  दिए एक लाख रुपये

सागर।कोरोना आपदा को लेकर दान -सेवा की नई नई मिसाल सामने आ रही है । ऐसे ही एक  अनुकरणीय पहल सागर  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी -मीसाबंदी श्री अमरसिंह ने की है । उन्होंने  कोरोना आपदा में एक लाख रुपये की राशि अपनी पेंशन में से दान की है। श्री सिंह पूर्व केंद्रीय राज्य मन्त्री और सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार के पिता है ।उन्होंने  50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 50 हजार रुपये  मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये किये है । उनकी इस पहल की सभी ने सराहना की है ।

 पढ़े: सागर सम्भाग के निजी डॉक्टर व संस्थाओं को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश


92 वर्षीय श्री अमर सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि  पिताजी पिछले कुछ दिनों से लगातार  चिंता कर रहे थे ।उनका दान करने का  मन मे विचार था। आज बैंक से 50 - 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर्स में और 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। 

Share:

सागर सम्भाग के निजी डॉक्टर व संस्थाओं को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश

सागर सम्भाग के  निजी डॉक्टर व संस्थाओं  को आम लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करानी होंगी : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने दिए निःर्देश

सागर। क्षेत्रीय  संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. बीरेन्द्र सिंह यादव ने संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया है कि उनके जिलों में निजी चिकित्सकों व संस्थाओं द्वारा आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय कराया जाना सुनिष्चित करें। डा. यादव ने मुख्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि विभिन्न स्तरो के यह बात उनके संज्ञान में आई है कि जिले में कार्यरत निजी चिकित्सको एवं चिकित्सा संस्थाओं द्वारा अपनी ओ.पी.डी. सेवायें नही दी जा रही हैं। जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त हो रहा है।

पढ़े: राशन की आस में
सागर सांसद राजबहादुर के घर लगी भीड़, अफवाह के चलते पहुचे लोग

 सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि आई.एम.ए., भारत शासन तथा मध्यप्रदेष शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी.,गाईड लाईन के अनुसार अपने-अपने अधीनस्थ जिलो में संचालित निजी चिकित्सा संस्थाओं एवं निजी चिकित्सको को आम जनमानस को चिकित्सा सेवायें प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। इस हेतु जिले के आई.एम.ए. एवं प्राईवेट हास्पिटल संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यो की विशेष बैठक आमंत्रित करके उनके सुझाव अनुसार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित करें तथा उनसे प्रतिदिवस के रिपोर्ट प्राप्त करें। उक्त रिपोर्ट क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर के कार्यालय को प्रतिदिवस ई-मेल पर उपलब्ध करायें। की गई कार्यवाही से कार्यालय को तत्काल अवगत करना सुनिश्चित करें।   

पढ़े: महावीर जयंती पर मारपीट और शोभायात्रा निकालने  के दो मामलो में करीब 30 लोगो के खिलाफ मामले दर्ज ,लॉक डाउन का खुला उल्लंघन
        
 निजी चिकित्सा संस्थाओं की  बैठक
सागर । क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सागर डा. बीरेन्द्र सिंह यादव ने अपने कार्यालय में सागर में संचालित निजी चिकित्सा संस्था एवं आई.एम.एस. के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना वायरस माहमारी के दौरान सागर संभाग के समस्त जिलों में आई.एम.ए., भारत शासन तथा म.प्र. शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी., गाईड लाईन के अनुसार आम जनमानस का चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

----------------------------------------               

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
-------------------------------------------
Share:

Archive