www.richhariyagroup.com

कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हम सबको लड़ना है : पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हम सबको लड़ना है : पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

सागर। प्रदेश के  पूर्व गृह मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने जिले की  खुरई में नगरपालिका सभाकक्ष में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली सबसे पहले नगर पालिका प्रशासक व एसडीएम सी.एल. वर्मा ने विधायक को जानकारी दी कि पूरे नगर में निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है। स्टेशन, बस स्टैंड व जानकारी मिलने पर बाहर से आये लोंगों को सुबह शाम भोजन वितरण किया जा रहा है। साथ ही करोना से बचाव के उपायों का दीवार लेखन भी किया गया है।
पूर्व गृह मंत्री व विधायक विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार तो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है। अनाज के रूप में जनसहयोग भी लिया जाए और सही वितरण हो कोई भी भूखा न रहे इस विपदा से लड़ाई में हर सक्षम नागरिक सहयोग करे। विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनसहयोग लेते हुए हर पात्र परिवार को अनाज जिसमें 1 किलो दाल, 2 किलो चावल, 10 किलो गेहूं व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण निर्धारित वार्ड समिति व प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। लॉक डाउन पर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एस डी ओ पी व टी आई को विधानसभा की सभी सीमा सील कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए, अभी तक कोई कोरोना का मामला नहीं आया यह यहां के लोगों का अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता है। क्वारेन्टीन किये गए लोंगों पर नजर रखने के साथ उल्लंघन करने वालों पर एफ आई आर की जाए। 

पढ़े: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे 
जनप्रतिनिधियों ने किराने दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम लेने की शिकायत पर एस डी एम को ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि उपकरण निर्माताओं को निर्माण व परिवहन में छूट देने का निर्देश देते हुए विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़े निर्माता 10 मजदूर व छोटे निर्माता 5 मजदूरों से सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए उद्योग चलाने की अनुमति दिए जाने के निर्देश एस डी एम को दिए मजदूरों के स्वास्थ्य की जवाबदारी उद्योगपति की होगी। पठार क्षेत्र की सब्जी आढ़त व बिक्री नई सब्जी मंडी में मंगलवार से शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधायक भूपेन्द्र सिंह ने भूसा व्यापार की खरीदी बिक्री का समय 10 बजे सुबह तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह की तैयारियां करने के निर्देश तहसीलदार संजय जैन व सी ई ओ जितेन्द जैन खुरई को दिए व जानकारी ली।

पढ़े : कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

भूपेंद्र सिंह ने किया सिविल अस्पताल का दौरा
विधायक भूपेंद्र सिंह ने सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच, दवाई, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया इस मौके पर बी एम ओ शेखर श्रीवास्तव ने विधायक भूपेन्द्र सिंह को बताया कि विधानसभा में इंदौर से आये 826 लोंगों की थर्मोस्कैनिंग से जांच की गई। मालथौन के दो व खुरई के एक व्यक्ति को शंका के आधार पर मेडिकल सागर में परीक्षण कराया गया वहां से उनकी नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। श्रीवास्तव ने बताया की 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। स्टाफ की कमी पर जानकारी मिलने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में 15 माह पहले 11 डॉक्टर थे पर आज केवल 4 डॉक्टर काम कर रहे हैं, इस कमी को जल्दी दूर किया जाएगा। इस मौके पर कोरोना से आम जन की रक्षा में लगे नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस की कार्यप्रणाली, स्थानीय प्रशासन, डॉक्टर, नर्स, वार्ड वॉय, समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की व लोंगों से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की ।
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आये,तो पहुचे नए भाजपाई गोविन्द राजपूत, मेल मुलाकात में लगे रहे

सागर। एमपी में सत्ता परिवर्तन के बाद  भाजपा में  सिंधिया समर्थक पूर्व  विधायक शामिल हुए। दिल्ली और भोपाल में भाजपा के बड़े नेताओं से मेल मिलाप भी हो गया । लेकिन कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन में नए भाजपाई बने पूर्व विधायक अपने क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं से नही मिल पाए। कोई कार्यक्रम भी नही हुए। ऐसे ही पूर्व राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत भी है । आज जब केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल सागर में बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुचे तो गोविन्द राजपूत भी आमंत्रित थे। राजपूत पहुचे और पार्टी के नेताओं से मिलते जुलते रहे। फौरी तौर पर यह पहला मौका था राजपूत का कार्यक्रमो में पहुचने का। 

पढ़ें :कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन ,जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह  और सुरखी से पराजित प्रत्याशी सुधीर यादव भी थे।
सभी ने गर्मजोशी से मुलाकात की । वही हंसी मजाक का क्षण भी आया। पूर्व  राजस्व मन्त्री  राजपूत की सदस्यता को लेकर नेता कहने लगे भाई सागर में भी आयोजन कर ले। वही राजपूतनी अपने निकटतम सुधर यादव से भी बतियाते दिखे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मन्त्री पटेल ने कहा कि मैने फोन लगाया था आते समय तो राजपूत ने मोबाइल नम्बर भी मांगा। 
हालांकि सभी नेता एक दूसरे से परिचित रहे है । पहले दलीय फासले थे पर अब नही।

-------------------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
---------------------------------

Share:

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को


दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को
 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कृष्णगंज वार्ड में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर सब्जी वितरण की । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की वे लॉकडाउन की परिस्थिति में धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे ।
वितरण कार्यक्रम में सर्व समाज समिति सागर के हाजी जाकिर,हाजी अख्तर, पप्पू, इकबाल, शाकिर राइन, अनवर, कमल यादव, आनंद यादव, रईस बाबा, नस्सू भाई, प्रेम यादव पूर्व पार्षद, सरू भाई, राशिद खान, इमरान अहमद, बंटी यादव, डब्बू यादव, गोलू यादव एवं राजू यादव ने पूरा सहयोग किया।

पढ़े: कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_78.html


नगर निगम  निराश्रित एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
सागर। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के चलते लाॅक डाउन की होने के कारण कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा निर्धन एवं निराश्रित एवं गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यपालन यंत्री यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गरीब परिवारांे को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत् सुभाषनगर वार्ड एवं किशोर न्यायालय बस्ती में 100 परिवार, विठ्ठलनगर वार्ड में 100 परिवार, कंट्रोल से प्राप्त प्राप्त पर 4 परिवारों को एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत् 50 परिवारो को कुल 254 परिवारों को 1270 किलोग्राम गेंहू, 254 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया।  खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, उपयंत्री महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,  सागर में
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_15.html


असहाय, गरीबों को सरोकार योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट  किए जा रहे वितरित

सागर ।  वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चौराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चौराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।
उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को

दान-सेवा: सांसद ने घर घर जाकर सब्जी बांटी, तो नगर निगम ने राशन,सरोकार योजना की भी मदद निर्धनों को 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को काफी परेशानियों को झेलना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कृष्णगंज वार्ड में जरूरतमंदों को घर-घर जाकर सब्जी वितरण की । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की वे लॉकडाउन की परिस्थिति में धैर्य एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे ।
वितरण कार्यक्रम में सर्व समाज समिति सागर के हाजी जाकिर,हाजी अख्तर, पप्पू, इकबाल, शाकिर राइन, अनवर, कमल यादव, आनंद यादव, रईस बाबा, नस्सू भाई, प्रेम यादव पूर्व पार्षद, सरू भाई, राशिद खान, इमरान अहमद, बंटी यादव, डब्बू यादव, गोलू यादव एवं राजू यादव ने पूरा सहयोग किया।

पढ़े: कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
नगर निगम  निराश्रित एवं गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
सागर। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के चलते लाॅक डाउन की होने के कारण कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा निर्धन एवं निराश्रित एवं गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यपालन यंत्री यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गरीब परिवारांे को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत् सुभाषनगर वार्ड एवं किशोर न्यायालय बस्ती में 100 परिवार, विठ्ठलनगर वार्ड में 100 परिवार, कंट्रोल से प्राप्त प्राप्त पर 4 परिवारों को एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत् 50 परिवारो को कुल 254 परिवारों को 1270 किलोग्राम गेंहू, 254 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया।  खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, उपयंत्री महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,  सागर में

असहाय, गरीबों को सरोकार योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट  किए जा रहे वितरित
सागर ।  वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा  मोहल्ला,  मोती नगर थाना चौराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन,  भैंसा नाका बाईपास, नई गल्ला मंडी, गल्ला मंडी बम्होरी चौराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।
उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चौधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।

Share:

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने

100 डायल ने किया सम्पर्क तो सेवादल कांग्रेस पहुचा राशन बाटने
सागर । कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान लोगो का राशन बाटने  एफ.आर.व्ही.(100 डायल) ने सेवादल से संपर्क किया तो  100 डायल से सेवादल कार्यकर्ता अंबेडकर वार्ड में पहुचे और  गरीब और निसहाय को भोजन और राशन का वितरण कराया।

*कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी  ग्रामीणों की घर वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल*

वही  इतवारी वार्ड और चंद्रशेखर वार्ड(पठा) मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्ह राशन( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरित किया गया। इसमे  आटा. और दाल भाई नेवी जैन की तरफ से सेवादल और चावल ,बिस्किट और दूध अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा वितरित किया गया । इस सहयोग में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, प्रवीण यादव , जयदीप यादव, आदर्श यादव, शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

कोरोना आपदा में मानवता की सेवा में जुटा है,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

कोरोना आपदा में मानवता की सेवा में जुटा है,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
सागर। कोरोना आपदा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सागर के माध्यम से राशन की निम्नलिखित सामग्री की 100 बोरी देहाडी मजदूरों एवं गरीबों में बांटने हेतु दान की गई l राशन की बोरी का सामान,5 किलो आटा 500 ग्राम शक्कर 
50 ग्राम चाय पत्ती 1 किलो चावल 500 ग्राम मूंग की दाल 500 ग्राम तुवर की दाल 500 ग्राम नमक 500 ग्राम तेल 50 ग्राम मसाला 1 नहाने का साबुन 1 घड़ी साबुन प्रदान की जा रही है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा निशक्त एवं असहाय लोगों के भोजन हेतु भोजन के 100 पैकेट प्रतिदिन देने का निश्चय भी किया है l

पढ़े: कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम,सागर में

इसमे श्री सुरेंद्र दुबे टैगोर विद्या मंदिर 5100/-
,पं धर्मेंद्र शर्मा पर्ल पब्लिक स्कूल 5100/-
,श्री उपेंद्र गुप्ता  ओम हायर सेकेंडरी 4000/-
 पं जुगल किशोर उपाध्याय मून जेम स्कूल 2100/-श्री नरेश विश्वकर्मा मा सरस्वती उमा विद्यालय 2500/,पं रामकृष्ण शर्मा सरस्वती विद्यालय 2100/-,श्री नीरज सिंह ठाकुर एसके गुरुकुल कर्रापुर 2100/ सुश्री मधु शाह हुकुमचंद जैन स्कूल 2100/-श्री वीरेंद्र तिवारी अभिनव विद्यालय 1100/- श्री संदीप नगाइच लांसर कॉन्वेंट 1100/-श्री दीपक जैन वीरोदय विद्यापीठ अनंतपुरा देवरी /-2100 श्री सोहन लाल यादव योगेश्वर विद्यालय 2100/- श्री ओम तिवारी तक्षशिला विद्यालय गोपालगंज 2100/-, श्री सुशील केशरवानी डायमंड पब्लिक स्कूल 2100/, श्री पवन तिवारी जय हिंद पब्लिक स्कूल परसोरिया 1100/,श्रीमती संध्या दुबे साईं वरदान स्कूल मकरोनिया 2100/- श्री ओम प्रकाश गुप्ता सावित्री शिक्षा निकेतन 2100/, श्री मनीष कुशवाहा स्नेह बाल विद्यालय तिलक गंज 1100/, श्री मनोहर दुबे खुरई 1100/, श्री राजेश प्रजापति कर्रापुर 1100/, श्री दीपक जैन पर्ल पब्लिक हिंदी मीडियम 2100/,सुश्री अल्पना जैन मधुर पब्लिक स्कूल 1100/ सुश्री लीला राजपूत चेतना बाल विद्या मंदिर 1100/-श्री महेंद्र भाई जी आइडियल प्ले स्कूल 1100/ शेख नवाब अमरीन पब्लिक स्कूल 6100/शामिल है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर जिले  की  जिलाधीश श्रीमती प्रीति मैथिल तथा जिले के  पुलिस कप्तान  अमित सांघी  का ह्रदय से धन्यवाद  ज्ञापित करता है,  कि उन्होंने  इस मुश्किल घड़ी में हमारे जिले  को कोरोना के कहर से  बचाने में  अपनी अहम भूमिका  निभाई l
-------------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम    ★ 94244 37885
------------------
Share:

कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम

कचरा गाड़ी घर पहुची तो रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने फूल और मिठाई दी और हाथ जोड़कर किया प्रणाम

सागर। लॉक डाऊन में सफाईकर्मियों की मेहनत को लोग सराहने में लगे है । ऐसे में लोग उनका स्वागत भी करने लगे है । पुलिस,प्रशासन ,डॉक्टर और सफाई व्यवस्था से जुड़े लोग लॉक डाऊन में अहम भूमिका निभा रहे है। लोगो मे जिनजे प्रति श्रद्धा का भाव भी उमड़ा है। 

देखे : रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल योगेंद्र नाथ द्वारा सफाई कर्मियो के प्रति श्रद्धाभाव का वीडियो

ऐसी ही एक तस्वीर  सागर की  वसंत विहार कालोनी का सामने आई है।  इस कालोनी में आज जब कचरा गाड़ी सुबह आई तो  रिटायर्ड बैंक अधिकारी  अनिल -योगेंद्र नाथ सेलट ने सफाई कर्मियों को रोका और  फूल,मिठाई-और स्नेह राशि भेंट कर उनके कर्तव्य भाव को सम्मानित कर उनके प्रति सद्भाव व्यक्त किया । बाकायदा हाथ जोड़कर नमस्कार किया।

Share:

कोरोना आपदा: दूसरा फेस में बाहरी दिल्ली / इंदौर ग्रामीणों की वापसी, भयावह चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना: केन्द्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

कोरोना आपदा:  दूसरा फेस में बाहरी दिल्ली / इंदौर ग्रामीणों की वापसी, भयावह  चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना:  केन्द्रीय  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल
# इनकी पहचान और स्वास्थ्य परीक्षण  जरूरी, ग्रामीण इलाकों से ऐसी सूचना लेट हुई तो संकट दुगना बढ़ेगा ।  इस समय ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आ रहे मजदूर और अन्य लोगो की जांच  जरूरी है। 
# स्थानीय प्रशासन पिछले  बीस दिनों से जुटा है इनके रिलीवर की जरूरत वरना सिस्टम एग्जास्ट हो जाएगा।  इसके लिए प्रशासन की मदद करने लोग आगे आये

सागर । केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेलने कहा है कि कोरोना आपदा का दूसरा फेस में हालात कठिन है । हमे सभी को मिलकर इससे निपटने होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे फेस में जिस तरह से  बाहरीलोगो की  दिल्ली या इंदौर आदि इलाको  से  ग्रामीणों  की अपने घरों में  वापसी हो रही है । यह स्थिति भयावह है । एक बड़ी चुनोती है इनसे सक्रमण को रोकना। इसके लिए हमे प्रशासन का साथ देकर निपटने में मदद करनी होगी। 
केंद्रीय राज्य  मंत्री प्रह्लाद पटेल  ने आज सागर में शासकीय बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का  जायजा लिया और  बी एम सी प्रबंधन व जिला प्रशासन केअधिकारियों से  चर्चा की और आवश्यक निःर्देश दिए।
उन्होंने  कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रो में  इनकी पहचान और स्वास्थ्य परीक्षण  जरूरी है। ग्रामीण इलाकों से ऐसी सूचना लेट हुई तो संकट दुगना बढ़ेगा ।  इस समय ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आ रहे मजदूर और अन्य लोगो की जांच  जरूरी है। 

पढ़े :इतना सन्नाटा क्यों है भाई.......
ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

उन्होंने प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लॉक डाऊन और कुछ दिन पहले से  स्थानीय प्रशासन पिछले जुटा है । इनके रिलीवर की जरूरत वरना सिस्टम एग्जास्ट हो जाएगा।  इसके लिए प्रशासन की मदद करने लोग आगे आये। उन्होंने सलाह दी कि पुलिसिंग और सेनेटाजेशन जैसे कामो में  युवा पीढ़ी,ncc /nss आदि संगठन के साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को आगे आकर काम करना चाहिए। ऐसे में नियंत्रण सम्भव है। उन्होंने  रिटायर्ड पैरामेडिकल लोगो का उपयोग करने और नए लोगो को ट्रेंड करके मेडिकल क्षेत्र में उपयोग करने की सलाह दी।
केंद्रीय राज्य  मंत्री प्रह्लाद पटैल ने जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में  प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की ।उन्होंने कोरोना परीक्षण सम्बधी लेब की मंजूरी दिलाने की बात कही।

मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर ली बैठक
 केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्याटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम व उपचार के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां कोरोना के मरीजों के उपचार के लिये बनाए गए आईसीयूवार्ड में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
   
   बीएमसी भ्रमण के द्वौरान डीन श्री पटेल ने पर्यटन मंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि बीएमसी में 660 पलंग की व्यवस्था की गई है जिसको 6 यूनिटों में विभाजित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना पाजिटव मरीज को बीएमसी में रखा जायेगा। उन्होंने कोरोना वायरस की जांच हेतु तैयार की गई लैब की भी जानकारी दी।
पर्यटन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दूसरे चरण में कोरोना वायरस की रोकथाम एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा। जिसके लिये हम सबको मिलकर इसका मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आए लोगों के स्वास्थ के प्रति सतर्क रहना होगा देष के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, इंदौर, नागपुर, पूना से जो लोग बाद में आए है और ग्रामीण क्षेत्रों में चले गए हैं उनके स्वस्थ्य पर बराबर नजर रखनी होगी। सूचना तंत्र को सक्रिय रखना होगा। जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारे पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी बिना विश्राम के कार्य कर रहे उनके विश्राम का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा ऐसे युवा जो 20 से 35 वर्ष के वालेंटियर के रूप में आगे आए। इसमें एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी भी काम कर सकते है। सेनेटाईजर के कार्य में वालिंटियर कार्य कर सकते है। इसी प्रकार अवकाष प्राप्त चिकित्सक पैरामेडीकल स्टॉफ स्वस्थ्य विभाग की मदद कर सकता है।उन्होंने कहा कि बीएमसी में कोरोना जांच के लिए तैयारी की गई कोरोना वायरस की लैब को प्रारंभ कराने हेतु आईसीएमआर से शीघ्र प्रांरभ कराने हेतु चर्चा करेगे। 

पढ़े: कोरोना आपदा: व्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते

कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यो के बारे विस्तार से जानकारी दी। डीन मेडीकल कॉलेज श्री पटेल ने बताया कि कोरोना जांच के लिए तैयारी की गई कोरोना वायरस की लैब के लिये आवष्यक उपकरण डा. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विष्वविद्यालय के कुलपति श्री आरपी तिवारी द्वारा प्रदान किये गए हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटेल, श्री शैलेष केषरवानी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीइओ  इच्छित गढ़पाले, पवन वारिया एवं बुन्देलखण्ड कालेज के डीन श्री जीएस पटेल सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।
------------

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
---------------
Share:

Archive