www.richhariyagroup.com

भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक! @अजय शर्मा


भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक!
@अजय शर्मा 

   
आजाद भारत का जन्म 15 अगस्त 1947 को रात्रि 12 बजे दिल्ली में वृषभ लग्न में कर्क राशि में हुआ था। वृषभ लग्न के कारण भारत एक शांतिप्रिय और सबको साथ लेकर चलने वाला मेहनती और आसानी से मित्र बनाने वाला देश बन सका। कई तरह से प्रताड़ना झेलने वाला, अपने जीवन में हमेशा संघर्षशील व हर किसी पर भरोसा करने वाला देश है। ये ग्रहयोग किसी को भी सफल राजनितिकार के साथ चतुर स्वभाव वाला बनाता है। ऐसे किसी भी व्यक्ति या स्थान के संघर्ष का समय कष्टदायक होता है। ऐसे में बड़ी समझदारी और सूझबूझ से रास्ता बनाने वाला होता है। 
 भारत की इस जन्मकुंडली के मुताबिक वर्तमान समय कष्टदायक है। विषयोग के कारन वर्तमान समय कष्टदायक समझा जा सकता है। कोरोना वायरस जैसी आपदा से निजात पाने में भारत को समय लगेगा। वर्तमान समय के बीतने के बाद सबकुछ अच्छा रहेगा या बुरा? भारत विश्व की महाशक्ति बन पाएगा या नहीं? 

पढ़े : मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_86.html


भारत की जन्मकुंडली के केंद्र में वृषभ लग्न में बृष का राहु व लग्न से सातवें भाव में केतु के मध्य दूसरे भाव में मंगल, तीसरे भाव में सूर्य-बुध-चन्द्र-शुक्र-शनि व छठें भाव में गुरू की उपस्थिति स्पष्ट कालसर्प योग का निर्माण करती है। जन्मकुडंली में राहू और केतू के मध्य जब ये समस्त ग्रह आते हैं, तब इस योग का निर्माण होता है! ये योग 12 भावों में 12 प्रकार के होते है। आजाद भारत की कुडंली में लग्न से सातवें भाव में मध्य इस योग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष में अनंत कालसर्प योग की संज्ञा दी गई है। इस योग को दुर्भाग्यशाली योग की संज्ञा भी दी जा सकती है। इस योग के कारण अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है! ऐसी स्थिति में जितने भी प्रयास किए जाएं, लेकिन सफलता भी असफलता प्रतीत होने लगती हैं। 
इस योग में अराजकता/बेईमानी चरम पर
 इस योग के कारण देश में भ्रष्टाचार, अराजकता और बेईमानी चरम पर होती है। दोस्त दगा करता है, अविश्वास की भावना पैदा होती है। देश के उच्च पद पर बैठे राजा अथवा उच्च आसान पर बैठे व्यक्तियों के दामन पर भी दाग लगता है। देश की जनता अपने आपको ठगा महसूस करती है। इस योग के कुप्रभाव का ही प्रभाव है कि यहाँ का कोई भी मुखिया अपने दामन को दाग से नहीं बचा पाता! भारत के अधिकांश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, राजीव गांधी से लगाकर विश्वनाथप्रताप सिंह सहित अधिकांश नेता इससे अछूते नहीं रहे!  
भारत की जन्मकुडंली में 3 भाव में सूर्य-बूध-चंद्र-शुक्र-शनि की एक साथ उपस्थिति पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। ये राजयोग होता है, जिसके कारण भारत रचनात्मक कार्यो में सदा आगे रहेगा! इस योग के कारण ही भारत हमेशा विश्व में अपनी एक विशेष छाप छोड़ता है। दुनिया में भारत की प्रतिभाओं को मिलने वाले सम्मान का कारण ही ये योग है। भारत संघर्ष करता हुआ उन्नति करेगा! लेकिन, उसकी अपनी आंतरिक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा। भारत अपने पराक्रम और बुद्धि के बल पर अपने विरोधियों को पराजित करेगा, आर्थिक उन्नति और विकास की और अग्रसर भी रहेगा! परन्तु कालसर्प योग व तीसरे भाव में पंचग्रही योग में शनि के साथ चन्द्र की उपस्थिति से निर्मित विषयोग मार्ग में रोड़े अटकाएगी। ये आजीवन आंतरिक समस्याओं की और इशारा करती है। इस योग के कारण भारत विश्व पटल पर बहुत मजबूती से उभरेगा और सम्मान प्राप्त करेगा! लेकिन, आंतरिक मामलों में वर्ण संघर्ष, वर्ग संघर्ष, भ्रष्टाचार, बेईमानी, अराजकता, स्वास्थ्य समस्या आदि से समस्याग्रस्त रहेगा। मुखिया पर उनके ही सहयोगी दवाब बनाएंगे। स्वतंत्र रूप से कार्य करना काफी कठिन होगा। कुछ समय तो सपने सामर्थ्य के बल पर तनाव काबू करने का प्रयास करेंगे! लेकिन, जून माह में उन्हें अपने ही किसी विश्ववनीय से तनाव मिलेगा। इसलिए वर्तमान समय में भारत की राह आसान नहीं है! 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को, सागर के खुरई में
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_99.html


राजनीति 
भारत की जन्मपत्रिका में चंद्र की महादशा के कारण देश ज्यादा ताकतवर हुआ और भारतीय जनता पार्टी की अपेक्षा मुखिया पर जनता ने ज्यादा भरोसा जताया! लेकिन, 11 मार्च 2020 से चंद्र की महादशा में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है! इस कारण कई ताकतवर राजनीतिक शक्तियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा और अधिकांश शक्तियां शून्य प्राय सी हो जाएंगी। देश को वर्ग संघर्ष से लेकर कई प्रकार के संक्रमण का सामना करना होगा। 
अर्थ व्यवस्था 
   आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। देशभर में आर्थिक अराजकता का वातावरण निर्मित होगा। मूथा के द्वादश स्थान पर होने से सरकार का व्यय बढ़ेगा और लाभ की संभावना कम रहेगी। साल 2020 में भारत के विकास में पंचम स्थान के पीड़ित होने से विकास योजनाओं में अड़चनें रहेंगी और कार्य देरी से पूर्ण होंगे। साथ ही नई योजनाएं कम ही प्रभाव होंगी। सोना, चांदी के दाम बढ़ेंगे। ऑटो मोबाइल उद्योग और प्रॉपर्टी के दाम गिरेंगे। 
विष योग से निजात नहीं 
वर्तमान में चंद्र की दशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है। यह एक विषयोग है। इस योग की दशा 11 दिसंबर 2019 से 10 जुलाई 2021 तक रहेगी। पूरा विश्व इन दिनों महामारी से ग्रस्त है! भारत भी इससे अछूता नही है। वर्तमान समय में भारत की पत्रिका में चन्द्र की दश में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है। इस कारण देश में महामारी का खतरा बढ़ेगा और काफी प्रयत्न के बाद भी आशातीत सफलता प्राप्त नहीं हो सकेगी। आने वाले दिनों में ये संकट ज्यादा गहरा सकता है। भारत को इस महादशा में अत्यधिक शारीरिक, आर्थिक संकटों के साथ ही अराजक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है।   
----------------------
(लेखक एडवोकेट तथा ज्योतिष के ज्ञाता, कुंडली विशेषज्ञ हैं)
संपर्क : 98930 66604 
------------------------
www.teenbattinews.com 



Share:

चार दिन में सुधरा लीकेज, पाईप लाईन फटने से थी बड़े हादसे की आशंका,

चार दिन में सुधरा लीकेज, पाईप लाईन फटने से थी बड़े हादसे की आशंका,

सागर। सागर के सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर लीकेज सुधार का कार्य शुक्रवार को 4 दिन की दिन-रात कडी मेहनत के बाद जलप्रदाय विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शुक्रवार की रात्रि में सीमेंट कांक्रीट का कार्य पूर्ण किया जायेगा। जिससे शनिवार की सायं से इस पाईप लाईन से भरने वाली पानी की टंकियों का भरने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। लीकेज के चलते शहर की पेयजल सप्लाई अस्त व्यस्त रही। लॉक डाऊन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पढ़े: मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

लीकेज शाखा प्रभारी उपयंत्री श्री राजसिंह एवं श्री अकील खान ने बताया कि सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर पी.एस.सी.पाईप लाईन में पिछले 5-6 वर्षो से लगातार लीकेज के कारण लाखो गैलन पानी बर्बाद हो रहा था अभी यह लीकेज और बड़ा हो जाने के कारण कभी भी पाईप लाईन फट सकती थी जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका थी साथ ही इस पाईप लाईन से भरी जाने वाली पानी की टंकियों से होने वाली वार्डो की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो सकती थी इस कारण से लीकेज सुधार का कार्य बहुत आवश्यक हो गया था। पिछले 5-6 वर्षो में गर्मी के मौसम में शहर को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था, इस लीकेज के सुधार होने से हम लाखो लीटर पानी की बचत कर सकते है जो गर्मी के मौसम में शहरवासियों के काम आयेगा। 
Share:

मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन  भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

 भोपाल ।मध्यप्रदेश का पहला जिला है जिसने अपने कोरोना से जंग के लिए बनाए गए वार रूम को संक्रमण से मुक्त करने के लिए फूल वाड़ी सेनेटाइज मशीन बनाई है।नगर निगम के इंजीनियर ने तो और भी गज़ब कर दिया दो लाख की मशीन को मात्र एक दिन में सिर्फ 30 हजार की लागत में ही तैयार कर दिया।
 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के साथ-साथ क अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए प्रशासक नगर निगम भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अभिनव पहल पर कार्य करते हुये आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री विजय दत्ता द्वारा मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन को स्मार्ट सिटी कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया है। 
पढ़े: कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग

स्मार्ट सिटी में कार्यरत हर अधिकारी एवं कर्मचारी को फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन के भीतर से गुजर कर ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन से गुजरने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से संक्रमणों से मुक्त हो कार्यालय में प्रवेश कर अपने कार्यों और दायित्वों का भयमुक्त होकर निष्पादन कर रहे है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसके उपाय के लिए शासन, प्रशासन एवं नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों सहित संपूर्ण अमला कंट्रोल रूम के वार रूम से नागरिकों को हर संभव मदद के लिए 24x7 घण्टे से सेवा भाव से कार्य कर रहे है।

पढ़े: सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

भोपाल शहर एवं प्रदेश भर की हर पल-हर क्षण की जानकारी/सूचना संकलित करने तथा नागरिकों को हर संभव सहायता एवं जागरूक करने के लिए भोपाल शहर एवं प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी में संचालित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कार्यालय कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में शीर्ष अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है 
 निजी कंपनी के सहयोग से तैयार की गई इस फुल बॉड़ी सेनेटाइजेशन मशीन को उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल और सहायक यंत्री श्री हबीब उर रहमान की टीम द्वारा तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इसे भोपाल में ही तैयार किया गया है। दो लाख रूपये से अधिक की कीमत वाली इस मशीन को नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा मात्र 30 हजार की लागत में निर्मित किया गया है। मोशन सेंसर और स्पेयर की तकनीक से इसका संचालन किया जाता है।
Share:

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग
सागर। विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें धर्मगुरूओं से अनुरोध किया गया कि वे अपने अनुयाइयों को कोरोना के नियंत्रण/रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग के लिए प्रेरित करें। बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरूओं की ओर से आश्वस्त किया गया कि कोरोना के विरूध लड़ाई में उनका पूरा सहयोग रहेगा। यह बीमारी पूरी मानवता के लिए समस्या है, इसलिए सभी का सहयोग इसमें जरूरी है।
बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर  अजय सिंह गंगवार ने कहा कि नोवल कोरोना वाइरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण के लिए शासन, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से प्रयास किया जा रहा है। कोरोना ऐसी घातक महामारी है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान सभी लोगों को घरों में रहना है एवं एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है। उन्होनें धर्मगुरूओं से अनुरोध किया कि आप अपने प्रभाव का उपयोग लोगों को शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने में करें।
पढ़े : कोरोना आपदा में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

बैठक में आईजी सागर  अनिल शर्मा ने कहा कि कोरोना ऐसी बीमारी है जो लोगों के बीच बिना किसी प्रकार का भेदभाव किये फैलती है। यह सभी को बीमार करती है। उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि अपने सामाजिक प्रभाव का प्रयोग कोरोना रोकथाम/नियंत्रण के लिए करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी रूप से कार्यवाही जारी है। इसमें आम लोगों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होनें कहा कि धर्मगुरू शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों को पालन कराने में सहयोग करें। बैठक को पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाइ, जैन, सिंधीसमाज आदि धर्मो के धर्मगुरू तथा नगरनिगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया उपस्थित थे।
Share:

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में 
सागर। कोरोना आपदा के चलते हुए लॉक डाऊन में निर्धन,असहाय लोगो खाने पानी की व्यवस्था और सुरक्षा सम्बन्धी मास्क आदि को सेवादल कांग्रेस  लगातार वितरित कर रहा है । इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए इनको बांट रहा है । इस दौरान लोगो को घरों में रहने की सलाह और समझाईश भी दे रहा है । 
ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से आज कुआ के पास सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयास से सामग्री बांटी गई। इसमे  सागर विधानसभा का चुनाव लडे भाई नेवी जैन  के सौजन्य से मिले आटा दाल चावल दूध बिस्कुट  वितरित किये गये।
पढ़े : दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार जितेन्द्र पटैल पिंटू राय आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे। सामग्री वितरण में शासन की गाईड लान का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई।
Share:

कोरोना आपदा में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

कोविड 19  में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की  तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

सागर । जिले में कोरोना आपदा से आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है । वही इंदौर और बाहर से आये लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। तब्लीगी जमात से जुड़े सभी 24 को कवारेन्टीन किया गया है। इनमे से तेरह की सेम्पलिंग  हुई है । यदि कोरोना पाजिटिव मरीज मिलता है तो उस स्थिति से कैसे निपटना है ?प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है । ऐसे हालातो में तीन किलोमीटर तक टोटल लाकडाउन होगा। पूरे इलाको की गूगल मैपिंग की जा चुकी है।सागर जिले में  आज दिनांक तक कोई मरीज पाजिटिव नही मिला है।
आज कलेक्टर प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अमित सांघि  ने  मीडिया से चर्चा की और अभी तक कि कार्यवाहियों और भविष्य की योजनाओं के  बारे में बताया।

केंद्र सरकार के मापदंडो पर आधारित सेम्पलिंग
कलेक्टर ने  मरीजों के सेम्पलिंग के बारे में बताया कि केंद्र सरकार के हेल्थ विभाग और WHO की गाईड लाईनों के मुताबिक काम हो रहा है ।  इसके  जिले के डॉक्टरों की टीम बनाई है । जिसकी देखरेख में पूरा काम चल रहा है। जिसके तहत मरीजों के सेम्पल से लेकर होम कवारेन्टीन किया जा रहा है । 
यदि कोरोना पॉजिटव मरीज निकला तो यह होगा
कलेक्टर /एसपी ने कहा कि भगवान न करे कोई मरीज निकले । यदि निकलता है तो बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है । इसके तहत तीन किलोमीटर का पुरा क्षेत्र लाकडाउन होगा। जिसमे सिर्फ जरूरी वस्तुओं को प्रशासन ही मुहैया कराएगा। पूरे इलाको की गूगल मैपिंग हो चुकी है । कहा से रास्ते बंद करना है,कहा बेरिकेट्स लगाएंगे ईंन सभी पर तैयारियां की गई है । इसके साथ ही पाँच किलोमीटर के दायरे में बफर झोन रहेगा।  पुलिस अमले की मदद से यह काम होगा। साथ ही अन्य विभागों को तैयार किया गया है ।
बीएसमसी बना कोरोना अस्पताल 
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज को कोरोना हॉस्पिटल के तौर पर बना दिया गया है । वही टीबी हॉस्पिटल प्री असप्तताल रहेगा। जिला हॉस्पिटल में रूटीन और सभी तरह के इलाज होंगे । उन्होंने बताया कि जिले में यदि कोई पाजिटिव मरीज मिलता है तो सीधे परीक्षण के बाद bmc में ही भर्ती होगा। कही और सरकारी/ निजी अस्पताल में भर्ती नही होगा। इसके आदेश दिए जा चुके है। 
 कलेक्टर के अनुसार WHO और केंद्र सरकार की गाईड लाईन के मुताबिक पूरा क्लिनिकल और सर्जिकल  सामान और किट्स आदि को  खरीदा जा चुका है।  स्टाफ की सुरक्षा के लिए  तीन स्तर पर सामान मास्क,ग्लोव्स आदि उपलब्ध कराया जाएगा। स्टाफ के रुकने के लिए आसपास के सरकारी,निजी भवन और होटलों को अधिग्रहित किया जा चुका है । जरूरत पड़ने पर पुलिस अकादमी,पुलिस शाला मकरोनिया और  महार रेजिमेंट की व्यवस्थाओं की मदद ली जाएगी।
पढ़े: होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

निजी डॉक्टरों/नर्सिंग होम खोले,कोई रोक नही 
लॉक डाऊन के दौरान कई निजी डॉक्टरों द्वारा अपने क्लिनिक और नर्सिंग होम बन्द मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि कोई रोक नही है । उनको खोलना चाहिए। इस सम्बंध में डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी। निजी क्लिनिक खुले रहने से जिला अस्पताल में मरीजों का दवाव नही बढ़ेगॉ। उन्होंने कहा कि हालांकि टेली मेडिसन से मरीजों को सलाह दी जा रही है।
इंदौर और बाहर से आने वालों की खूब मिल रही है जानकारी,की जा रही है स्क्रीनिग
 
कलेक्टर/एसपी ने बताया कि इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण प्रशासन सतर्क है। इस रोड से आने वाले वाहनों जो प्रतिबंधित किया गया है । साथ ही सभी आने जाने वालों का रिकार्ड  रखा जा रहा है।  इंदौर और बाहरी लोगों के सागर में रहने की जानकारियां विभिन्न  माध्यमो से मिली है। इनका परीक्षण कराकर स्क्रीनिग की गई है । करीब 3600 ऐसे लोगो की ऐसी सूचनाएं मिली ।
पढ़े : रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

होम कवारेन्टीन वाले बाहर दिखे तो कारवाई करे
सागर जिले में करीब 630 मरीज होम कवारेन्टीन है। इनको देखरेख की जा रही है। इनमे से यदि कोई  बाहर या नियमो का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उनपर वैधानिक कार्यवाई होंगी। सागर के मकरोनिया में राहुल सेन नामक युवक पर कार्यवाही की गई है।
सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं
सागर ।  सागर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज 03 अपै्रल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं है।
कुल पाजिटिव मरीज - 0, कुल संदिग्ध मरीज-18, आज तक लिये गये कुल सेम्पल - 18, रिपोर्ट प्राप्त - 3 ,रिपोर्ट परिणाम - 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य - 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या - 189, की गई कार्यवाही - सभी क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या -66 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या - 14977, की गई कार्यवाही - सभी को क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है।
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
Share:

दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत  भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख
सागर । जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में शुक्रवार को सरोकार योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट एवं राशन पैकेट जिसमें आटा, चावल, मूंग, दाल, राहर दाल, तेल, शक्कर, साबुन, नमक, धनिया, मिर्ची इत्यादि आवश्यक सामान जरूरतमंद गरीब बेसहारा मजदूर परिवारों को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चैधरी, श्री अनुभव श्रीवास, श्री शशि भूषण तिवारी, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं शहर की विभिन्न सामाजिक समितियों सदस्यों द्वारा भोजन एवं राशन की विभिन्न सामग्री उपलब्ध की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर जिला कोर्ट परिसर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए।
पढ़े: होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की इस पहल को अब स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 10 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।  
दानदाता कर रहे खुले मन से दान
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। स्व. श्री प्रकाषचंद जैन मेमोरियल षिक्षा विकास समिति सागर की प्रबंधक श्रीमती सरोजरानी जैन एवं श्री अनूपकुमार जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपये चेक के माध्यम से जमा किए तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन से परेशान सागर जिले  के  मजदूर एवं असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 11 हजार रूपये जमाकर दान किए।

Share:

होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना  दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में  बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां


सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंजीयक एवं नोडल अधिकारी रेपिड रिएक्शन टीम को निर्देशित किया है कि रेपिड रिएक्शन टीम (आरआरटी) द्वारा बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज, टीबी एवं बीड़ी अस्पताल में मरीज को प्राथमिक उपचार उपरांत चिकित्सक द्वारा होम क्वारंटाईन किये जाने हेतु सलाह दी जाती है तो संबधित रेपिड रिएक्शन टीम (आरआरटी) द्वारा मरीज को स्वयं के निवास पर होम क्वारंटाईन कराना सुनिश्चित करें एवं तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करायें।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जावे कि यदि मरीज का निवास स्थल होम क्वारंटाईन हेतु उपयोगी नही है इस आशय की जानकारी भी तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर को अवगत करायें। जो संस्थागत क्वारंटाईन किया जाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही उक्त आशय की जानकारी तैयार किए गए निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिवस भी दी जावे। प्रतिदिवस होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी के पत्रक में होम क्वारंटाईन व्यक्ति का नाम, ग्राम, वार्ड का नाम निकाय का नाम, दिनांक, होम क्वारंटाईन का पालन हॉ या नही आदि की जानकारी देना होगी।
पढ़े: इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के बढ़ने के  कारण

सभी ग्राम पंचायतों में आयुर्वेद,होम्योपैथी
औषधियों का वितरण किया जाये
सागर । संचालनालय आयुष द्वारा जिला आयुष अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपके औषधालय क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और औषधियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विशेष तौर पर कोरोना संक्रमित और प्रभावी क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों प्रांतों से आए हैं। सचिव सह आयुक्त संचालनालय आयुष डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कहा है कि इस हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से संपर्क कर संबंधित पंचायत में कितने मजदूर बाहर से वापस आए हैं। इन सभी मजदूरों एवं उनके परिवार और अन्य ग्राम वासियों को भी प्रतिस्पर्धात्मक आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधी का वितरण त्रिकूट काढ़ा पिलाने एवं आर्सेनिक एल्ब-30 की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा है कि इस हेतु संबंधित औषधालय स्तर से दो व्यक्तियों का विधिवत दल बनाया जाए। जिले स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय करने हेतु आप जिले के नोडल अधिकारी रहेंगे। औषधि वितरण करते समय मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन किया जाए, साथ ही प्रतिदिन हितग्राहियों के आंकड़ों की जानकारी से संचालनालय को अवगत कराया जाए। औषधी की उपलब्धता तथा मांग के संबंध में डॉक्टर पी.सी. शर्मा से सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं।
Share:

Archive