सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग
सागर । सागर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज 02 अपै्रल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं है। कुल पाजिटिव मरीज - 0, कुल संदिग्ध मरीज - 24 ,आज तक लिये गये कुल सेम्पल - 18, रिपोर्ट प्राप्त - 3 ,रिपोर्ट परिणाम - 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य - 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या - 95, की गई कार्यवाही - सभी क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या - 35 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या - 14150 ,की गई कार्यवाही - सभी को क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है.।

पढ़े: इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

इंदौर सहित बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर कार्रवाई की जाए - कलेक्टर
सागर 02 अपै्रल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किये गए लॉक डाउन के तहत इंदौर से पिछले 1 माह में आए लोगों की स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने उनकी स्क्रीनिंग होंगी । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके विकासखंड में पिछले एक माह में जो भी व्यक्ति इंदौर सहित अन्य जगह से आए है उनकी तत्काल स्वास्थ्य जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे । साथ ही प्रतिदिन सूची बनाएं कि शहर में आ रहे सभी व्यक्ति की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा करा कर  सुविधाएं मुहैया कराई जाएं  यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

Share:

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सागर । ऐसी भीषण आपदा मे लाकडाउन के चलते मजदूरी से बंचित मजदूरों एवं असहाय लोगों को राशन बांटना  एक मानवीय कर्तव्य बना हुआ है । ऐसे में पिछले पाँच  दिनों से सेवादल काँग्रेस लगातार मदद कर रहा है।  इसी क्रम में खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज मूंग की दाल भाई नेवी जैन  के सौजन्य से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  की समाज के प्रति संवेदनशीलता के चलते उपलब्ध एवं वितरित हो पा रहा है ।

पढ़े:  नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता  द्ववारा शासन की गाईड लान का पालन करते हुए 1 मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई ।आज पंचायती मंदिर के पास सूबेदार वाड॔ में वितरित किया गया।  इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया । 
Share:

दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड
सागर। समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता नेवी जैन ने सागर को कोरोना-वायरस मुक्त बनाने एवं शहर की सड़कों, कालीनियों एवं गलियों को करोना-वाइरस के संक्रमण से बचाने  के लिये  प्रशासन को कोरोना वायरस रोकथाम छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर साथ ही नगर निगम प्रशासन के सलाह पर 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड अपनी और से नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया। 

पढ़े : इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी बात रखते हुये कहा की बीते दिनो जिन स्थानो  पे दूसरे शहर से वापसी करने वाले लोग आये हैं ।उन कालोनियों और गलियों के सैनेटाईज़ेशन का कार्य तुरंत शुरू करने की अव्यशक्ता है ।साथ ही सागर शहर की सीमाओं की चौकसी और अधिक बड़ाने की जरूरत भी है ।
पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

 नेवी जैन ने  कहा कि  जब तक, हमारे सागर वासियों को स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जीने जैसा ख़ुशनुमा माहोल नहीं मिल जाता, तब तक हम हर संभव मदद कर प्रशासन को सहयोग  कर  एवं असहाय लोगों के लिए भोजन सामग्री आदी उपलब्ध कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।  इस अवसर पर नगर निगम के अधीकरियो के साथ नेवी जैन के विशेष सहयोगी मनोज पवार उपस्थित थे ।
Share:

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

सागर । एमपी के इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण आसपास के जिलों नव सतर्कता बढ़ा दी है । इसी के चलते सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एक आदेश निकलकर इंदौर/  भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है । 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक प्रदेश के जिला इंदौर में कोरोना संकमण के सर्वाधिक पॉजीटिव मरीज संज्ञान में आने के कारण नोबेल कोरोना वायरस (coVID-19) के संकमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये इंदौर/भोपाल से जिला सागर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का जिला सागर की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। केवल मालवाहक वाहन ही पूर्ण Sanitize किये जाने के पश्चात् जिला सागर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।
Share:

पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

#सागर जिले के खुरई  देहात थाने की आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की कहानी

सागर । लॉक डाऊन में सबसे कठिन ड्यूटी पुलिस की है । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधा कम ही है। सुरक्षा को लेकर खासतौर से मास्क सेनेटाईजर आदि की ।  सागर जिले के ग्रामीण इलाके खुरई के देहात थाने की है।  यहां से एक अच्छी तस्वीर पुलिस की सामने आई है । खुरई देहात थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया लॉक डाऊन में पुलिस की ड्यूटी भी निभाती है । उसके बाद घर आकर मास्क बनाती है । ये मास्क थाने के स्टाफ से लेकर आम जनता तक को बांट रही है । ज्यादातर थाने के लोग यही मास्क उपयोग कर रहे है। सैकड़ो की संख्या में मास्क बांट चुकी है। इसके लिए पुलिस अनाउसमेंट करती है और इनको  बांटती है।

 पढ़े : धार्मिक पहल: नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

सृष्टि बताती है कि हमारे यहां मास्क आदि की सुविधा नही थी। फिर मन मे आया की मास्क बनाकर दिए जाएं। पिछले तीनचार दिनों से इनको  बनाकर  मुफ्त में  बांट रही है ।
वही थाना  प्रभारी रोहित मिश्र बताते है कि हमारेई आरक्षक दुहरी ड्यूटी कर रही है।  थाने के बाद जनता के लिए मास्क बनाती है । अच्छा कार्य कर रही है । हमारी पुलिस लोगो को मास्क के अलावा लॉक डाऊन में लोगो के खाने पीने की व्यवस्था भी कर रहा है।
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★94244 37885
Share:

धार्मिक पहल: नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

धार्मिक पहल:  नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए  घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

# रामनवमी पर ज्वारों के विसर्जन के लिए निगम और स्वयंसेवी संगठन लेने पहुचे घरों घर

सागर । हिन्दू  सँस्कृति में  नवरात्रि में ज्वारों को घरों और मंदिरों में बोया जाता है। देवी पूजा में इनका बड़ा महत्व है।  रामनवमी के दिन इनका पूजा  अर्चना के बाद विसर्जन होता है । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाऊन में विसर्जन की समस्या भक्तों के सामने आई।

उसका रास्ता भी नगर निगम  प्रशासन और धार्मिक संगठनों ने तलाशा। नगरनिगम सागर ने शहर में वाहनों से घरों और मंदिर से ज्वारों जो इकठ्ठा किया। इसके बाद  ट्रेक्टर ट्रालियों  से चकराघाट तलाब पर लाये। इसमे  गायत्री परिवार का भी सहयोग रहा।चकराघाट पर  विधि विधान से इनका विसर्जन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान  रखा गया।

देखे वीडियो: घरों घर इकठ्ठा किये ज्वारे,फिर हुआ पूजा अर्चना के साथ विसर्जन

निगमायुक्त आर पी अहिरवार के मुताबिक 
COVID 19 के संक्रमण को देखते हुए, नगर निगम सागर द्वारा ने पहल की थी कि 
नवमी पर ज्वारो के विसर्जन के लिये नगर निगम,12 बजे से प्रत्येक वार्ड में वाहन भेजेगा,जिसे आप अपने जवारे समर्पित कर सकते है।सभी जवारो को एकत्रित कर ससम्मान घाटों पर विसर्जन किया जायेगा। यह कार्य आज सम्पन्न हुआ।  सुबह नगर निगम प्रशासन ने तालाब का व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और वाहनों को भेजा।

पढ़े : लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका  @डॉ शरद सिंह

श्री गायत्री परिवार सागर के प्रमुख डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में ज्वारे का महत्व है । भक्तों ने इनको बोया है । लॉक डाऊन में इनके विसर्जन के लिए नगर निगम ने घरों से इनको इकठ्ठा किया। चकराघाट पर गायत्री परिवार ने पूजा अर्चना करके इनका विसर्जन किया। 
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
Share:

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल


लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल


सागर । लॉक  डाऊन में जहां घरों में ही रहने की सख्त हिदायते है। ऐसे में लोग मरने मारने पर उतारू है । सागर जिले में सिर्फ एक दिन में दो ऐसी  वारदाते सामने आई। जिसमे पुरानी रंजिशों के चलते दो पक्षो में जमकर झगड़ा हुआ,गोली ,तलवारे और चाकू चले। इनमे एक कि मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। 
राहतगढ़ में तलवार चली,गोली चलने की भी खबर
सागर जिले के राहतगढ़ में कल रात मे  ढाका मोहल्ले में  पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार आमने सामने आ गए । पुरानी बुराई को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।इस दौरान तलवारे और लाठियां खूब चली।बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। इस संघर्ष में एक पक्ष  से अबूबकर और साजिद घायल हुए है । वही दूसरे तरफ  से रसीद बाबू और शेरू घायल हुए है।  जिनका प्राइमरी ट्रीटमेंट राहतगढ़ समुदायक अस्पताल में करने के बाद जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे  का कहना है कि  विवाद में पांच लोग घायल हुए है जिन्हें सागर रैफर किया गया है।  विवाद में तलवार और लाठियों का इस्तेमाल किया गया है गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। दोनो पक्षो पर पुराने मामले भी दर्ज है।

पढ़े : लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_2.html

सागर में चाकू घोपकर हत्या
कल बुधवार की सुबह  सम्भागीय मुख्यालय सागर में  लक्ष्मी पुरा वार्ड में यादव और चौहान परिवार लड़ पड़े। इसमे रोहित चौहान नामक युवक की चाकू मारकर  हत्या की  गई थी। वही दोनो पक्षो के  पाँच  घायल हुए थे।  कोतवाली पुलिस ने छोटू ,बनती और मोनू यादव सहित पाँच पर हत्या का मॉम्ला दर्ज कर लिया है । इसमे  इसके फरार आरिपियो की तलाश जारी है।  दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का मॉम्ला दर्ज किया गया है।  
www.teenbattinews.com
Share:

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल

सागर । लॉक  डाऊन में जहां घरों में ही रहने की सख्त हिदायते है। ऐसे में लोग मरने मारने पर उतारू है । सागर जिले में सिर्फ एक दिन में दो ऐसी  वारदाते सामने आई। जिसमे पुरानी रंजिशों के चलते दो पक्षो में जमकर झगड़ा हुआ,गोली ,तलवारे और चाकू चले। इनमे एक कि मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। 
राहतगढ़ में तलवार चली,गोली चलने की भी खबर
सागर जिले के राहतगढ़ में कल रात मे  ढाका मोहल्ले में  पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार आमने सामने आ गए । पुरानी बुराई को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।इस दौरान तलवारे और लाठियां खूब चली।बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। इस संघर्ष में एक पक्ष  से अबूबकर और साजिद घायल हुए है । वही दूसरे तरफ  से रसीद बाबू और शेरू घायल हुए है।  जिनका प्राइमरी ट्रीटमेंट राहतगढ़ समुदायक अस्पताल में करने के बाद जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे  का कहना है कि  विवाद में पांच लोग घायल हुए है जिन्हें सागर रैफर किया गया है।  विवाद में तलवार और लाठियों का इस्तेमाल किया गया है गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। दोनो पक्षो पर पुराने मामले भी दर्ज है।

पढ़े : लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला

सागर में चाकू घोपकर हत्या
कल बुधवार की सुबह  सम्भागीय मुख्यालय सागर में  लक्ष्मी पुरा वार्ड में यादव और चौहान परिवार लड़ पड़े। इसमे रोहित चौहान नामक युवक की चाकू मारकर  हत्या की  गई थी। वही दोनो पक्षो के  पाँच  घायल हुए थे।  कोतवाली पुलिस ने छोटू ,बनती और मोनू यादव सहित पाँच पर हत्या का मॉम्ला दर्ज कर लिया है । इसमे  इसके फरार आरिपियो की तलाश जारी है।  दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का मॉम्ला दर्ज किया गया है।  
Share:

Archive