इसके अलावा रेडक्रास समिति को ऑफिसर महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री अहिरवार सचिव श्रीमती प्रिया शर्मा अपने सदस्यों के साथ 20000 रूपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती शोभा चैक से शिल्पी जैन दीपिका मालवीय मंजुला सक्सेना कल्पना मिश्रा एवं श्रीमती सोफिया को कुरेशी उपस्थिति थी। सेवानिवृत्त भृत्य श्री मिहि लाल कोरी ने रेडक्रास समिति को दिए 10000 दान। श्री कोरी जिला कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसायटी में श्री दिनेश कुमार मलैया वर्धमान मलैया सागर ने 100000, श्री भूमेन क्लब सागर द्वारा 20000, वैशाखिया कलेक्शन सागर 21000, सौरभ मार्बल 11000, अखिल जैन एण्ड कंपनी 5500, डॉ . डी . सी जैन 11000, ईश्वरचंद्र गोयल 11000, ममता सिंघई, रवीन्द्र सिंघई 5100, पायोनियर इंटरप्राईजेज (मुकुल पुरोहित ) 51000, बद्री प्रसाद जैन 21000 रूपये दान की।
सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक श्री रघु ठाकुर की प्रेरणा से मोर्चा के संयोजक बद्री प्रसाद जैन, अखिलेश मोनी केशरवानी सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और मोर्चा के वरिष्ठ सहयोगी राम कुमार पचौरी की उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया को राशि भेंट की गई । मोर्चा ने 51 हजार की राशि सागर जिले के रेडक्रास संस्था को प्रदाय की गई है।
सागर। समाजसेवी संस्था महिला स्वाभिमान मंडल समिति द्वारा लोगों की मदद करते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। दुर्गा अष्टमी पर घर-घर में मां गौरी व कुलदेवी की पूजा अर्चना की गई। ।समिति द्वारा बनवाई गई खीर शहर के जिला चिकित्सालय, मेडीकल काॅलेज सहित विभिन्न स्थानों पर 700 से अधिक लोगों वितरण की गई। इसके अलावा तीन बत्ती, देव नागेश्वर मंदिर, शनि मंदिर, सहित अन्य जगहों पर खीर का वितरित किया गया।
समिति की अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला नामदेव एवं समिति के मप्र राज्य समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ,अशोक नामदेव, प्रिंस सोनी, अमित नामदेव, हरिओम नामदेव, मोहन नामदेव, राकेश नामदेव, गुड्डू सोनी, दीपक सेन, दीपक जैन, रवि नामदेव, सत्यम नामदेव, लखन नामदेव, मोहन नामदेव, राहुल, नितिन, अंकुर सोनी, अमित सोनी, शिवम चंदेल, छोटू नामदेव, सहित अन्य युवा शामिल थे।
पढ़े : लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण
सरोकार योजना के तहत समाजसेवियों ने गरीबों को कराया भोजन, किसी ने बांटे मास्क
सागर। सरोकार योजना के तहत कई लोग जहां जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके भोजन बांट रहे हैं तो कई लोग सीधे चैराहे व मंदिरों में पहुंचकर भोजन बांट रहे हैं। कई समाजसेवी लोगों को मास्क व हाथों की सफाई के लिए साबुन भी बांट रहे हैं।
प्रजापति समाज ने बांटे 1000 पैकेट
प्रजापति समाज एवं ईट व्यापारी संघ के सदस्यों ने करीब 1 हजार पैकेट भोजन हाइवे से गुजर रहे लोगों को वितरित किये। इस दौरान लोगों को बार-बार हाथ धोने की समझाइश भी दी गई। इस दौरान भारतीय हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महासचिवत जुगल प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति, विजय प्रजापति एवं समाज के लोगों ने राहगीरों को भोजन वितरित किया। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अध्यक्ष विकास केसरवानी ने शहर के युवाओं के साथ मिलकर गरीबों व मजदूरों को भोजन बांटा। इस दौरान विक्रम सिंह राजपूत, शुभम चैरसिया, मोनिष रैकवार उपस्थित थे।
हरे माधव समिति ने कई मुहल्ले लिए गोद, गरीबों को बांटा भोजन
कलेक्टर प्रीति मैथिल की पहल पर हरे माधव सत्संग समिति द्वारा शहर के कुछ वार्डों को गोद लेते हुए यहां के लोगों के लिए भोजन की जिम्मेदारी उठाई है। सुबह-शाम 500 पैकेट भोजन तैयार कराके समिति के सदस्य गरीबों की मदद कर रहे हैं। राजकुमार गंगवान, हरगुनदास, कैलाश हासानी एवं अनिल लालवानी सहित युवाओं की टीम यहां धारा 144 को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए दो प्वाइंट लेकर यहां लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। आर्य समाज भी गरीबों व मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहा है।
गरीबों को बांटे मास्क और राशन
मानव सेवा आश्रम के संचालक फादर थॉमस फिलिप ने लोगों को मास्क बांटे एवं हाथ धुलाने साबुन उपलब्ध कराए। फादर फिलिप द्वारा आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बुधवार को राशन सामग्री भी वितरित की गई। वहीं जैन मिलन मकरोनिया के तत्वावधान में समाजसेवी गुलझारी लाल जैन, एनवी जैन, मनीष के सहयोग से करीब 250 गरीबों के लिए प्रतिदिन भोजन के पैकिट की व्यवस्था की जा रही हैं। विधायक प्रदीप लारिया भी इस दौरान मौजूद थे। पिछले दिनों समिति के सदस्यों ने सरोकार योजना के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी एवं संजय श्रीवास्तव के माध्यम से भोजन दिया था। इसके अलावा मास्क भी वितरित किए गए। वहीं मकरोनिया के पार्षद अशोक पटेल द्वारा हाइवे पर लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है।