कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमतीप्रीति मैथिल  नायक  द्वारा की गई ।उन्होंने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्मार्ट सिटी सागर के कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं रैपिड रिस्पांस टीम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन  जी एस पटेल एवं सीएमएचओ डॉ एमएस सागर को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड में संपूर्ण तैयारी रखी जावे एवं 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। वार्ड में भर्ती होने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क सैनिटाइजर एवं उनकी ड्रेस अलग से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों वार्डों  के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं एवं उनकी जिम्मेदारी तय की जा सके।

पढ़े : सागर में दान और सेवा की तस्वीर, खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_68.html

श्रीमती मैथिल  बैठक के उपरांत बीड़ी अस्पताल एवं टीवी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने स्वच्छता की जानकारी ली एवं हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में 100 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड हेतु अलग से डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को निर्देश दिए कि वह दोनों अस्पतालों में सेनीटाइजर कराएं एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गड़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल, सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, डॉ मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।        
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम  ★ 94244 37885             
Share:

सागर में दान और सेवा की तस्वीर, खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण

सागर में दान और  सेवा की तस्वीर,  खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण
सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग सुरक्षित रहें इसलिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस आपदा को देखते हुए शहर के समाजसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का सहयोग करने में लगे हुए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन से परेशान सागर जिले  के  मजदूर एवं असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सागर को निलय पुरोहित , मुकुल पुरोहित और मधुर पुरोहित ने  51000 का चेक सहायता हेतु प्रदान किया।

 पढ़े : लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका
@डॉ शरद सिंह

इसके अलावा रेडक्रास समिति को ऑफिसर महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री अहिरवार सचिव श्रीमती प्रिया शर्मा अपने सदस्यों के साथ 20000 रूपये की राशि भेंट की।  इस अवसर पर श्रीमती शोभा चैक से शिल्पी जैन दीपिका मालवीय मंजुला सक्सेना कल्पना मिश्रा एवं श्रीमती सोफिया को कुरेशी उपस्थिति थी। सेवानिवृत्त भृत्य श्री मिहि लाल कोरी ने रेडक्रास समिति को दिए 10000 दान। श्री कोरी जिला कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे।  साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसायटी में श्री दिनेश कुमार मलैया वर्धमान मलैया सागर ने 100000,  श्री भूमेन क्लब सागर द्वारा 20000, वैशाखिया कलेक्शन सागर 21000, सौरभ मार्बल 11000, अखिल जैन एण्ड कंपनी 5500, डॉ . डी . सी जैन 11000,  ईश्वरचंद्र गोयल 11000, ममता सिंघई, रवीन्द्र सिंघई 5100, पायोनियर इंटरप्राईजेज (मुकुल पुरोहित ) 51000, बद्री प्रसाद जैन 21000 रूपये दान की।
सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक श्री रघु ठाकुर की प्रेरणा से मोर्चा के संयोजक बद्री प्रसाद जैन, अखिलेश मोनी केशरवानी सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू  कटारे और मोर्चा के वरिष्ठ सहयोगी राम कुमार पचौरी की उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया को राशि भेंट की गई । मोर्चा ने 51 हजार की राशि सागर जिले के रेडक्रास संस्था को प्रदाय की गई है।
महिला स्वाभिमान मंडल द्वारा दुर्गा अष्टमी पर खीर का वितरण
सागर।  समाजसेवी संस्था महिला स्वाभिमान मंडल समिति द्वारा लोगों की मदद करते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प लिया है।  दुर्गा अष्टमी पर घर-घर में मां गौरी व कुलदेवी की पूजा अर्चना की गई। ।समिति द्वारा बनवाई गई खीर शहर के जिला चिकित्सालय, मेडीकल काॅलेज सहित विभिन्न स्थानों पर 700 से अधिक लोगों वितरण की गई। इसके अलावा तीन बत्ती, देव नागेश्वर मंदिर, शनि मंदिर, सहित अन्य जगहों पर खीर का वितरित किया गया। 
समिति की अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला नामदेव एवं समिति के मप्र राज्य समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ,अशोक नामदेव, प्रिंस सोनी, अमित नामदेव, हरिओम नामदेव, मोहन नामदेव, राकेश नामदेव, गुड्डू सोनी, दीपक सेन, दीपक जैन, रवि नामदेव, सत्यम नामदेव, लखन नामदेव, मोहन नामदेव, राहुल, नितिन, अंकुर सोनी, अमित सोनी, शिवम चंदेल, छोटू नामदेव, सहित अन्य युवा शामिल थे।
पढ़े : लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण

सरोकार योजना के तहत समाजसेवियों ने गरीबों को कराया भोजन, किसी ने बांटे मास्क
सागर। सरोकार योजना के तहत कई लोग जहां जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके भोजन बांट रहे हैं तो कई लोग सीधे चैराहे व मंदिरों में पहुंचकर भोजन बांट रहे हैं। कई समाजसेवी लोगों को मास्क व हाथों की सफाई के लिए साबुन भी बांट रहे हैं।
प्रजापति समाज ने बांटे 1000 पैकेट
प्रजापति समाज एवं ईट व्यापारी संघ के सदस्यों ने करीब 1 हजार पैकेट भोजन हाइवे से गुजर रहे लोगों को वितरित किये। इस दौरान लोगों को बार-बार हाथ धोने की समझाइश भी दी गई। इस दौरान भारतीय हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महासचिवत जुगल प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति, विजय प्रजापति एवं समाज के लोगों ने राहगीरों को भोजन वितरित किया। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अध्यक्ष विकास केसरवानी ने शहर के युवाओं के साथ मिलकर गरीबों व मजदूरों को भोजन बांटा। इस दौरान विक्रम सिंह राजपूत, शुभम चैरसिया, मोनिष रैकवार उपस्थित थे।
हरे माधव समिति ने कई मुहल्ले लिए गोद, गरीबों को बांटा भोजन
कलेक्टर प्रीति मैथिल की पहल पर हरे माधव सत्संग समिति द्वारा शहर के कुछ वार्डों को गोद लेते हुए यहां के लोगों के लिए भोजन की जिम्मेदारी उठाई है। सुबह-शाम 500 पैकेट भोजन तैयार कराके समिति के सदस्य गरीबों की मदद कर रहे हैं। राजकुमार गंगवान, हरगुनदास, कैलाश हासानी एवं अनिल लालवानी सहित युवाओं की टीम यहां धारा 144 को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए दो प्वाइंट लेकर यहां लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। आर्य समाज भी गरीबों व मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहा है।
गरीबों को बांटे मास्क और राशन
मानव सेवा आश्रम के संचालक फादर थॉमस फिलिप ने लोगों को मास्क बांटे एवं हाथ धुलाने साबुन उपलब्ध कराए। फादर फिलिप द्वारा आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बुधवार को राशन सामग्री भी वितरित की गई। वहीं जैन मिलन मकरोनिया के तत्वावधान में समाजसेवी गुलझारी लाल जैन, एनवी जैन, मनीष के सहयोग से करीब 250 गरीबों के लिए प्रतिदिन भोजन के पैकिट की व्यवस्था की जा रही हैं। विधायक प्रदीप लारिया भी इस दौरान मौजूद थे। पिछले दिनों समिति के सदस्यों ने सरोकार योजना के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी एवं संजय श्रीवास्तव के माध्यम से भोजन दिया था। इसके अलावा मास्क भी वितरित किए गए। वहीं मकरोनिया के पार्षद अशोक पटेल द्वारा हाइवे पर लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है।

Share:

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन
सागर।कोरोना त्रासदी के दौरान भारत में लॉक डाऊन के चलते   कांग्रेस सेवादल पार्टी के निःर्देश के चलते  लगातार मदद करने में जुटा है। कार्यक्रम को जारी रखते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा है । सेवादल राशन ,दूध के साथ ही सेनेटाईजर और मास्क आदि का वितरण कर रहा है । शहर के रामबाग मंदिर प्रांगण में अत्यंत निसहाय और कमजोर वर्ग के परिवारों को राशन को राशन वितरित किया।

पढ़े: रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

कुपोषित  चिन्हित तीन बच्चों को एक-एक लिटर दूध का वितरण किया ।  सेवादल के सदस्यों ने रोड से निकलते हुये सभी पुलिसकर्मी ,निगमकर्मियों के सेनेटराइजर से हाथ साफ कराये । इस सहयोग कार्यक्रम मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, अंकुर यादव, शैलेन्द्र नामदेव,जितेन्द्र रैकवार,सचिन अग्रवाल  सहित सेवादल परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
Share:

लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका

लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका

@डॉ (सुश्री) शरद सिंह ,वरिष्ठ साहित्यकार

यह आपदा का ऐसा अवसर है जो ज़िंदगी के मायने समझा रहा है। जिस सामाजिकता से हम दूर होते जा रहे थे आज सोशल डिस्टेंसिंग ने हमें सामाजिकता के महत्व की मूल्यवत्ता समझा दी है। यानी परिवार के सदस्यों को परस्पर एक-दूसरे के और अधिक क़रीब ला दिया है। साथ ही हमें अपने उन सब कामों को करने का अवसर मिल रहा है जो हम भागमभाग के जीवन में फंसकर कर नहीं पा रहे थे। यानी जिन्हें हम घर में रहकर कर सकते थे लेकिन वह शौक़ या काम हम से छूटते जा रहे थे। 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन बेहद ज़रुरी है।  इन दिनों सभी को घर पर रहना चाहिए और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। मैं भी पालन कर रही हूं और पूरे समय घर में रहने का लाभ उठाते हुए मैं वे दो काम कर रही हूं जो बहुत समय से करना चाह रही थी मगर कर नहीं पा रही थी। उनमें एक काम है सिलसिलेवार अपने जीवन से जुड़े संस्मरण लिखना। यह अपने अतीत में यात्रा करने जैसा बहुत ही रोचक साबित हो रहा है। 
पढ़े: लॉकडाउन के अनुभवों से सीख लें 
@डॉ. वर्षा सिंह

अनेक छोटी-बड़ी घटनाओं और कई पुरानी सहेलियों की यादें ताज़ा हो रही हैं। दूसरा काम जो मैं कर रही हूं, वह है उन किताबों  का पुनर्पाठ जिन्हें मैं समयाभाव के कारण फिर से नहीं पढ़ पा रही थी। तो, इनदिनों मैंने शिवाजी सावंत की "मृत्युंजय" पढ़ डाली है। अद्भुत कृति है। जितनी बार पढ़ती हूं उतनी बार मुझे और भी अच्छी लगती है। इसी क्रम में सआदत हसन मंटो की कहानियों की पीडीएफ इंटरनेट से आज ही डाउनलोड की है। अब इन कहानियों को पढ़ूंगी। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी पठनीय सामग्री उपलब्ध है जिन्हें डाउनलोड कर पढ़ा जा सकता है।
मुझे लगता है कि घर में रहने के इस समय का लाभ उठाते हुए सभी को अपनी वे इच्छाएं पूरी कर लेना चाहिए जो बाहरी व्यस्तताओं के कारण पूरी नहीं हो पा रही थीं। इससे आपदा भरा यह विपरीत समय आसानी से गुज़र जाएगा।
रहा शेष काम, तो सुबह उठ कर पानी भरती हूं। वाशिंग मशीन पर कपड़े धो डालती हूं। फिर कपड़े छत पर सुखाने के बाद वहां गमलों में लगे पौधों को पानी सींचती हूं। तब तक सुबह की चाय का समय हो जाता है। चाय पीते हुए ताज़ा समाचार पढ़ती हूं। स्नान और पूजन के बाद अपनी वर्षा दीदी के साथ मिल कर भोजन बनाती हूं। इस दौरान हम दोनों दुनियाभर की चर्चाएं भी करते रहते हैं। जिसमें घरगृहस्थी की चिंता से लेकर साहित्य और वर्तमान माहौल पर भी चर्चा शामिल होती है। टीवी देखना और गाने सुनना भी इनदिनों दिनचर्चा में शामिल है। देखा जाए तो ये घर के एहसास को जीने के दिन हैं।

पढ़े: लॉक डाउन । विवाह समारोह स्थगित कर ,जैनधर्म मान्यता से परिणय दीक्षा कर दी विदाई बेटी को

 यूं भी स्थानीय प्रशासन ने दूध, राशन और सब्जियों की होमडिलेवरी की व्यवस्था कर दी है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। हमारा सागर शहर यूं भी शांत शहर है। यहां लोगों में आत्मीयता है, समाजसेवा की भावना है। उस पर प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को बड़ी कुशलता से सम्हाल रखा है। लॉकडाउन हमारी जीवनरक्षा के लिए है, इस तथ्य का सभी को ध्यान रखते हुए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। जब भी कोई संकट आता है तो वह हमें बहुत कुछ सिखा कर ही जाता है। बेहतर होगा कि संकट दूर होने के बाद भी हम घर, परिवार और किताबों से खुद को जोड़े रखें। लॉकडाउन ने जो मौका दिया है हमें खुद को जीने का, तो खुद को जिएं और अपनी भावी ज़िन्दगी में भी खुद को जीने की इस भावना बनाए रखें। क्योंकि जब व्यक्ति का मन खुश रहता है तो वह दूसरों को भी खुशियां बांटता है।
 बेशक़, तब दुख होता है जब लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखती हूं। सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि धैर्य और सतर्कता से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। 
★ तीनबत्ती न्यूज़.कॉम  ★ 94244 37885
Share:

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण
सागर । लॉक डाउन के चलते शहर में वाहनों की संख्या कम होने से शहर के प्रदूषण में भी भारी गिरावट आई है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने बताया कि सागर में स्थापित प्रदूषण बोर्ड में स्थापित एअर मॉनीटरिंग सेंटर में गातार हवा के पर्यावरण की जांच की जा रही है, जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 व सल्फर डाइ ऑक्साइड, नाइट्रोजन में गिरावट आई है। 

पढ़े: लॉक डाऊन में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पिछले सात दिनों में पर्यावरण में काफी सुधार आया है, जिसमें चलते पीएम 10 की मात्रा 18 से 30 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आया है, जबकि यह पूर्व में 60 माइक्रोग्राम से अधिक होती थी। इसके अलावा पीएम 2.5 की मात्रा 11 से 16 माइक्रोग्रामर्धिारित मात्रा 40 माइक्रोग्राम एवं सल्फर डाइ ऑक्साइड 2 माइक्रोग्राम निर्धारित मात्रा 40 एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड 12 निर्धारित से 40 माइक्रोग्राम कम है। इस प्रकार प्रदूषण करीब 50 प्रतिशत कम है।   
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
Share:

लॉक डाऊन में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, दो पक्षो में झगड़ा ,पाँच अन्य घायल

लॉक डाऊन में पुरानी  रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, दो पक्षो में झगड़ा ,पाँच अन्य घायल

* लॉक डाउन में हत्या की वारदात से सनसनी,  पुलिस बल किया गया तैनात

सागर । सम्भागीय मुख्यालय सागर में आपसी रंजिश के चलते लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित गोला कुआं क्षेत्र में दो पक्षों में   झगडॉ हो गया।  इसमे में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हत्या के बाद मौके से भाग निकले आरोपियों में से कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लॉक डाउन के बावजूद हत्या की वारदात से कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज  किया है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक  कोतवाली थाना अंतर्गत गोला कुआं क्षेत्र में रहने वाले रोहित चौहान का आपसी रंजिश के चलते अपने ही पड़ोसी यादव परिवार से विवाद चल रहा है। 2 महीने पहले  भी दोनों परिवार आपस में भिड़ गए थे। इस झगड़े के बाद मोती नगर पुलिस थाने में दोनों पक्ष के विरुद्ध अपराध भी दर्ज किया गया था। 
पढ़े: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

आज बुधवार की  सुबह लॉक डाउन के  चलते शांति बनी हुई थी। वहीं एक बार फिर दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बीच रोहित चौहान के सीने में किसी ने चाकू मार दिया।घायल अवस्था मे  ह रोहित को  जिला अस्पताल लेकर  पहुंचे । जहा उसकी मौत हो चुकी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया है। 
पुलिस ने रोहित चौहान की हत्या करने पर छोटू यादव, मोनू यादव बंटी उर्फ गगन यादव, विनोद यादव और दीपक यादव के खिलाफ और दूसरे पक्ष के मृतक रोहित चौहान, राम चौहान और राजकुमार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

पढ़े: यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

दोनों पक्षों में बुधवार सुबह  हुए झगड़े में घायल राजकुमार और रानू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दूसरे पक्ष के विनोद दीपक और उनकी मां गुड्डी बाई को भी मामूली चोट आने की जानकारी है। कोतवाली टीआई प्रशांत मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share:

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

सागर। सागर जिले की चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया की मनपहाडी पर हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की घटना का बदला  हत्या हुई थी।
पुलिस के मुताबिक चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया स्थित मनटोरिया पर 29 मॉर्च को एक अज्ञात शव मिला था ।जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व गर्दन पर कई वार  कर हत्या की गई थी ।थाना सानौधा अंतर्गत हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना की गई । पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी दवारा घटना की गंभीरता को देखते हए तत्काल
याना प्रभारी श्री सी.एस. परिहार थाना सानौधा एवं चौकी प्रभारी शाहपुर उप.निरी. रविभूषण पाठक कोनिदेशित करते हुए एफएसएल टीम को भेजा था । अति.पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह परिहार एवं अनुविभागीय अधि. रहली  अनुराग पान्डे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचना अधिकारी क आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उपनिरीखसक, रविभूषण पाठक एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निदर्शों के पालन में
लगातार पतारसी कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया । आरोपी भरत पिता रामचरन आदिवासी उम 26 वर्ष नि0 ग्राम सिसगुवों थाना बन्डा हाल देवरी मौजा ग्राम मगरोन चौकी शाहपुर को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया है।
पढ़े  : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया बदला
आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि यह करीब एक वर्ष पूर्व गुजरात में अपनी पत्नी सहित काम करता था।  इस दौरान उसके ही गाँव का सरमन आदिवासी आता जाता रहता था । जो एक दिन इसकी पत्नि के साथ जबरन संबध बनाये लोकलाज के डर से भरत ने यह बात किसी को नहीं बताई ना ही कहीं रिपोर्ट की परन्तु अपने दिल में बदले की भावना बना ली एवं सरमन के साथ मेलजोल कर उठने बैठने लगा । होली त्यौहार के कारण सरमन व भरत व उसकी पत्नि गाँव सिसगुवाँ आ गये जो वापस नहीं गये और यहाँ पर साथ उठने बैठने लगे।  शाम करीब 07.30 बजे लड़की के मनटोरिया पर मिलने की बात का झांसा देकर भरत ने सरमन को वहाँ बुला लिया और मनटोरिया की
पहाडी पर पहुंचकर इंतजार का बहाना बनाया और मौका देखकर भरत ने सरमन को बखर की पॉस (लोहे की ) जो वह पहले से ही अपने कपड़ों में छिपाकर ले गया था से प्राणघातक चोर्ट पहचॉकर सरमन आदिवासी नि0 ग्राम सिसगुवाँ की निर्मम हत्या कर दी।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त खुलासा में चौकी प्रभारी शाहपुर सहित सहा.उपनिरी. हरिशंकर तिवारी,  करन सिंह,  जितेन्द्र, रेवाराम,  अरविन्द, आर.जगदीश,आर. लकी पटैल आर. 1724 गजेन्द्र आर, सौरभ रैकवार (सायवर सेल सागर) का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Share:

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट,  हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

*इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में खूब प्रचलित है शब्द "कोरोना" , कोरोना बिजली लाईन के लास होने का कारण भी है ,इसमे भी डिस्टेंस यानी दूरी रखी जाती है। 

जी हाँ । कोरोना वायरस महामारी के चलते कोरोना शब्द से ही ख़ौफ़ बढ़ जाता है । ऐसे में  शब्द कोरोना  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जानकारों के लिए बहुत पहले से सुना-जाना हुआ है- ये शब्द विद्युत टेक्नोलोजी से जुड़ा हुआ भी है। यह कोरोना हमेशा बिजली को नुकसान पहुचाती है। कोरोना इफेक्ट से  हमेशा विद्युत कम्पनियां  परेशान रहती है।
बिजली के पारेषण (ट्रांसमिशन) में भी एक कोरोना इफ़ेक्ट होता है । जो कि बिजली की हाई वोल्टेज लाइनों में  लाइन लॉस का कारण बनता है । दरअसल कोरोना एक प्रकार का एक अदृश्य विकिरण है । इससे निजात पाने के यूँ तो कई तकनीकी उपाय किये जाते रहे हैं । जैसे कन्डक्टर की साइज और उसका प्रकार आदि ।  इनमें से एक लाइन स्पेसिंग भी है । यानी दो हाई वोल्टेज कंडक्टरों के बीच  में निश्चित दूरी रखना । यानी डिस्टेंस। ट्रांसमिशन लाइन में जब हम ज्यादा वोल्टेज को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते है, तब हमारे कंडक्टर (वायर) के आस पास वोल्वेट रंग की लाइट उत्पन होती है। उस लाइट के बनने को कोरोना इफ़ेक्ट कहा जाता है।यानी बिजली के दो कंडक्टरों की दूरी विद्युत के कोरोना इफेक्ट से बचाव और इंसानों के बीच की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का हथियार हुआ । 

पढ़े: लॉक डाऊन में सागर में 76 हजार उपभोक्ताओं की बिजलीव्यवस्था में लगी है 16 गैंग

क्या है कोरोना इफेक्ट्स
.दरअसल कोरोना (Corona) शब्द बना कोरोनस (Coronas) से । सूर्य-चंद्रमा और दूसरी वस्तुओं  की चमकदार सतहें अपने आस पास की डस्ट और ड्रापलेट्स को एक रंगीन आभा देती हैं । जिसे कोरोनस कहते हैं ।  अन्य संदर्भों  में इसे औरा की तरह, जाना और समझा जाता है ।
विद्युत का प्रवाह एक ऊर्जा का प्रवाह है । बिजली की हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में से हाई वोल्टेज का करेंट दौड़ता है । ये दौड़ता करेंट कंडक्टर के आस पास एक इंडक्शन बना देता है । यह बैंगनी रंग में देखा जा सकता है । इस फेक्टर को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कोरोना इफ़ेक्ट कहते हैं ।
ये कोरोना इफेक्ट एक दूसरे से टकराकर बिजली के ट्रांसमिशन लॉस का कारण होते हैं । ट्रांसमिशन लाइनें, विद्युत वितरण लाइनों से पहले की तकनीक है ।
बिजली के ट्रांसमिशन लॉस को कम रखने के लिए अनेक तकनीकी युक्तियां अपनाईं जाती हैं । जिनमे से एक है- स्पेसिंग यानी तारो और कंडक्टरों में दूरी

पढ़े: असली हीरो: Mp के राजगढ़ में 450 किमी. पैदल चल पहुंचा पुलिसआरक्षक ,ड्यूटी ज्वाइन करने



बिजली में कोरोना होने की वजह
1. Atmospheric Conditions
बारिश के समय कोरोना होने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि बारिश के समय हवा में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इस वजह से हवा में करंट आसानी से बहने लगता है।
2. Line Voltage
वोल्टेज ज्यादा होने से कोरोना इफ़ेक्ट ज्यादा होता है। अगर ट्रान्समिशन लाइन में वोल्टेज ज्यादा है तो इसके आस पास मैग्नेटिक फील्ड भी ज्यादा बनती है, इस वजह से भी कोरोना बढ़ता है।

3. Nature of Conductor Surface
कंडक्टर किस गिसजें का बना हुआ है इस बात पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड होती है। अगर कंडक्टर गोल होता है तो कोरोना इफेक्ट कम होता है। इस कारण से हम ट्रांसमिशन लाइन में ACSER कंडक्टर का ही उपयोग करते है।
4. Effect on Frequency
फ्रीक्वेंसी ज्यादा होने पर भी कोरोना ज्यादा होता है।
5. Effect of Air Conductivity
हवा की कंडक्टविटी पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड करता है। अगर हवा की कंडक्टविटी ज्यादा होगी तो कोरोना इफेक्ट भी भी ज्यादा होता है। इनके उपाय भी रोकने मेहै। 

@ डॉ नवनीत धगट ,अधिकारी,पूर्वीमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सागर 

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

Share:

Archive