www.richhariyagroup.com

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

सागर। सागर जिले की चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया की मनपहाडी पर हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की घटना का बदला  हत्या हुई थी।
पुलिस के मुताबिक चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया स्थित मनटोरिया पर 29 मॉर्च को एक अज्ञात शव मिला था ।जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व गर्दन पर कई वार  कर हत्या की गई थी ।थाना सानौधा अंतर्गत हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना की गई । पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी दवारा घटना की गंभीरता को देखते हए तत्काल
याना प्रभारी श्री सी.एस. परिहार थाना सानौधा एवं चौकी प्रभारी शाहपुर उप.निरी. रविभूषण पाठक कोनिदेशित करते हुए एफएसएल टीम को भेजा था । अति.पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह परिहार एवं अनुविभागीय अधि. रहली  अनुराग पान्डे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचना अधिकारी क आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उपनिरीखसक, रविभूषण पाठक एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निदर्शों के पालन में
लगातार पतारसी कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया । आरोपी भरत पिता रामचरन आदिवासी उम 26 वर्ष नि0 ग्राम सिसगुवों थाना बन्डा हाल देवरी मौजा ग्राम मगरोन चौकी शाहपुर को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया है।
पढ़े  : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया बदला
आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि यह करीब एक वर्ष पूर्व गुजरात में अपनी पत्नी सहित काम करता था।  इस दौरान उसके ही गाँव का सरमन आदिवासी आता जाता रहता था । जो एक दिन इसकी पत्नि के साथ जबरन संबध बनाये लोकलाज के डर से भरत ने यह बात किसी को नहीं बताई ना ही कहीं रिपोर्ट की परन्तु अपने दिल में बदले की भावना बना ली एवं सरमन के साथ मेलजोल कर उठने बैठने लगा । होली त्यौहार के कारण सरमन व भरत व उसकी पत्नि गाँव सिसगुवाँ आ गये जो वापस नहीं गये और यहाँ पर साथ उठने बैठने लगे।  शाम करीब 07.30 बजे लड़की के मनटोरिया पर मिलने की बात का झांसा देकर भरत ने सरमन को वहाँ बुला लिया और मनटोरिया की
पहाडी पर पहुंचकर इंतजार का बहाना बनाया और मौका देखकर भरत ने सरमन को बखर की पॉस (लोहे की ) जो वह पहले से ही अपने कपड़ों में छिपाकर ले गया था से प्राणघातक चोर्ट पहचॉकर सरमन आदिवासी नि0 ग्राम सिसगुवाँ की निर्मम हत्या कर दी।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त खुलासा में चौकी प्रभारी शाहपुर सहित सहा.उपनिरी. हरिशंकर तिवारी,  करन सिंह,  जितेन्द्र, रेवाराम,  अरविन्द, आर.जगदीश,आर. लकी पटैल आर. 1724 गजेन्द्र आर, सौरभ रैकवार (सायवर सेल सागर) का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Share:

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट,  हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

*इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में खूब प्रचलित है शब्द "कोरोना" , कोरोना बिजली लाईन के लास होने का कारण भी है ,इसमे भी डिस्टेंस यानी दूरी रखी जाती है। 

जी हाँ । कोरोना वायरस महामारी के चलते कोरोना शब्द से ही ख़ौफ़ बढ़ जाता है । ऐसे में  शब्द कोरोना  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जानकारों के लिए बहुत पहले से सुना-जाना हुआ है- ये शब्द विद्युत टेक्नोलोजी से जुड़ा हुआ भी है। यह कोरोना हमेशा बिजली को नुकसान पहुचाती है। कोरोना इफेक्ट से  हमेशा विद्युत कम्पनियां  परेशान रहती है।
बिजली के पारेषण (ट्रांसमिशन) में भी एक कोरोना इफ़ेक्ट होता है । जो कि बिजली की हाई वोल्टेज लाइनों में  लाइन लॉस का कारण बनता है । दरअसल कोरोना एक प्रकार का एक अदृश्य विकिरण है । इससे निजात पाने के यूँ तो कई तकनीकी उपाय किये जाते रहे हैं । जैसे कन्डक्टर की साइज और उसका प्रकार आदि ।  इनमें से एक लाइन स्पेसिंग भी है । यानी दो हाई वोल्टेज कंडक्टरों के बीच  में निश्चित दूरी रखना । यानी डिस्टेंस। ट्रांसमिशन लाइन में जब हम ज्यादा वोल्टेज को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते है, तब हमारे कंडक्टर (वायर) के आस पास वोल्वेट रंग की लाइट उत्पन होती है। उस लाइट के बनने को कोरोना इफ़ेक्ट कहा जाता है।यानी बिजली के दो कंडक्टरों की दूरी विद्युत के कोरोना इफेक्ट से बचाव और इंसानों के बीच की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का हथियार हुआ । 

पढ़े: लॉक डाऊन में सागर में 76 हजार उपभोक्ताओं की बिजलीव्यवस्था में लगी है 16 गैंग

क्या है कोरोना इफेक्ट्स
.दरअसल कोरोना (Corona) शब्द बना कोरोनस (Coronas) से । सूर्य-चंद्रमा और दूसरी वस्तुओं  की चमकदार सतहें अपने आस पास की डस्ट और ड्रापलेट्स को एक रंगीन आभा देती हैं । जिसे कोरोनस कहते हैं ।  अन्य संदर्भों  में इसे औरा की तरह, जाना और समझा जाता है ।
विद्युत का प्रवाह एक ऊर्जा का प्रवाह है । बिजली की हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में से हाई वोल्टेज का करेंट दौड़ता है । ये दौड़ता करेंट कंडक्टर के आस पास एक इंडक्शन बना देता है । यह बैंगनी रंग में देखा जा सकता है । इस फेक्टर को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कोरोना इफ़ेक्ट कहते हैं ।
ये कोरोना इफेक्ट एक दूसरे से टकराकर बिजली के ट्रांसमिशन लॉस का कारण होते हैं । ट्रांसमिशन लाइनें, विद्युत वितरण लाइनों से पहले की तकनीक है ।
बिजली के ट्रांसमिशन लॉस को कम रखने के लिए अनेक तकनीकी युक्तियां अपनाईं जाती हैं । जिनमे से एक है- स्पेसिंग यानी तारो और कंडक्टरों में दूरी

पढ़े: असली हीरो: Mp के राजगढ़ में 450 किमी. पैदल चल पहुंचा पुलिसआरक्षक ,ड्यूटी ज्वाइन करने



बिजली में कोरोना होने की वजह
1. Atmospheric Conditions
बारिश के समय कोरोना होने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि बारिश के समय हवा में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इस वजह से हवा में करंट आसानी से बहने लगता है।
2. Line Voltage
वोल्टेज ज्यादा होने से कोरोना इफ़ेक्ट ज्यादा होता है। अगर ट्रान्समिशन लाइन में वोल्टेज ज्यादा है तो इसके आस पास मैग्नेटिक फील्ड भी ज्यादा बनती है, इस वजह से भी कोरोना बढ़ता है।

3. Nature of Conductor Surface
कंडक्टर किस गिसजें का बना हुआ है इस बात पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड होती है। अगर कंडक्टर गोल होता है तो कोरोना इफेक्ट कम होता है। इस कारण से हम ट्रांसमिशन लाइन में ACSER कंडक्टर का ही उपयोग करते है।
4. Effect on Frequency
फ्रीक्वेंसी ज्यादा होने पर भी कोरोना ज्यादा होता है।
5. Effect of Air Conductivity
हवा की कंडक्टविटी पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड करता है। अगर हवा की कंडक्टविटी ज्यादा होगी तो कोरोना इफेक्ट भी भी ज्यादा होता है। इनके उपाय भी रोकने मेहै। 

@ डॉ नवनीत धगट ,अधिकारी,पूर्वीमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सागर 

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

Share:

लॉक डाऊन में सागर में 76 हजार उपभोक्ताओं की बिजलीव्यवस्था में लगी है 16 गैंग

लॉक डाऊन में  सागर में 76 हजार उपभोक्ताओं की बिजलीव्यवस्था में लगी है 16 गैंग

सागर । कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान हर शहर,गांव, कस्बों की तरह आपके  नगर सागर में बिजली का वितरण एक जटिल तकनीकी कवायद है ।  बिजली के उत्पादन केंद्रों से वोल्टेज स्टेप अप ट्रांसफार्मरों से होकर बिजली अति उच्च दाब सब स्टेशनों को भेजी जाती है । इन सब स्टेशनों के स्टेप अप ट्रांसफॉर्मरों और संबंधित अति उच्च दाब लाइनों का रख- रखाव ट्रांसमिशन कंपनी करती है । बाद का जिम्मा आता है वितरण कंपनियों पर । वितरण कंपनी आपके उपयोग के हिसाब से,वोल्टेज जरूरतों की लाइनों सर्विस लाइनों और ट्रांसफार्मर्स का निर्माण और रख रखाव सम्हालती है । 
पढ़े: आकाशवाणी भोपाल के समाचार भी 'वर्क फ्रॉम होम' तरीके से घर से पढ़ेंगे समाचार, आज से शुरुआत*
बिजली विभाग केअधिकारी डॉ नवनीत धगट के  मुताबिके  सागर में बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए 33/11 के.व्ही. के 8 सब स्टेशन हैं ।  विभिन्न क्षमताओं के लगभग  752 वितरण ट्रांसफार्मर हैं । लगभग 78 किलोमीटर के 8, 33 के.व्ही. फीडर हैं । 170 किलोमीटर के लगभग 11 के. व्ही. की 33 फीडर लाइनें हैं । और अंत में आती हैं एल टी. लाइनें जिनसे आपका सीधा वास्ता होता है ।  सागर शहर के अंदर अंदर ही इनकी लंबाई लगभग 480 किलो मीटर है ।
पढ़े: घर मे रहे स्वस्थ्य रहे, नियमित और अनुशासन भरी जीवन शैली ही आपदाओं से बचाएगी :योगाचार्य विष्णु आर्य

पिछले लॉक डाउन के पिछले 7 दिनों में शहर में बिजली की  व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाइन स्टाफ की 16 गैंग रात दिन जुटी हुई हैं । लगभग 76000 शहरी विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा में हैं । 46 सड़क बत्ती के कनेक्शन भी शहर की सुनसान सड़कें रातों में रौशन रखें ये भी बिजली कंपनी सुनिश्चित कर रही है ।
Share:

सकल दिगम्बर जेन समाज ने दिए 16 लाख ,तीन लाख दिए पवन जिंदल ग्रुप ने

सकल दिगम्बर जेन  समाज ने दिए 16 लाख ,तीन लाख दिए पवन जिंदल ग्रुप ने
सागर ।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के आह्वान पर सागर दिगम्बर जैन समाज के कुछ उदार ह्रदय दानदाताओं ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं पीड़ितों की सहायता हेतु रेडक्रॉस समिति को 16 लाख रुपए का चेक सौंपा। जिसमें समाज अध्य्क्ष  महेश बिलहरा ने 5 लाख, सागर श्री हॉस्पिटल के संचालक सौरभ सिंघई ने 5 लाख एवं हुंडई मोटर्स की और से मनीष जैन ने 2 लाख 51 हजार रुपये और बाकी समाज जनों ने भी अपनी इच्छानुसार दान राशि दान में दी है। 
जिसमें चैधरी 51,000, प्रकाश पारस ग्लास 27000, डॉ. राजेश जैन 11,000, देवेन्द्र जैन 11,000, मीनेश चैधरी 11,000, अखिलेश बड़कुल 11,000, ज्ञानचंद जैन 11,000, आनंद स्टील 11,000, अनूप वर्षा इंडस्ट्रीज 11,000, जैन क्राकरी स्टोर्स 11,000, सुनील जैन मासाब 11,000, रितुराज जैन 11,000,  सुनील सागर सीमेंट 11,000, जिनेन्द्र गौरझामर 11,000, आशीष जैन ट्रांसपोर्ट 11,000, लवली सन्नी जैन 11,000, मधुर जैन 11,000, वीरेन्द्र मालथौन 11,000, आशीष जैन बाबा 11,000, प्रशांत सानौधा 5500, चक्रेश जैन पटना 11,000, सुनील कुमार राजेश पटना 21,111, खेमचंद जैन 11,000, राजेश मलैया 11,000,  सुरेन्द्र मालथौन 11,000,  इं. भीष्म जैन 11,000, इंजी आर के जैन 11,000, सुभाष जैन खाद 11,000, आदि बैग हाउस 5100, सुदीप जैन सी ए 5500, साकेत जैन 11,000, अरविंद हिना 11,000,  रीतेश जैन मड़ावरा 11000, अजित नायक 11,000, दीपेश जैन शक्ति 5100, आदेश जैन कम्प्यूटर 5100 रूपये शामिल है। 

पढ़े:विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय एवं बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया

यह भी पढ़े:
ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी

बड़े शंकर जी बनवाने वाले जिंदल ने तीन लाख दिए
बहेरिया स्थित बड़े शंकर जी के मंदिर को बनवाने वाले जिंदल ग्रुप ने तीन लाख रूपये रेडक्रॉस समिति सागर में दिए। आर.बी. ग्रुप के पवन जिंदल ने सागर प्रशासन के राहत कोष में 3 लाख रुपये दिए। आर.बी. ग्रुप ने बहेरिया में  बड़े शंकर जी की मंदिर बनावाया था। साथ ही राहतगढ़ निवासी श्री सतीश कुमार निर्मल कुमार जैन ने भी 11 हजार रूपये की राशि दान की
Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय एवं बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया

विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय एवं बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया
सागर।सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना बीमारी के तहत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इसके कारण सभी सामान्य मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिए गए हैं। अतः जिला चिकित्सालय पर मरीजों का लोड अत्यधिक आ गया है, इस संबंध में उन्होंने डॉक्टर अमिताभ जैन, सिविल सर्जन डॉक्टर तोमर एवं डॉक्टर डीके गोस्वामी के साथ बैठक कर वहां के कार्यों की समीक्षा की एवं उनकी कमियों को जाना तथा उन्हें तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, अस्पताल में यदि कोई और भी कमी आपको महसूस होती है तो मुझे तत्काल अवगत कराएं निराकरण करने का प्रयास करूंगा। 

पढ़े: ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी

जिला चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा ओपीडी फ्लू में कार्यरत स्टाफ के लिए द 95 मास्क की मांग की गई, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकृति देते हुए अपनी ओर से उपलब्ध कराने की सहमति दी। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन एवं उनके परिजनों के भोजन की चिंता करते हुए कहा कि, अस्पताल के मरीजों को तो आपके यहां भोजन उपलब्ध हो जाएगा परंतु उनके परिजन जो सागर से बाहर के हैं। उन्हें भोजन की समुचित उपलब्धता होनी चाहिए। इस हेतु अस्पताल बिल्डिंग में कार्यरत रोटरी आहर केंद्र में मरीजों के परिजनों को भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए कोई भी मरीज के परिजन भूखा ना रहे। उन्होंने पैथोलॉजी जांच के लिए लगी भीड़ से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की और 1 मीटर की दूरी पर खड़े रहने का आग्रह किया। अस्पताल प्रशासन को भी इस संबंध में ताकीद किया इसके पश्चात उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ डीएस पटेल अधीक्षक डीके पिप्पल एवं समस्त विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में कॉलेज की संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया और उनकी कमियों के बारे में जाना और उनसे कहा कि आप अपनी कमियों से संबंधित एक पत्र शासन को लिखें और एक उसकी एक प्रति मुझे तत्काल अवगत कराएं ताकि मैं अविलंब इन कमियों को पूर्ण करा सकूं और अपने स्तर पर उनसे संपर्क कर कमियों का निराकरण कर सकूॅ। 

पढ़े : कमिश्नर ने लिया कोरोना आपदा नियंत्रण का जायजा,मानसिक विक्षिप्तों की व्यवस्था के निःर्देश

पिताजी की सातवीं पुण्यतिथि पर मजदूरों को भोजन फल ,मास्क एवं ग्लव्स उपलब्ध कराए
सागर।सागर विधायक शैलेंद्र जैन जी ने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री मोतीलाल जैन दाऊजी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में कार्यरत मजदूर वर्ग जो कार्य बंद होने के बाद यही फंस गए हैं। उन्हें अपनी ओर से भोजन एवं फल उपलब्ध कराएं तथा उन सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क एवं हाथों के ग्लव्स  उपलब्ध कराएं। उन्हें वर्तमान परिस्थितियों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए और उन्हें इस बीमारी की बारीकियों से समझाया कि किस प्रकार वे अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं और उनसे आग्रह किया कि जब तक लॉक डाउन है आपके रहने और खाने की व्यवस्था करा दी जाएगी। कृपया आप अपने स्थान पर सुरक्षित रहें अन्यत्र कहीं विस्थापित ना हो और उन्होंने कंसलटेंट एजेंसी को निर्देशित किया कि उनके खाने-पीने पीने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। इन्हें तत्काल सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। इस अवसर पर जीवनलाल जैन, सुखनंदन जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, आनंद जैन, मनोज जैन, अविनाश जैन उपस्थित रहे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम★94244 37885
Share:

ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी

ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी 

सागर। ग्रामों में सामाजिक कार्यों और ग्राम मंदिरो के रख रखाव के लिए मुनि प्रमाण सागर के आशीर्वाद से चल रहे दल ग्राम पूजन पुण्य दल ने कल सागर में 100 परिवारों को एक सप्ताह का राशन बांटा। ग्रुप से जुड़े अनूप जैन, आई, आर.एस. का कहना था कि सागर में महानगरों की तरह अधिक संख्या में लोग सड़कों पर नहीं है न ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हजारों लोगों की भीड़ है। अतः ग्रुप के संदस्यों ने बने हुए खाने के पैकेट बांटने की जगह कच्चा राशन बांटा। राशन के पैकेट बनाने लगे मुकेश जैन और अखिलेश सिंघई ने बताया कि पैकेट में 05 किलो आटे के साथ, दाल, तेल,नमक, शक्कर, चाय पत्ती, साबुन आदि के पैकेट बनाकर बांटे। ग्रुप ने प्रसाशन से जरूरतमंदों की लिस्ट ली और प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन बांटा। ग्रुप के सदस्य जीव दया की दिशा में भी अग्रणी काम कर रहे हैं। ग्रुप प्रितिदिन 3 क़ुइंटल चारा सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं के बाँट रहे है। 

पढ़े: सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई


सामग्री वितरण में जिला कलेक्टर द्वारा संचालित सरोकार योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय मे ग्राम पूजन पुण्य दल के सदस्य ये वितरण का कार्य कर रहे हैं। ग्राम पुंजन पुण्य दल मूलतः ग्रामों के कार्यों से जुड़ा था पर अब इस संकट की घड़ी में मानवता का कार्य भी हाथ मे लिए। ग्रुप के संदस्यों द्वारा पूरी तरह सतर्कता के साथ मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर ये कार्य किया जा रहा है। वितरण  का कार्य सोनू जैन, सौरभ, निक्की और सुमत जैन देख  रहे हैं। ग्रुप ने आपस मे फण्ड एकत्रित किया और सरकार के प्रयासों में हाथ बंटा रहे हैं। ग्रुप को छोटी छोटी सहयोग राशि सागर, भोपाल और इंदौर से अपने संदस्यों से मिल रही है। ग्रुप  आवश्यकतानुसार आगामी दिनों में भी कच्चा राशन उपलव्ध कराता रहेगा। ग्रुप का आगामी प्लान ग्रामों में जरूरत मंदों की राशन वितरण के भी है।
Share:

सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई

सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई

सागर  सागर जिले में कोरोना-19 संक्रमण रोकने की कार्यवाही का हेल्थ बुलेटिन आज जारी किया गया। मुख्य चिक्तिसा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक  जिले में कोई पाजिटिव मरीज नही मिला है।  कुल संदिग्ध मरीज -5 थे। जिनकी रिपोर्ट सेम्पल की आई है । जिसने  तीन निगेटिव और दो अमान्य पाई गई। उन्होंने बताया कि  जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या  98 है । जिनमे सभी को  क्वारेंटआईंन किया गया। इनकी  स्थिति  सभी समान्य है। 

पढ़े : यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक


क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या -30 हो गई है। उन्होंने बताया कि  अन्य राज्यो से पलायन लोगो की संख्या - 11314 है । इन सभी  को क्वारनटीन किया गया । इनकी स्थिति  समान्य है। CMHO के मुताबिक आर.आर.टी., सब. आर.आर.टी. एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा  रही  है। इसके लिए  4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन पर  लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
Share:

यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक


यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

सागर । कोरोना वायरस से रोकथाम और नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की बॉर्डर  अटा टीला पर बने टोल प्लाजा बहेरिया बंडा बांदरी एवं धामोनी ग्राम के भ्रमण पर पहुंची जहां उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजीव मिश्रा तहसीलदार संदीप तिवारी  से जानकारी प्राप्त की  उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति  सागर सीमा में प्रवेश कर रहा है और उत्तर प्रदेश की सीमा में जा रहा है उनको उस वक्त तक यहां से आगे ना बढ़ने दे जब तक उनकी लिए वाहनों की व्यवस्था ना हो जाए जब तक वह यहां रुके उनको पूर्ण रूप से खाना एवं पेयजल की व्यवस्था और दवाइयां व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

पढ़े : वो काटा होय..उडती पंतग..कटता वक्त.. .लॉक डाऊन में

कर्मचारी भी रखे अपना ध्यान: कलेक्टर
वही जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर  अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश  देते हुए कहा कि  सभी कर्मचारी एवं अधिकारी जो इस कार्य में लगे हुए हैं वह भी अपना पूरा ध्यान रखें  साथ ही  लाख डाउन का पालन भी करवा दें इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश बॉर्डर अटा टोल प्लाजा पर निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  सभी इन पॉइंट एवं एग्जिट प्वाइंट का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कलेक्टर प्रीति मैथिल ने बताया कि सागर जिला में प्रवेश कर रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाएं  जाएं। आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इस हेतु  सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उसका पालन करें एवं किसी को कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्थाएं की जाए।
Share:

Archive