www.richhariyagroup.com

ट्रकों से वापिस सागर लौटे लोहगड़िया जाति के 60 लोग, प्रशासन ने परीक्षण कर स्टेडियम में सुरक्षित किया

ट्रकों से वापिस सागर लौटे लोहगड़िया जाति के 60 लोग, प्रशासन ने परीक्षण कर  स्टेडियम में   सुरक्षित किया

सागर।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन हैं जिसके चलते प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है हर आने जाने व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही हैं। 
एमपी के सागर जिले से उत्तर प्रदेश की सीमा लेगई है । सागर के सीमावर्ती ग्राम मालथौन में बीती रात प्रशासन को जानकारी मिली थी लोगड़िया समाज के करीब 60 लोग बनारस से बापिस मालथौन ट्रकों से आय हैं ।जिसके तुरन्त बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पहुँचकर पहले तो उनका परीक्षण कराया उसके बाद उन्हें मालथौन से बाहर एक स्टेडियम में आइसोलेट कर दिया गया हैं।

पढ़े: ऐसी वीरानगी देखी नहीं कभी..... @ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

 सारे लोग टेंट लगाकर स्टेडियम में ही रह रहे हैं जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोगो का परीक्षण पन्ना जिला में कर लिया गया था जिसका रिजल्ट भी नेगेटिव आया था । डर संदेश जैन के अनुसार इनका परीक्षण कराया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उनको आइसोलेट किया गया हैं।आइसोलेट सभी लोगो को प्रशासन की तरफ से खाने पीने के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गयी हैं ।
सागर सम्भाग के कमिश्नर अजय  गंगवार ने बताया कि कुछ पलायन कर गए लोग वापिस आ रहे है। इनकी पूरी व्यवस्था की जा रही है।
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
Share:

ऐसी वीरानगी देखी नहीं कभी..... @ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

ऐसी वीरानगी देखी नहीं कभी.....

@ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 
वैसे सुबह तो रोज होती थी मगर इन दिनों की सुबह कुछ अलग है। नींद जल्दी खुलती है और खिडकी पर आते ही ढेर सारी चिडियों की चहचहाहट स्वागत करती है। खिडकी के एक तरफ गौरेया का तो दूसरी तरफ काली सी दर्जिन चिडिया का घोंसला बन रहा है। आपके उठने के पहले से ही उनका तिनके जमाने का काम शुरू हो जाता है जो शाम तक चलता रहता है। शाम होते ही चिडियों के वो दोनों परिवार गायब हो जाते हैं जो दिन भर अपना घरोंदा बनाने के लियेे लगे रहते हैं। मन में आता है कि इस नये आशियाने में आने से पहले वो जाने कहां रह रहे होंगे। ये घर तो उनकी परिवार की बढती जरूरत को पूरा करने के लिये बनाया जा रहा है। यदि परिवार नहीं बढ रहा होता तो शायद ये चिडिया भी हमारे घर के पास अपना घर नहीं बना रहीं होती और हम भी उनकी मन में उर्जा भरने वाली चहचहाहट से अंजान बने रहते। जब अपने घर के पास बन रहे इन घरोंदा की चर्चा हमने घर पर की तो ताने सुनने मिले अरे हमें तो पहले से ही मालुम है तुमको अब पता चला वैसे भी तुम्हारे पास इन सबको देखने का वक्त ही कहां है। 
इसलिये अब जब वक्त मिला है तो घर के आसपास गौर से देखना शुरू कर दिया है। तो बहुत सारी नयी बातें पता चलीं सोचा आपको ही बता दूं घर पर बताउंगा तो वही पुराना ताना सुनने मिलेगा अरे हमें तो मालुम था। एक रोज सुबह अखबार आने के पहले मधुर सी आवाज आने लगी वो आवाज भी ऐसी जिसे पाकिस्तानी गायिका रेशमा ने हीरो फिल्म के गाने में कहा था कि कोयल की कूक ने हूक उठायी। गौर किया तो देखा कि घर के बाहर के बाहर लगे चंदन और आंवले के पेड पर रोज सुबह दो कोयल आती हैं दोनों अलग अलग पेड पर बैठ कर कूकतीं हैं तो सचमुच में हूक सी उठती है। ये कोयलंे तो पहले भी आती होंगीं मगर तब अखबार आते ही दुनिया जहान की खबरों में व्यस्त हो जाते थे कोयल की कूक सुनने की फुरसत ही नहीं थी। मगर अब अच्छी बात ये है कि ये कोयल की कूक दिन भर सुनाई देती है। अभी जब लिख रहा हूं तब भी कोयल बाहर कूक रही है। ये आवाजें शायद अब इसलिये भी सुनाई दे पा रहीं हैं कि बाहर का कोलाहल कम हुआ है। गाडियों की आवाजें और उनके हार्न की कर्कश आवाजें कोयल की कूक का गला घोंट देतीं होंगीं। मगर कोयल की कूक का अहसास अदभुत है। ये हमारी प्रकृति है उसकी याद हमें तब ही आती है जब हमारे हमें याद करना भूल जाते हैं। वैसे मैं ये भी देख रहा हूं कि मेरे घर की छत पर रोज सुबह आकर दाना चुगने वाले कबूतरों की संख्या भी इन दिनों बहुत बढ गयी है। वैसे ये कबूतर मेरे घर के सामने के एक खाली पडे थ्री बीएचके एफ टाइप फलेट में लंबे समय से रह रहे हैं। वैसे तो ये चार कमरों का वीरान सा घर है मगर वहां कम से कम बारह से बीस कबूतर अपना ठिकाना बनाये हुये हैं। मैंने इतने सालों मंे उनको एक बार ही बेघर होते देखा था जब पडोस में शादी हुयी थी तो उस घर की साफ सफाई हुयी थी तब कुछ दिन उन कबूतरों ने यहंा वहंा के तारों पर बैठ कर दिन काटे थे मगर शादी निपटते ही उन कबूतरों को फिर उनके फलेट पर कब्जा मिल गया था। वैसे उनकी दिनचर्या भी यहीं है कि सुबह उठना दूसरे फलेट वालों की तरह उनको नौकरी पर तो जाना नहीं है मगर जहां जहां उनके मित्र परिवार उनको खाना डालते हैं वहां पर जाकर दाने चुगना और फिर फलेट के सामने की खिडकी या फिर वहां से गुजरते बिजली के तारों पर बैठकर चुहलबाजी करना। दिन भर वो अपने फलेट की खिडकी से हमको अपने आफिस से आते और जाते हुये देखते होंगे मगर इन दिनों उनकी आंखों में भी हमें देख आश्चर्य तो उभरता होगा कि क्या भाई आजकल दिन भर घर पर ही हो। सब राजी खुशी तो है। नौकरी औकरी तो नहीं ना छूटी। मगर वर्क एट होम करते हुये हम क्यों उनको करोना के नाम पर डरायें। उनकी दुनिया में करोना नहीं आया तो उसकी वजह यही है कि वो जरूरत का ही खाते पीते और छोटी सी जगह में रहकर गुजारा करते हैं। जबान और जमीन का लालच उनको नहीं है। 

पढ़े:घर मे रहे योग करे,स्वस्थ्य रहे:योगाचार्य विष्णु आर्य

यदि करोना की वजह से हमारे शहरों में वीरानी पसरी है तो उसको दूर करने उन जगहों के पुराने रहवासी आने लगे हैं। जयपुर के गलता गेट इलाके में शुक्रवार की रात हिरणों का झंुड सडकों पर टहलता देखा गया। इटली के तटीय शहरों में डालफिन आकर अठखेलियां करने लगी हैं। इटली के ही शहर वेनिस मंे गोंडला यानिकी वहाँ चलने वाली नावें बंद हुयी तो वहां सुंदर हंसों के झुंड तैरते दिखने लगे। सिंगापुर के पार्कों में दौडभाग करते उदबिलाव के परिवारों के फोटो दिखे हैं। मगर सबसे सुकून देने वाला फोटो तो शिकागो के शेड एक्वेरियम का है जब बंद एक्वेरियम में टहलते दिखे एडवर्ड और एनी नामके दो पेंग्विन। जो शायद अपने साथियों से पूछते घूम रहे थे कि सुकून में तो हो। 
सच तो ये है कि करोना ने तबाही भले ही मचायी हो दुनिया में मगर ये वक्त है जब हम अपने आसपास देखें और उन प्राणियों को भी जगह दें जो प्रकृति ने उनको बख्शी है। 
रिसेट बटन दबाने का टाइम आ गया। 
ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

सेवादल काँग्रेस का मासिक झंडावंदन स्थगित, सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा से निपटने में कर रहे है मदद:सिंटू कटारे

सेवादल काँग्रेस का मासिक  झंडावंदन स्थगित, सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा से निपटने  में कर रहे है  मदद:सिंटू कटारे

सागर ।  सेवादल शहर सागर का  मासिक झंडावदन जो आखरी रविवार को आयोजित  किया जाता था । उसे स्थगित कर  दिया गया है । सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने बताया कि वर्तमान में कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन घोषित किया गया है । इसके चलते सेवादल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निःर्देश पर इसे स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन और  सेवादल  ने हमेशा कमजोर लोगो और आपदाओं में  मदद करने के लिए हमेशा आगे  रही है। कोरोना वायरस जैसी महामारी में  सेवादल / कांग्रेस कार्यकर्ता मदद कर रहे है । उन्होंने कहा कि काँग्रेस और सेवादल सागर में लोगो को सेनेटाईजर और मास्क आदि वितरित कर रहा  है।  वही खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि शहर में जहा भी वॉलिंटियर्स की जरूरत हो सेवादल कार्यकर्ता हमेशा तैयार है ।
इस कार्य मे पार्टी के नेवी जैन, प्रदीप गुप्ता, प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे , कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला,संदीप सबलोक,राजाराम सरवैया और  द्वारका चौधरी सहित अनेक पार्टीजन सक्रिय रूप से योगदान दे रहे है।
Share:

खूब हाथ धोबें और घरों में रयं, हर तीन घंटा में एनाऊंसमेंट होय

खूब हाथ धोबें और घरों में रयं, हर तीन घंटा में एनाऊंसमेंट होय

सागर। असफेर में सभखों खबर होबे कै दुनिया भरे में करोना किटाणू सें महामारी फैल रई है। हमाए जरौं जा ने आ पावे ऐसें अपने सागर जिला भर के सभई रहवासियों सें कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और एसपी अमित सांघी की तरफ सें विनती है कै सबरे अपने अपने दोरे में साबुन और पानी सें भरी बालटी रखबें। तीन तीन घंटा के भीतरै बेर-बेर सभई अपने अपने हाथ साबुन सें अच्छी तरा सें धोबैं। जोन भी बाहरैं से भीतर आबै वो बिगर हाथ धोंयं भीतरै ने पिड़ै। अपने घरों के सबरे दरवाजों के हेंडल, एलड्राप, नलों के हेंडल, गाड़ियों के स्टेरिंग और हेंडल जैसीं जब चाय छीबे बारीं सब चीजों खों सैनेटाइजर सें कीटाणरहित कर लेबें। सबरे घरों में रयं और गौर करबें के जान है सो जहान है।

पढ़े: एमपी में  कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

सभई दुकानदार कलेक्टर और एसपी की तरफ से ताकीद जानौ कै अपनी दुकानों के काउंटर, तराजू बांट, नपनों खों बेर-बेर सैनेटाइज करत रयं। प्रशासन और पुलिस की सबरी गाडियों से कही गई है के ऊपरै लिखी बातों को एलाऊंमेंट रोज दिन में 9 बजे, 12 बजे, तीन बजे और संजा के 9 बजे हरहालत में करबें। गांव मजरों टोलों में इन बातों की डोंढ़ी पिटवाई जाए।
Share:

कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

कोविड 19 की रोकथाम की ड्यूटी में लापरवाह तीन DSP निलंबित

भोपाल । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन उप पुलिस अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।  आदेश के मुताबिक 26 मॉर्च को  को राज्य स्थिति कक्ष (एसएसआर) पुलिस
मुख्यालय द्वारा Covid-19 संबधित स्मार्ट सिटी कन्टोल रूम भोपाल में डियूटा हेतु भोपाल में पदस्थ ईंन उप पुलिस अधीक्षकों को दूरभाष पर
निर्देशित किया गया था । जिनमे  पंकज दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक (चयन) पुलिस मुख्यालय भोपाल ,राम पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक (शिकायत) पुलिस मुख्यालय भोपाल और प्रदीप  विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध प्रकोष्ठ) पु.मु. भोपाल थे। 
इन  अधिकारियों को बार-बार दूरभाष पर निर्देशित करने के बाबजूद भी स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल  रूम भोपाल में उपस्थित नही हुये । ऐसी विषम परिस्थितियों में भी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई गैर जिम्मेदाराना आचरण ,घोर लापरवाही एवंअनुशासनहीनता का प्रतीक है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।अतः उपरोक्त तीनो अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्मार्टसिटी कन्ट्रोल रूम भोपाल में डियूटी हेतु उपस्थित न होकर गैर जिम्मेदाराना आचरण ,घोरलापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के लिये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथाअपील) नियम-1966 के नियम-9(1) अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में उपरोक्त तीनो उप पुलिस अधीक्षकों का मुख्यालय कार्यालय पुलिसमुख्यालय भोपाल निर्धारित किया जाता है ।

Share:

भाजपा विधायक के कोरोना जांच हेतु सैंपल का समाचार चिंताजनक अन्य विधायक भी स्वप्रेरणा से क्वेरेन्टाईन में जायें-भूपेन्द्र गुप्ता

भाजपा विधायक के कोरोना जांच हेतु सैंपल का समाचार चिंताजनक अन्य विधायक भी स्वप्रेरणा से क्वेरेन्टाईन में जायें-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल ।समाचार पत्रों से पता चला है कि जिन माननीय विधायकों ने सत्ता पलट योजना में गुरुग्राम,मानेसर,बेंगलुरु और सीहोर आदि में बिहार किया था ।उनमे से विजयपुर के भाजपा विधायक गंभीर रूप से अस्वस्थ ह़ै तथा उनका सैंपल कोरोना वायरस जांच हेतु भेजा गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सभी  विधायकों से निवेदन किया है कि वे जनहित में झिझकने की बजाय कोरोना वायरस संबंधी जांच स्वयं करायें और जनता से 21 दिन दूर रहें।

पढ़े:योगासनों और प्राणायाम से बढ़ाये प्रतिरोधक क्षमता:योगाचार्य विष्णु आर्य

गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है कि ये विधायक सार्वजनिक परेड में राजभवन भी घूमे थे अतःइसे सरकार गंभीरता से लेते हुये माननीय विधायकों को आइसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित करे तथा जहां जहां वे घूमे हैं तथा वर्मा ट्रेवल्स की जिन बसों से भ्रमण किया है उनको विधिवत सेनिटाईज कराया जाये,ताकि भविष्य में अन्य यात्रियों को संक्रमण से बचाया जा सके।
गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है कि चूंकि विधायकगण जनप्रतिनिधि हैं और जनता उनसे मिलने का प्रयास कर सकती है अतः वे संयम रखें और प्रधानमंत्री जी के आह्वान का अक्षरशः पालन कर एक सच्चे प्रतिनिधि की मिसाल पेश करें ।
Share:

घर मे रहे स्वस्थ्य रहे, नियमित और अनुशासन भरी जीवन शैली ही आपदाओं से बचाएगी :योगाचार्य विष्णु आर्य

घर मे रहे स्वस्थ्य रहे, नियमित और अनुशासन भरी जीवन शैली ही आपदाओं से बचाएगी :योगाचार्य विष्णु आर्य

सागर। मध्यप्रदेश के पिछड़ावर्ग के क्षेत्र में दिए जाने वाले  सम्मान राम जी महाजन पुरस्कार और योग  के क्षेत्र में दिए जाने वाले राज्यस्तरीय स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित 80 वर्षीय योगाचार्य  विष्णु  आर्य  लॉक डाऊन में अपने घर पर बैठकर ही लोगो को फोन  पर  स्वस्थ्य रहने की सलाह दे रहे है और योगासनों को बता रहे है। । वही अपने परिवार जनों के साथ समय बिता रहे है । 

पढ़े: सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार



कई पुरस्कारों से सम्मानित ,एमपी आयुर्वेद संम्मेलन के उपाध्यक्ष और योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री आर्य कहते है कि  इस समय शरीर की क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित योगाभ्यास और  खानपान पर नियंत्रण जरूरी है। हम घर मे बैठकर यह सब करे और देश को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि अनुशाषित जीवन शैली हमे बचा सकती है। उन्होंने बताया कि  योगासनों, ध्यान ,प्राणायाम और खानपान से अपनी प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल  बढ़ा सकते है । जो रोगों से लड़ने में काम आएगी। शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति ही सुरक्षित रख सकती है। इस समय सूर्य नमस्कार,मयूरासन, धनुरासन,अनुलोम विलोम प्राणायम,भस्त्रिका प्राणायाम करना लाभ दायक है।
Share:

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की  मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
सागर।कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप व लॉक डाउन के चलते मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने  मानवता और जनसेवा का संदेश देते हुए एक भूखी- प्यासी महिला को सेनेटराइज कर भोजन पानी कराया। शनिवार की दोपहर भगवानगंज वार्ड स्थित श्री चौधरी के निवास के समीप एक महिला के बैठे होने की सूचना लगने पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने स्वयं जाकर महिला से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त महिला  भूखी है जिसपर श्री चौधरी ने उक्त महिला को पहले सेनेटराइज कराया और भोजन पानी कराया।तथा 108 व महिला पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया।
Share:

Archive