
निर्धनों को भोजन बाटने में जुटा प्रशासन,पुलिस को बांटा भोजन ,इस नम्बर पर करे सम्पर्कसागर।जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में आज दिनांक 26 मार्च को श्यामगाय में उत्तरप्रदेश बाँदा के 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया जो यहां रुके हुए हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए। कलेक्टर प्रीति...