निर्धनों को भोजन बाटने में जुटा प्रशासन,पुलिस को बांटा भोजन ,इस नम्बर पर करे सम्पर्क

निर्धनों को भोजन बाटने में जुटा प्रशासन,पुलिस को बांटा भोजन ,इस नम्बर पर करे सम्पर्क

सागर।जिला प्रशासन द्वारा  निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में आज दिनांक 26 मार्च को श्यामगाय में उत्तरप्रदेश बाँदा के 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया जो यहां रुके हुए हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए। कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक  की इस पहल को अब स्थानीय स्वमसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 04 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर  8829704839 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही  पैकेट उपलब्ध कराएगी।भोजन वितरण में समन्वयक श्री नीलेश चौबे, श्री सजय श्रीवास्तव, श्री लोकमन अहिरवार भी उपस्थित रहे।
Share:

मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 88 की उम्र में मुंबई में हुआ निधन

मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 88 की उम्र में मुंबई में हुआ निधन

नई दिल्ली।बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. उनकी उम्र 88 साल थी. मुंबई के सरला नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम अंतिम सांसें ली.
बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. उनकी उम्र 88 साल थी. मुंबई के सरला नर्सिंग होम में शाम छह बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया. साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था. उनका असली नाम 'नवाब बानो' था. निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी जिनका 2007 में देहांत हो गया था.
राज कपूर ने अपनी फिल्म में दिया था निम्मी को ब्रेक
निम्मी को राजकपूर की पहली खोज भी कहा जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ही नवाब बानो का नाम बदलकर निम्मी रखा था. राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बरसात में ब्रेक दिया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद निम्मी ने कई फिल्मों में काम किया. वे आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब जैसी तमाम फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार वे अपने करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे. निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।
Share:

सागर संभाग में प्रति 1 लाख 40 हजार लोगों पर मात्र 1 वेंटीलेटर ही मिल सकेगा! बुन्देलखण्ड अंचल की तस्वीर

सागर संभाग में प्रति 1 लाख 40 हजार लोगों पर मात्र 1 वेंटीलेटर ही मिल सकेगा!
बुन्देलखण्ड अंचल की तस्वीर

#कोरोना से अब डरोनाः सुविधा संपन्ना देश और इंडिया के महानगर भी वायरस के आगे पस्त, हमारी तो कोई बिसात ही नहीं है।

#संभाग के अस्पतालों में महज 57 वेंटीलेटर
संभाग की कुल आबादी करीब 80 लाख
200 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के आए

@ चैतन्य सोनी,नवदुनिया

सागर । विदेश से आकर दूरस्थ शहरों और संक्रमित इलाकों से आकर पुश्तैनी गांवों में जाकर रुके लोग कोरोना संक्रमण के मामले में मानव बम जैसे साबित हो सकते हैं। शासन-प्रशासन वृहद स्तर पर व्यवस्थाओं का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है। उपलब्ध संसाधनों के आंकड़े आपको चौंका सकते हैं। सागर संभाग की बात करें तो कोरोना मरीज के लिए 1 लाख 40 हजार की आबादी के मान से महज एक वेंटीलेटर ही उपलब्ध है। संभाग की कुल आबादी करीब 80 लाख है, जबकि सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर की संख्या में सिर्फ 57 ही है। टीकमगढ़ जिले में हालात खराब है जहां एक भी वेंटीलेटर नहीं है। अंदाजा लगाया जा सकता है, यदि कोरोना ने विकराल रूप लिया तो फिर भगवान ही मालिक होगा!
विदेशों से आ गए लौट के 200 से अधिक
संभाग के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्नाा जिले में 200 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के बाद विदेशों से आ चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगला से जैसे प्रांतों से हजारों की संख्या में लोग आकर गांव-गांव तक समा चुके हैं। इनको ट्रैस करना नामुमकिन सा लग रहा है। इधर दिल्ली, भोपाल से लेकर सागर तक जिस स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं, आईसोलेशन वार्ड, आईसोलेशन अस्पाल या सेंटर, क्वारेंटाइन सेंटर तक बनाए जा रहे हैं। यह सब तो ठीक है, लेकिन आज की तारीख तक कोरोना के इलाज में तैनात किए गए डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन तक उपलब्ध नहीं है। मरीज आएगा तो मुसीबत बढ़ना तय है। चूंकि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद मरीज के फेफड़ों में गंभीर इंफेक्शन होता है, स्वतः सांस लेने में परेशानी होती है, इस कारण उ से वेंटीलेटर पर रखना पड़ता है, लेकिन हमारे यहां वेंटीलेटर सहित तमाम संसाधन बहुत ही कम और अंगुलियों पर गिनने की संख्या में है। 

पढ़े : खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा ने एक एक वेंटिलेटर देने की घोषणा की

अस्पतालों से डिमांड मांगी, लेकिन आया कुछ नहीं
बीते डेढ़ महीने से मप्र में शासन-प्रशासन स्तर से रोजाना उपलब्ध संसाधनों और भविष्य में कोरोना संक्रमण के आउटब्रेक के चलते संभावित आवश्यक संसाधनों की जरूरत को देखते हुए विभागों से लगातार डिमांड मांगी जा रही हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से लगातार इस आशय की डिमांड भेजी जा रही है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्तर से जिला अस्पतालों व बनाए गए आईसोलेशन वार्डों के लिए भी डिमांड ली जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक आया कुछ नहीं हैं।
अभी सागर में क्या स्थिति है
सागर में फिलहाल तक बीएमसी के अधीन टीबी अस्पताल को आईसोलेशन सेंटर व वार्ड बनाया गया है। यहां 8 बेड का महिला आईसोलेशन वार्ड व 9 बेड का पुरुष आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां पर टीबी अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में 4 वेंटिलेटर शिफ्ट किए गए हैं। जिला अस्पताल में चार वेंटीलेटर हैं, जो फिलहाल इसी अस्पताल में हैं।
संभाग के जिलों में वेंटीलेटर की उपलब्धता एवं आबादी
- सागर- 34 - 24 लाख करीब
- छतरपुर- 14 - 18 लाख करीब
- दमोह- 07 -13 लाख करीब
- पन्नाा- 02 - 11 लाख करीब
- टीकमगढ़- 00- 15 लाख करीब
---------------------------
पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या
- सागर- 52
- दमोह- 19
- पन्नाा - 06
- छतरपुर- 94
- टीकमगढ़ 18
--------------------
कुल- 189
--------------------
संभाग में आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेंटाइन सेंटर में उपलब्ध बिस्तर संख्या
- सागर- 18 - 10
- दमोह- 9 - 15
- पन्नाा- 10 - 76
- छतरपुर- 10 - 8
- टीकमगढ़- 6 - 10
----------------------------
कुल- 53 - 119
---------------------------
शासन सारी सामग्री उपलब्ध करवा रहा है
कोरोना संक्रमण को लेकर हर स्तर पर और युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। हम बीएमसी में 360 बेड का आईसीयू अस्पताल, जिसमें 60 बेड का आईसीयू बना रहे हैं। करीब 17 वेंटीलेटर हमारे पास हैं। शासन ने डिमांड मांगी थी, हमने भेजी है। इसके अलावा पीपीई किट सहित एन-95 मास्क व अन्य आवश्यक सामग्री भी ऑर्डर की गई है। हम आगामी 3 महीने बाद की स्थिति को सामने रखकर तैयारी कर रहे हैं।
- डॉ. जीएस पटेल, डीन, बीएमसी, सागर
Share:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में जिला अस्पतालों को एक एक वेंटिलेटर देने की घोषणा की

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में जिला अस्पतालों को एक एक वेंटिलेटर देने की घोषणा की
खजुराहो। भाजपा पर प्रदेश अध्यक्ष और बुन्देलखण्ड अंचल  के  खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सुरक्षा हेतु अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों (पन्ना, कटनी एवं छतरपुर)में  जिला चिकित्सालयों के लिए प्रत्येक के लिए एक एक वेन्टीलेटर उपलब्ध कराने हेतु सांसद विकास निधि से तीस लाख की राशि प्रदान की है।सांसद श्री शर्मा ने उक्त राशि से शीघ्र ही वेन्टीलेटर स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

पढ़े:भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जेन ने वेतन देने की घोषणा की

इसके अलावा श्री शर्मा ने कल संसदीय क्षेत्र के तीनों भाजपा जिलाध्यक्षों से फोन मे बात कर गांव गांव तक अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना  वायरस से सतर्क रहने हेतु शासन के निर्देशों एवं माननीय प्रधानमंत्री  महोदय के  देश के नाम प्रसारित संदेश का गंभीरता पालन किए जाने हेतु  मार्गदर्शन दिया ।इस संबंध में दिनांक 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश भी रात्रि 08 बजे सभी सुने एवम् जन हितेषी विचारो का पालन करते हुए सभी अपने अपने घरों में ही रहे ऐसा आग्रह किया गया है,।  साथ ही सांसद एवम् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  वी डी शर्मा ने पूर्ण आस्वत करते  हुए कहा कि सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश में किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे सभी को जरूरी सामग्री  सहजता से उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध  है।।
Share:

गाय ने जन्मा हिरण का बच्चा .....! पशु चिक्तिसा और वन विभाग लगा जांच में

गाय ने जन्मा हिरण का बच्चा .....! पशु चिक्तिसा और वन विभाग लगा जांच में

# गाय के बच्चे के सारे लक्षण हिरन जैसे,वन विभाग ने स्वीकारा और कहा अब पशु चिकित्सक से होगा परीक्षण

सागर। सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसे लोग  कुदरत का करिश्मा भी  मान रहे है। एक गाय ने  हिरन जैसे बच्चे को जन्म दिया है । इसको देखने वालो की भीड़ उमड़ी है । वही वन  विभाग ने  मुआयना किया तो उसे प्रथम द्रष्टया हावभाव,शक़्ल सूरत से हिरन का बच्चा लगा। उसकी बनावट और हरकतों से। अब वह विभाग ने पशु चिकित्स्क से इसकी जांच जराने की बात कही है। 
सागर जिले के देवरी वन परिक्षेत्र के ग्राम सहजपुर के समीप ग्राम निवारी में एक जर्सी गाय ने हिरण के बछड़े को जन्म दिया है। और वह उसे दूध भी पिला रही है।यह अजीबोगरीब बाकया करीब एक माह पहले का है जब एक  निवारी के द्वारका घोसी की गाय ने  हिरण के बच्चे को जन्म दिया और  गाय बाकायदा बच्चे को दूध भी पिला रही है ।

पढ़े,कोरोना वायरस का परीक्षण कराया बेटी का, बने जिम्मेदार नागरिक,कमलेश साहू


गाडरवारा से लाये थे गाय खरीदकर
 गाय मालिक द्वारका घोषी बताते है कि गाडरवारा से यह गाय लाये थे। और यहां उसने बच्चा जन्म दिया।जब इस बात की जानकारी वन अमले को लगी तो देवरी वन विभाग के एसडीओ प्रमोद सिंग ने   अपने वन अमले के साथ  ग्राम निवारी पहुंचे और उन्होंने गाय के द्वारा जन्में हिरण के बछड़े को देखा। वन विभाग के एसडीओ प्रमोद सिंग ने बताया बछड़ा करीब एक माह का हो गया है और गाय उसको बराबर दूध भी पिला रही है उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसकी शारीरिक बनावट जैसे आंख पूंछ पैरों से वह हिरण प्रजाति का ही बच्चा लग रहा है,और इस संबंद्ध मे पशु चिकित्सक से बात की है और पशु चिकित्सक के द्वारा जांच करा कर और अच्छी तरह से पुष्टि की जाएगी कि यह हिरण का ही बच्चा है। 
Share:

जिम्मेदार नागरिक: होटल व्यवसायी कमलेश साहू ने कराया बेटी का परीक्षण ,नेपाल से लोटी थी

 जिम्मेदार नागरिक: होटल व्यवसायी कमलेश साहू ने कराया बेटी का परीक्षण ,नेपाल से लोटी थी


सागर। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बाहर से आये  लोग  अपनी जानकारी छिपा रहे है । प्रशासन और नागरिको को संकट में डाल रहे है। खुद भी संकट में है। ऐसे में कई नागरिक अपनी जिम्मेदारी का परिचय भी दे रहे है। ताजा मामला सागर  शहर मैं रहने वाले होटल संचालक कमलेश साहू की पुत्री कृतिज्ञा साहू का है ।कृतिज्ञा ईंन दिनों  नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।  कोरोना वायरस के चलते उनके कॉलेज प्रशासन द्वारा सबको अपने-अपने घर जाने का नोटिस दिया गया था । नोटिस मिलते ही अपने परिवार से संपर्क कर हाल ही में घर लौटी । 
कृतिज्ञा ने सर्वप्रथम अपने पिता को इस विषय में बताया । शहर आकर सबसे पहले उन्होंने एक जिम्मेदार शहरी की भूमिका निभाते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस को इस विषय में सूचना दी कि मेरी बेटी नेपाल से आई है और प्रशासन के निर्देश के अनुसार बीएमसी में जाकर उसका चेकअप कराया। परीक्षण में नेगेटिव रिपोर्ट आई। उनके इस कार्य की सराहना भी कर रहे हैं।
Share:

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चैत्र मास नवदुर्गा पवन पर्व पर आमजन घर पर ही पूजा-अर्चना करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चैत्र मास नवदुर्गा पवन पर्व पर आमजन घर पर ही पूजा-अर्चना करें
:कलेक्टर प्रीति मैथिल  

सागर 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने समस्त जिला वासियों को नवदुर्गा की हार्दिक शुभकामनाएं देती हुई आम जनों से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं बार-बार साबुन से हाथ धोएं। विदित है कि जिले में 144 धारा लगाई गई है एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत  लॉक डाउन घोषित किया गया है । कलेक्टर सागर ने कोरोना वायरस की मद्देनजर कोरोना वायरस को फेलने से रोकने हेतु विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि महिलायें घर पर ही पूजा-अर्चना करें क्योकिं कोरोना वायरस भीड़-भाड़ में फैलने से ज्यादा संभावना रहती है और साथ ही कहा है कि सुखद खबर है कि आप सब के सहयोग से जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया है । जिला प्रशासन हर संभव सतर्क है एवं सचेत, हर संभव मदद कर रहा है । श्रीमती मैथिल  ने कहा की समस्त नागरिक प्रशासन का सहयोग करें। घर पर रहकर, स्वस्थ रहें एवं पुलिस का कहना माने और उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति 144 धारा एवं लॉकडाउन  के निर्देशों का परिपालन करें।
जिले के समस्त ग्राम/गांव में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु एवं ग्राम वासियों को जागरूकता हेतु ग्राम सचिव को निर्देश दिए हैं कि कोटवारों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए  मुनादी कराएं एवं भीड़-भाड़ ना होने दें।

समस्त आबकारी गोदाम स्प्रिट एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे
  सागर 25 मार्च 2020/ प्रदेष मेें संचालित डिस्टलरीज स्प्रिट के साथ अब सैनेटाईजर का भी उत्पादन कर रही है। संपूर्ण प्रदेष में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उददेष्य से सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में स्प्रिट एवं सैनेटाईजर की उपलब्धता उनकी आवष्यकतानुसार सुलभ रहे, को देखते हुए सभी डिस्टलरीज को आदेषित किया गया है कि वे उनकी डिस्टलरीज को में. जगपिन ब्रिवरीज लि. नौगांव जिला छतरपुर (संपर्क व्यक्ति श्री जगदीष अग्रवाल संचालक 7974260239 एवं मे. डीसीआर डिस्टलरीज प्रा.लि. ग्राम मेहर जिला सागर संपर्क व्यक्ति श्री सुनील सिंह संचालक 8602665712 को आबकारी गोदाम सागर आवंटित संभाग सागर में स्प्रिट एवं सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें एवं उनकी दरों को शासनादेष के अनुरूप रखते हुए शासकीय आबकारी गोदाम प्रभारी को सूचित करें।
आबकारी गोदाम एवं उनसे संबंधित जिलों की जानकारी भी सलंग्न है, ताकि उन जिलों को निकटस्थ जिलों से स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध हो सके। यह व्यवस्था संभागीय राजस्व आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त के नियंत्रण में संचालित होगी। यदि किसी संभाग के लिए विनिदिष्ट गोदाम में पर्याप्त स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध नहीं है, तो संभागीय आबकारी उपायुक्त निकस्थ आबकारी गोदाम से स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे।
सभी डिस्टलरीज आबकारी गोदाम में अपने प्रतिनिधि 24 घंटे के अनुरूप ड्यूटी पर रहेगे तथा शासकीय संस्थाओं को उनकी मांग के अनुसार बिना नगद भुगतान के व निजी संस्थाओं को नगद भुगतान पर स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे। शासकीय संस्थाओं का भुगतान संबंधित संस्थाओं के प्रमुख्, देयक प्रस्तुत होने पर शीघ्र किया जाना सुनिष्चित करेंगे। संभागीय राजस्व आयुक्त, संभाग की मांग का आंकलन कर डिस्टलरी को सूचित करें एवं संभागीय गोदाम में उपलब्ध स्प्रिट एवं सैनेटाईजर का सभी जिलों में उनकी आवष्यकतानुसार युक्तियुक्त वितरण सुनिष्चित करें।                                     
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की एक एक माह का वेतन देने की घोषणा ,मुख्यमंत्री राहत कोष में

विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की  एक एक माह का वेतन  देने की घोषणा,मुख्यमंत्री राहत कोष में
सागर  । कोरोना वायरस जैसी आपदा के चलते अब लोगो ने दान और इससे बचाव के संसाधनों जैसे मास्क सेने टाईजर ,खाने पीने की वस्तुएं आदि  वितरित करना शुरू कर दी है। यह एक अच्छी पहल सामने आई है ।सागर जिले के दो विधायको ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। 
 सागर के विधायक  शैलेंद्र जैन  और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आव्हान पर एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है । 

पढ़े सागर में क्या क्या निःर्देश दिए है लॉक डाऊन में प्रशासन,नीचे क्लिक करे

विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि मेव अपने एक महीने का वेतन कोरोना के संकट से लड़ने के लिए  मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।  साथ ही व्यक्तिगत रूप से सेनेटाइजर मास्क ग्लब्ज इत्यादि आवश्यक चीजे भी लोगों को मुहैया कराई जाएंगी।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह संकट की घड़ी है। हम घर मे रहकर अपना बचाव कर सकते है । वही दान और सविधाओं को मुहैया कराकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग कर सकते है।
Share:

Archive