www.richhariyagroup.com

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में जिला अस्पतालों को एक एक वेंटिलेटर देने की घोषणा की

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में जिला अस्पतालों को एक एक वेंटिलेटर देने की घोषणा की
खजुराहो। भाजपा पर प्रदेश अध्यक्ष और बुन्देलखण्ड अंचल  के  खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सुरक्षा हेतु अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों (पन्ना, कटनी एवं छतरपुर)में  जिला चिकित्सालयों के लिए प्रत्येक के लिए एक एक वेन्टीलेटर उपलब्ध कराने हेतु सांसद विकास निधि से तीस लाख की राशि प्रदान की है।सांसद श्री शर्मा ने उक्त राशि से शीघ्र ही वेन्टीलेटर स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

पढ़े:भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जेन ने वेतन देने की घोषणा की

इसके अलावा श्री शर्मा ने कल संसदीय क्षेत्र के तीनों भाजपा जिलाध्यक्षों से फोन मे बात कर गांव गांव तक अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना  वायरस से सतर्क रहने हेतु शासन के निर्देशों एवं माननीय प्रधानमंत्री  महोदय के  देश के नाम प्रसारित संदेश का गंभीरता पालन किए जाने हेतु  मार्गदर्शन दिया ।इस संबंध में दिनांक 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश भी रात्रि 08 बजे सभी सुने एवम् जन हितेषी विचारो का पालन करते हुए सभी अपने अपने घरों में ही रहे ऐसा आग्रह किया गया है,।  साथ ही सांसद एवम् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  वी डी शर्मा ने पूर्ण आस्वत करते  हुए कहा कि सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश में किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे सभी को जरूरी सामग्री  सहजता से उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध  है।।
Share:

गाय ने जन्मा हिरण का बच्चा .....! पशु चिक्तिसा और वन विभाग लगा जांच में

गाय ने जन्मा हिरण का बच्चा .....! पशु चिक्तिसा और वन विभाग लगा जांच में

# गाय के बच्चे के सारे लक्षण हिरन जैसे,वन विभाग ने स्वीकारा और कहा अब पशु चिकित्सक से होगा परीक्षण

सागर। सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसे लोग  कुदरत का करिश्मा भी  मान रहे है। एक गाय ने  हिरन जैसे बच्चे को जन्म दिया है । इसको देखने वालो की भीड़ उमड़ी है । वही वन  विभाग ने  मुआयना किया तो उसे प्रथम द्रष्टया हावभाव,शक़्ल सूरत से हिरन का बच्चा लगा। उसकी बनावट और हरकतों से। अब वह विभाग ने पशु चिकित्स्क से इसकी जांच जराने की बात कही है। 
सागर जिले के देवरी वन परिक्षेत्र के ग्राम सहजपुर के समीप ग्राम निवारी में एक जर्सी गाय ने हिरण के बछड़े को जन्म दिया है। और वह उसे दूध भी पिला रही है।यह अजीबोगरीब बाकया करीब एक माह पहले का है जब एक  निवारी के द्वारका घोसी की गाय ने  हिरण के बच्चे को जन्म दिया और  गाय बाकायदा बच्चे को दूध भी पिला रही है ।

पढ़े,कोरोना वायरस का परीक्षण कराया बेटी का, बने जिम्मेदार नागरिक,कमलेश साहू


गाडरवारा से लाये थे गाय खरीदकर
 गाय मालिक द्वारका घोषी बताते है कि गाडरवारा से यह गाय लाये थे। और यहां उसने बच्चा जन्म दिया।जब इस बात की जानकारी वन अमले को लगी तो देवरी वन विभाग के एसडीओ प्रमोद सिंग ने   अपने वन अमले के साथ  ग्राम निवारी पहुंचे और उन्होंने गाय के द्वारा जन्में हिरण के बछड़े को देखा। वन विभाग के एसडीओ प्रमोद सिंग ने बताया बछड़ा करीब एक माह का हो गया है और गाय उसको बराबर दूध भी पिला रही है उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसकी शारीरिक बनावट जैसे आंख पूंछ पैरों से वह हिरण प्रजाति का ही बच्चा लग रहा है,और इस संबंद्ध मे पशु चिकित्सक से बात की है और पशु चिकित्सक के द्वारा जांच करा कर और अच्छी तरह से पुष्टि की जाएगी कि यह हिरण का ही बच्चा है। 
Share:

जिम्मेदार नागरिक: होटल व्यवसायी कमलेश साहू ने कराया बेटी का परीक्षण ,नेपाल से लोटी थी

 जिम्मेदार नागरिक: होटल व्यवसायी कमलेश साहू ने कराया बेटी का परीक्षण ,नेपाल से लोटी थी


सागर। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बाहर से आये  लोग  अपनी जानकारी छिपा रहे है । प्रशासन और नागरिको को संकट में डाल रहे है। खुद भी संकट में है। ऐसे में कई नागरिक अपनी जिम्मेदारी का परिचय भी दे रहे है। ताजा मामला सागर  शहर मैं रहने वाले होटल संचालक कमलेश साहू की पुत्री कृतिज्ञा साहू का है ।कृतिज्ञा ईंन दिनों  नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।  कोरोना वायरस के चलते उनके कॉलेज प्रशासन द्वारा सबको अपने-अपने घर जाने का नोटिस दिया गया था । नोटिस मिलते ही अपने परिवार से संपर्क कर हाल ही में घर लौटी । 
कृतिज्ञा ने सर्वप्रथम अपने पिता को इस विषय में बताया । शहर आकर सबसे पहले उन्होंने एक जिम्मेदार शहरी की भूमिका निभाते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस को इस विषय में सूचना दी कि मेरी बेटी नेपाल से आई है और प्रशासन के निर्देश के अनुसार बीएमसी में जाकर उसका चेकअप कराया। परीक्षण में नेगेटिव रिपोर्ट आई। उनके इस कार्य की सराहना भी कर रहे हैं।
Share:

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चैत्र मास नवदुर्गा पवन पर्व पर आमजन घर पर ही पूजा-अर्चना करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चैत्र मास नवदुर्गा पवन पर्व पर आमजन घर पर ही पूजा-अर्चना करें
:कलेक्टर प्रीति मैथिल  

सागर 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने समस्त जिला वासियों को नवदुर्गा की हार्दिक शुभकामनाएं देती हुई आम जनों से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं बार-बार साबुन से हाथ धोएं। विदित है कि जिले में 144 धारा लगाई गई है एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत  लॉक डाउन घोषित किया गया है । कलेक्टर सागर ने कोरोना वायरस की मद्देनजर कोरोना वायरस को फेलने से रोकने हेतु विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि महिलायें घर पर ही पूजा-अर्चना करें क्योकिं कोरोना वायरस भीड़-भाड़ में फैलने से ज्यादा संभावना रहती है और साथ ही कहा है कि सुखद खबर है कि आप सब के सहयोग से जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया है । जिला प्रशासन हर संभव सतर्क है एवं सचेत, हर संभव मदद कर रहा है । श्रीमती मैथिल  ने कहा की समस्त नागरिक प्रशासन का सहयोग करें। घर पर रहकर, स्वस्थ रहें एवं पुलिस का कहना माने और उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति 144 धारा एवं लॉकडाउन  के निर्देशों का परिपालन करें।
जिले के समस्त ग्राम/गांव में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु एवं ग्राम वासियों को जागरूकता हेतु ग्राम सचिव को निर्देश दिए हैं कि कोटवारों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए  मुनादी कराएं एवं भीड़-भाड़ ना होने दें।

समस्त आबकारी गोदाम स्प्रिट एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे
  सागर 25 मार्च 2020/ प्रदेष मेें संचालित डिस्टलरीज स्प्रिट के साथ अब सैनेटाईजर का भी उत्पादन कर रही है। संपूर्ण प्रदेष में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उददेष्य से सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में स्प्रिट एवं सैनेटाईजर की उपलब्धता उनकी आवष्यकतानुसार सुलभ रहे, को देखते हुए सभी डिस्टलरीज को आदेषित किया गया है कि वे उनकी डिस्टलरीज को में. जगपिन ब्रिवरीज लि. नौगांव जिला छतरपुर (संपर्क व्यक्ति श्री जगदीष अग्रवाल संचालक 7974260239 एवं मे. डीसीआर डिस्टलरीज प्रा.लि. ग्राम मेहर जिला सागर संपर्क व्यक्ति श्री सुनील सिंह संचालक 8602665712 को आबकारी गोदाम सागर आवंटित संभाग सागर में स्प्रिट एवं सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें एवं उनकी दरों को शासनादेष के अनुरूप रखते हुए शासकीय आबकारी गोदाम प्रभारी को सूचित करें।
आबकारी गोदाम एवं उनसे संबंधित जिलों की जानकारी भी सलंग्न है, ताकि उन जिलों को निकटस्थ जिलों से स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध हो सके। यह व्यवस्था संभागीय राजस्व आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त के नियंत्रण में संचालित होगी। यदि किसी संभाग के लिए विनिदिष्ट गोदाम में पर्याप्त स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध नहीं है, तो संभागीय आबकारी उपायुक्त निकस्थ आबकारी गोदाम से स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे।
सभी डिस्टलरीज आबकारी गोदाम में अपने प्रतिनिधि 24 घंटे के अनुरूप ड्यूटी पर रहेगे तथा शासकीय संस्थाओं को उनकी मांग के अनुसार बिना नगद भुगतान के व निजी संस्थाओं को नगद भुगतान पर स्प्रिट एवं सैनेटाईजर उपलब्ध कराएंगे। शासकीय संस्थाओं का भुगतान संबंधित संस्थाओं के प्रमुख्, देयक प्रस्तुत होने पर शीघ्र किया जाना सुनिष्चित करेंगे। संभागीय राजस्व आयुक्त, संभाग की मांग का आंकलन कर डिस्टलरी को सूचित करें एवं संभागीय गोदाम में उपलब्ध स्प्रिट एवं सैनेटाईजर का सभी जिलों में उनकी आवष्यकतानुसार युक्तियुक्त वितरण सुनिष्चित करें।                                     
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की एक एक माह का वेतन देने की घोषणा ,मुख्यमंत्री राहत कोष में

विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की  एक एक माह का वेतन  देने की घोषणा,मुख्यमंत्री राहत कोष में
सागर  । कोरोना वायरस जैसी आपदा के चलते अब लोगो ने दान और इससे बचाव के संसाधनों जैसे मास्क सेने टाईजर ,खाने पीने की वस्तुएं आदि  वितरित करना शुरू कर दी है। यह एक अच्छी पहल सामने आई है ।सागर जिले के दो विधायको ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। 
 सागर के विधायक  शैलेंद्र जैन  और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आव्हान पर एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है । 

पढ़े सागर में क्या क्या निःर्देश दिए है लॉक डाऊन में प्रशासन,नीचे क्लिक करे

विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि मेव अपने एक महीने का वेतन कोरोना के संकट से लड़ने के लिए  मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।  साथ ही व्यक्तिगत रूप से सेनेटाइजर मास्क ग्लब्ज इत्यादि आवश्यक चीजे भी लोगों को मुहैया कराई जाएंगी।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह संकट की घड़ी है। हम घर मे रहकर अपना बचाव कर सकते है । वही दान और सविधाओं को मुहैया कराकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग कर सकते है।
Share:

सागर मेंलॉक डाऊन ,घर पर ही आएंगे सब्जी विक्रेता,खाने पीने के सामानों की होम डिलवरी, चल रहा है जागरूकता अभियान

सागर में लॉक डाऊन, घर पर ही आएंगे सब्जी विक्रेता,खाने पीने के सामानों की होम डिलवरी, चल रहा है जागरूकता अभियान
सागर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्दशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा सब्जियों की काला बाजारी रोकने हेतु  सब्जी बिक्रेताओं की व्यवस्था वार्डों में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सब्जी मंडी में नहीं मिलेगी लोगो को सब्जियां, संबंधित वार्डो में ही उपलब्ध कराई जाएगी सब्जी। जिससे काला बाजारी पर लगेगी रोक सब्जी मंडी में अब लोगों को सब्जी खरीदने नही जाना है वार्ड में ही मिलेगी सब्जी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि काला बाजारी होगी तो सख्त कार्यवाही होगी। ठेलो पर रवाना की जाएगी सब्जी जिससे लोग परेशान न हो।
किराना दुकान सुबह दो घण्टे 7 बजे से 9 बजे तक

किराने की दुकानें सुबह 7 से 9 बजे तक कुल दो घंटे की छूट दी गई है।  जारी निर्देश अनुसार 4-4 फिट की दूरी पर रहें लोग। डेरी की दुकानें आटा चक्की खुली रहेगी। उन्होंने चक्कियों पर अनाज रख घर पर आ जाएं और गेंहू पिसने के बाद चक्की पर जाकर आटा उठाये भीड़ न लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी करने वालों को उनको पास जारी किए जा रहे हैं।                
सरोकार योजना :गरीब व्यक्तियों को कराया जा रहा है भोजन
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं  नियंत्रण के लिए लॉक डाउन की स्थिति में कलेक्टर श्रीमती प्रीति  मैथिल नायक ने सरोकार योजना प्रारंभ की । जिसके तहत नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी  को बनाया गया उन्होंने अपनी टीम के साथ तीसरे दिवस 11 बजे से दोपहर तक शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीब निर्धन,  व्यक्तियों को दिन का भोजन वितरण किया स उनके साथ उनकी टीम के दल में संजय श्रीवास्तव के साथ गुरुद्वारा प्रबंध समिति की सदस्यता परमिंदर सिंह उपस्थित थे । डॉक्टर तिवारी ने बताया कि  आज रेलवे स्टेशन पर फसल कटाई के लिए आए कटनी से लगभग 2 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को भी खाना उपलब्ध कराया । उन्होंने बताया कि सरोकार योजना के तहत खाना वितरण हेतु सागर के अनेक सामाजिक संगठन आगे आने के लिए तैयार हो गए हैं आज का खाना समाजसेवी नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया ।

देखे सूची सागर में किन किराना दुकानों से होगी होम डिलीवरी,नीचे क्लिक करे



बीएमसी की सभी ओपीडी, आईपीडी व ऑपरेशन सहित इमरजेंसी सेवायें जिला चिकित्सालय में अस्थाई रूप से होगी संचालित
सागर ।शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , जिला चिकित्सालय सागर में वैश्विक कोरोना महामारी की रोकथाम एवं कोरोना मरीजों के उपचार संबंधी आकस्मिकता को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकरी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानसार बन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , सागर के समस्त विभागों की ओपीडी एवं आईपीडी अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय सागर में स्थानांतरित की गई हैं । अधिष्ठाता बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय  ने बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , सागर के समस्त क्लिनिकल विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने - अपने विभाग की ओपीडी एवं आईपीडी व ऑपरेशन संबंधी सामान्य एवं इमरजेंसी सेवायें जिला चिकित्सालय , सागर में संचालित करना सुनिश्चित करें ।
पत्रकार अपने संस्थान का पहचान पत्र दिखाएं, नहीं होगी परेशानी:पुलिस अधीक्षक श्री सांघी
सागर। समस्त पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि उनके लिए यदि पुलिस रोकती है, तो वह अपने संस्थान का पहचान पत्र दिखाएं । पुलिस अधीक्षक सागर श्री अमित सांघी द्वारा समस्त थानों को सूचित कर दिया गया है कि पत्रकारों के पहचान पत्र देखकर उनको आने-जाने दें।   
  कोरोना वायरस  से बचाव हेतु प्रत्येक 5 वार्डों में एक-एक ऑटो रिक्शा से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा सहायक संचालक नीरज मिश्रा को प्रचार प्रसार का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। श्रीमती नायक के निर्देश पर डॉ मिश्रा द्वारा प्रत्येक 5 वार्डों में एक-एक ऑटो रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। नगर निगम उपायुक्त श्री पीके खरे द्वारा नगर निगम एवं कैंट क्षेत्र में लगातार निगरानी कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डॉ मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले में नगर पालिका एवं विकासखंडों में ऑटो रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहे है जिससे वे घर पर ही रहें। उन्होंने बताया कि आॅटो रिक्षा चालक एवं घोषणा करने वाले व्यक्ति को मास्क एवं सेनेटाईजर रहने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि मकरोनिया नगरपालिका शाहपुर में भी प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।

Share:

खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री हेतु ,21 दुकानों पर होम डिलेवरी की सुविधा

खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री हेतु ,21 दुकानों पर होम डिलेवरी की सुविधा
सागर 25 मार्च 2020/ नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा 23 मार्च, 2020 को जारी किया गया था। लॉकडाउन की अवधि में जन सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया है। इस हेतु दुकानदारों और दुकानों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको आदेशित किया गया है।
होम डिलेवरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए किराना व्यवसायी हर्ष सागर शॉपिंग, सिविल लाइंस 9977730468, 7693017231, डेली नीड्स, गोपालगंज 9329219704, नायक किराना एवं जनरल स्टोर, भीतर बाजार 9827087864,  शिव किराना स्टोर, शस्त्री चैक सदर 9575718822, विद्यासागर शॉपिंग सेंटर, तिली 8770394816, पापुलर किराना, सिविल लाइंस 9303713079, प्रताप किराना, सुभाष नगर 9827524160, बलेजा एंड सन्स, सिविल लाइंस 9893456295, 9806856856, बलेजा शॉपिंग सेंटर, मकरोनिया 7477080610, श्री राम किराना एंड जनरल स्टोर, मकरोनिया 9893479782, वैभव माकेट, आर . एस . ट्रेडर्स , बड़ा बाजार 8839596149, 9425451314, गणेश किराना, सदर 9301628294, मनोहर डेली नीड्स, भगवानगंज 9770452263, दिनेश किराना भंडार मोतीनगर 7974950802, नवीन स्वयं सेवा केंद्र, मकरोनिया 8818998743, साहू अनाज भडार, मकरोनिया 9826021807, ओम सुविधा केंद्र, कोतवाली 9301346798, चैरसिया किराना, काजी मोहल्ला 8871555658, अक्षय किराना इतवारा बाजार 9897343047 एवं मुकेश किराना, पुरव्याउ 8871937424 तथा वंदना किराना एण्ड जनरल स्टोर, पंत नगर 9340156096 से संपर्क कर सकते है।
यदि इन किराना व्यावसायी के अतिरिक्त अन्य किराना व्यापारी भी यदि होम डिलेवरी करना चाहते है, तो वे अपना नाम एवं आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रत्येक डिलेवरी चार्ज अधिकतम 20 रूपये तक ले सकते है। होम डिलेवरी करने वाले व्यवसायी को निर्धारित दर पर ही सामग्री विकय करें। किसी भी परिस्थिति में ग्राहक के घर में प्रवेश न करें, दरवाजे पर ही सामग्री दे। प्रत्येक डिलेवरी के बाद हाथों को सेनेटाइज करें । इन शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
Share:

नवरात्रि में करें पूजा,लेकिन घर से बाहर नही निकले

नवरात्रि में करें पूजा,लेकिन घर से बाहर नही निकले

पंडित नरेश शुक्ल ,सागर

शरीर रूपी इस देह दुर्ग में अष्टचक्र और नोँ द्वार ( दो आँख, दो कान , दो नासिका ,मुख ,पायु और उपस्थ) है। शरीर रूपी इसी दुर्ग में ये देविया जीवन को देने वाली कईं नामों से जानी जाती है। "इडा को गंगा , पिंगला को यमुना ,और इन दोनो के  मध्य जाने वाली नाड़ी सुषुम्ना को सरस्वती कहते है । इस त्रिवेणी का जहां संगम है उसे तीर्थराज कहा गया है। इसमें स्नान करके साधक समस्त पापों से मुक्त हो जाता है । यह त्रिवेणी संगम बाहर नही अपितु हमारे भीतर ही है । यदि कोई प्राणायाम एवं ध्यान द्वारा आज्ञा चक्र में सन्निहित त्रिवेणी संगम में मन को टिकाकर ज्ञान की गंगा में नहाता है तो देवी कृपा से समस्त पापों से मुक्ति पाता है

कैसे करें कन्या पूजन 

 एक वर्ष की उम्र वाली बालिका "सन्ध्या कहलाती है दो वर्ष वाली सरस्वती तीन वर्ष वाली त्रिदधा मूर्ति चार वर्ष वाली कालिका पांच वर्ष की होने पर सुभगा छह वर्ष की उमा सात वर्ष की मालिनी आठ वर्ष की कुब्जा नो वर्ष की काल संदर्भी दसवे वर्ष की अपराजिता ,ग्यारह वर्ष में रुद्राणी बारहवे वर्ष में भैरवी ,तेरहवें वर्ष में महालक्ष्मी चौदह पूर्ण होने पर पीठ नायिका पन्द्रहवें में क्षेत्रज्ञा ओर सोलहवें में अम्बिका मानी जाती है 
इस प्रकार वेदमतनुसार ऋतु का उदगम न हो तभी तक क्रमशः संग्रह करके प्रतिपदा से पूर्णिमा तक वृद्धि भेद से " कुमारी पूजन करना चाहिए । 
वैज्ञानिक आधार 
घट स्थापना आंतरिक जगत के कई रहस्योद्घाटन करने वाली प्रक्रिया है तो बाहरी जगत में आनेवाली फसल के विषय मे एक सटीक जानकारी भी है ।मिट्टी , गेंहू के दाने फिर नवम दिन में इनकी कितनी व्रद्धि हुई है इन तरीकों से आने वाली फसल के विषय मे अनुमान लगाया जा सकता है ।

नवरात्र के किस दिन कहा रहे ध्यान -

1-  शैलपुत्री --- मूलाधार चक्र 
2- ब्रह्मचारिणी -- स्वाधिष्ठान चक्र 
3-चंद्र घँटा --मणिपुर चक्र 
4- कुष्मांडा - अनाहत चक्र 
5- स्कंदमाता- विशुद्ध चक्र 
6- कात्यायनी- आज्ञा चक्र 
7- कालरात्रि-- भानु चक्र 
8- महागौरी -- सोमचक्र 
9-सिद्धिदात्री- निर्वाण चक्र 

शैलपुत्री

शैल का अर्थ है शिखर| दुर्गा को शैल पुत्री क्यों कहा जाता है, यह बहुत दिलचस्प बात है| जब ऊर्जा अपने शिखर पर होती है, केवल तभी आप शुद्ध चेतना या देवी रूप को देख, पहचान और समझ सकते हैं| उससे पहले, आप नहीं समझ सकते, क्योंकि इसकी उत्त्पति शिखर से ही होती है – किसी भी अनुभव के शिखर से| यदि आप 100% क्रोधित हैं, तो आप देखें कि किस प्रकार क्रोध आपके सारे शरीर को जला देता है| किसी भी चीज़ का 100% आपके सम्पूर्ण अस्तित्त्व को घेर लेता है – तब ही वास्तव में दुर्गा की उत्पत्ति होती है|

ब्रह्मचारिणी

ब्रह्मचारिणी का अर्थ है अनंत में व्याप्त, अनंत में गतिमान – असीम| ब्रह्मा असीम है जिसमें सबकुछ समाहित है| आप यह नहीं कह सकते कि, 'मैं इसे जानता हूँ', क्योंकि यह असीम है; जिस क्षण 'आप जान जाते हैं', यह सीमित बन जाता है और अब आप यह नहीं कह सकते कि, "मैं इसे नहीं जानता", क्योंकि यह वहां है – तो आप कैसे नहीं जानते? क्या आप कह सकते हैं कि, "मैं अपने हाथ को नहीं जानता| आपका हाथ तो वहां है न| है न ? इसलिये, आप इसे जानते हैं| ब्रह्म असीम है, इसलिये आप इसे नहीं जानते – आप इसे जानते हैं और फिर भी आप इसे नहीं जानते| दोनों ! इसीलिये, यदि कोई आपसे पूछता है तो आपको चुप रहना पड़ता है| जो लोग इसे जानते हैं वे बस चुप रहते हैं क्योंकि यदि मैं कहता हूँ कि, "मैं नहीं जानता" , मैं पूर्णत: गलत हूँ और यदि मैं कहता हूँ कि, "मैं जानता हूँ", तो मैं उस जानने को शब्दों द्वारा, बुद्धि द्वारा सीमित कर रहा हूँ| इस प्रकार, ब्रह्मचारिणी वो है, जोकि असीम में विद्यमान है, असीम में गतिमान है| गतिहीन नहीं, बल्कि अनंत में गतिमान| ये बहुत ही रोचक है – एक गतिमान होना, दूसरा विद्यमान होना|ब्रह्मचर्य का अर्थ है तुच्छता में न रहना, आंशिकता से नहीं पूर्णता से रहना| इस प्रकार, ब्रह्मचारिणी चेतना है, जोकि सर्व-व्यापक है|
चन्द्रघंटा
प्राय:, हम अपने मन से ही उलझते रहते हैं – सभी नकारात्मक विचार हमारे मन में आते हैं, ईर्ष्या आती है, घृणा आती है और आप उनसे छुटकारा पाने के लिये और अपने मन को साफ़ करने के लिये संघर्ष करते हैं| मैं कहता हूँ कि ऐसा नहीं होने वाला| आप अपने मन से छुटकारा नहीं पा सकते| आप कहीं भी भाग जायें, चाहे हिमालय पर ही क्यों न भाग जायें, आपका मन आपके साथ ही भागेगा| यह आपकी छाया के समान है|हाँ, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया बहुत सहायक हो सकते हैं; पर फिर भी मन सामने आ ही जाता है| मन को घंटे की ध्वनि के समान स्वीकार करें – घंटे की ध्वनि एक होती है, यह कई नहीं हो सकती, यह केवल एक ही ध्वनि उत्पन्न कर सकता है - सभी छायाओं के बीच मन में एक ही ध्वनि ! सारी अस्तव्यस्तता दैवीय शक्ति का उद्भव करती है – वो है चन्द्रघंटा अर्थात् चन्द्र और घंटा|

कूष्माण्डा

'कू' का अर्थ है छोटा, 'इश' का अर्थ है ऊर्जा और 'अंडा' का अर्थ है ब्रह्मांडीय गोला – सृष्टि या ऊर्जा का छोटे से वृहद ब्रह्मांडीय गोला| यह बड़े से छोटा होता है और छोटे से बड़ा ; यह बीज से बढ़ कर फल बनता है और फिर फल से दोबारा बीज हो जाता है| इसी प्रकार, ऊर्जा या चेतना में सूक्ष्म से सूक्ष्मतम होने की और विशाल से विशालतम होने का विशेष गुण है; जिसकी व्याख्या कूष्मांडा करती हैं|

स्कंदमाता

स्कन्दमाता वो दैवीय शक्ति है जो व्यवहारिक ज्ञान को सामने लाती है – वो जो ज्ञान को कर्म में बदलती हैं|
कात्यायनी

कात्यायनी अज्ञात की वो शक्ति हि, जोकि अच्छाई के क्रोध से उत्पन्न होती है| क्रोध अच्छा भी होता है और बुरा भी| अच्छा क्रोध ज्ञान के साथ किया जाता है और बुरा क्रोध भावनाओं और स्वार्थ के साथ किया जाता है| ज्ञानी का क्रोध भी हितकर और उपयोगी होता है; जबकि अज्ञानी का प्रेम भी हानिप्रद हो सकता है| इस प्रकार, कात्यायनी क्रोध का वो रूप है जो सब प्रकार की नकरात्मकता को समाप्त कर सकता है|

कालरात्रि

कालरात्रि देवी माँ के सबसे क्रूर,सबसे भयंकर रूप का नाम है| दुर्गा का यह रूप ही प्रकृति के प्रकोप का कारण है| प्रकृति के प्रकोप से कहीं भूकंप, कहीं बाढ़ और कहीं सुनामी आती है; ये सब माँ कालरात्रि की शक्ति से होता है| इसलिये, जब भी लोग ऐसे प्रकोप को देखते हैं, तो वो देवी के सभी नौ रूपों से प्रार्थना करते हैं|

महागौरी

महागौरी, माँ का आठवां रूप, अति सुंदर है, सबसे सुंदर ! सबसे अधिक कोमल, पूर्णत: करुणामयी, सबको आशीर्वाद देती हुईं| यह वो रूप है, जो सब मनोकामनाओं को पूरा करता है|

सिद्धिदात्री

नवां रूप, सिद्धिदात्री, सिद्धियाँ या जीवन में सम्पूर्णता प्रदान करने वाला है| सम्पूर्णता का अर्थ है – विचार आने से पूर्व ही काम का हो जाना, यही सम्पूर्णता है|आप कुछ चाहो और वो पहले से ही वहां आ जाये| आपकी कामना उठे, इस से पहले ही सबकुछ आ जाये – यही सिद्धिदात्री है| 

Share:

Archive