
सागर में लॉक डाऊन, घर पर ही आएंगे सब्जी विक्रेता,खाने पीने के सामानों की होम डिलवरी, चल रहा है जागरूकता अभियानसागर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्दशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा सब्जियों की काला बाजारी रोकने हेतु सब्जी बिक्रेताओं की व्यवस्था वार्डों में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सब्जी मंडी में नहीं मिलेगी लोगो को सब्जियां, संबंधित...