शराब के ठेके 409 करोड़ में हुए नीलाम, 131 करोड़ 43 लाख रूपये अधिक राजस्व मिला
सागर ।सागर जिले में नई नीति के मुताबिक वर्ष 2020-21 हेतु सागर जिले की 72 देशी मदिरा एवं 32 विदेशी मदिरा की दुकानों का 01 एकल समूह बनाया जाकर ई-टेण्डर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से निष्पादित किये जाने पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के मार्गदर्शन में श्रीमति वंदना पाण्डेय प्र.सहायक आयुक्त आबकारी के अथक प्रयासों से निर्धारित तिथि दिनांक 12 मार्च 2020 तक 02 इच्छुक टेण्डरदाताओं ने निष्पादन प्रक्रिया में भाग लिया । वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित आरक्षित मूल्य 3,47,11,34,987/- के विरूद्ध एच-1 बिडर द्वारा राशि रूपये 3,47,12,00,000/-का ऑफर अंकित किया गया ।
दोनों ई-टेण्डरदाताओं के मध्य ऑक्शन हेतु नियत तिथि दिनांक 16 मार्च 2020 को कड़ी प्रतिस्पर्धा होकर निर्धारित आरक्षित मूल्य 3,47,11,34,987/- के विरूद्ध अंतिम उच्चतम बिड 4,09,12,00,000/- एच-1 बिडर में.टीकाराम कोरी एण्ड कंपनी पार्टनर श्री सतीश साहू सागर द्वारा अंकित की गयी, जो कि निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 3,47,11,34,987/- से रूपये 62,00,65,013/- एवं गतवर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य रूपये 2,77,69,07,990/- के विरूद्ध रूपये 1,31,42,92,010/- अधिक राजस्व प्राप्त हुआ ।
कांग्रेस नेता कमलेश बघेल ने शिवांश डेवलपर्स कम्पनी के रूप में बोली लगाई थी। लेकिन अंत मे उनको ठेका नही मिला।पूर्व मन्त्री गोविन्द राजपूत के समर्थकों में सेहै