Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारतीय सभ्यता के सूत्रधार महान विभूति थे भगवान आदिनाथ-मुनि प्रमाण सागर

भारतीय सभ्यता के सूत्रधार महान विभूति थे भगवान आदिनाथ-मुनि प्रमाण सागर#भाग्योदय में ऐतिहासिक आगवानी हुई मुनि संघ कीसागर।  युग के आदि में अषी,मसी और कृषि विद्या वाणिज्य यह जीवन  निर्माण की प्रमुख बातें हैं बीजों का निर्माण भी उनके द्वारा हुआ है। उन्होंने निर्वाह से लेकर निर्वाण तक का पाठ पढ़ाया है ऋग्वेद में 141 स्थानों पर भगवान ऋषभदेव का उल्लेख किया गया है। यह बात आचार्य गुरुदेव श्री 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य शंका...
Share:

आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया

आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनायासागर। श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र काकागंज सागर में  चैत वदी नवमी दिनांक १७ मार्च २०२० दिन मंगलवार को काकागंज के बड़े बाबा श्री १००८ आदिनाथ भगवान की जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया . ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष डॉ  सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बड़े बाबा के प्रक्षाल से हुए , तत्पश्चात चयनित पात्रों में श्री आशीष जी सेसाई द्वारा श्री आदिनाथ भगवान , वीरेंद्र...
Share:

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक बाइक से टकराया,दो घायल

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक  बाइक से टकराया,दो घायलसागर।  सागर- राहतगढ़ मार्ग के बरोदिया नोनागिर गांव के पास एक साइकिल चालक मुख्य सड़क पर बिना देखे आ गया जिससे बाइक सवार टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के दौरान साइकिल चालक कान में  ईयरफोन लगाया हुआ था। जिससे दुर्घटना हो गई।बाइक सवार एक महिला सहित तीन बच्चों को लेकर अपने गांव विनायकी से खुरई बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए आ रहा था, तभी बरोदिया...
Share:

वरिष्ठ नेता संतोष पांडे बने जिला सहकारी बैंक के प्रशासक

वरिष्ठ नेता संतोष पांडे बने जिला सहकारी बैंक के प्रशासक सागर।संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सागर संभाग सागर ने काँग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष पांडे को  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर में अस्थाई रुप से प्रशासक नियुक्त किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र.भोपाल  से श्री संतोष पाण्डेय को अशासकीय प्रशासक के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है ।इसके परिपालन...
Share:

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांसफर,सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तवादला

 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांसफर,सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का तवादलाभोपाल । शासन ने राज्य प्रसासनिक सेवा के आधिकारियों के तवादला आदेश जारी किए हॉइ।...
Share:

देश मे बेरोजगारी चरम पर,आत्महत्याएं बढ़ी: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवक कांग्रेस संजीव शुक्ला

देश मे बेरोजगारी चरम पर,आत्महत्याएं बढ़ी: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवक कांग्रेस संजीव शुक्लासागर। राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि CMIE// ILO// CSO केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी अपने रिर्पोट में इस बात की पुष्टि की है कि आज भारत देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने सर्वोच्च स्थान पर है और GdP अपने न्यूनतम स्थान पर,आज भारत देश की बेरोजगारी दर 8.1% हैNCRB नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो ने...
Share:

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्नसागर । सागर संभाग की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक होटल वरदान के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक संभाग के जिलां से विभिन्न समाचार पत्रों से अधिमान्यता के लिये आवेदन करने वाले पत्रकारों के आवेदनों पर विचार किया गया। समिति ने सर्वसम्मिति से पात्र पाये जाने वाले पत्रकारों को अधिमान्यता दिये जाने की निर्णय लिया।इस अवसर समिति के सदस्य श्री सिद्वगोपाल तिवारी, दैनिक सागर सरोज सागर, श्री...
Share:

कमलनाथ सरकार द्वारा आयोगों में की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने,भाजपा ने राज्यपाल को दिया पत्र

कमलनाथ सरकार द्वारा आयोगों में की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने,भाजपा ने राज्यपाल को दिया पत्रभोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले तीन दिनों से आयोगों में  की जा रही नियुक्तियों के खिलाफ आज भाजपा का प्रतिनिधमंडल ने राज्यपाल लाल जी टण्डन से मुलाकात कर इनको रोकने की मांग की। एक पत्र भी दिया । इसमे पूर्व सीएम शिव राज सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बीड़ी शर्मा,नेता पतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह शामिल थे।  यह...
Share:

www.Teenbattinews.com