बन्द पड़ी 300 नलजल योजनाएं चालू कर गर्मी के पहले:कमिश्नर श्री गंगवार

बन्द पड़ी 300 नलजल योजनाएं चालू कर गर्मी के पहले:कमिश्नर श्री गंगवार
#संभाग के जिलों में उद्यनिकी फसलों को प्रोत्साहित करें
सागर । छोटे किसानों को उद्यानिकी की योजनाओं से लाभांवित करें। जिससे उद्यानिकी के माध्यम से दोगुना लाभ प्राप्त हो सके। उक्त निर्देष नवागत कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार ने मंगलवार को आयोजित विभिन्न विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर उपायुक्त श्री केके शुक्ला सहित विद्युत मंडल, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कमिष्नर श्री गंगवार ने उक्त विभागों की समीक्षा करते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि संभाग में सिंचाई का रकबा बढ़ाने का प्रयास किया जाए। साथ ही सिंचाई के माध्यम से फसल की पैदावार को दोगुना करने के किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने संभाग की नलजल योजनाओं एवं हैण्डपंपों की जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि जो 293 नलजल योजनाएं किन्हीं कारणवष बाधित है। उन्हें ग्रीष्म ऋतु के पहले चालू कराया जाए।
उन्होंने विद्युत मण्डल के सीई को निर्देष दिए कि छोटे किसानों जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है। लेकिन उनके पास पर्याप्त पानी, बिजली है ऐसे किसानों को उद्यानिकी करके मौसमी फसलें पैदा करने हेतु मार्गदर्षन प्रदान करें। उन्होंने निर्देष दिए कि जहां तक संभव हो नलजल योजनाओं को सौलर पावर योजना के माध्यम से प्रारंभ किया जाए। जिससे शासन को आर्थिक लाभ के साथ नागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
Share:

कमलनाथ सरकार में आयोगों में नियुक्तियां, शोभा ओझा ,अभय तिवारी,आनन्द अहिरवार और प्रो आलोक चंसोरिया बनाये गए आयोग के अध्यक्ष

कमलनाथ सरकार में आयोगों में नियुक्तियां, शोभा ओझा ,अभय तिवारी,आनन्द अहिरवार और प्रो आलोक चंसोरिया बनाये गए आयोग के अध्यक्ष

भोपाल । कमलनाथ सरकार पर छाए संकटो के बीच आयोगों में तेजी से राजनीतिक नियुक्तियों का दौर  चल रहा है । वही कई संस्थानों में कार्यकाल बढ़ाये गए है । सीएम कमलनाथ ने 
पूर्व सांसद आनंद अहिरवार  अनुसूचित जाति आयोग तथा प्रोफेसर आलोक चंसोरिया निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन , मीडिया विभाग की अध्यक्ष  शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष,आई टी सेल के अभय तिवारी को युवा कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
सागर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग में चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जबलपुर के हवाबाग महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ आलोक चंसोरिया को निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के पूर्णकालिक चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा की गई इस नियुक्ति के द्वारा उनका कार्यकाल 5 वर्ष का रहेगा। 
श्रीमती शोभा ओझा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
राज्य शासन ने राज्य महिला आयोग में श्रीमती शोभा ओझा को अध्यक्ष नियुक्त किया  है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश में उक्त नियुक्ति करते हुए उन्हें आगामी 03 साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभय तिवारी बने मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष
राज्य शासन द्वारा श्री अभय तिवारी को मध्यप्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष अथवा आगामी आदेश, जो भी पहले हो, के लिये की गई है । अभय तिवारी कांग्रेस की आईटी सेल के प्रमुख है।
डॉ. प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि में एक वर्ष की वृद्धि
भोपाल ।राज्य शासन ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संचालक डॉ. प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि में एक वर्ष की वृद्धि की है। डॉ. यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि 19 मार्च, 2020 को समाप्त हो रही थी। अब डॉ. यादव 20 मार्च, 2021 तक संचालक के पद पर बनी रहेंगी
Share:

हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा, पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या

हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा, पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या

सागर। न्यायालय- द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष सुश्री सुमन श्रीवास्तव, खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपी रामसिंह पिता खेत सिंह आदिवासी निवासी मडिया कीरत, थाना बांदरी को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी वरिष्ट सहा. जिला अभियोजन अधिकारी  श्री त्रिलोक राज शास्त्री एवं अपर लोक अभियोजक देवेन्द्र विष्वकर्मा ने की।
मामला संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 15.05.2019 को प्रातः 04 बजे के लगभग ग्राम मडिया कीरत में आरोपी रामसिंह द्वारा अपने निवास पर अपनी पत्नि रामसखी को सिर पर पत्थर पटक दिया था। जिससे उसकी मृत्यू हो गयी थी। इस संबंध में थाना बांदरी द्वारा मामला पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गयाा।  अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष सुश्री सुमन श्रीवास्तव, खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपी रामसिंह पिता खेत सिंह आदिवासी निवासी मडिया कीरत, थाना बांदरी को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया।

 




Share:

नाबालिग के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को दो साल की सजा,बण्डा के राजेन्द्र जैन को

नाबालिग के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को दो साल की सजा,बण्डा के राजेन्द्र जैन को
सागर। विशेष न्यायाधीष/नवम् अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, सागर ने छेडछाड करने वाले आरोपी राजेन्द्र जैन पिता मोहनलाल जैन उम्र 54 वर्ष, निवासी वार्ड क्रं. 06 बण्डा, तहसील बण्डा जिला सागर को धारा 354 भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000  रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया  द्वारा की गयी।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि पीडिता ने पुलिस थाना बण्डा में लेखीय आवेदन इस आषय का पेष किया कि दिनांक 21.11.2018 को रात करीब 8ः30 बजे  जब आर. के. मेडीकल स्टोर पर सेप्ट्रान दवा लेने के लिए गई थी तब आरोपी राजेन्द्र ने उसकी जांच करने के बहाने बुरी नियत से  उसका हाथ पकड लिया और उसके साथ छेडछाड की। तब उसने उक्त घटना के बारे में अपनी बहन को बताया। पीडिता की रिपोर्ट पर से थाना बण्डा में  मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया। मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय विषेष न्यायाधीष/नवम् अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, सागर की अदालत ने आरोपी राजेन्द्र जैन को धारा 354 भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000  रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

अवैध सम्बन्धो के चलते हुई थी हत्या,तीनो आरोपी गिरफ्तार, रस्सी से बांधकर पीटा था डंडों से

अवैध सम्बन्धो के चलते हुई थी हत्या,तीनो आरोपी गिरफ्तार, रस्सी से बांधकर पीटा था डंडों से
सागर। सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा के ग्राम सहजपुरी में रस्सी से बांधकर पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।अवैध सम्बन्धो के चलते एक युवक की डंडों से  पीटा गया था। पुलिस के मुताबिक थाना सुरखी क्षेत्रांर्तगत बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सहजपुरी मे कुछ लोग एक व्यक्ति को रस्सी से बांध कर पीट रहे है। इसकी सूचना तत्काल एसडीओपी रेहली श्री अनुराग पाण्डे एवं थाना प्रभारी सुरखी आनंद  राज को सूचित किया। उक्त सूचना पर से एसडीओपी रेहली, थाना प्रभारी सुरखी एवं बिलहरा चौकी प्रभारी द्वारा हमराह बल के साथ मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसके पास एक महिला रो रही थी। जिससे पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम सुमन बताया व यह भी बताया कि घायलव्यक्ति उद्दीलाल अहिरवार उसका पति है ।इसे तीन लोग राजू राजपूत, अशोक एवं देवराज द्वारा रस्सी से बांध कर डण्डों से मारा गया है। जो पुलिस को देखकर घटना स्थल से फरार हो गये थे।
पुलिस द्वारा मौके पर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर तत्काल घायल को उपचार हेतु हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यू हो गई। उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी लेने पर उसकी शिनाख्त उद्दीलाल अहिरवार निवासी ग्राम सहजपुरी के रूप मे हुई।थाना सुरखी मे उक्त तीनों बदमाशों के विरूद्  पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।  मुखबिर से जानकारी मिली की इनको  ग्राम सहजपुरी के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा
घेराबदी कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर
लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में पूछताछ मे अपने नाम राजू राजपूत,अशोक , देवराज बताये।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि राजू राजपूत की पत्नि माया के मृतक उददीलाल अहिरवार से अवैध संबंध थे जिसके चलते उनके द्वारा उसे पकड कर घर ले जाकर रस्सी से बांध कर डण्डो मे पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी व डण्डों को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। सराहनीय भूमिका : 24 घंटों के हत्या की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सुरखी श्री आनंद राज, बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर, प्रआर0 नंदगोपाल मिश्रा, आर0 दिनेश चौहान, जितेन्द्र गुर्जर, अकिंत हरदा, वीरेन्द्र, रवि मिश्रा एवंहरिओम की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण  एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सागर  केन्द्रीय जेल, सागर में ''विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर'' का आयोजन किया गया। इसमे सयुंक्त  संचालक एवं अधीक्षक, बुंदेलखंड मेडीकल कालेज, सागर और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, सागर के सहयोग से मेडीकल विशेषज्ञों की टीम गठित की गई।  मेडीकल टीम के कुल 16 चिकित्सकों द्वारा केन्द्रीय जेल, सागर में कुल पुरूष बंदी 643, कुल महिला बंदी  53 तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे कुल 09 बच्चों का मेडीकल परीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 696 बंदियों को लाभांवित किया गया।

ये थी टीम
विभागों से संबंधित कुल 16 चिकित्सकों को टीम में सम्मिलित किया गया। जिसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. दीपक मिश्रा एवं डॉ. अभिषेक ठाकुर, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. कौशलेंद्र सिंह एवं डॉ. आर.सी. मिश्रा, मेडीसिन विभाग से क्रमशः डॉ. भरत अहिरवार एवं डॉ. एम.के. पॉल, नेत्र रोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. शलभ आम्रवंशी एवं डॉ. आर.डी. गायकवार, ई.एन.टी. विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. व्ही.के. सौंधिया एवं डॉ. राजेश बैरवा, महिला रोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. मोनिका जैन, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा उरेती, टी.बी. विशेषज्ञ डॉ. डी.के. गोस्वामी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु जैन, केन्द्रीय जेल सागर में नियमित रूप से अपनी सेवायें देने वाले डॉ. के.के. शाक्य उपस्थित रहे।
विधिक शिविर आयोजित

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर द्वारा केन्द्रीय जेल,  सागर में निरूद्ध बंदियों से संबंधित होकर नियुक्त कुल 14 पैनल अधिवक्तागण द्वारा निरूद्ध बंदियों को उनके प्रकरण की यथास्थिति से अवगत कराया गया और कुल 175 बंदियों को विधिक सलाह तथा आवश्यक विधिक सहायता भी प्रदान की गई। इसी अनुक्रम में, पैनल अधिवक्तागण एवं मेडीकल टीम के सहयोग हेतु कुल 08 पैरालीगल वालेंटियर्स (3 महिला और 5 पुरूष) की टीम भी गठित की गई, जिन्होंने शिविर के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये सकारात्मक सहयोग प्रदान किया ।
केन्द्रीय जेल परिसर, सागर में कार्यक्रम का संचालन अष्टकोण अधिकारी सह सहायक जेलर, श्री नरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा के संदर्भ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा जानकारी दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया उन्होंने  निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी सद्भावना व्यक्त की ग्ई और आह्वान  किया गया कि, सभी बंदी इस अवसर का लाभ उठाकर मेडीकल टीम के समक्ष उपस्थित होकर
अपना विशेष परीक्षण करायें ताकि अन्य मेडीकल परीक्षणों के अतिरिक्त वर्तमान में फैल रहे कोरोना वायरस से भी सभी को सुरक्षा प्रदान की जा सके कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विवेक पाठक और जिला रजिस्ट्र्ार श्री सिराज अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ पश्चात कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जेलर श्री संतोष सोलंकी द्वारा किया गया ।           
Share:

कोरोना वायरस: आर्मी क्षेत्र में बनेंगे आईसोलेशन वार्ड ,केन्द्रीय जेल केहथकरघा केन्द्र में बनेंगे मॉस्क

कोरोना वायरस: आर्मी क्षेत्र में बनेंगे आईसोलेशन वार्ड ,केन्द्रीय जेल केहथकरघा केन्द्र में बनेंगे मॉस्क
सागर । नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के मददेनजर आर्मी क्षेत्र में आईसोलेषन वार्ड बनेंगे। साथ ही केन्द्रीय जेल के हथकरघा केन्द्र से मॉस्क बनवाएं जाएंगे। उक्त निर्देष कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम/नियंत्रण हेतु कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, एमआरसी एवं ढाना कैम्प के आर्मी अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, रेल्वे स्टेषन मास्टर, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, जिला परिवहन अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, बीएमसी डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, डीपीसी, उपसंचालक कृषि, पीएचई के ईई उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता आवष्यक है।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल नायक ने निर्देष दिए कि आर्मी क्षेत्र के महार रेजीमेंट कैम्प एवं ढाना आर्मी कैम्प में एक-एक आईसोलेषन वार्ड तैयार किए जाएं। इस संबंध में आर्मी के अधिकारियों से बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। आईसोलेषल वार्ड के लिए सभी जरूरी आवष्यक सुविधाओं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में आर्मी अधिकारियों से कहा गया कि आईसोलेषन वार्ड हेतु लगने आवष्यक सामग्री की सूची दे दें। जिससे कि सभी आवष्यक सुवाधाएं एवं सामग्री उपलब्ध कराई जा सके और आवष्यकता होने पर शीघ्र ही उक्त वार्डां का संचालन किया जा सके।
उन्होंने आर्मी क्षेत्र में स्थापित हो रहे आईसोलेषन वार्ड के साथ डाक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ को ठहरने की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने केन्द्रीय जेल सागर में संचालित विद्या सागर हथकरघा केन्द्र के द्वारा उचित दर पर मॉस्क तैयार किए जाएं। उक्त मॉस्कों का उपयोग जिला चिकित्सालय, बीएमसी एवं आर्मी क्षेत्र में किया जाएगा।
उन्होंने स्टेषन मास्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि ट्रेनों में टिकिट कलेक्टर एवं बसों के कंडक्टरों को आवष्यक दिषा-निर्देष दें। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें। उन्होंने आगामी समय में आने वाली नवरात्रि में लगने वाले मेलों में जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर एवं मेलों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकें में जाने से बचें। उन्होंने किसी भी प्रकार के रैली, सभाओं एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमां की अनुमति प्रदान न करने के निर्देष नगर दण्डाधिकारी को दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाने एवं साफ-सफाई रखने के निर्देष भी दिए और जिले में कहीं भी 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने की अपील की।              
कोचिंग, पार्क, स्वीमिंग पुल को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देष
 कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने 31 मार्च तक जिले के समस्त कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक पार्क स्वीमिंग पुल और जिमों को आगामी आदेष तक के लिए बंद करने के निर्देष दिए है।     
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 31 मार्च तक खेल गतिविधियां स्थगित

नोवल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु एवं सार्वजनिक स्थलों, खेल मैदानों, परिसरों में एक साथ स्थान पर खिलाड़ियों, जनता के समूहों में एकत्रित, उपस्थित होने के परिणाम स्वरूप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उददेष्य से जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्थित समस्त खेल परिसर में संचालित सभी खेल गतिविधियां एवं प्रषिक्षण आदि 31 मार्च तक के लिए स्थगित रहेगी।                                  
Share:

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला
भोपाल।सागर के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है । बीते रविवार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर डॉ आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष एवं जिला होशंगाबाद से प्रदीप अहिरवार एवं छिंदवाड़ा से श्री गुरु शरण खरे को आयोग में सदस्य मनोनीत किया है। मनोनयन के पश्चात तीनों सदस्यों ने कल दोपहर अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर डॉ आनंद अहिरवार ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा ने निभाने का प्रयास करूंगा। अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अनुसूचित जाति के हित में काम करने की बात कही उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में आयोग को जो शक्तियां दी है उनका प्रयोग कर हमें अनुसूचित जाती के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। आयोग से संबंधित सभी कार्य तय सीमा में हो सकें यह सुनिश्चित करना है।
पदभार ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, एआईसीसी प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुहासा, कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विनय सिंह राजपूत, रामप्रताप सिंह, राम पांडे, दुर्गेश पटेल, उत्तमराव तायडे, युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे, अरविंद मिश्रा, राजू पामाखेड़ी, नरेश राय,  हेमंत नरवरिया, विश्राम सहपुरिया, संतोष परिहार, आचरण मेहर, नारायण राठौर, अमृत लाल जाटव, जितेंद्र अहिरवार, दीपक मेहर, डॉ देवेन्द्र सूर्यवंशी, राजेश अहिरवार, ओ. पी. वर्मा,  शहीद भाई, हमीम उद्धीन, सुरेंश कुमार अहिरवार, रामसिंह अहिरवार, आदि उपस्थित रहें।
Share:

Archive