आदिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया
सागर। श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र काकागंज सागर में चैत वदी नवमी दिनांक १७ मार्च २०२० दिन मंगलवार को काकागंज के बड़े बाबा श्री १००८ आदिनाथ भगवान की जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया .
ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बड़े बाबा के प्रक्षाल से हुए , तत्पश्चात चयनित पात्रों में श्री आशीष जी सेसाई द्वारा श्री आदिनाथ भगवान , वीरेंद्र कुमार द्वारा श्री शांतिनाथ भगवान और श्री दयाचंद श्री महावीर भगवान को अभिषेक पीठ पर विराजमान किया गया , उपस्थित भक्तों द्वारा अभिषेक उपरांत , समस्त जगत की शांति के लिए शांतिधारा की गई . शांतिधारा का सौभाग्य छह पुण्यशाली भक्तों को प्राप्त हुआ . प्रथम शांतिधारा श्री वीरेन्द्र कुमार नीरज कपिल वर्धमान कालोनी , द्वितीय शांतिधारा का सौभाग्य श्री आशीष जी सेसाई श्री सुशील दिनेश बहेरिया श्री दयाचंद प्रदीप कुमार , राजेंद्र कुमार विद्या टाइपिंग ,श्री नितिन कुमार सिंगापुर स्वस्थ लाभ हेतु और इस जगत से करोना वाइरस से मुक्ति दिलाने .क़ी कामना से शांतिधारा करने का पुण्यार्जन किया ।इस अवसर पर नवयुवक मंडल द्वारा २१०० रजत श्रीफल , स्वर्ण जड़ित अष्ट द्रव्य तैयार की गयी थी , रजत एवं स्वर्ण मयी अष्ट द्रव्य की प्रथम थाली डॉ चक्रेश जैन सहपरिवार द्वारा समर्पित की गयी पूजन उपरांत बड़े बाबा के चित्र का अनावरण नवयुवक मंडल के प्रमुख सदस्यों द्वारा वीरू भाई के साथ किया गया . आचार्य श्री के चित्र का अनावरण काकागंज की महिला मंडल द्वारा किया गया .
दीप प्रज्ज्वल ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुनील जैन , मंत्री श्री दयाचंद , कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद चावल , राजेश पटना , राजेंद्र सुमन द्वारा किया गया. मंगल उद्बोधन ब्रह्म चारिणी बहिन विमलेश दीदी द्वारा दिया गया , आपने आदिनाथ भगवान के अतिशय के बारे में बताया , कहा कि अतिशय धन पैसे आने से नहीं मानना चाहिए, अपितु अपनी आत्मा की विसिद्धु को मानना चाहिए . उद्बोधन पश्चात स्वर्ण कलशों से अभिषेक करने हेतु पात्रों का चयन किया गया . प्रथम महा मस्तकभिषेक करने का सौभाग्य डॉ सुनील जैन , राजेश जैन , रोहित ,सुयश , मोहित जैन को प्राप्त हुआ . श्रीमान विरेंद्र , विवेक , विपिन को द्वितीय अवसर अभिषेक करने का प्राप्त हुआ . डॉ चक्रेश , शैलेंद्र , सुशील बहेरिया , प्रदीप कुमार प्रसन्न कुमार , दयाचंद प्रदीपकुमार , सुभाष सूत,प्रमोद प्रांजल , श्री चक्रेश ,नमन , अंश ,राजेंद्र सुमन , विनोद सारांश ताजपुर,सौरभ शाहपुर , नरेंद्र आशा , श्री रमेश , मनोज , दीपक धवोली ,सौरभ नायक , विनोद कुमार सचिन कुमार ,अक्षय जैन राजा साडी ,देवेंद्र कुमार संतोष लुहारी . भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर पंच मेवा और नवयुवक मंडल द्वारा हलुआ का वितरण किया गया . समस्त कार्यों का संचालन पंडित उदय चंद्र जी शास्त्री ने किया . इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री प्रमोद रामपुरा , वीरू भाई , विमल मड़ावरा , गौरव मुनिम , अमित जैन पुजारी , अंकित सेनी , सुरेंद्र सेनी एवं श्याम माली का रहा इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार संगीतकार , श्री नवीन जैन श्रीजी स्टूडीओ का विशेष सहयोग रहा .