Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण  एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजितसागर  केन्द्रीय जेल, सागर में ''विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर'' का आयोजन किया गया। इसमे सयुंक्त  संचालक एवं अधीक्षक, बुंदेलखंड मेडीकल कालेज, सागर और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, सागर के सहयोग से मेडीकल विशेषज्ञों की टीम गठित की गई।  मेडीकल टीम के कुल 16 चिकित्सकों द्वारा केन्द्रीय जेल, सागर में कुल पुरूष बंदी 643, कुल महिला बंदी ...
Share:

कोरोना वायरस: आर्मी क्षेत्र में बनेंगे आईसोलेशन वार्ड ,केन्द्रीय जेल केहथकरघा केन्द्र में बनेंगे मॉस्क

कोरोना वायरस: आर्मी क्षेत्र में बनेंगे आईसोलेशन वार्ड ,केन्द्रीय जेल केहथकरघा केन्द्र में बनेंगे मॉस्कसागर । नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के मददेनजर आर्मी क्षेत्र में आईसोलेषन वार्ड बनेंगे। साथ ही केन्द्रीय जेल के हथकरघा केन्द्र से मॉस्क बनवाएं जाएंगे। उक्त निर्देष कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम/नियंत्रण हेतु कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित...
Share:

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भालाभोपाल।सागर के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है । बीते रविवार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर डॉ आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष एवं जिला होशंगाबाद से प्रदीप अहिरवार एवं छिंदवाड़ा से श्री गुरु शरण खरे को आयोग में सदस्य मनोनीत किया है। मनोनयन के पश्चात तीनों सदस्यों ने कल दोपहर अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय पहुंचकर...
Share:

कोरोना वायरस:जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित, बॉक्स में डाले शिकायते

कोरोना वायरस:जनसुनवाई आगामीआदेश तक स्थगित, बॉक्स में डाले शिकायतेसागर। कोरोना वायरस के चलते सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली जन सुनवाई  के लिए स्थगित कर दिया है।आज जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुये कार्यालयकलेक्टर सागर में आयोजित जनसुनवाई  कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित किया  जाता है। आमजन की सुविधा हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु कार्यालय में एक बॉक्स स्थापित किया गया...
Share:

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मान

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मानसागर ।. कलकत्ता  की ऐतिहासिक साहित्यिक लहक द्वारा आज सागर में आकर प्रसिद्ध साहित्यकार और समीक्षक प्रो. क्रांतिकुमार जैन को संस्मरण और कथा समीक्षा के लिए इस वर्ष के लहक सम्मान से सम्मानित किया.    उल्लेखनीय है कि साहित्यिक पत्रिका लहक द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान दिए जाते है. इस वर्ष के लिए प्रो. जैन के साथ ही साहित्कार मधुरेश का चयन किया गया. सागर विवि हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जैन को सम्मान देते...
Share:

जन्म जयंती पर किया पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी का स्मरण

जन्म जयंती पर किया पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी का स्मरणसागर। सागर के देश में ख्याति प्राप्त राजनेता,कवि,पत्रकार,साहित्यकार और सांसद एवं विधायक के रूप में लोकप्रिय रहे स्व.पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी की 113 वीं जन्म जयंती पर पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी इंस्टीट्यूट सिविल लाइंस मेंआयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके प्रपौत्र आशीष ज्योतिषी ने स्व. ज्योतिषी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिषी जी का...
Share:

पुलिस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों का हुआ परीक्षण

पुलिस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों का हुआ परीक्षण सागर। पुलिस लाइन सागर में पुलिस महानिरीक्षक सागर  अनिल शर्मा उपपुलिस महानिरीक्षक सागर  आर एस  डेहरिया पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के  निर्देशन में पुलिस लाइन सागर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें   सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया एंव अपने उद्बोधन में सभी को समय समय पर  स्वास्थ परीक्षण...
Share:

पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो अन्यथा कार्रवाई होंगी :निगमायुक्त

 पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो  अन्यथा कार्रवाई  होंगी :निगमायुक्त सागर । नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने रविवार को अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहे  पार्को का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मार्ग पर 9 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे अमृत पार्क के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने  स्विमिंग पूल पाथवे एवं दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे अनुभूति पार्क के स्थल...
Share:

www.Teenbattinews.com