
केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजितसागर केन्द्रीय जेल, सागर में ''विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर'' का आयोजन किया गया। इसमे सयुंक्त संचालक एवं अधीक्षक, बुंदेलखंड मेडीकल कालेज, सागर और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, सागर के सहयोग से मेडीकल विशेषज्ञों की टीम गठित की गई। मेडीकल टीम के कुल 16 चिकित्सकों द्वारा केन्द्रीय जेल, सागर में कुल पुरूष बंदी 643, कुल महिला बंदी ...