पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला
भोपाल।सागर के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है । बीते रविवार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर डॉ आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष एवं जिला होशंगाबाद से प्रदीप अहिरवार एवं छिंदवाड़ा से श्री गुरु शरण खरे को आयोग में सदस्य मनोनीत किया है। मनोनयन के पश्चात तीनों सदस्यों ने कल दोपहर अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर डॉ आनंद अहिरवार ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा ने निभाने का प्रयास करूंगा। अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अनुसूचित जाति के हित में काम करने की बात कही उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में आयोग को जो शक्तियां दी है उनका प्रयोग कर हमें अनुसूचित जाती के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। आयोग से संबंधित सभी कार्य तय सीमा में हो सकें यह सुनिश्चित करना है।
पदभार ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, एआईसीसी प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुहासा, कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विनय सिंह राजपूत, रामप्रताप सिंह, राम पांडे, दुर्गेश पटेल, उत्तमराव तायडे, युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे, अरविंद मिश्रा, राजू पामाखेड़ी, नरेश राय,  हेमंत नरवरिया, विश्राम सहपुरिया, संतोष परिहार, आचरण मेहर, नारायण राठौर, अमृत लाल जाटव, जितेंद्र अहिरवार, दीपक मेहर, डॉ देवेन्द्र सूर्यवंशी, राजेश अहिरवार, ओ. पी. वर्मा,  शहीद भाई, हमीम उद्धीन, सुरेंश कुमार अहिरवार, रामसिंह अहिरवार, आदि उपस्थित रहें।
Share:

कोरोना वायरस:जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित, बॉक्स में डाले शिकायते

कोरोना वायरस:जनसुनवाई आगामीआदेश तक स्थगित, बॉक्स में डाले शिकायते
सागर। कोरोना वायरस के चलते सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली जन सुनवाई  के लिए स्थगित कर दिया है।
आज जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुये कार्यालय
कलेक्टर सागर में आयोजित जनसुनवाई  कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित किया  जाता है। आमजन की सुविधा हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु कार्यालय में एक बॉक्स स्थापित किया गया है, प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरात
आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
Share:

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मान

समीक्षक प्रो जैन को लहक सम्मान
सागर ।. कलकत्ता  की ऐतिहासिक साहित्यिक लहक द्वारा आज सागर में आकर प्रसिद्ध साहित्यकार और समीक्षक प्रो. क्रांतिकुमार जैन को संस्मरण और कथा समीक्षा के लिए इस वर्ष के लहक सम्मान से सम्मानित किया.
    उल्लेखनीय है कि साहित्यिक पत्रिका लहक द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान दिए जाते है. इस वर्ष के लिए प्रो. जैन के साथ ही साहित्कार मधुरेश का चयन किया गया. सागर विवि हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जैन को सम्मान देते हुए पत्रिका लहक के संपादक निर्भय देवयांश ने कहा कि प्रो जैन वर्तमान दौर में हिंदी साहित्य के सबसे बड़े समीक्षक हैं और पत्रिका उन्हें सम्मानित करते हुए स्वंय गौरव का अनुभव करती है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो. सुरेश आचार्य, मधुसूदन सिलाकारी, गजाधर सागर, लक्ष्मी पांडे, करूणा ठाकुर आदि मौजूद थी.
Share:

जन्म जयंती पर किया पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी का स्मरण

जन्म जयंती पर किया पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी का स्मरण
सागर। सागर के देश में ख्याति प्राप्त राजनेता,कवि,पत्रकार,साहित्यकार और सांसद एवं विधायक के रूप में लोकप्रिय रहे स्व.पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी की 113 वीं जन्म जयंती पर पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी इंस्टीट्यूट सिविल लाइंस मेंआयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके प्रपौत्र आशीष ज्योतिषी ने स्व. ज्योतिषी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिषी जी का साहित्य और जीवन सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहा है।कवि वृंदावन राय सरल ने उनकी मूर्ति स्थापित करने तथा सागर विश्वविद्यालय में उनके नाम पर पीठ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने करतल‌ ध्वनि से अपनी सहमति व्यक्त की।कवि पी. आर.मलैया ने उन्हें एक सरल ह्रदय के विराट व्यक्तित्व के रूप में व्यक्त किया। समालोचक टीकाराम त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिषी जी के अवदान को साहित्य, राजनीति और पत्रकारिता की बाद की पीढ़ी ने सही ढंग से समझा नहीं है। वे अद्भुत और विलक्षण इंसान थे। विशिष्ट अतिथि डॉ.गजाधर सागर ने ज्योतिषी जी से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि वे नवलेखकों सहित वरिष्ठ साहित्यकारों को भी साहित्यिक पुस्तकें प्रदान करते थे।वे अत्यंत ओजस्वी वक्ता थे जिसका प्रभाव उनके साहित्य पर स्पष्ट‌ दिखता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में के.के. सिलाकारी ने कहा कि ज्योतिषी जी सांप्रदायिक एकता और हिंदू - मुस्लिम सद्भाव की मिसाल थे। उन्होंने अपने काव्य के माध्यम से राष्ट्रीय जीवन में पनपने वाले सांप्रदायिकता रूपी विकार को उन्मूलित करने का‌ महत्त्वपूर्ण कार्य किया था। संचालन डॉ.ऋषभ भारद्वाज ने किया।आभार कवि डॉ.नलिन जैन ने माना।
इस अवसर‌ पर जे.पी.पाण्डेय,डॉ.चंचला दवे, दीपा भट्ट,बी.डी.रायकवार,उमा कान्त मिश्र,आर.के. तिवारी,‌कुंदन पाराशर, मुकेश तिवारी,पुष्पेंद्र दुबे,जगदीश लारिया,डॉ.राम रतन पांडे,डॉ.सर्वेश्वर उपाध्याय,डॉ. भुवनेश्वर तिवारी, एड. राधाकृष्ण व्यास, विजय तिवारी, पुष्पदंत हितकर,महेश दत्त त्रिपाठी,मुकेश निराला,प्रदीप दुबे, एम. शरीफ,प्रभात कटारे,आनंद मिश्र, राघव रामकरन, अभिषेक जैन,मिंटे महाराज, पप्पू प्रजापति,सत्यम अग्निहोत्री एवं    ज्योतिषी जी के परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Share:

पुलिस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों का हुआ परीक्षण

पुलिस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों का हुआ परीक्षण
 सागर। पुलिस लाइन सागर में पुलिस महानिरीक्षक सागर  अनिल शर्मा उपपुलिस महानिरीक्षक सागर  आर एस  डेहरिया पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के  निर्देशन में पुलिस लाइन सागर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें   सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया एंव अपने उद्बोधन में सभी को समय समय पर  स्वास्थ परीक्षण आवश्यक रूप से करवाने हेतु बताया गया ।
 उक्त निःशुल्क शिविर में  डॉक्टर एनके शाक्य तथा  सागर श्री अस्पताल सागर के डायरेक्टर एवं अन्य विशेषज्ञों का विशेष योगदान रहा । 
शिविर में  गंभीर रोगों का चेकअप किया गया ।इसमें रीड एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, किडनी एवं शल्य क्रिया विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ ,बर्न कास्मेटिक सर्जरी रोग विशेषज्ञ ,चर्म रोग विशेषज्ञ, बी पी एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ ,दंत रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञों द्वारा  शिविर में 500 से अधिक पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का चेकअप किया गया जिसमे उचित परामर्श दिया जिनको कोई गंभीर बीमारी होने की सम्भावना है उनको उपचार हेतु आवश्यक सलाह दी गई कैसे वह गंभीर बीमारी से अपने बचाव कर सकते हैं एवं कहां पर इलाज कराने की आवश्यकता है ।पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी  बीमारी से पीड़ित पुलिसकर्मी एवं परिजनों को  इलाज हेतु जो भी आवश्यकता होगी मदद करने का आश्वासन दिया गया। 
उक्त शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना , विक्रम सिंह जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस ,समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे एंव सभी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।उक्त शिविर के आयोजन में रक्षित निरीक्षक  सुनील  दीक्षित का विशेष योगदान रहा।
Share:

पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो अन्यथा कार्रवाई होंगी :निगमायुक्त

 पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो  अन्यथा कार्रवाई  होंगी :निगमायुक्त 
सागर । नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने रविवार को अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहे  पार्को का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मार्ग पर 9 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे अमृत पार्क के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने  स्विमिंग पूल पाथवे एवं दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे अनुभूति पार्क के स्थल का निरीक्षण किया निगमायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय मार्ग पर बनाए जा रहे अमृत पार्क में जाने के लिए लोगों को संजय  संजय ड्राइव पर भी पुलिया का निर्माण कर गेट लगाया जाए जिसके लिए उन्होंने अमृत पार्क को  संजय ड्राइव से जोड़ने हेतु पुलिया निर्माण करने हेतु ड्राइंग एवं टफ इन ग्लास लगाने   एवं दरवाजा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे को  दिए। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने एवं पार्क के के बीच में बनाई जा रही पुलिया की सफाई एवं चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी यहां पर विवादित भूमि है उसका सीमांकन राजस्व विभाग से कराया जाए दिव्यांगों के लिए बनाए जा   रहे  अनुभूति पार्क में ट्राई साइकिलिंग  व्हील चेयर एवं शौचालय का निर्माण किया जाए साथ ही बच्चों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि पार्क के मुख्य द्वार पर एक्यूप्रेशर की टाइल्स लगाई जाए साथ ही पार्क में विभिन्न  प्रजातियों के पौधे लगाकर हरी घास बिछाई जाए।
काकागंज में बनाई जा रही अमृत योजना अंतर्गत ट्रैफिक पार्क के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य  कार्य को किया जाए उन्होंने काकागंज पार्क की बीचों-बीच बनाए गए शौचालय को हटाकर अन्यत्र स्थान पर नए शौचालय निर्माण कराने  के निर्देश दिए उन्होंने शासन द्वारा नियुक्त  एजिस  के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी कार्य किया जाए वह ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ही किया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी निगमायुक्त ने काकागंज पार्क में नर्सरी तैयार करने एवं विभिन्न प्रजातियों की पौध रोपण करने मिट्टी की फिलिंग कर  घास लगाने  एवं पार्क की पूरी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिए   निगम आयुक्त ने कहा कि  पार्क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी  निरीक्षण के दौरान कार्यपालन की विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी रमेश चौधरी 20 उपयंत्री दिनकर शर्मा कंसलटेंट अनुराग सोनी उपयंत्री महादेव सोनी मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी
सागर। बैंक के पुराने चेक के जरिये एकाऊंट नम्बर और मोबाइल फोन से लिंक करके एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से उसके ही रिश्तेदारों ने  धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये और इन्ही रुपयों से खरीदे गए दो आई फोन जब्त किए है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि,ASP परवीन भूरिया और CSP योगेंद्र सिंह भदौरिया ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक रेलवे जबलपुर के रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियेशन मोहन लाल ने सिविल लाईन थाना सागर में  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस विवेचना में  पाया गया कि जया (परिवर्तित नाम ) व उसके दोस्त निखिल रैकवार ने साथ मिलकर आवेदक की बैंक मे रजिस्टर्ड  सिम को प्राप्त कर, सिम को निकेत केवट के नाम से पोर्ट कर गूगल पे एकाउन्ट खोलकर  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर अपने दोस्तो सागर केवट, आयुष तिवारी आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा के एकाउन्ट नंबर पर कमीशन मे पैसे डलवाये हैं। जिनके एकाऊंट में पैसा डाला उनको दो से पांच  हजार की राशि  देकर पूरी राशी ले ली ।
पुराने  चेक के सहारे मांगा नम्बर और ली थी सिम 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि बैंक ओटीपी नम्बर और कई माध्यमो से फ्राड हो रहे है । इनसे सतर्क रहने की जरूरत है । इस मामले में आरोपी लड़की ने अपने दोस्त के साथ जबलपुर SBI ब्रांच में जाकर चेक,आधार कार्ड आदि बताकर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता किया। यह नम्बर दूसरे के नाम पर था। लड़की ने वह नम्बर भी निवेदन करके ले लिया। उसे गूगल पे जोड़कर अकाउंट से पैसे चार साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिये । इसमे बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने जया (परिवर्तित नाम) व निखिल रैकवार और इनके दोस्त सागर केवट, निकेत केवट, आशा निवारी, आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया एवं धोखाधडी  कर पैसे प्राप्त किये गये पैसो मे से 3 लाख 64 हजार 800 रुपये और उन्ही पैसो से खरीदे गये दो मोबाइल फोन दो  लाख रुपये के मोबाइल आरोपीयो से जब्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपी जबलपुर जिले के  है। इनमे निखिल रैकवार,गढा, आयुष तिवारी मैत्री नगर आधारताल, निकेश और सागर केवट निम्बोहरा पनागर के  है। फरियादी मोहन लाल रिटायर्ड  होने के बाद खुरई के गढोला जागीर में रहने लगा था। उसने पुलिस अधीक्षक महोदय   शिकायति आवेदन दिया था। 
इस कार्यवाही मे उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर थाना मकरोनिया सागर, सउनि बीएल पटेल,थाना सिविल लाईन सागर, सायबर शाखा से आरक्षक अमित शुक्ला, आर. 424 रविकांत पाण्डे, महिला आर.669 सोनाली नायक व चालक आर. 267 अविनाश की भूमिका उल्लेखनीय रही हैं।
Share:

पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो अन्यथा कार्रवाई होंगी :निगमायुक्त

 पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो  अन्यथा कार्रवाई  होंगी :निगमायुक्त 
सागर । नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने रविवार को अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहे  पार्को का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मार्ग पर 9 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे अमृत पार्क के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने  स्विमिंग पूल पाथवे एवं दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे अनुभूति पार्क के स्थल का निरीक्षण किया निगमायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय मार्ग पर बनाए जा रहे अमृत पार्क में जाने के लिए लोगों को संजय  संजय ड्राइव पर भी पुलिया का निर्माण कर गेट लगाया जाए जिसके लिए उन्होंने अमृत पार्क को  संजय ड्राइव से जोड़ने हेतु पुलिया निर्माण करने हेतु ड्राइंग एवं टफ इन ग्लास लगाने   एवं दरवाजा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे को  दिए। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने एवं पार्क के के बीच में बनाई जा रही पुलिया की सफाई एवं चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी यहां पर विवादित भूमि है उसका सीमांकन राजस्व विभाग से कराया जाए दिव्यांगों के लिए बनाए जा   रहे  अनुभूति पार्क में ट्राई साइकिलिंग  व्हील चेयर एवं शौचालय का निर्माण किया जाए साथ ही बच्चों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि पार्क के मुख्य द्वार पर एक्यूप्रेशर की टाइल्स लगाई जाए साथ ही पार्क में विभिन्न  प्रजातियों के पौधे लगाकर हरी घास बिछाई जाए।
काकागंज में बनाई जा रही अमृत योजना अंतर्गत ट्रैफिक पार्क के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य  कार्य को किया जाए उन्होंने काकागंज पार्क की बीचों-बीच बनाए गए शौचालय को हटाकर अन्यत्र स्थान पर नए शौचालय निर्माण कराने  के निर्देश दिए उन्होंने शासन द्वारा नियुक्त  एजिस  के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी कार्य किया जाए वह ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ही किया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी निगमायुक्त ने काकागंज पार्क में नर्सरी तैयार करने एवं विभिन्न प्रजातियों की पौध रोपण करने मिट्टी की फिलिंग कर  घास लगाने  एवं पार्क की पूरी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिए   निगम आयुक्त ने कहा कि  पार्क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी  निरीक्षण के दौरान कार्यपालन की विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी रमेश चौधरी 20 उपयंत्री दिनकर शर्मा कंसलटेंट अनुराग सोनी उपयंत्री महादेव सोनी मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

Archive