
ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ीसागर। बैंक के पुराने चेक के जरिये एकाऊंट नम्बर और मोबाइल फोन से लिंक करके एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से उसके ही रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये और इन्ही रुपयों से खरीदे गए दो आई फोन जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघि,ASP परवीन भूरिया और...