Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी
सागर। बैंक के पुराने चेक के जरिये एकाऊंट नम्बर और मोबाइल फोन से लिंक करके एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से उसके ही रिश्तेदारों ने  धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये और इन्ही रुपयों से खरीदे गए दो आई फोन जब्त किए है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि,ASP परवीन भूरिया और CSP योगेंद्र सिंह भदौरिया ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक रेलवे जबलपुर के रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियेशन मोहन लाल ने सिविल लाईन थाना सागर में  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस विवेचना में  पाया गया कि जया (परिवर्तित नाम ) व उसके दोस्त निखिल रैकवार ने साथ मिलकर आवेदक की बैंक मे रजिस्टर्ड  सिम को प्राप्त कर, सिम को निकेत केवट के नाम से पोर्ट कर गूगल पे एकाउन्ट खोलकर  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर अपने दोस्तो सागर केवट, आयुष तिवारी आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा के एकाउन्ट नंबर पर कमीशन मे पैसे डलवाये हैं। जिनके एकाऊंट में पैसा डाला उनको दो से पांच  हजार की राशि  देकर पूरी राशी ले ली ।
पुराने  चेक के सहारे मांगा नम्बर और ली थी सिम 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि बैंक ओटीपी नम्बर और कई माध्यमो से फ्राड हो रहे है । इनसे सतर्क रहने की जरूरत है । इस मामले में आरोपी लड़की ने अपने दोस्त के साथ जबलपुर SBI ब्रांच में जाकर चेक,आधार कार्ड आदि बताकर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता किया। यह नम्बर दूसरे के नाम पर था। लड़की ने वह नम्बर भी निवेदन करके ले लिया। उसे गूगल पे जोड़कर अकाउंट से पैसे चार साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिये । इसमे बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने जया (परिवर्तित नाम) व निखिल रैकवार और इनके दोस्त सागर केवट, निकेत केवट, आशा निवारी, आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया एवं धोखाधडी  कर पैसे प्राप्त किये गये पैसो मे से 3 लाख 64 हजार 800 रुपये और उन्ही पैसो से खरीदे गये दो मोबाइल फोन दो  लाख रुपये के मोबाइल आरोपीयो से जब्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपी जबलपुर जिले के  है। इनमे निखिल रैकवार,गढा, आयुष तिवारी मैत्री नगर आधारताल, निकेश और सागर केवट निम्बोहरा पनागर के  है। फरियादी मोहन लाल रिटायर्ड  होने के बाद खुरई के गढोला जागीर में रहने लगा था। उसने पुलिस अधीक्षक महोदय   शिकायति आवेदन दिया था। 
इस कार्यवाही मे उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर थाना मकरोनिया सागर, सउनि बीएल पटेल,थाना सिविल लाईन सागर, सायबर शाखा से आरक्षक अमित शुक्ला, आर. 424 रविकांत पाण्डे, महिला आर.669 सोनाली नायक व चालक आर. 267 अविनाश की भूमिका उल्लेखनीय रही हैं।
Share:

पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो अन्यथा कार्रवाई होंगी :निगमायुक्त

 पार्कों का निरीक्षण,ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम हो  अन्यथा कार्रवाई  होंगी :निगमायुक्त 
सागर । नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने रविवार को अमृत योजना के अंतर्गत बनाया जा रहे  पार्को का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मार्ग पर 9 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे अमृत पार्क के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने  स्विमिंग पूल पाथवे एवं दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे अनुभूति पार्क के स्थल का निरीक्षण किया निगमायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय मार्ग पर बनाए जा रहे अमृत पार्क में जाने के लिए लोगों को संजय  संजय ड्राइव पर भी पुलिया का निर्माण कर गेट लगाया जाए जिसके लिए उन्होंने अमृत पार्क को  संजय ड्राइव से जोड़ने हेतु पुलिया निर्माण करने हेतु ड्राइंग एवं टफ इन ग्लास लगाने   एवं दरवाजा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे को  दिए। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने एवं पार्क के के बीच में बनाई जा रही पुलिया की सफाई एवं चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी यहां पर विवादित भूमि है उसका सीमांकन राजस्व विभाग से कराया जाए दिव्यांगों के लिए बनाए जा   रहे  अनुभूति पार्क में ट्राई साइकिलिंग  व्हील चेयर एवं शौचालय का निर्माण किया जाए साथ ही बच्चों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि पार्क के मुख्य द्वार पर एक्यूप्रेशर की टाइल्स लगाई जाए साथ ही पार्क में विभिन्न  प्रजातियों के पौधे लगाकर हरी घास बिछाई जाए।
काकागंज में बनाई जा रही अमृत योजना अंतर्गत ट्रैफिक पार्क के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्य  कार्य को किया जाए उन्होंने काकागंज पार्क की बीचों-बीच बनाए गए शौचालय को हटाकर अन्यत्र स्थान पर नए शौचालय निर्माण कराने  के निर्देश दिए उन्होंने शासन द्वारा नियुक्त  एजिस  के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी कार्य किया जाए वह ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ही किया जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी निगमायुक्त ने काकागंज पार्क में नर्सरी तैयार करने एवं विभिन्न प्रजातियों की पौध रोपण करने मिट्टी की फिलिंग कर  घास लगाने  एवं पार्क की पूरी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिए   निगम आयुक्त ने कहा कि  पार्क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी  निरीक्षण के दौरान कार्यपालन की विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी रमेश चौधरी 20 उपयंत्री दिनकर शर्मा कंसलटेंट अनुराग सोनी उपयंत्री महादेव सोनी मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

प्रमाण सागर महाराज ने लुहारी पहुँचकर ग्राम मंदिरों के संरक्षण को दी नई दिशा

प्रमाण सागर महाराज ने लुहारी पहुँचकर ग्राम मंदिरों के संरक्षण को दी नई दिशा
जैनों के साथ जैनेत्तर समाज मे प्रिशिद्ध मुनि श्री प्रमाण सागर का आज ग्राम लुहारी में हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में स्वागत हुआ। मुनि श्री की आगवानी में इतना जनसमूह था कि जहाँ जनसैलाव का एक छोर लुहारी ग्राम में तो था तो दूसरा छोर जेवरा ग्राम पर था। लुहारी में धसान नदी के पुल पर आगवानी का विहंगम दृश्य बना जो अद्वितीय था। मुनि श्री ने अपने प्रवचन में लुहारी ग्राम में संचालित ग्राम पूजन पुण्य दल के संदस्यों के अनुरोध पर लुहारी ग्राम में पधारे। मुनि संघ ने इस दल के प्रयासों की सराहना की है। मुनि श्री ने समाज को प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसे ग्राम पूजन दल भारत वर्ष में बनना चाहिए। मुनि श्री ने प्रेरणा दी कि शहरों के हर मंदिर की समिति को वर्ष में कम से कम 50 हज़ार  या जो सक्षमता हो , ग्रामों के मंदिर के लिए इकठ्ठा करना चाहिए और इस तरह एक शहर से 5 से 10 लाख ग्राम मंदिरों के लिए इकठ्ठा हो जाएंगे और इस राशि का प्रयोग ग्राम मन्दिरों के जीर्णोद्धार और  रख रखाव के लिए किया जा सकता है। 
मुनि श्री ने कहाँ की हर 20-25 किलोमीटर के संकुल पर एक एक ग्रुप बनाकर आस पास के लोगों और उस ग्राम के पलायन कर गए लोगों को जोड़ने का प्रयास करे। *सप्ताह का एक दिन ग्राम मंदिरों के नाम का नारा* देते हुए मुनि श्री ने कहा कि शहरों के लोगों को या तो  अपने आस पास के ग्रामो में या अपने मूल ग्राम में जाकर पूजन करें। सागर वालो से अपेक्षा की इस काम की शुरुवात सागर से हो सागर जिला ग्राम मंदिरों के संरक्षण में आदर्श जिला के रूप में भारत मे उभरना चाहिए। मुनि श्री ने कहा कि हमारा नाम मंदिर बनाने वालों में होना चाहिए मंदिर उठाने वालों में नही।
मुनि श्री ने कहा कि ग्राम मंदिरो के विकास से ग्रामों का विकाश जुड़ा है। ग्राम पूजन दल से मुनि श्री ने अपेक्षा की कि मंदिरो से साथ ग्रामों के विकास-साफसफाई और पर्यावरण सरक्षण के काम भी करना चाहिए।
मुनिश्री प्रमाणसागर जी की सागर में 17 मार्च को होगी भव्य आगवानी
 सागर/आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य, गुणायतन प्रणेता, शंका समाधान कार्यक्रम के जनक मुनि  108 प्रमाणसागर  महाराज का ससंघ भव्य मंगलप्रवेश सागर में 17 मार्च को सुबह 7.30 बजे कृषि उपज मंडी, भाग्योदय तीर्थ से शुरु होगा उनकी आगवानी मुनि श्री कुन्थु सागर महाराज करेंगे नमकमंडी में मंगल प्रवचन के साथ जलूस का समापन होगा।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि  मुनिसंघ की मंगल आगवानी सागर नगर में कृषि उपज मंडी से भव्य जलूस के रूप में होगी। यहाँ से भाग्योदय, रेलवे फाटक, भगवान गंज, अप्सरा टाकीज, बाहुवली कालोनी जैन मंदिर,राधा टाकीज, वर्णी कालोनी, लच्छू तिग्गड़ा, कीर्ति स्तंभ, परकोटा  तीन बत्ती होकर, नमकमंडी में मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे। 16 मार्च को आहारचर्या जेरई में होगी। शाम को कृषि उपज मंडी प्रांगण सागर में शंका समाधान का विशाल कार्यक्रम दोपहर 6 बजे से होगा।17 मार्च का शंका समाधान नमकमंडी सागर में शाम 6.15 से होगा।

Share:

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी

ठगी कर 7 लाख रुपये हडपने वाले जबलपुर से गिरफ्तार,पुराने चेक से की हेराफेरी,रिटायर्ड रेलवे कर्मी से रिशेतदारो ने की धोखाधड़ी
सागर। बैंक के पुराने चेक के जरिये एकाऊंट नम्बर और मोबाइल फोन से लिंक करके एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से उसके ही रिश्तेदारों ने  धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये और इन्ही रुपयों से खरीदे गए दो आई फोन जब्त किए है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि,ASP परवीन भूरिया और CSP योगेंद्र सिंह भदौरिया ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक रेलवे जबलपुर के रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियेशन मोहन लाल ने सिविल लाईन थाना सागर में  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस विवेचना में  पाया गया कि जया (परिवर्तित नाम ) व उसके दोस्त निखिल रैकवार ने साथ मिलकर आवेदक की बैंक मे रजिस्टर्ड  सिम को प्राप्त कर, सिम को निकेत केवट के नाम से पोर्ट कर गूगल पे एकाउन्ट खोलकर  बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर अपने दोस्तो सागर केवट, आयुष तिवारी आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा के एकाउन्ट नंबर पर कमीशन मे पैसे डलवाये हैं। जिनके एकाऊंट में पैसा डाला उनको दो से पांच  हजार की राशि  देकर पूरी राशी ले ली ।
पुराने  चेक से पता कि थी सिम बैंक से
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि बैंक ओटीपी नम्बर और कई माध्यमो से फ्राड हो रहे है । इनसे सतर्क रहने की जरूरत है । इस मामले में आरोपी लड़की ने अपने दोस्त के साथ जबलपुर SBI ब्रांच में जाकर चेक,आधार कार्ड आदि बताकर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता किया। यह नम्बर दूसरे के नाम पर था। लड़की ने वह नम्बर भी निवेदन करके ले लिया। उसे गूगल पे जोड़कर अकाउंट से पैसे चार साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिये । इसमे बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने जया (परिवर्तित नाम) व निखिल रैकवार और इनके दोस्त सागर केवट, निकेत केवट, आशा निवारी, आशा (परिवर्तित नाम ), आदर्श कुशवाहा को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया एवं धोखाधडी  कर पैसे प्राप्त किये गये पैसो मे से 3 लाख 64 हजार 800 रुपये और उन्ही पैसो से खरीदे गये दो मोबाइल फोन दो  लाख रुपये के मोबाइल आरोपीयो से जब्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपी जबलपुर जिले के  है। इनमे निखिल रैकवार,गढा, आयुष तिवारी मैत्री नगर आधारताल, निकेश और सागर केवट निम्बोहरा पनागर के  है। फरियादी मोहन लाल रिटायर्ड  होने के बाद खुरई के गढोला जागीर में रहने लगा था। उसने पुलिस अधीक्षक महोदय   शिकायति आवेदन दिया था। 
इस कार्यवाही मे उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर थाना मकरोनिया सागर, सउनि बीएल पटेल,थाना सिविल लाईन सागर, सायबर शाखा से आरक्षक अमित शुक्ला, आर. 424 रविकांत पाण्डे, महिला आर.669 सोनाली नायक व चालक आर. 267 अविनाश की भूमिका उल्लेखनीय रही हैं।

Share:

राष्ट्र निर्माण मैं सिंधिया जी का योगदान नीव का पत्थर साबित होगा: श्रीकांत सिलाकारी,पूर्व अध्यक्ष युवक काँग्रेस

राष्ट्र निर्माण मैं सिंधिया जी का योगदान नीव का पत्थर साबित होगा: श्रीकांत सिलाकारी,पूर्व अध्यक्ष युवक काँग्रेस
सागर। जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पं.श्रीकांत (छोटू) सिलाकारी ने मध्य प्रदेश मैं चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के परिपेक्ष में बयान जारी करते हुए  कंहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक कदम से राष्ट्र निर्माण की जो धारा प्रधानमंत्री  मोदी जी  के सफल नेतृत्व में सतत प्रवाही हो रही है उसमें मध्य प्रदेश के उदयीमान दीप सिंधिया जी की सराहनीय भूमिका होगी ।
प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में पुत्र मोह से ग्रसित  मिस्टर बंटाधार दिग्गविजय सिंह ने अपने पुत्र को प्रदेश की राजनीति में स्थापित कराने एवं खुद के राजनीतिक क्षत्रप की भूमिका की चाह ने कांग्रेस पार्टी को विभाजित कराने का जो षड्यंत्र रचा है उसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी उनके बड़बोले पन का ताजा उदाहरण भोपाल लोकसभा के चुनाव में उन्हें लाखों वोटों से शिकस्त खाना पड़ी एवं कांग्रेश पार्टी को राष्ट्रभक्ति के नाम पर विभाजन की विचारधारा का दाग भी सहना पड़ा।
एडवोकेट श्रीकांत सिलाकारी ने जिले के सम्मानीय कांग्रेश नेताओं सेआग्रह किया है कि अपने प्रदर्शन एवं बयानों में मर्यादा का पालन करें अपने आकाओं की नजर में नंबर एक होने के लिए  अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल ना करें वरना प्रदेश में स्थापित सिंधिया समर्थित फौज व प्रदेश की जनता इसका माकूल जवाब देने तैयार है।

Share:

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना सागर बस स्टैंड /लाखा बंजारा पार्क,हम है इंसान ग्रुप ने फिर की सफाई

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना सागर बस स्टैंड /लाखा बंजारा पार्क,हम है इंसान ग्रुप ने फिर की सफाई

सागर ।सागर शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील तो विगत कई वर्षो से नगर की घटिया राजनीति और अफसरशाही की बजह से जीर्णोद्धार का इंतजार कर ही रही है, वही दूसरी ओर लाखा बंजारा पार्क और मुख्य बस स्टैंड की हालत भी वत से वत्तर चुकी है, यहाँ आये दिन शराबी बैठकर शराबखोरी करते है और शराब पीकर शराब की बोतले पानी पाउच और अन्य गन्दगी पार्क में ही फेंक कर चले जाते है ,शराबियों और असमाजिक गतिविधियो के कारण यहाँ आम-जनमानस का पार्क में आना लगभग बन्द हो चुका है और पार्क की बेंचे भी पूरी तरह से बेकार होकर टूट चुकी है और गन्दगी,पॉलीथिन से पार्क परिसर पटा पड़ा है,बस स्टैंड के अंदर आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है, विज्ञापन पोस्टरों ने दीवारों को गंदा कर रखा है, जिससे यात्री जनों को काफी असुविधा होती है। बिगत 6 माह पहले युवाओं के एक संगठन " हम है इंसान" ग्रुप द्वारा पार्क का रंगरोगन और पार्क में मरम्मत का कार्य स्वयं के खर्च पर किया गया था। इस अभियान के बाद से आमजनता को लगा था की अब इस पार्क के कायाकल्प और निगरानी के लिए नगर प्रशासन की ओर से इस पर कार्य किया जाएगा गौरतलब है की कुछ समय पहले निगरानी समिति द्वारा 20 लाख की राशि निगम को स्वीकृत किये थे परन्तु आज तक निगम द्वारा टेंडर जारी नही किये गए है और आज 6 माह बीतने के बाद भी बस स्टैंड पर जिम्मेदारो की नजर नही गई है। तब प्रशासन की उपेक्षा को देखते हुए आज फिर हम है इंसान ग्रुप के सदस्यों द्वारा लाखा बंजारा पार्क की सफाई की गई जिसमे युवाओं ने पार्क में फैली शराब की बोतलों को और गन्दगी को साफ किया। ग्रुप के  शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि बस स्टैंड शहर का आइना होता है और स्वच्छता की दृष्टि से अपना बस स्टैंड का बेहद बुरा हाल है। 5 माह पहले जिम्मेदारी अधिकारियों लिखत ज्ञापन के माध्यम से हमारी टीम ने सुझाव दिए थे परंतु आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। निगम प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए भी स्वच्छता का होना अति आवश्यक है। आम जन से अपील है कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे।
Share:

लोककलाकार दिलीप यादव का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन

लोककलाकार दिलीप यादव का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन
सागर। सागर के प्रतिभाशाली कलाकार रंगकर्मी , और नट डांस एंड ड्रामा अकादमी के संचालक दिलीप यादव का कल रात एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे शहर में
रंगकर्म जगत में शोक की लहर फेल गई।। दिलीप लोककला के क्षेत्र में काफी सक्रिय और लोकप्रिय थे। कई शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दी है। उनकी पत्नी सुषमा भी लोककलाओं से जुड़ी है। उनका एक पुत्र है । दिलीप  सेंट्रल स्कूल में शिक्षक भी  रहे है। से अपनी कला का देश-विदेश में सराहनीय प्रदर्शन कर चुके है । उनके निधन लोककर्म के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है ।
नए कलाकारों को तराशने का काम कर रहे थे दिलीप यादव: रंगकर्मी रविन्द्र दुबे की वाल से
सागर के कला जगत में प्रिय दिलीप यादव के दुघर्टनाग्रस्त होकर असमय मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है । स्व. दिलीप लोकनृत्यों के पारंगत कलाकार थे नाटक विधा में भी उनकी रुचि के साथ लगातार संलिप्तता थी । मेरे साथ उन्होंने रंगप्रयोग के नाटकों पांचाली की शपथ (शकुनि) , एक और चिंगारी (सूत्रधार ) तथा अंधेर नगरी चौपट राजा (पहला चेला) में कार्य किया था । अभी खुद अपनी बनाई अकादमी में नये कलाकारों को प्रशिक्षित कर तराशने का महान कार्य कर रहे थे । नुक्कड़ नाटकों , नाटकों एवं लोकनृत्यों में देश भर के भव्य मंचों और शहरों में इन्होंने सफलतम प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया था । इनकी  मृत्यु से सागर के कला जगत में उत्पन्न रिक्तता को भरा नहीं जा सकता है ।
 ऊँ शाँति ऊँ शाँति ऊँ शाँति 
ईश्वर मृतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर शाँति देवें साथ ही इस घोर त्रासदी में व्यथित परिजनों को सहनशीलता देवें ।
Share:

कर्रापुर में पानी की टँकी भरभराकर गिरी ,तीन घायल,बड़ा हादसा टला

कर्रापुर में पानी की टँकी भरभराकर गिरी ,तीन घायल,बड़ा हादसा टला
सागर। सागर जिले के कर्रापुर ग्राम मेंपानी से भरी टँकी भरभराकर ढह गई।  इसमे तीन लोग घायल हो गए । जिनको इलाज के लिए जिला असप्तताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक एक बड़ा हादसा टल गया। यदि टँकी आसपास बने मकानों पर गिरती तो खतरनाक साबित होती । मैदान की तरफ गिरी। इस टँकी को दो साल पहले कमजोर मानते हुए गिराने की बात भी सामने आई थी। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसका उपयोग पेयजल व्यवस्था में किया जा रहा था। इससे गांव में पानी सप्लाई होता था।
कर्रापुर निवासी ब्रजेन्द्र अहिरवार ने बताया कि आज सुबह पानी से भरी टँकी गिरी। करीब 35 साल पुरानी है। टँकी को गिराने के आदेश 2017 में कर दिए थे प्रशासन ने पहले ही ग्राम पंचायत मे आई टीम ने टकी को हटाने का प्रस्ताव भेजा था ।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार परसोरिया कुलदीप सिंह ,पीएचई के अधिकारी और बहेरिया थाना पुलिस बल आदि पहुच गए। इसमे घायलजयंती रैकवार , मुकेश अहिरबार और एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि मौके का मुयायना किया है । एक बड़ी घटना टल गई। कारणों की जांच की जा रही है। 
Share:

Archive