
झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई बहिन की मौत ,त्योहार पर मातम@ मनोज वाधवानीसागर। सागर जिले के खुरई देहात थाने के सिलोधा गांव के पास खेत मे बनी एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिसमें दो मासूम भाई बहिन की दर्दनाक मौत हो गयी। होली के त्योहार पर पूरे क्षेत्र में मातम फेल गया। सागर मार्ग के सिलोधा गांव के पास स्थित एक खेत मे कई मजदूरों के झोपड़े बने हुए थे। झोपड़ों के बाहर इन मजदूरों का खाना बनाया जाता था। शायद इन्ही चूल्हों की चिंगारी से झोपड़ी...