भाजपाईयो ने किया नगर निगम का घेराव,विधायक शेलेन्द्र जैन के नेतृत्व में

भाजपाईयो ने किया  नगर  निगम का घेराव,विधायक शेलेन्द्र जैन के नेतृत्व में 
सागर।  नगर पालिक निगम सागर मंे व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में  भाजपा ने  रैली निकालकर नगर पालिक निगम का घेराव कर ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी। जिनमे  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत महत्वपूर्ण घटक बी.एल.सी. हितग्राहियों के प्रकरण लम्बे समय से लंबित है। कुछ हितग्राहियों को पहली, दूसरी या तीसरी किस्तें देकर बाकी किस्तें रोक दी गई है, जिससे हितग्राहियों के परिवार, बारिश एवं धूप में खुले आसमान तले नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। बी.एल.सी. घटक के हितग्राहियों के लंबित किस्तों का शीघ्र भुगतान कराया जाये। सागर नगर में करीब 6 महिनों से आवश्यक सामग्री के अभाव में स्ट्रीट लाईटें बंद है, जिससे शहर के एक बडे़ भू-भाग में अंधेरा छाया हुआ है, जिससे आमजन परेशान है। शीघ्र बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत कर उन्हें चालू कराया जायें। सागर शहर में अनियमित एवं दूषित पेयजल व्यवस्था में शीघ्र सुधार कराया जायें। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवंटित किये जा रहे आवासों के लिये बैंकों द्वारा ऋण की व्यवस्था कर शीघ्र आवास आंवटित किये जायें। नगर पालिक निगम के कर्मचारियों को आंशिक रूप से नियमित किया गया है, उनको पूर्ण रूप से नियमित किया जायें। नगर पालिक निगम सागर की दुकानों के किराये में अप्रत्याशित की गई वृद्धि पर रोक लगाई जायें। 
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस ज्ञापन के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि, यदि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं कराया गया तो उग्र जनआंदोलन किया जायेगा एवं इसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन, प्रशासन की होगी।
 इस अवसर पर श्याम तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, शैलेष केशरवानी, रामेश्वर नामदेव, राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, अर्पित पाण्डेय, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, अनूप उर्मिल, जिनेश साहू, बबलू कमानी, प्रशांत जैन, प्रर्मिला मौर्य, श्रीमति शारदा कोरी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, विक्रम सोनी, श्रीकांत जैन, याकृति जड़िया, सरोज साहू, सविता साहू, हर्षवर्धन चैबे, सीताराम पचकोड़ी, रविन्द्र वर्मा, सुबोध पाराशर, हेमंत यादव, नरेश यादव, राजू घोषी, प्रकाश पटैल, डब्बू साहू, विशाल खटीक, नीलेश जैन, पराग बजाज, अर्पित अहिरवार, राजीव जैन, प्रहलाद पटैल, मोनू जैन, बंटी शर्मा, गोपी पंथी,  चेतराम अहिरवार, अखिलेश घोषी, नरेश धानक, ब्रजेश त्रिवेदी, वृन्दावन अहिरवार, रामसींग अहिरवार, सचिन शर्मा, सोमेश जड़िया, अक्षय बलैया, चक्रेश सोनी, कमलेश चुटेले, राजेश ठाकुर, जावेद खान, विनय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, सुनील गोस्वामी, सुरेश हसरेजा, सुनील पटैल, कुलदीप, अनिल राज, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनता शामिल रही। 

Share:

सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा


सागर के नए वायपास हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी प्रस्तावित वायपास रोड का भौतिक निरीक्षण किया। रविदास जयंती पर  सागर के लिए महत्वाकांक्षी योजना नए वायपास हेतु घोषणा की थी। प्रस्तावित 11 किलोमीटर का वायपास बमोरी चौराहे से नए आरटीओ कार्यालय होता हुआ मषानझरी, आमेट, रजौआ, बदौना एवं महर्षि विद्यालय भोपाल रोड पर जुडे़गा। टू-लेन में बनने वाले इस वायपास से नरसिंहपुर, जबलपुर तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेष न करते हुए सीधे भोपाल जाने की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने उक्त वायपास हेतु का भ्रमण कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
किसानों से चर्चा की कलेक्टर ने जमीन की सहमति के लिए
इस वायपास के अलावा एक और महत्वाकांक्षी 3 किलोमीटर लंबे मार्ग धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक का भी कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने निरीक्षण किया। इस दौरान इस मार्ग में पड़ने वाले किसानों से भी मुलाकात की।
वायपास निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के साथ पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिषंकर जयसवाल, एसडीओ श्री जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं धर्मश्री से लेहदरा नाका, बिजौरिया फार्म तक के 3 किलोमीटर लंबे बनने वाले मार्ग में आने वाले किसानों श्री दिनदयाल, किषोरी, मोहनलाल, सुदामा बिलथरिया, गोविन्द, ओमकार गौतम, रमेष चंदेल, मुकुल बिजौरिया एवं राजीव कठल से जमीन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने किसानों से शहर विकास हेतु उनकी जमीन नए वायपास निर्माण हेतु प्रदान करने का आव्हान किया। उक्त मार्ग बनने से धर्मश्री से मोतीनगर चौराहे तक के प्रचलित मार्ग से वाहनों का दवाब कम होगा और एक नया मार्ग शहर वासियों को उपलब्ध होगा।
Share:

अनुशासन और सेवा का नाम सेवादल है:योगेश यादव, #जिला शहर सेवादल का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू

अनुशासन और सेवा का नाम सेवादल है:योगेश यादव,

#जिला शहर सेवादल का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू
सागर । जिला शहर कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव ने पूज्य महात्मा गाँधी , सेवादल संस्थापक डाॅ नारायण सुब्बाराव हार्डीकर  के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । शिविर की शुरुआत में ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी  द्वारा किया गया।
शिविर के प्रभारी योगेश  यादव ने सेवादल कार्यकर्ताओं से  कहा कि सेवादल को अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेना चाहिए।  हमे भीड नहीं चुनिंदा कम॔ठ और अनुशासिंत कार्यकर्ताओं  की आवश्यकता है । जो संगठन और सरकार की रीति नीतियों को आमजन तक पहुचा सके। वर्तमान में वैचारिक चिंतन मनन को लोगो तक पहुचाने की जरूरत है। देश की धर्मनिरपेक्षता को बनाये रखने के लिए आवश्यक है। 
सेवादल के शिविराधिपति नूर बेग साहब ने शिविर की गतिविधियों का संचालन कैसे किया जाए और आमजन तक कैसे पहुचाया जाए । इसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि सेवादल कार्यकर्ता  की काँग्रेस की ताकत है । इसे अधिक मजबूत और प्रभाशाली बनाने की जरूरत है । इसके लिए ही प्रिशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आप सब के साथ मै भी प्रशिक्षणार्थी हूँ।  व्यक्ति को हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए। सेवादल कांग्रेस में हमेशा सहयोगी रहा है । 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने स्वागत भाषण में कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद शिविर के आयोजन का दायित्व मिला यह गौरव की बात है । इसे और सेवादल के निर्देशों का सदैव पालन करूंगा।
कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे  नेवी जैन ने कहा कि यदि  ऐसे शिविर चुनाव के पूर्व भी लगना चाहिए थे । ताकि इसका लाभ चुनाव के समय एक अनुशासित दल के साथ मिलता।जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामकुमार पचौरी ने गाना गाकर कहा कि   इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा गीत के साथ नेहरु गाँधी परिवार का भारत निर्माण में योगदान रहा है ।
शिविर के  द्वितीय सत्र में आरटीआई कार्यकर्ता  पंकज सिघई  ने कांग्रेस सरकार की देन आर टी आई के संबंध में जानकारी दी और इसे प्रभावी बनाने का आव्हान किया। पूव॔ विधायक सुनील जैन  ने  कहा कि देश के बुनियाद में कांग्रेस का योगदान रहा है । जिसे अलगाववादी ताकते कुछ मिटाने की कोशिश कर रहे है और बदनाम कर रही है।  
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।  इस मौके प्रभु दयाल बिल्थरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला, प्रकाश सोनी, राकेश भारती सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू डाॅ संदीप सबलोक ,राजाराम सरवैया, सुरेंद्र सुहाने अतुल नेमा ,पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिघई,  भैयन पटेल ,लीलाधर सूय॔वंशी हरिश्चंद्र सोनवार, मनोज पवार ,शिवराज लड़िया,,हेमकुमारी पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह शामिल थे।

Share:

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता
सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी के निर्देशन एवं संरक्षण में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि हमने अपने प्रकृतिक स्त्रोतों का आत्यधिक दोहन कर लिया फलस्वरूप आज हमें सभी प्रकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण की आवश्यक आ गयी है। बात चाहे वनों की हो या जल की दोनों का मनुष्य के जीवन में आत्याधिक महत्व है और हर छात्रा को अपने-अपने स्तर पर वृक्षों और जल को संरक्षित करने हेतु प्रयास करना होगा। 
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. प्रतिमा खरे ने कहा प्रकृति की खास बात है जितने उत्पाद प्रकृति से मिलते है उनका क्षय भी प्रकृतिक तारिके से होता है। जिससे प्रकृतिक उत्पादों की वजह से प्रदूषण प्रायः नहीं होता जब तक की उनका दुरूपयोग न किया जायें। हर व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने के लिए पर्यावरण प्रदूषित होने से बचने के लिये स्वंय जिम्मेदार होना होगा।
समिति सदस्य डाॅ. भावना यादव ने संचालन करते हुये कहा कि प्रदूषण ऐसा अभिशाप है जो विज्ञान की कोख से जन्मा और जिसका प्रभाव हर जीवित प्राणी को प्रभावित कर रहा है। आज प्रदूषण के प्रभाव से विश्व का कोई भी आयाम मुक्त नहीं है। परन्तु यह भी सच है कि आज प्रदूषण निवारण हेतु जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक श्री संजय कुमार जैन ने कहा कि युवा ही पर्यावरण सुरक्षा के वाहक होगें। सर्वाधिक जिम्मेदारी पढ़े लिखे युवाओं पर है। 
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी श्री एस.पी. झा ने कहा कि हमारी बढ़ती आवश्यकतायें कहीं न कहीं प्रदूषण बढ़ाने का कारण है। हम अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्लास्टिक का भरपूर उपयोग कर रहे है। वायु प्रदूषण डस्ट एवं वाहनों से निकले धुएंे के कारण लगातार बढ़ रहा है। 
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 107 प्रतियोगियों ने सहभागिता की तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 55 छात्राओं ने सहभागिता की। 
जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार इस तरह रहे।  निबंध में महिमा जाट संस्कृति ताम्रकर,निशा देवलिया रोशनी ठाकुर ममता अहिरवार रानी सोनी और  पोस्टर में संस्कृति ताम्रकर ,रूचि विश्वकर्म ,ऋतु पटेल ,अंजली अग्रवाल प्रिया तोमर श्रद्धा जैन।
आयोजन में कु. शुभांजलि, कु. अमिता, श्रीमती सुनिता झोरे ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। आभार डाॅ. भावना यादव ने माना। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विजेता छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।  म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डाॅ. मंगला सूद, डाॅ. रजनी दुबे, डाॅ. संजय खरे निबंध के तथा पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. सुनिता सिंह, डाॅ. रेखा बख्शी, डाॅ. रश्मि दुबे थी। 

Share:

BTIRT में RGPV द्वारा कार्यशाला का आयोजन

BTIRT में RGPV द्वारा कार्यशाला का आयोजन
सागर। Technical Education Quality Improvement Programme के तहत BTIRT Collage, Sagar में IOT (Internet of things) पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के संवाहक डॉ. परेश रावत तथा मि. राहुल श्रीवास्तव रहे। 
कार्यशाला का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के
साथ हुआ। जिसम BTIRT Collage की सह-सचिव श्रीमति ऋचा जैन, प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह, BTIPS के प्राचार्य डॉ. अशोक जैन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती वंदन के उपरांत मंचासीन सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ के माध्यम से सादर अभिनंदन किया।
एक दिवसीय कार्यशाला को दो चरणों में कार्यान्वित किया गया पहले चरण में डॉ.
परेश रावत ने 10T (Internet of things) की प्रस्तावना, उपयोग और इंटरनेट से
डिवाइस कैसे कनेक्ट करते हैं, के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 10T(Internet of
things) एक आधुनिक तकनीक है। आज 10T (Internet of things) के उपयोग से खेती-किसानी, स्वास्थ्य-सुविधाओं,परिवहन, उद्योगों, घरों, सभी को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिससे एक व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर ही इंटरनेट के उपयोग से दूसरी स्थान के यंत्रों को संचालित कर सकता है।
दसरे चरण में कम्प्यूटर प्रोग्राम्स के द्वारा IoT (Internet of things) केmplementation के बारे में बताया गया। कार्यशाला का समापन में अतिथि को उनकेज्ञान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरुप उपहार BTIRT Collage के Vice-Chairman डॉ. सतेन्द्र जैन द्वारा दिया गया और स्टूडेंट के फीडबैक के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।
कार्यशाला में विभाग के अध्यक्ष प्रो. आकाश तोमर, प्रो. साजिद खान, प्रो. मेघा सोनी.
प्रो. ज्योति दांगी, प्रो. अनामिका प्यासी, प्रो. विकास पंथी, प्रो. अनुजा पटैल, प्रो. नवीन
खरे ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यशाला में मंचन प्रो. प्रतीक्षा सिंघई द्वारा किया गया।

Share:

कलेक्टर और नगरनिगम आयुक्त को हटाने की मांग की काँग्रेस अध्यक्ष और पूर्व पार्षदों ने

कलेक्टर और नगरनिगम आयुक्त को हटाने की मांग की काँग्रेस अध्यक्ष और पूर्व पार्षदों ने

सागर। प्रदेश सरकार के मंत्रियों के निर्देश पर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे नगर निगम के निवृत पार्षदों के साथ कलेक्टर द्वारा नगर निगम
आयुक्त की मौजूदगी में की गई बदसलूकी को लेकर कांग्रेसजन मुख्यमंत्री  कमलनाथ से मिलकर कलेक्टर प्रीति मैथिल व नगरनिगम आयुक्त आरपी अहिरवार को हटाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश करेंगे तथा सड़कों पर उतरकर प्रशासनके खिलाफ जन - आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी बैठकों एवं कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी ने प्रेस को जारी एक बयान में कही।
उन्ह्होंनेे कहा कि यह निर्णय कांग्रेस के निवृत पार्षदों की बैठक में लिया गया है। गौरतलब है कि भाजपा शासित नगर निगम में प्रधानमंत्री आवासयोजना बीएलसी तथा विकास व निर्माण कार्यों के आवंटन में भेदभाव कर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के जरूरतमंदों को इन से वंचित किया जा रहा था। परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी आयुक्त द्वारा भाजपा शासित परिषद की तरह ही इनके साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया जा रहा था।
इस बात को लेकर निवत पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री श्रीबृजेंद्र सिंह राठौर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह से भोपाल जाकर मिला था।
भोपाल पहुंचे निवृत्त पार्षदों श्रीमती किरण मिश्रा महेश जाटव भैयन पटेल आराधना नेमा विनोद सोनी त्रिवेणी रूपनारायण यादव
सेवादल पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा ताहिर खान रसीद राईन ब्लॉक अध्यक्ष फ़िरदौस कुरेशी अभिषेक पाठक आदि ने मंत्रियों के सामने शिकायत रखी कि शासन की राजीव आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना तथा इसके एक अन्य घटक बीएलसी का लाभ उनकी वार्डों में जरूरतमंदों को देने की बजाय भाजपा पार्षदों के वार्डों में बड़ी संख्या में अपात्रों को दिया जा रहा है। ऐसी ही स्थिति वार्डों में मूलभूत जरूरतों के हिसाब से निर्माण और विकास कार्यों को लेकर भी बनी हुई है।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर निगम आयुक्त द्वारा उनके वार्डों की गरीब जनता के साथ पक्षपात एवं उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में उनसे बात करने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक
रूप से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर अपमानित किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा वार्डों के पुनर्गठन एवं सीमांकन के कार्य में भी उन्हें सुने बिना एक पक्षीय कार्यवाही कर भाजपा के लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है।
प्रतिनिधिमंडल की उक्त पूरी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री
जयवर्धन सिंह ने अलग-अलग स्तर पर नगर निगम प्रशासक व कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक तथा आयुक्त आरपी अहिरवार से फोन पर चर्चा कर इन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ अपने पास बुलाने तथा चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए थे।
प्रदेश सरकार के मंत्रियों के निर्देशों पर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल चक्रेश सिंघई श्रीमती किरण
मिश्रा महेश जाटव भैयन पटेल आराधना नेमा विनोद सोनी त्रिवेणी रूपनारायण यादव दुर्गा पटेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रभूदयाल बिल्थरिया सेवादल पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा रसीद राईन आदि से उनकी बात सुनकर निराकरण करने के बजाय उनके द्वारा आयुक्त आरपी अहिरवार को शह देते हुए। जनप्रतिनिधियों साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंची कांग्रेस परिवार की मुखिया व जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ कलेक्टर द्वारा सामान्य शिष्टाचार तो दूर उनसे कोई चर्चा भी नहीं कर पूरी कांग्रेस पार्टी का भी अपमान किया है। कलेक्टर ने मंत्रियों के सामने अपनी बात रखने से आक्रोश जताकर सभी के नाम अपनी डायरी में नोट करते हुए नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद उन्हें मजा
चखाने की तल्ख शब्दों में खुली चेतावनी तक दे डाली। कलेक्टर और आयुक्त के इस अप्रत्याशित दुर्व्यवहार से निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में यह पार्षद पूरी कांग्रेस पार्टी और अपने आपको बेहद अपमानित और आहत महसूस कर रहे हैं। ये सभी पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लेकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मिलने भोपाल जाने की तैयारी कर रहे हैं। इन निवृत पार्षदों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वह अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर कलेक्टर और आयुक्त की तानाशाहपूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस घटनाक्रम पर कांग्रेसजनों ने
सभी सरकारी बैठकों एवं कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा भी की है।

Share:

फिंगर प्रिंट्स पर कार्यशाला का आयोजन

फिंगर प्रिंट्स पर  कार्यशाला का आयोजन 

सागर। सहायक अभियोजन अधिकारी अभिषेक बुंदेला, पीटीएस सागर ने बताया कि तीन दिवसीय अंगुली चिन्ह एवं पदचिन्ह का अनुसंधान में महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस प्रशिक्षण शाला, सागर मेदो दिन तक "अंगुली चिन्ह एवं पद चिन्ह का अनुसंधान मे महत्व" विषय पर कार्य शाला का शुभारंभ अति.पुलिस अधीक्षक  डेनियल जोसेफ द्वारा किया गया इस कोर्स मे सागर संभाग के प्रत्येक जिले से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों प्रतिभागी के रूप मे सम्मिलित होगें कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधिक्षक शैलेंद्र मार्टिन, ए.डी.पी.ओ.अभिषेक बुन्देला, निरीक्षक अफरोज खान, उपनिरीक्षक अमित गौतम,दिनेश साहु द्वारा किया जा रहा है।
Share:

आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार

आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार
सागर। आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें जबलपुर से आये डाॅ. अंकित फुसकेले ने बताया की यूरोलाॅजी के कई आपरेषन दुरबीन पद्धति से किये जा सकते है यहा तक की किडनी प्रत्यारोपण भी किया जा सकता है इसके कई फायदे मरीजों को है जैसे की अस्पताल कम समय रूकना जल्दी स्वस्थ होना लम्बा चीरा नही होना उन्होने महिलाओं में किये जाने वाले आपरेषन से यूरोनरी टेक्ट में होने वाले जख्मों से वचाव व उनके वारे में भी वताया। डाॅ. फुसकेले को एस एस वापट पुरस्कार से भी एक तरह की नई सुई फुसकेले निडिल करने पर सम्मानित किया गया है। बहीं जवलपुर से आये केंसर रोग विषेशज्ञ डाॅ. प्रषांत जैन ने बताया की भारत में करीब 10 लाख केंसर के नये मरीज प्रति बर्श सामने आ रहे है। उनमें से 3 से 4 लाख प्रति बर्श मृत्यु हो जाती है। बर्श 2025 तक इन मरीजों के बड़ने की संखया 500 प्रतिषत से ज्यादा हो सकती है। हर तरह के केंसर षुरूआत में ही पता लगाने के उपाय करने होंगे व केंसर से वचने पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. साधना मिश्रा ने की संचालन सचिव डाॅ. मोनिका ने किया। इस सेमीनार में मुख्य रूप से आई एम ए के जोनल चेयरपर्षन डाॅ. नीना गिडियन, डाॅ. आर एस वर्मा, डाॅ. सुनील सक्सेना, डाॅ. संजीव मुखारया, डाॅ. संतोश राय, डाॅ. हर्श मिश्रा, डाॅ. सिम्मी मुखारया, डाॅ.  वृजभान अहिरवार, डाॅ. प्रिया जैन सहित षहर के अनेक डाक्टर मौजूद रहे।
Share:

Archive