आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार
सागर। आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें जबलपुर से आये डाॅ. अंकित फुसकेले ने बताया की यूरोलाॅजी के कई आपरेषन दुरबीन पद्धति से किये जा सकते है यहा तक की किडनी प्रत्यारोपण भी किया जा सकता है इसके कई फायदे मरीजों को है जैसे की अस्पताल कम समय रूकना जल्दी स्वस्थ होना लम्बा चीरा नही होना उन्होने महिलाओं में किये जाने वाले आपरेषन से यूरोनरी टेक्ट में होने वाले जख्मों से वचाव व उनके वारे में भी वताया। डाॅ. फुसकेले को एस एस वापट पुरस्कार से भी एक तरह की नई सुई फुसकेले निडिल करने पर सम्मानित किया गया है। बहीं जवलपुर से आये केंसर रोग विषेशज्ञ डाॅ. प्रषांत जैन ने बताया की भारत में करीब 10 लाख केंसर के नये मरीज प्रति बर्श सामने आ रहे है। उनमें से 3 से 4 लाख प्रति बर्श मृत्यु हो जाती है। बर्श 2025 तक इन मरीजों के बड़ने की संखया 500 प्रतिषत से ज्यादा हो सकती है। हर तरह के केंसर षुरूआत में ही पता लगाने के उपाय करने होंगे व केंसर से वचने पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. साधना मिश्रा ने की संचालन सचिव डाॅ. मोनिका ने किया। इस सेमीनार में मुख्य रूप से आई एम ए के जोनल चेयरपर्षन डाॅ. नीना गिडियन, डाॅ. आर एस वर्मा, डाॅ. सुनील सक्सेना, डाॅ. संजीव मुखारया, डाॅ. संतोश राय, डाॅ. हर्श मिश्रा, डाॅ. सिम्मी मुखारया, डाॅ. वृजभान अहिरवार, डाॅ. प्रिया जैन सहित षहर के अनेक डाक्टर मौजूद रहे।नलजल योजना,हेंडपम्पो को नुकसान पहुचाने वालो पर होगी FIR, साथ मे वसूली भी:कलेक्टर
नलजल योजना,हेंडपम्पो को नुकसान पहुचाने वालो पर होगी FIR, साथ मे वसूली भी:कलेक्टर
#पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न
सागर। नलजल योजना, हेण्डपंपों को क्षति पहुंचाने वालां पर एफआईआर कर क्षति पहुंचाने वालों से ही हुए नुकसान की वसूली भी करें उक्त निर्देष जिले की पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने नये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित जिले के समस्त एसडीएम, समस्त निकायों के सीईओ, सीएमओ, पीएचई, सिंचाई विभाग एवं विद्युत मण्डल के अधिकारी उपस्थित थे।
नही करेगा राजघाट निराश
उन्होंने कहा कि सागर का राजघाट इस बार निराष नहीं करेगा, क्योंकि इस बार पर्याप्त वर्षा होने के कारण राजघाट बांध में आज की स्थिति में 512 मीटर पानी उपलब्ध है और यह पानी 30 जून तक सागर वासियों की प्यास बुझाने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि अतिगंभीर जलसंकट होने की स्थिति में ही पेयजल का परिवहन सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जितनी भी नलजल योजनाएं एवं हेण्डपंपों की स्थिति की अद्यतन जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि इसके बाद कहीं भी पेयजल संकट नहीं होना चाहिए और यदि होता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के सीईओ, सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारी उत्तरदायी होंगे। जल संकट की स्थिति निर्मित होने के पूर्व ही उसके निराकरण हेतु प्रयास किए जाएं एवं कार्ययोजना बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत किए जाए। उन्होंने कहा कि जिले की नल जल योजनाएं यदि बंद है तो उसके कारण जैसे विद्युत अवरोध (ट्रांस फार्मर खराब), पंप खराब, अतिरिक्त पाईप लाईन जोड़ना, नलकूप में पानी की स्थिति, नलकूप में पानी की स्थिति का अध्ययन की किस माह तक पानी की आपूर्ति की जा सकेगी, सूखे बोरिंग की संख्या और परिवहन की स्थिति का आकलन सही तरीके से किया जाए।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षां में पेयजल संकट से ग्रसित ग्रामों की स्थिति का भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम में निजी बोरिंग के माध्यम से पेयजल व्यवसाय के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। उनका अधिग्रहण कर पेयजल को आम जन के लिए उपलब्ध कराएं। उन्हांने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि 15 दिवस के अंदर उनके अधीन अनुभाग के एक-एक हेण्डपंपों एवं नलजल योजना, कुआ, बावड़ी, तालाब, नहर की जानकारी नक्षा सहित प्रस्तुत करें।
राजघाट में 512 मीटर पानी
नगरीय क्षेत्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर निगम सागर की सीमा में प्रदाय की जाने वाली पेयजल की समीक्षा करते हुए आयुक्त नगर निगम से जानकारी ली। जानकारी में नगर निगम आयुक्त ने बताया कि राजघाट बांध में आज की स्थिति में 512 मीटर जल उपलब्ध है जो 30 जून तक के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि इसी बांध से आरमी एवं मकरोनिया नगर पालिका के लिए पेयजल सप्लाई किया जाता है एवं नगर में 18 बोर चालू हालात में है। साथ ही 225 हेण्डपंप चालू स्थिति में स्थापित है।
कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने आयुक्त नगर निगम एवं एसडीएम को निर्देष दिए कि राजघाट बांध से फसलों की सिंचाई करने वाले किसानों की मोटर पंप सहित पाईप जप्त कर उनको उन ग्राम पंचायतों को प्रदान करें जहां के मोटर पंप खराब है या बदलने की स्थिति में है। उन्होंने मकरोनिया के पेयजल की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देष दिए कि यदि आवष्यकता हो तो तत्काल नलकूप खनन कराएं एवं खनन कराए गए नलकूपां में हेण्डपंपों को लगाएं जिससे पेयजल की बर्बादी नहीं हो सकेगी और यदि आवष्यकता हो तो उनमें मोटर पंप भी लगाएं।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देष दिए कि पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए जनजागृति अभियान चलाएं जिसमें पानी रोको, पानी बचाएं के लिए जागरूकता हेतु रैलियों एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूक करें।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत निकली सांस्कृतिक यात्रा निकली,जगहजगह स्वागत
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत निकली सांस्कृतिक यात्रा निकली,जगहजगह स्वागत
सागर। डाॅ.हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार के आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत छात्र एक्सचेंज कार्यक्रम में आज सांस्क्रतिक यात्रा विवि परिसर में निकाली गई। इसका कई विभागों,छात्र संगठनों और नागरिकगणो ने स्वागत किया। विवि का पूरा परिसर एक भारत श्रेष्ठ भारत के बैनर होर्डिंगों के साथ सांस्कतिक मय बना हुआ है । शहरवासियों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है।
यात्रा में विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी और नागालैंड विवि के अधिकारी छात्रछात्राये तक बुन्देली परिवेश में पगड़ी धारण किये थे ।
यात्रा में दल के लोग एक भारत श्रेष्ठ भारत लिखे बोर्ड लेकर चल रहे थे। वही इनके साथ नागालैंड और बुन्देली सँस्कृति केलोक नृत्यों की धूम रही । दोनो दलों ने एक दूसरे के कुछ कलाओं का प्रदर्शन भी किया।
स्वागत रैली विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास से प्रारंभ हुई और समापन विश्वविद्यालय के ललित कला एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग में संपन्न हुई रैली का स्वागत विश्वविद्यालय के विभागों में छात्रों व शिक्षकों द्वारा किया गया विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा भी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले शिक्षक व कर्मचारियों के परिवार जनों ने भी रैली का स्वागत अति उत्साह के साथ किया इसके पश्चात आज के कार्यक्रम में नागालैंड से आए हुए छात्रों को हमारे बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत कराने के लिए छत्रसाल बुंदेलखंड कला अखाड़ा के सदस्यों द्वारा मार्शल आर्ट की प्रस्तुति की गई जिसमें छत्रसाल अखाड़े के गुरु श्री भगवानदास रैकवार उनके सुपुत्र श्री राजकुमार रैकवार उपस्थित थे ।अखाड़े के बारे में सुश्री पूर्वी रैकवार नागालैंड से आए हुए सदस्यों को समझाया स्वागत रैली में विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी तिवारी हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया और पूरी रैली में विश्वविद्यालय के कुलपति रैली के साथ साथ रहे इनके अलावा प्रोफेसर आर के त्रिवेदी जी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री राकेश मोहन जोशी नागालैंड विवि के डॉ राधा सुंदरी,पीटर की, सोमनाथ चक्रवर्त्ती , समन्वयक सांस्कृतिक परिषद राकेश सोनी ,डॉ विवेक तिवारी श्री आशुतोष मिश्रा डॉ विवेक जायसवाल विजया सुंदरी श्री संजय शर्मा प्रोफेसर पी पी सिंह सर आदि उपस्थित रहे।
ढोल-मांदल की थाप पर होगी कुक्षी शहर से भगोरिया हाट की शुरुआत
ढोल-मांदल की थाप पर होगी कुक्षी शहर से भगोरिया हाट की शुरुआत
◆ मध्यप्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री भगोरिया हाट में होंगे शामिल
◆ भगोरिया हाट को लेकर प्रशासन ने भी पूरी की तैयारियां
@सत्येंद्र मिश्रा @हितेश जैन
कुक्षी:आदिवासी अंचल मे धूमधाम से मनाया जाने वाला भगोरिया हाट राजा कसुमर और बालुन के समय अस्तित्व में आया । यह मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड अंचल (धार, झाबुआ, खरगोन आदि ) के आदिवासी इलाकों में मनाया जाता है । फागुन माह मे होली के पूर्व लगने वाले भगोरिया हाट के समय धार, झाबुआ, खरगोन आदि क्षेत्रों के हाट-बाजार मेले का रूप ले लेते हैं और हर तरफ फागुन और प्यार का रंग बिखरा नजर आता है । इस वर्ष भगोरिया हाट मंगलवार दिनांक 3 मार्च 2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 9 मार्च 2020 तक मनाया जाएगा । इस वर्ष भगोरिया हाट का आगाज *कुक्षी शहर* से हो रहा है । इस भगोरिया हाट मे आदिवासियों के पारंपरिक लोक संस्कृति के रंग देखने को मिलते है इसे आदिवासी समाज द्वारा बड़े आनंदित रूप से मनाया जाता है जहां-जहां क्षेत्र में हॉट बाजार होते हैं ये हाट बाजार मेले का रूप ले लेते है आदिवासी समाज भगोरिया हाट को त्योहार की तरह उत्साह, उमंग ओर हर्षोल्लाष के साथ मनाता है यह जीवन और प्रेम का उत्सव है जो संगीत, नृत्य और रंगों के साथ मनाया जाता है। भगोरिया हाट मे युवक एवं युवतियां आकर्षक वेशभूषा में आते है इनके द्वारा पहने गए गहने व वेशभूषा आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं भगोरिया मेले के दौरान झूला, चकरी जलेबी, कुल्फी, हर कांगन मिठाइयाँ, का आनंद लिया जाता है भगोरिया में आदिवासी लोकसंस्कृति के रंग चरम पर नजर आते हैं ।
कब और कहां लगेगा भगोरिया हाट
दिनांक 3 मार्च से शुरू हो रहे भगोरिया हाट की शुरुआत कुक्षी शहर से हो रही है दिनांक 4 मार्च को लोहारी, सुसारी दिनांक 5 मार्च को ग्राम ढोलिया, डही, दिनांक 6 गिरवानिया, पड़ियाल, दिनांक 7 मार्च को ग्राम निंबोल दिनांक 9 मार्च को निसरपुर में भगोरिया हाट आयोजित होंगे । भगोरिया हाट में प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल एवं उमंग सिंघार, शामिल होकर क्षेत्रवासियों के साथ भगोरिया मनाएंगे ।
मेले को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम
भगोरिया हाट को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया भगोरिया हाट को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है जहां-जहां भगोरिया मेले का आयोजन किया जाएगा वहां पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी ।
कांग्रेस सेवादल सागर का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शिविर तीन मार्च से
कांग्रेस सेवादल सागर का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शिविर तीन मार्च से
सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव की मंशा अनुरुप कांग्रेस सेवादल सागर शहर का सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 3 से 5 मार्च तक श्री गेढा जी धर्मशाला गुजराती बाजार में आयोजित किया गया है ।
जिला सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सेवादल और काँग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है । इसमे सेवादल के प्रशिक्षिको द्वारा प्रशिक्षण डीया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव जी की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी जी हीरासिंह राजपूत जी उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रुप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी गण डाॅ संदीप सबलोक विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी मनोज पवार हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल हरिश्चंद्र सोनवार रेवाराम पटेल रेखा ठाकुर रहेंगे भोपाल द्वारा शिविर स्टाफ़ में शिविराधिपति हाजी मिर्जा नूर बेग साहब ,कार्यनायक अशोक जैन, क्रान्तिकारी मुख्य प्रशिक्षक द्वारका चौधरी हैं। उन्होंने सभी सीनियर कांग्रेस नेताओं से महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एन एस यू आई और सभी सहयोगी संगठनों से कार्य क्रम मे शामिल होने की अपील जिला सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लाक अध्यक्षों ने जिला पदाधिकारियों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की है कार्य क्रम की शुरुआत ध्वजवंदन काय॔क्रम से सुबह 11 बजे से होगी।
सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव की मंशा अनुरुप कांग्रेस सेवादल सागर शहर का सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 3 से 5 मार्च तक श्री गेढा जी धर्मशाला गुजराती बाजार में आयोजित किया गया है ।
जिला सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सेवादल और काँग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है । इसमे सेवादल के प्रशिक्षिको द्वारा प्रशिक्षण डीया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव जी की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी जी हीरासिंह राजपूत जी उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रुप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी गण डाॅ संदीप सबलोक विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी मनोज पवार हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल हरिश्चंद्र सोनवार रेवाराम पटेल रेखा ठाकुर रहेंगे भोपाल द्वारा शिविर स्टाफ़ में शिविराधिपति हाजी मिर्जा नूर बेग साहब ,कार्यनायक अशोक जैन, क्रान्तिकारी मुख्य प्रशिक्षक द्वारका चौधरी हैं। उन्होंने सभी सीनियर कांग्रेस नेताओं से महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एन एस यू आई और सभी सहयोगी संगठनों से कार्य क्रम मे शामिल होने की अपील जिला सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लाक अध्यक्षों ने जिला पदाधिकारियों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की है कार्य क्रम की शुरुआत ध्वजवंदन काय॔क्रम से सुबह 11 बजे से होगी।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी पहुंचे मंडीबामोरा हुई जोरदार अगवानी
मुनि श्री प्रमाण सागर जी पहुंचे मंडीबामोरा हुई जोरदार अगवानी
सागर ।आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम शिष्य शंका समाधान प्रवर्तक मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज का मुनिश्री अभयसागर जी महाराज से 21 वर्षों बाद मिलन मंडी बामोरा मैं हुआ।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि दोनों संघ में मुनिश्री प्रभातसागर जी महाराज, मुनिश्री अरहसागर जी महाराज, मुनिश्री निरीहसागर जी महाराज हैं।
मंडी बामोरा मुनिवर का प्रवास लम्बे समय तक रहे एवं समस्त ग्रामवासियो को धर्म लाभ मिले इसलिए आज समस्त जैन समाज एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा मुनिवर को श्रीफल भेंट किया जाएगा।
आज मंडी बामोरा के समाज को विद्या गुरु की दो अविरल धाराओं का महामिलन देखने का सौभाग्य मिला आज की आगवानी में दादा-दादी, पुरुष-महिला वर्ग , छोटे भाई-बहन द्वारा एव समस्त ग्रामवासियो ने गुरुवर की आगवानी बड़े ही धूम धाम से की । आगवानी में कुरवाई,गंज बासौदा, विदिशा,खुरई,सागर, ललितपुर ,भोपाल,इंदौर,एवं अनेक जगह जगह से लोग आए एवं महा मिलन देखा। सोमवार को प्रातः 8 बजे से मुनि प्रमाण सागर जी के मंगल प्रवचन समर्पण स्कूल मंडी बामोरा में होंगे।
आयशर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत,दो की मौत एक घायल,शादी समारोह में जा रहे थे
आयशर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत,दो की मौत एक घायल,शादी समारोह में जा रहे थे
सागर। सागर विदिशा भोपाल सड़क मार्ग पर सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है । जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है ।वही एक गंभीर घायल है। जिसको जिला अस्पताल सागर मिके इलाज हेतु रैफर किया गया है। हादसा राहतगढ़ थाना इलाके के नेशनल हाइवे 86 ग्राम बहादुरपुर के आगे चौकी मंदिर के सामने की है। जहाँ पर सागर तरफ से आ रही बुलेरो क्रमांक mp 41ca 8427 और विदिशा तरफ से आ रहे आइशर ट्रक mh 46 f 1781 की आमने सामने से भिड़ंत हो गई ।भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि बुलेरो सवार मनोज राय और ड्राइवर अंतू दुबे की मौके पर मौत हो गई है ।वही अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते है मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव को मरचुरी में भिजवाया साथ ही गंभीर घायल अनिल को राहतगढ़ समुदायक अस्पताल इलाज के लिये भिजवाया। जहा से हालात गंभीर होने के कारण अनिल को जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है ।जानकारी के अनुसार तीनों धूमा लखनादौन जिला सिवनी से गंजबासौदा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इनमें से मनोज राय हटा अनिल यादव मां नर्मदा ट्रेडर्स शराब कंपनी में सेल्समैन बताए जा रहे हैं।
पुलिस थाना प्रभारी आशीष स्प्रे का कहना है कि घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिये भिजवाया गया है ।मृतकों के शव को मरचुरी में राखबया गया है और आगे की कार्यवाहि जारी है।
सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता
सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता
सागर। सागर सांसद राज बहादुर सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्रॉफी 2020 का मैच शुक्रवारी इलेवन एवं यंग स्टार इलेवन के बीच खेला गया। रोमांचक मैच का फैसला मैच की अंतिम बॉल पर हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन ने यंग स्टार मकरोनिया को 2 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज के मैच में कोई टीम नहीं जीती बल्कि क्रिकेट की जीत हुई है । इतना रोमांचित मैच देखकर मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच का आभास हो रहा है । दोनों टीमों ने खिलाड़ी भावना से मैच खेला है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद ट्रॉफी के माध्यम से सांसद राजबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को अवसर देने का काम किया । भूपेंद्र सिंह जब सांसद थे तब उन्होंने सांसद ट्राफी की शुरुआत की थी, उसी परंपरा को राजबहादुर सिंह आगे बढ़ाया है ।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि आज रोमांचित मैच में हमने देखा कि किस तरह दबाव में आकर टीम अंतिम क्षणों में मैच को जीत भी सकती है, और हार भी सकती है । उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के टूर्नामेंट सागर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे । सागर के नगर निगम स्टेडियम की एक अच्छे खेल ग्राउंड के रूप में विकसित करने का प्रयास रहेगा,ताकि खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सुविधाएं मिल सकें ।
मैच में शुक्रवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गए तो यंग स्टार मकरोनिया की टीम 20 ओवर में 80 रन ही बना सकी। मैच के मैन आफ द मैच शुभम(चीनू) शुक्रवार इलेवन को प्रदान किया गया । शुभम जीनू ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीता । बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अविनाश बाल्मीकि को दिया गया उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 108 रन बनाए । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलईडी टीवी राहुल यादव को दिया गया । उन्होंने 105 रन बनाए और 11 विकेट प्राप्त किए । आयोजन समिति द्वारा उप विजेता टीम यंग स्टार मकरोनिया को 15000 की राशि एवं रनिंग प्रदान की । वहीं ट्राफी की विजेता रही शुक्रवारी इलेवन को 21000 एवं रनिंग ट्राफी प्रदान की गई ।
समापन समारोह का संचालन राजेश सैनी एवं आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में कुरवाई विधायक हरि सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्र, राजेश सैनी, कपिल मलैया, वीरेंद्र पटेल, अनिल नैनधरा, संतोष दुबे, नीकेष गुप्ता, सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, शैलेश केशरवानी, रविंद्र सिंह गौर,आदेश जैन, अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी, हरीश ठाकुर प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, डॉक्टर ओपी शिल्पी, मनीष चौबे, वीरेंद्र सिंह राजपूत, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, पप्पू श्रीवास्तव, डॉ अंशुल सिंह, सचिन दुबे, गुड्डन शुक्ला, विकास बेलापुरकर, प्रदीप दुबे, सोमेश जड़िया, गंगाराम अहिरवार, सुरेश जाट, जगन्नाथ गुरैया एवं सोनू सोनी छायाकार आदि की उपस्थिति रही ।