
आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनारसागर। आई एम ए सागर द्वारा लेप्रोस्कोपी इन यूरोलाॅजी विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें जबलपुर से आये डाॅ. अंकित फुसकेले ने बताया की यूरोलाॅजी के कई आपरेषन दुरबीन पद्धति से किये जा सकते है यहा तक की किडनी प्रत्यारोपण भी किया जा सकता है इसके कई फायदे मरीजों को है जैसे की अस्पताल कम समय रूकना जल्दी स्वस्थ होना लम्बा चीरा नही होना उन्होने महिलाओं में किये जाने वाले आपरेषन से यूरोनरी टेक्ट...