आयशर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत,दो की मौत एक घायल,शादी समारोह में जा रहे थे

आयशर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत,दो की मौत एक घायल,शादी समारोह में जा रहे थे

सागर। सागर विदिशा भोपाल सड़क मार्ग पर  सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है । जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है ।वही एक गंभीर घायल है। जिसको जिला अस्पताल सागर मिके इलाज हेतु रैफर किया गया है। हादसा राहतगढ़ थाना इलाके के नेशनल हाइवे 86 ग्राम बहादुरपुर के आगे चौकी मंदिर के सामने की है। जहाँ पर सागर तरफ से आ रही बुलेरो क्रमांक mp 41ca 8427 और विदिशा तरफ से आ रहे आइशर ट्रक mh 46 f 1781  की आमने सामने से भिड़ंत हो गई ।भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि बुलेरो सवार मनोज राय और ड्राइवर अंतू दुबे की मौके पर मौत हो गई है ।वही अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते है मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव को मरचुरी में भिजवाया साथ ही गंभीर घायल अनिल को  राहतगढ़ समुदायक अस्पताल इलाज के लिये भिजवाया। जहा से हालात गंभीर होने के कारण अनिल को जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है ।जानकारी के अनुसार तीनों धूमा लखनादौन जिला सिवनी से गंजबासौदा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इनमें से मनोज राय हटा अनिल यादव मां नर्मदा ट्रेडर्स शराब कंपनी में सेल्समैन बताए जा रहे हैं।
पुलिस थाना प्रभारी आशीष स्प्रे का कहना है कि घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिये भिजवाया गया है ।मृतकों के शव को मरचुरी में राखबया गया है और आगे की कार्यवाहि जारी है।
  
Share:

सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता

सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता
 सागर। सागर  सांसद  राज बहादुर सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्रॉफी 2020 का मैच शुक्रवारी इलेवन एवं यंग स्टार इलेवन के बीच खेला गया। रोमांचक मैच का फैसला मैच की अंतिम बॉल पर हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन ने यंग स्टार मकरोनिया को 2 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज के मैच में कोई टीम नहीं जीती बल्कि क्रिकेट की जीत हुई है । इतना रोमांचित मैच देखकर मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच का आभास हो रहा है । दोनों टीमों ने खिलाड़ी भावना से मैच खेला है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद ट्रॉफी के माध्यम से सांसद राजबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को अवसर देने का काम किया । भूपेंद्र सिंह जब सांसद थे तब उन्होंने सांसद ट्राफी की शुरुआत की थी, उसी परंपरा को राजबहादुर सिंह आगे बढ़ाया है ।
 सांसद राजबहादुर सिंह ने  कहा कि आज रोमांचित मैच में हमने देखा कि किस तरह दबाव में आकर टीम अंतिम क्षणों में मैच को जीत भी सकती है, और हार भी सकती है । उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के टूर्नामेंट सागर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे  । सागर के नगर निगम स्टेडियम की एक अच्छे खेल ग्राउंड के रूप में विकसित करने का प्रयास रहेगा,ताकि खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सुविधाएं मिल सकें ।
 मैच में शुक्रवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गए तो यंग स्टार मकरोनिया की टीम 20 ओवर में 80 रन ही बना सकी। मैच के मैन आफ द मैच शुभम(चीनू) शुक्रवार इलेवन को प्रदान किया गया । शुभम जीनू ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीता ।  बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अविनाश बाल्मीकि को दिया गया उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 108 रन बनाए । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलईडी टीवी राहुल यादव को दिया गया । उन्होंने 105 रन बनाए और 11 विकेट प्राप्त किए । आयोजन समिति द्वारा उप विजेता टीम यंग स्टार मकरोनिया को 15000 की राशि एवं रनिंग प्रदान की । वहीं ट्राफी की विजेता रही शुक्रवारी इलेवन को 21000 एवं रनिंग ट्राफी प्रदान की गई ।
 समापन समारोह का संचालन राजेश सैनी एवं आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में कुरवाई विधायक हरि सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्र, राजेश सैनी, कपिल मलैया, वीरेंद्र पटेल, अनिल नैनधरा, संतोष दुबे, नीकेष गुप्ता, सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, शैलेश केशरवानी, रविंद्र सिंह गौर,आदेश जैन, अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी, हरीश ठाकुर प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, डॉक्टर ओपी शिल्पी, मनीष चौबे, वीरेंद्र सिंह राजपूत, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, पप्पू श्रीवास्तव, डॉ अंशुल सिंह, सचिन दुबे, गुड्डन शुक्ला, विकास बेलापुरकर, प्रदीप दुबे, सोमेश जड़िया, गंगाराम अहिरवार, सुरेश जाट, जगन्नाथ गुरैया एवं सोनू सोनी छायाकार आदि की उपस्थिति रही ।
Share:

सोशल मीडिया कीविसंगतियों को दूर करने पर जोर, रतौना आंदोलन के सौ साल पर विशेष व्याख्यान माला

सोशल मीडिया कीविसंगतियों को दूर करने पर जोर,
रतौना आंदोलन के सौ साल पर विशेष व्याख्यान माला

सागर।। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने सागर में रतौना आंदोलन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता दैनिक भास्कर के सेटेलाइट प्रमुख  शिव कुमार विवेक ने कहा कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया ताकतवर जरूर है, लेकिन इसके संपादकीय पक्ष को समाज हित में मजबूत करने की आवश्यकता है, जिससे समाज में जाने वाली सूचनाओं पर विचार और एजेंडे को नियंत्रित किया जा सके। रतोना आंदोलन में समाज को जोड़ने का काम एक अखबार ने ही किया था। यह मीडिया की ताकत का प्रमाण है।
कार्यक्रम के आयोजक संस्थान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति  दीपक तिवारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय दादा माखनलाल जी की आदर्श  पत्रकारिता के स्तर और ध्येय को प्राप्त करने के लिए कार्यरत है। विश्वविद्यालय सोशल मीडिया में आई विसंगतियों और चुनौतियों को दूर करने के लिए भविष्य में वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।
कार्यक्रम में रतौना आंदोलन के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल गनी भाई के सुपुत्र श्री रफीक गनी ने रतौना आंदोलन और इसमें भाई अब्दुल गनी के संघर्ष की पूरी कहानी बयां की। उन्होंने कहा कि भाई अब्दुल गनी खान इसलिए गोवंश की रक्षा के लिए अपना सर कटाने के लिए तैयार थे क्योंकि वह दूसरे धर्म की आस्था का सम्मान करते थे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत ने भाई अब्दुल गनी के एक प्रसंग का  जिक्र करते हुए बताया कि भाई अब्दुल गनी के अब्बू ने ही उन्हें प्रेरणा दी थी कि दूसरे धर्म की आस्था और प्रतीकों का सम्मान ही सच्ची धार्मिकता है, इन्हीं आदर्श और संस्कार की वजह से अब्दुल गनी हिन्दुओं की आस्था के मुद्दे पर महा कतलखाने के विरोध के अगुआ बने और सामुदायिक सौहार्द कि मिशाल पेश की।
कार्यक्रम में डॉ सुरेश आचार्य ने भी भाई अब्दुल गनी खान के संघर्ष और उनके जीवन के अनजाने पहलुओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई महात्मा गांधी के आदर्श और संघर्षमयी जीवन यात्रा को अभिव्यक्त करने वाले दुर्लभ चित्रों की एक पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही, इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों, युवाओं और गणमान्य नागरिको ने राष्ट्रपिता के अनजाने पहलुओं को जाना।
रतोना आंदोलन से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी
इसी प्रदर्शनी में  "रंग के साथी" संस्था के संचालक असरार खान के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में रतौना आंदोलन से जुड़े चित्र बनाकर प्रदर्शित किए जिन्हें काफी सराहा गया। सागर के रविंद्र भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी श्री शिवशंकर केसरी, रंग के साथी संस्था के संचालक असरार खान, श्यामल कला संस्थान के संचालक उमा कान्त मिश्र समेत सभी वक्ताओं का सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सागर नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु, विद्यार्थी एवम् विश्वविद्यालय के कुलसचिव दीपेंद्र बघेल परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश पाठक एवं सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक सावरीकर ने किया एवं समापन के उपरांत आभार कुलसचिव दीपेंद्र बघेल ने व्यक्त किया।
Share:

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत , नागालैंडऔर एमपी- बुन्देलखण्ड को जानेंगे एक दूसरे की सँस्कृति

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत , नागालैंडऔर एमपी- बुन्देलखण्ड को जानेंगे एक दूसरे की सँस्कृति
सागर । भारत सरकार के मॉनव संसाधन विकास मंत्रालय के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के तहत डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर में नागालैंड विवि का दल एक मॉर्च से छह मॉर्च तक एक दूसरे की कला सँस्कृति का साझा करेंगे। नागालैंड विवि का 40 सदस्यीय दल यहां आया हुआ है । आज विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में इसकी विधिवत शुरुआत हुई। एक भारत श्रेष्ठ भारत के आयोजन को लेकर सागवासियो में उत्साह दिखा।

उदघाट्न अवसर पर डॉ गौर विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी नागालैंड की  भाषा  के शब्दों का प्रयोग किया तो नागालेंड से आये लोगो ने हिंदी के शब्दों का प्रयोग करते हुए अपनी बात कही। प्रथम दिन दोनो अंचलों की कलाओं की आकर्षक प्रस्तुतिया हुई। दर्शकों ने करतल ध्वनि से इनको  सराहा।

इस मोके पर विवि के कुलपति प्रो तिवारी ने कहा कि नागालैंड उस सँस्कृति को अपनाए जिसमे सिर्फ पहनावे से उनके कबीलों या इलाको की पहचान हो जाती है। उन्होंने कहा कि देश की कला सँस्कृति को जानना ,सीखना और इनका सम्मान करना ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना है । यही हमारी एकता को मजबूत बनाये रखेगी।इस मौके पर नागालैंड विवि की प्रो राधा रानी, नोडल अधिकारी ए पाल, नोडल अधिकारी EBSB पीटर की और EBSB के कोराडीनेटर सोमनाथ चक्रवर्त्ती ने भी विचार रखे।

बारात में दिखेगी बुन्देली सँस्कृति
इसके समन्वयक राकेश सोनी ने बताया कि इसके तहत एक शादी का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे बुन्देलखण्ड अंचल की सभी परम्पराओं जैसे खानपान,लोक गीत और पहनावा आदि को बताया जाएगा । ताकि नागालैंड के लोग हमारी सँस्कृति को जान सके । इसी के साथ ही ऐतिहासिक स्थानों का भृमण भी कराया जाएगा। 
उद्घाटन समारोह में डॉ गौर  विवि की स्थानीय समन्वयक डॉ विजया सुंदरी ने  नागालैंड के बारे में बताते हुए कहा कि नागालैंड में 11 सदसिय्य दल गया था। जिसने कला सँस्कृति के अध्ययन के साथ ही पुरातत्व से जुड़े स्थानों का भी भृमण किया था । प्रकृति की दृष्टि से अदभुत सुदरता था कि हॉइ।  डॉ सुंदरी कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नागालैंड जा चुकी है।

मंच से किया दल का स्वागत कुलपति ने

इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो तिवारी और कुलसचिव राकेश मोहन ने नागालैंड के पूरे दल को मंच पर आमंत्रित कर स्वागत किया। 
मंच पर बुन्देलखण्ड अंचल के लोक कलाकार राम सहाय पांडे और बुन्देली मार्शल आर्ट के भगवान दास रैकवार का मंच पर सम्मानित किया गया है । ये कलाकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है और कई सम्मान मिल चुके है। लोकनर्तक राम सहाय पांडे ने अपनी कला का हल्का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। इस मौके पर एसवीएन विवि  के कुलपति डॉ अनिल तिवारी, गर्ल्स डिग्री कालेज की अंजना चतुर्वेदी,सागर के विवि के शिक्षक ,विधार्थी ,अन्य एकेडमिक संस्थानों के लोग और नागरिकगणो की भागीदारी रही।
Share:

धर्म रक्षा संगठन की हुई जिला और नगर कार्यकारणी गठित

धर्म रक्षा संगठन की हुई जिला और नगर कार्यकारणी गठित
सागर। धर्म रक्षा संगठन की जिला और नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई।  गौ भक्तो को गौ सेवा के लिये नई टीम संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह राठौर मुख्य अतिथि के रूप मैं श सभी को एक एक करके नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने अपनी कार्यकरणी मैं सभी गौ सेवा को प्रभार दिये साथ ही गौ माता के प्रति सेवा भाव से काम करने के निर्देश दिये ।और कहा की हम बीमार गायो का ईलाज अंतिम संस्कार और  गौ तस्करी पर कार्य कर रहे है साथ ही नई टीम बनाने के लिये हमारा उद्देश्य यहीं है जो हम निरंतर गौ माता के प्रति कार्य कर रहे है।
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नीलेश प्रजापति
जिला उपाध्यक्ष धवल सिंह ठाकुर ,प्रदीप पांडे,निकी राय,सोनू यादव,रत्नेशजड़िया,अनुराग विश्वकर्मा, जिला  महामंत्री   शेलू सेन समर्थ जैन
जिला मंत्रीनीलू पटेल,मनीष साहू,अविनाश बोहत,संतु पोपटानी जिला सचिव संतोष प्रजापति ,जिला सहसचिव मुकेश ठाकुर कोषाध्यक्ष सुनील साहू, नगर अध्यक्ष आकाश प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, पुष्पराज ठाकुर,भूपेंद्र प्रजापति,सौरभघोसी,लकी साहू,सौरभ यादव ,नगर महामंत्री विक्की राय, अमन जैन ,नगर मंत्री अंकित प्रजापतिआयुष साहू अमित रैकवार नगर सचिव नयन जैन
दीपक प्रजापति  ,वार्ड अध्यक्ष केशवसिह ठाकुर मोतीनगर, कार्तिक साहू राजीवनगर,अभय प्रजापति मुंडी टोरी, चन्द्रहश आटिया तिलकगंज,शुभम चोवे इतवारी टोरी, नीरज प्रजापति मंडी प्रभारी,राहुल जैन छोटा करीला ,रानू यादव रामपुरा, राज विश्वकर्मा, विजय टॉकीज, सुनील पटेल शुक्रवारी टोरी विशाल पटेल भगत सिंह वार्ड नितेश विश्वकर्मा संत रविदास वार्ड समृद्ध सोनी खिमलासा अंकित घोसी बड़ा बाजार करण सोनी बड़ा बाजार आशू यादव शनिचरी बार्ड दीपेश तिवारी नरयावली नाका जयंत गोलंदाज नरयावली नाका चंदन  अंबेडकर वार्ड  बनाये गए है।
Share:

वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को हराया


वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश  को हराया
डॉ हरीसिंह गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में आज वि वि खेल मैदान पर दो मैच खेले गये,जिसमें पहला मैच वि वि प्रशासन एवं सिचाई विभाग के बीच खेला गया जिसमें वि वि प्रशासन  ने टॉस जीतकर सिचाई विभाग को बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया, सिचाई बिभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 45 रन की पारी निशेष एवं राहुल जैन ने 30 रन बनाए।
वि वि की ओर गेंदबाजी करते हुए सत्यम, के के ने 2-2 विकेट एवं सुरेन्द्र गादेवार, विनय शुक्ला एवं शंकर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वि वि प्रशासन की टीम ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत अर्जित की, सर्वाधिक 56 रन सत्यम ने एवं जयसूर्या ने 24, प्रशांत ठाकुर ने 18 रन की पारी खेली।
सिचाई विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हूए राहुल, दीपेंद्र, ए पांडेय ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरा मैच जिला प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच खेला गया जिसमें पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन ही बना सकी ।सर्वाधिक 17 रन शत्रुघन ने बनाये ।
प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन एवं सौरभ ने 2-2 विकेट एव राकेश योगेश सानू अमित अबरार ने 1-1 विकेट लिया !
लक्ष्य का पीछे करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने 12.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत अर्जित की ! सर्वाधिक 22 रन राकेश ने एवं रजनीकांत ने 17 रनों का योगदान दिया !
पत्रकार एकादश की ओर  राजेश तिवारी एवं संदीप तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए । मैच के निर्णायक आकाश और विक्रम  विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार स्कोरर अनवर खान थे ।
इस अवसर पर प्रो आर के त्रिवेदी, प्रो एस एच आदिल, अजय श्रीवास्तव, डॉ आशीष पटेरिया, बी डी पाठक उपस्थित हुए ! प्रतियोगिता के सयोंजक डॉ राजू टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमी फायनल मैच सोमवार सुबह  10:30 बजे सम्बद्ध महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा।
Share:

सुनहरे रंगों से सजा दिया शासकीय माध्यमिक शाला कोशिक्षा के मंदिरों को सँवारने युवाओं ने छेड़ी मुहिम

सुनहरे रंगों से सजा दिया शासकीय माध्यमिक शाला  कोशिक्षा के मंदिरों को सँवारने युवाओं ने छेड़ी मुहिम
सागर। हम है इंसान ग्रुप के तत्वावधान में नगर में विगत 5 महीने से चल रहे स्वच्छ सागर सुंदर सागर अभियान के तहत ग्रुप के सदस्यों द्वारा तिली स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में स्वच्छ्ता और सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया जिसमे विद्यालय की जजर्र और गन्दी पड़ी दीवारों को नए सिरे से रंग रोगन कर उन दीवारों पर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक चित्र बनाये गये , ग्रुप के सदस्यों द्वारा विद्यालय के क्लासरूम में भी रंगरोगन कर उन पर शिक्षाप्रद फलों सब्जियो ओर ज्यामितिय आकृतियों के चार्ट बनाये गये , ग्रुप के सदस्य हिमांशु ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया की हमारे विद्यालय जहाँ से हम शिक्षा ग्रहण करते है इन विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य है तो हमारा प्रथम कर्तव्य है की हम अपने इन शिक्षा के मंदिरों को साफ सुधरा और विद्यार्थियों की  सुविधानुसार उनमे पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करा सके, वर्तमान समय में सागर नगर के अधिकांश सरकारी विधालयों की हालात बद से बदत्तर हो चुकी है ,जिस कारण से इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या भी बहुत कम होती जा रही है, इसलिए हमारे ग्रुप द्वारा सागर शहर के उपेक्षित विद्यालयों को चिन्हित कर उनमे सौन्दर्यकरण अभियान और विधालय में शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे।

शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम शहर  को न.1 बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है और इस कार्य मे शिक्षा का विशेष महत्व है और हमारे सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर चिंता जनक है जिसके लिए प्रशासन को जल्द से जल्द उचित और ठोस कदम उठाना चाहिए।
"हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी" समझ कर हर रविवार टीम इसी तरह के कार्य कर, शहर को स्वच्छता की श्रेणी में प्रथम लाने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी। इस रविवार टीम के लगभग 50 से अधिक सदस्यों ने श्रमदान किया।
Share:

ओरछा । लाखों खर्च करने के बाद विकास को ही नमस्ते कर दिया, मोदी सरकार ने ओरछा को यूनेस्को की सूची में शामिल कराकर दी बड़ी सौगात:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

ओरछा । लाखों खर्च करने के बाद विकास को ही नमस्ते कर दिया, मोदी सरकार ने ओरछा को यूनेस्को की सूची में शामिल कराकर दी बड़ी सौगात:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
भोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल यूनेस्को की सूची में ओरछा को शामिल कराया। ओरछा देश के 30 स्थानों में शामिल किया है जिन्हें स्वच्छ आईकॉनिक सेंटर के रूप में विकसित जा रहा है। ओरछा तो मोदी सरकार के आने के सदियों पहले से है, पर उसे यूनेस्को की सूची में शामिल कराने का कार्य केंद्र में कांग्रेस की या बाद में यूपीए की सरकार ने कभी नहीं किया। यूनेस्को की सूची में शामिल किए जाने और स्वच्छ आईकॉनिक सेंटर बनाने के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने का अनुमान है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि ओरछा में 2003 के पहले सड़क मार्ग से जाना भी दूभर था। सुविधाओं की दृष्टि से बदहाली थी। भाजपा सरकार आने के बाद बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ। न केवल घरेलू पर्यटक बढ़े बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी तादाद में आना शुरू हुए। यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश देश में भाजपा  सरकार के कारण ही पर्यटन की दृष्टि से पहले पांच राज्यों में एक है। 
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नमस्ते ओरछा कार्यक्रम पर कोई आपत्ति नहीं है, यह सफल सार्थक सिद्ध हो। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। इस आयोजन के पश्चात किए गए कार्यों का सोशल ऑडिट कराया जाए ताकि जनता को भी पता चले कि कितने राशि के टेंडर हुए? किसको मिले? कितना कार्य हुआ और कितना पैसा गपा गए? जनता को क्या मिला ? ओरछा को क्या मिला ? प्रदेश सरकार के जिम्मेदार और जिम्मेदार अधिकारी ही कह रहे हैं कि 50 करोड़ के नाम पर सब कुछ बर्बाद कर दिया।
उन्होंने कहा कि ओरछा, मध्य प्रदेश की ही धरती पर जन्में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अज्ञातवास का स्थान रहा है। जहां उनकी कुटिया है, मूर्ति है, उनका स्थान है। नमस्ते ओरछा कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद का कहीं कोई महत्त्व नहीं है। उनके स्मारक की दृष्टि से कोई राशि नहीं दी जा रही है। मात्र 22-23 वर्ष की उम्र में जो क्रांतिकारी  चटगांव से पेशावर तक क्रांतिकारियों का नेता  बन गया हो, इसी प्रदेश में जन्मा हो, निश्चित तौर पर ओरछा में अमर शहीद की अनदेखी यह आजाद का अपमान है। भाजपा सरकार आने के बाद 2006 में चंद्रशेखर आजाद का जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन हुआ तब से लेकर लगातार हर साल विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते रहे है। 2008 से ओरछा में भी आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल आयोजन किया जाता था जो कांग्रेस की सरकार आने के बाद बंद कर दिया गया।



Share:

Archive