Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सोशल मीडिया कीविसंगतियों को दूर करने पर जोर, रतौना आंदोलन के सौ साल पर विशेष व्याख्यान माला

सोशल मीडिया कीविसंगतियों को दूर करने पर जोर,रतौना आंदोलन के सौ साल पर विशेष व्याख्यान मालासागर।। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने सागर में रतौना आंदोलन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता दैनिक भास्कर के सेटेलाइट प्रमुख  शिव कुमार विवेक ने कहा कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया ताकतवर जरूर है, लेकिन इसके संपादकीय पक्ष को समाज हित में मजबूत करने...
Share:

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत , नागालैंडऔर एमपी- बुन्देलखण्ड को जानेंगे एक दूसरे की सँस्कृति

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरुआत , नागालैंडऔर एमपी- बुन्देलखण्ड को जानेंगे एक दूसरे की सँस्कृतिसागर । भारत सरकार के मॉनव संसाधन विकास मंत्रालय के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के तहत डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर में नागालैंड विवि का दल एक मॉर्च से छह मॉर्च तक एक दूसरे की कला सँस्कृति का साझा करेंगे। नागालैंड विवि का 40 सदस्यीय दल यहां आया हुआ है । आज विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में इसकी विधिवत शुरुआत हुई। एक भारत श्रेष्ठ भारत के आयोजन...
Share:

धर्म रक्षा संगठन की हुई जिला और नगर कार्यकारणी गठित

धर्म रक्षा संगठन की हुई जिला और नगर कार्यकारणी गठितसागर। धर्म रक्षा संगठन की जिला और नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई।  गौ भक्तो को गौ सेवा के लिये नई टीम संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह राठौर मुख्य अतिथि के रूप मैं श सभी को एक एक करके नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने अपनी कार्यकरणी मैं सभी गौ सेवा को प्रभार दिये साथ ही गौ माता के प्रति सेवा भाव से काम करने के निर्देश दिये ।और कहा की हम बीमार गायो का ईलाज अंतिम...
Share:

वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को हराया

वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश  को हरायाडॉ हरीसिंह गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में आज वि वि खेल मैदान पर दो मैच खेले गये,जिसमें पहला मैच वि वि प्रशासन एवं सिचाई विभाग के बीच खेला गया जिसमें वि वि प्रशासन  ने टॉस जीतकर सिचाई विभाग को बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया, सिचाई बिभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 45 रन की पारी निशेष एवं राहुल जैन ने 30 रन बनाए।वि वि की ओर गेंदबाजी...
Share:

सुनहरे रंगों से सजा दिया शासकीय माध्यमिक शाला कोशिक्षा के मंदिरों को सँवारने युवाओं ने छेड़ी मुहिम

सुनहरे रंगों से सजा दिया शासकीय माध्यमिक शाला  कोशिक्षा के मंदिरों को सँवारने युवाओं ने छेड़ी मुहिमसागर। हम है इंसान ग्रुप के तत्वावधान में नगर में विगत 5 महीने से चल रहे स्वच्छ सागर सुंदर सागर अभियान के तहत ग्रुप के सदस्यों द्वारा तिली स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में स्वच्छ्ता और सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया जिसमे विद्यालय की जजर्र और गन्दी पड़ी दीवारों को नए सिरे से रंग रोगन कर उन दीवारों पर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक चित्र बनाये...
Share:

ओरछा । लाखों खर्च करने के बाद विकास को ही नमस्ते कर दिया, मोदी सरकार ने ओरछा को यूनेस्को की सूची में शामिल कराकर दी बड़ी सौगात:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

ओरछा । लाखों खर्च करने के बाद विकास को ही नमस्ते कर दिया, मोदी सरकार ने ओरछा को यूनेस्को की सूची में शामिल कराकर दी बड़ी सौगात:भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवालभोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल यूनेस्को की सूची में ओरछा को शामिल कराया। ओरछा देश के 30 स्थानों में शामिल किया है जिन्हें स्वच्छ आईकॉनिक सेंटर के रूप में विकसित जा रहा है। ओरछा तो मोदी सरकार के आने के सदियों पहले से है, पर उसे यूनेस्को की सूची में शामिल कराने का कार्य...
Share:

ये दागदार उजाला और वो तीन छोटे बल्ब,,,, ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

ये दागदार उजाला और वो तीन छोटे बल्ब,,,, ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट जबलपुर के बाहर खमरिया की पहाडी की उंचाई से जगमगाते शहर का नजारा देखते ही बन रहा था। उपर आसमान में तारे चमक रहे थे तो नीचे जमीन पर लाखों रोशनियाँ थी। ये बिजली की रोशनी तरक्की और विकास का प्रतीक है। पिछले सत्तर सालों में जबलपुर कस्बा पहले बडा शहर और अब महानगर बनने की राह पर है। शहर से निकल रही रोशनियाँ आकाश से आ रही तारों की टिमटिमाहट को फीका कर रही थी।...
Share:

रिटायर्ड पुलिस अफसरों ने दिए सुझाव व्यवस्था को लेकर, पुलिस रीयूनियन में

रिटायर्ड पुलिस अफसरों ने दिए सुझाव व्यवस्था को लेकर, पुलिस रीयूनियन मेंसागर।  जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में  तीन दिनी सन् 1906 से 1969 के वरिष्ठ प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अधिकारी सेमीनार में आयोजित किया गया है। इसमें अधिकांश अधिकारियों का आगमन हुआ। सभी का वर्षो बाद हुआ यह मधुर मिलन, अकादमी प्रेम जिन लोगों ने देखा वे अपलक देखते ही रह गये। देर रात तक सभी एक दूसरे से पुरानी यादे, अपनी जिन्दगी के गुजरे हुये लम्हे चर्चा कर बांटते...
Share:

www.Teenbattinews.com