Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिल्पी अहिरवार का राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन

शिल्पी अहिरवार का राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन
सागर।शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 की स्वयंसेवी कु. शिल्पी अहिरवार का राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर हेतु मध्यप्रदेश की ओर चयन होने पर प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी तथा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डाॅ. भावना रमैया ने बधाई दी। इसके पूर्व शिल्पी अहिरवार एडवेंचर शिविर धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में सहभगिता कर चुकी हैं। वे विभिन्न सांस्कतिक कलाओं में पारंगत हैं। राष्ट्रीय एकता शिविर एन.एस.एस. निदेशालाय जयपुर (राजस्थान) द्वारा विवेकानंद ग्लोबल वि.वि. केम्पस जयपुर में दिनांक 27 फरवरी से 4 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया है। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड वि.वि. छतरपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. भूपेन्द्र कुमार ने कि इस शिविर में स्वयंसेवी छतरपुर वि.वि. की संगठन व्यवस्था में भागीदारी करेगी। महाविद्यालय परिवार की ओर से डाॅ. अंजना चतुर्वेदी, डॅ. अंजना नेमा, डाॅ. प्रतिमा खरे, डाॅ. रश्मि दुबे, डाॅ. रश्मि मलैया, डाॅ. अपर्णा चाचोंदिया, श्री दिनेश पाण्डेय सहित  आदि ने भी शुभकमामनायें दीं।

Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर की नरयावली पहुँचने की प्रवल संभावना, अनुशासित वेशभूषा में दिया आमन्त्रण

मुनि श्री प्रमाण सागर की नरयावली पहुँचने की प्रवल संभावना, अनुशासित वेशभूषा में दिया आमन्त्रण
सागर। नरयावली के पास स्थित छोटे से ग्राम लुहारी में जैनों का बहुत प्राचीन मंदिर है इस मंदिर के दर्शन व आसपास के ग्रामों में धर्म की प्रभावना के लिए मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज से लुहारी पधारने के निवेदन किया गया। यह निवेदन ग्राम पूजन पुण्य दल के द्वारा किया गया। ग्राम पूजन पुण्य दल ग्रामों के मन्दिरों की देख रेख, अभिषेक-पूजन की व्यवथा और जीर्णोद्धार के कामों से जुड़ा है। दल का नारा है:" ग्रामों के मन्दिरों से जुड़ो"। यह दल वेहद अनुशाषित तरीक़े से लगभग 50 संदस्यों के साथ मुनि श्री से विदिशा में निवेदन करने गया था। मुनिश्री ने आशीर्वाद और शुभ संकेत दिया और कहा कि " भारत का पहला ग्रुप है जो ग्रामों कर मंदिरों के लिए पूरी तरह समर्पित है।"
ग्राम पूजन पुण्य दल सफ़ेद कुर्ता पायजामा, पीली जैकेट और आई कार्ड के साथ गए थे। सभी ने मुनि श्री से ग्राम पधारने का आग्रह किया। 
उल्लेखनीय है कि मुनि प्रमाण सागर जैन संत आचार्य विद्या सागर के प्रभावी और अग्रणी शिष्य हैं और शंका समाधान प्रोग्राम के माध्यम से जैन और अजैन सभी के बीच वेहद प्रसिद्ध हैं। मुनि प्रमाण सागर ग्रामों के मंदिर के रख रखाव के पक्षधर हैं और उनकी प्रेरणा रहती है कि ग्रामों से समाज का पलायन न हो और प्राचीन मंदिरों का संरक्षण बना रहे। मुनि श्री प्रमाण सागर और मुनि श्री अरह सागर महाराज की होली के पहले ग्राम पहुँचने की संभावना बताई जा रही है। पूजन पुण्य दल ने लुहारी ग्राम में हजारों लोगों के रुकने-भोजन आदि की व्यवथा की है। लुहारी ग्राम और आसपास के ग्रामों के सभी समाजों के लोगों में मुनि श्री की आगमन की संभावना से उल्लास है और सब मिलकर व्यवथा में लगे हैं। गांव के गणेश विश्वकर्मा का कहना है कि इतने बड़े साधु के चरण अगर लुहारी में पड़ गए तो आसपास का पूरा क्षेत्र धन्य हो जायेगा।यह दल श्री अनिल लुहारी, मुकेश जैन, सोनू जैन और सुनील लुहारी के समन्वय और अनूप जैन, आई आर एस के मार्गर्मदर्शन में चल रहा है।
Share:

दो अलग अलग सड़क हादसों में स्कूल वाहन टकराये, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, एक की मौत

दो अलग अलग सड़क हादसों में स्कूल वाहन टकराये, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, एक की मौत

सागर । सागर जिले में आज दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में स्कूली वाहन की टक्कर हुई। इसमे डेढ़  दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे और सवारियां घायल हो गई और एक कि मौत हो गई। दोनो घटनाओं की ख़बर आग की तरह शहर में फैली लोगो ने बच्चों की कुशलता की प्रार्थना की।

ग्रेटमैंन स्कूल की बस पेड़ से टकराई,ड्राईवर की मौत


सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । इसमे  ड्राईवर जीवन अहिरवार की मौत हो गई। और सात बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेटमैंन इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद सागर से पथरिया बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और चनाटोरिया के पास एक पेड़ से टकरा गई ।जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 बच्चे  घायल हो गए।  नीलू दुबे नाम के बच्चे को कुछ ज्यादा चोट आई है । बहेरिया  थाने से मिली जानकारी के अनुसार सीबी O4 ई 2107 ग्रेट मैन स्कूल की बस है। जिसका एक्सीडेंट हुआ है सभी बच्चों को सागर श्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया हैI मौके पर पुलिस पहुँचगई। 

देवरी में स्कूल बस और ट्रेक्टर ट्राली टकराई,बाद में बाईक भिड़ी

देवरी  नगर के पुराने बाईपास नेशनल हाईवे 26 अमन पैलेस  से कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर ट्राली और स्कूल वैन की टक्कर हो गई जिसमें 9 बच्चे चालक परिचालक समेत 13घायल हो गए हैं।  घटना के तुरंत बाद सभी बच्चों को और चालक परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले सभी 9 बच्चों को सिर और हाथ पैर में चोट पहुंची हैं एवं चालक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।यह हादसा उस समय हुआ जब सनशाइन निजी स्कूल की इको स्टार स्कूली वैन क्रमांक एमपी 15 सी बी 92 43 एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चों को छुट्टी होने के बाद घर घर छोड़ने जा रही थी तभी पुराने बाईपास अमन पैलेस के पास आगे   बिजली के सीमेंट पोल से लगा ट्रैक्टर ट्राली अचानक कुसुम विहार कॉलोनी की ओर मुड़ गया वही पीछे से चली आ रही स्कूली वैन  के पोल स्कूली वैन में टकरा गए जिससे स्कूली वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालाक घायल हो गया चालक घायल अवस्था में करीब डेढ़ सौ फीट तक स्कूली वैन को खाई में उतार दिया । इस घटना में 4 और 5 साल की उम्र की 9 स्कूली बच्चे सवार थे जो घायल हो गए हैं बच्चों को हाथ पैर और सिर में चोटें पहुंची हैं स्कूल वैन चालक तरुण पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

  घायल स्कूली बच्चों मे आयुषी पिता गोपाल यादव उम्र 5,संस्कार पिता संदीप कुर्मी उम्र 4 साल ,वैश्णवी पिता प्रदीप कुर्मी 5 साल, अमर्ष जैन 5 साल ,अवनी राय पिता ब्रजेश राय 5 साल ,सोमेश पिता मिथुन, मोहित पिता राजकुमार ,खुशी पिता संजू दुबे।  क्लीनर जितेंद्र जितेंद्र राजपूत भी घायल हो गया है जिसके सर में चोट पहुंची हैं।

 इस घटना के दौरान स्कूल वैन एक बाइक सवार से टकरा गई जिसमें बाइक सवार सुखदेव और  आदिवासी उम्र 15 वर्ष एवं  वृंदावन उम्र 40 वर्ष को बेन ने टक्कर मार दी जिसे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। स्कूली वैन की टक्कर की खबर नगर में आग की तरह फैली जिससे बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल में पहुंच गए जहां अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इस हादसे मे सभी बच्चे बाल-बाल बच गए हैं जानकारी के अनुसार स्कूली वैन में करीब 16 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने पर देवरी एसडीओपी अजीत पटेल एवं थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। 
Share:

गौर क्रिकेट स्पर्धा शुरू, स्कूली शिक्षा विभाग ने अधिवक्ता एकादश को हराया

गौर क्रिकेट स्पर्धा शुरू, स्कूली शिक्षा विभाग ने अधिवक्ता एकादश को हराया
सागर। वि वि खेल मैदान पर तृतीय गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का शुभारंभ प्रो. आर पी तिवारी कुलपति ड़ा हरीसिंह गौर वि वि एवं विशेष सत्र न्यायाधीश श्री ड़ी के नागले के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अध्यक्षता संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. एस एच आदिल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डा. अंकलेश्वर दुबे, प्रो. आशीष वर्मा, ड़ा सुरेन्द्र गादेवार, डा प्रदीप तिवारी, डा. सुमन पटेल, संजय दादर ।
टूर्नामेंट का पहला मैच अधिवक्ता एकादश एवं स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के बीच खेला गया। जिसमें अधिवक्ता एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए, सर्वाधिक 77 रन की पारी प्रवीण लोकरस ने खेली।संदीप एवं मनीष मिश्रा ने क्रमशः 23 एवं 22 रनो की पारी खेली। 
स्कूल शिक्षा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अशोक, मनीष, विकास ने 1-1 लिए।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्कूल  शिक्षा की टीम ने 19ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से जीत अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 
सर्वाधिक 60 रन देवांश केवट ने एवं मनीष ने 36 रनो की नाबाद पारी खेली।अधिवक्ता टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रवीण एवं रमेश ने 2-2 विकेट लिए।मैन आफ द मैच देवांश केवट रहे।मैच के निर्णायक विनय शुक्ला एवं अनवर खान स्कोरर महेन्द्र कुमार रहे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय श्रीवास्तव, डा सुशील गुप्ता, बी ड़ी पाठक, डां पूर्वा जैन, संजय दादर, एल के चौरसिया उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के संयोजक ड़ा राजू टंडन ने बताया की अगला  मैच संबद्ध महाविद्यालय एवं एम पी ई बी के बीच कल सुबह 10 बजे खेला जावेगा।

                           
Share:

मनोज राय बेस्ट परफॉर्मर,108 एम्बुलेंस के

मनोज राय बेस्ट परफॉर्मर,108 एम्बुलेंस के
सागर। 108 एम्बुलेंस के स्टाफ के एक कारीकर्म मे खुरई के मनोज राय को बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड मिला।  सागर संभागीय  108 के स्टाफ के साथ भोपाल से आये 108 ziqitza health care  के प्रोजेक्ट हेड  जीतेंद्र शर्मा जी और ऑल इंडिया चीफ HR ऑफिसर मनीष जी  और भोपाल से सभी अधिकारी ने सागर जिले  EMT पायलट की सारी  समस्या सुनी और उनका समाधान किया।  जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों मे अच्छा समन्वय बना रहे .इस कार्यक्रम बेस्ट performer
प्रथम पुरस्कार मनोज राय खुरई, द्वितीय पुरस्कार जितेन सिंह नाहर खुरई से तृतीय पुरस्कार संदीप प्रजापति गोपालगंज सागर चतुर्थ पुरस्कार सुधीर तिवारी बीना को मिला। इस कार्यक्रम में  सभी सभी कर्मचारियों सहित  ऑपरेशन हेड ,अमित पटकी ,  HR हेड सुनील  पांडे ऑपरेशन मैनेजर आशीष कौरव ,  डिस्ट्रिक्ट इनचार्ज तबरेज ख़ान आशीष यादव  मेंटेनेंस अधिकारी  बृजेश रजक शामिल रहे।
Share:

कांग्रेस ने दिल्ली मे निकाला शांति मार्च, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी हुए शामिल

कांग्रेस ने दिल्ली मे निकाला शांति मार्च, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी हुए शामिल
सागर। देश की राजधानी दिल्ली में अमन चेन व शांति सोहाद्र बिगाड़ने की जा रही नापाक कोशिशों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान् पर कांग्रेस महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधीजी ,संगठन प्रभारी श्री के0सी0 वेणुगोपाल जी, श्री पी0एल0 पुनिया जी सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुख्य उपस्थिति में निकाले गये शांति मार्च में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चाौधरी के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से कांग्रेसजनो ने शामिल होकर दिल्ली सहित देश में अमन चेन व शांति सोहाद्र बनाये रखने की अपील की। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ दिल्ली पहुॅच कर शांति मार्च में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से श्री गुरूचरण खरे ,राजेन्द्र चोधरी,अखिलेश मोनी केशरवानी,सुनील सिंह, बीरसिंह यादव , विजय काण्डा, संदीप सोनी, सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों से कांग्रेसजन आदि शामिल है।
Share:

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी बहुल धार जिले के डही में दी 121804 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें

मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने आदिवासी बहुल धार जिले के डही में दी 121804 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें

#डही को मिली उद्धवहन सिंचाई योजना की बड़ी सौगात - यह योजना आदिवासी नायक टंट्या भील के नाम पर होगी
@सत्येंद्र मिश्रा
धार। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का धार जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डही का एक दिवसीय भ्रमण डही क्षेत्र को अनेक सौगातें दे गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां 121804.53 लाख रूपए लागत के 40 विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने डही उद्धवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन भी किया। मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल के सुझाव पर डही में बनने वाली यह उद्धवहन सिंचाई योजना आदिवासी नायक टंट्या भील के नाम पर टंट्या मामा उद्वहन सिंचाई परियोजना के नामा से जानी जायेगी।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए.मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी जन यहाँ आए हैं यह बल देखकर बहुत खुशी हो रही है। मेरा खून बढ़ गया है। अब हम सब मिलकर विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे। श्री कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज सहज, सरल और मेहनतकश हैं। लेकिन विगत 15 वर्षों में उन्हें छला गया है। हमारी सरकार प्रदेश में 15 वर्षों के बाद में बनी है। इन वर्षों में मध्यप्रदेश में किसानों और आम आदमी की दुर्गति हुई। मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या में नंबर एक बन गया था। हमें पिछले सरकार से ख़ाली तिजोरी मिली थी। बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को सँवारने के लिए सरकार कृत संकल्पित हैं। हम ऐसी नीति बना रहे हैं जिससे किसानों की दशा सुधरे। किसानों की क्रय शक्ति खत्म हो गई थी। इसे पुर्नजीवित किया जा रहा है। उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के प्रयास हो रहे हैं। हमारे प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है। श्री कमलनाथ ने कहा कि हम किसानों का कर्ज़ा माफ़ कर उनकी दशा सुधारने का जतन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती नवजवानों के भविष्य की है। आज का नवजवान ज्ञानवान है। उनके पास इंटरनेट की सुलभता है। यही नोजवान देश का भविष्य बनायेगा। इसलिए इनका भविष्य बनाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमें नोजवानों की पीड़ा को पहचानना होगा। उनके हाथों को काम देना होगा। पिछले 15 वर्षों में मध्य प्रदेश में जितने नए उद्योग लगे, उससे ज़्यादा बंद हो गए थे। अब प्रदेश में कैसे रोज़गार बढ़े, यह हमारे लिए एक बड़ा प्रश्न है। उन्होंने कहा कि सरकार की समग्र नीतियों से प्रदेश की दशा बदलेगी। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि वे एक लंबे समय से कुक्षी क्षेत्र में आना चाहते थे परंतु उनकी इच्छा थी कि वे ख़ाली हाथ नहीं आएँ । आज एक हज़ार करोड़ रुपये के इस सिंचाई योजना की सौग़ात लेकर वे आए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि क्षेत्र के लिए एक निवेश की तरह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे क्षेत्र में सहायक आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होंगी। भले ही पानी बाद में आए, लेकिन इसके पूर्व ही क्षेत्र में रोज़गार के अवसर आ जाएंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धार ज़िले की प्रभारी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि श्री कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। वे प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर और संकल्पित रहते हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि व‍िगत 15 वर्षों में डही क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। आज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के कारण क्षेत्र को इतनी बड़ी सौग़ातें मिली हैं। जब वे नर्मदा घाटी विकास मंत्री बने थे तब मुख्यमंत्रीजी ने साफ़ कहा था कि नर्मदा मैया का जल पहले आदिवासी अंचल में पहुँचना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आदिवासी समाज के प्रति विशेष लगाव और स्नेह है। वे मेरे पिता तुल्य हैं और उनका सदैव आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। आरंभ में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मां नर्मदा के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री आम जनता का अभिवादन स्वीकार कर मंच से उतरकर उनसे मिलने भी गए।
कार्यक्रम में विधायक श्री पाँचीलाल मेड़ा तथा श्री प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालमुकुंद गौतम, श्री महेश पटेल, श्री मुकेश पटेल सुश्री कलावती भूरिया, श्री हीरालाल अलावा अल्पसंख्यक नेता मुजीब कुरेशी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोकार्पण ,शिलान्यास और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने डही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 112782 लाख रूपए की लागत की डही माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय कुक्षी में 100 सीटर बालक छात्रावास एवं बाउण्ड्रीवाल लागत 513.69 लाख रूपए, बैंक शाखा निसरपुर लागत 35.29 लाख रूपए, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गिरवान्या, धूलसर, अम्बाडा, कुक्षी (कापसी) व चिखल्दा (लिंगवा) प्रत्येक कार्य कीव लागत 11.20 लाख रूपए, कलमी, बाबलीबुजुर्ग, बाबलीखुर्द, मालपुरा एवं पेडरवानी की नलजल योजना को गुणवत्ता प्रभावित समूह जोड़कर जल प्रदाय किए जाने हेतु लागत 450.57 लाख रूपए, कापसी में 100 सीटर उन्नयन कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास लागत 74.48 लाख रूपए, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कापसी में बाउण्ड्रीवाल लागत 6.25 लाख रूपए, कन्या माध्यमिक विद्यालय निसरपुर में अतिरिक्त कक्ष लागत 8.82 लाख रूपए, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास चंदावड में बाउण्ड्रीवाल लागत 11.10 लाख रूपए, नवीन प्राथमिक विद्यालय कुराडाखाल लागत 20.50 लाख रूपए, शासकीय संजय निकुंज नर्सरी स्थापना लोहारी लागत 50.00 लाख रूपए, एकलव्य आवासीय विद्यालय कुक्षी में आडिटोरियम भवन का निर्माण विद्युतीकरण सहित लागत 109.97 लाख रूपए तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़दा लागत 173.25 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।
इसी तरह डही में नवीन आईटीआई छः ट्रेड भवन, 60-60 सीटेड बालक/बालिका छात्रावास एवं एक-एक टाईप आवासीय भवन लागत 995.24 लाख रूपए, डेहरी में नवीन गौशाला निर्माण लागत 32.52 लाख रूपए, पडियाल में नवीन गौशाला लागत 33.69 लाख रूपए, निसरपुर में नवीन गौशाला लागत 37.27 लाख रूपए, लक्ष्मी गौशाला कुक्षी लागत 0.52 लाख रूपए, श्री कनकबिहारी गौशाला निसरपुर लागत 0.70 लाख रूपए, कामधेनु गौशाला निम्बोला लागत 6.50 लाख रूपए, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खरगोन, नीमथल, टेमरिया, रणगांव व नरझरी प्रत्येक की लागत 24.00 लाख रूपए, डही में सीएम अधोसंरचना विकास लागत 206.93 लाख रूपए, डही में जल प्रदाय योजना अन्तर्गत 33 केवी विद्युत लाईन एवं सब स्टेशन स्थापना लागत 163.00 लाख रूपए, डही में स्ट्रीट लाईट विस्तार कार्य लागत 50.00 लाख रूपए, तलवाडी से घोडा मार्ग लागत 89.34 लाख रूपए, सुसारी से भरणपुरा मार्ग लागत 154.94 लाख रूपए, कापसी लोहारा मार्ग लागत 249.14 लाख रूपए, सुलीबयडी से पटेलपुरा कुवाड फाटे तक मार्ग लागत 546.71 लाख रूपए, मनावर डेहरी मार्ग का उन्नयन कार्य लागत 4363.40 लाख रूपए, एनएच-3 से खण्डवा पहुंच मार्ग लागत 55.49 लाख रूपए, लोणी से ढुकनी मार्ग लागत 218.80 लाख रूपए तथा घाना सिंधियापानी रोड से दभानी मार्ग लागत 188.42 लाख रूपए के कार्यो का लोकार्पण किया।आरंभ में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ में मां नर्मदा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्र्यार्पण किया। मुख्यमंत्री आम जनता का अभिवादन  मिलने भी गए।
झलकियां:
कुक्षी के युवा कांग्रेस नेता अर्जुन बघेल के आदिवासी भाषा के भाषण को बहुत सराहा गया।
डही क्षेत्र में 20 वर्ष बाद आये कांग्रेस मुख्यमंत्री की सभा के करीब 50 से 60 हजार जनसमुदाय मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सभा के समापन पर सुरक्षा घेरा छोड़ कर जनता के बीच जाकर जनता से मिले।
Share:

राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में 30 करोड़ के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत  ने अपने  विधानसभा क्षेत्र सुरखी में  30 करोड़ के भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर । सुरखी विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र मेरे घर का आंगन है इसे सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने विकासखण्ड राहतगढ़ के ग्राम पीपरा में 30 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत के सड़कांे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री गोविन्द सिंह बटयादवा, श्री अरविन्द सिंह राजपूत, श्री राकेष राय, श्री पंकज सिंघई, श्री प्रकाष दुबे, प्रीति गुप्ता, जनपद सीईओ चेतना पाटिल, तहसीलदार रामनिवास चैधरी और पीडब्ल्यूडी व पीएचई के अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास एवं पेयजल संकट से पूर्णतः निजात दिलाने हेतु कड़ान नदी परियोजना में पीपरा सहित आसपास के 14 ग्रामों को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं। इस परियोजना से जुड़ने से पूरे क्षेत्र की पेयजल एवं सिंचाई की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि जो भूमिपूजन किए गए है उनके निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पारदर्षिता रखी जाए।  
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आव्हान किया कि गाड़ी चलाते समय अपने लायसेंस अवष्य रखें और यदि नहीं है तो वो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाएं तथा अपने लायसेंस अवष्य बनवाएं। उन्होंन लायसेंस हेतु षिविर लगाने हेतु भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पीपरा ग्राम में आपकी सरकार आपकी द्वार षिविर भी आयोजित कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण जनों की समस्याएं षिविर स्थल पर ही दूर हो सकेंगी। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से कहा कि अब आप लोगों की भजन मण्डलियांे के लिए बाध्ययंत्र, क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट किट एवं प्रभात फेरी निकालने वालों के लिए बाध्य यंत्र सहित स्पीकर सेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने मौके पर ही एक प्रभात फेरी मण्डली को स्पीकर सेट प्रदान किया।  
इनका हुआ लोकार्पण भूमिपूजन
जिन कार्र्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उनमंे लोटना-बेरखेड़ी गोपाल का डामरीकरण 70 लाख रूपये, पीपरा से स्टापडेम का अतिरिक्त कार्य 67 लाख, पीपरा में शमषानघाट टीनषेड 2.5 लाख, सामुदायिक भवन एवं बाउन्ड्रीबाॅल हरवंषपुरा 4.8 लाख, पीपरा मंे सीसी रोड निर्माण एवं चबूतरा 4 लाख की लागत का भूमिपूजन शामिल है।
इसी प्रकार पीपरा में साईकिल स्टेण्ड निर्माण 2 लाख, पंचायत भवन निर्माण 12 लाख 85 हजार, सीसी रोड निर्माण 5 लाख एवं 6 लाख, आंगनबाड़ी भवन 7 लाख 80 हजार एवं सीसी रोड़ रामछायरी बसियागंगे 2 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 25 करोड़ की लागत किषनपुरा-मुगरयाउ मार्ग का भूमिपूजन, पीपरा से मनेषिया डामरीकरण 72 लाख, फतेहपुरा से गंभीरिया डामरीकरण 24 लाख, ढगरानिया से बसियागंगे मरम्ममत कार्य 53 लाख, मानक चैक से एमडीआर मरम्मत कार्य 116 लाख 91 हजार एवं पड़ारसोई से खिरिया काजी डामरीकरण 71 लाख की लागत का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री माधव राव सिंधे ने किया।
Share:

Archive