राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में 30 करोड़ के भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर । सुरखी विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र मेरे घर का आंगन है इसे सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विकासखण्ड राहतगढ़ के ग्राम पीपरा में 30 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत के सड़कांे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री गोविन्द सिंह बटयादवा, श्री अरविन्द सिंह राजपूत, श्री राकेष राय, श्री पंकज सिंघई, श्री प्रकाष दुबे, प्रीति गुप्ता, जनपद सीईओ चेतना पाटिल, तहसीलदार रामनिवास चैधरी और पीडब्ल्यूडी व पीएचई के अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास एवं पेयजल संकट से पूर्णतः निजात दिलाने हेतु कड़ान नदी परियोजना में पीपरा सहित आसपास के 14 ग्रामों को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं। इस परियोजना से जुड़ने से पूरे क्षेत्र की पेयजल एवं सिंचाई की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि जो भूमिपूजन किए गए है उनके निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पारदर्षिता रखी जाए।
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आव्हान किया कि गाड़ी चलाते समय अपने लायसेंस अवष्य रखें और यदि नहीं है तो वो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाएं तथा अपने लायसेंस अवष्य बनवाएं। उन्होंन लायसेंस हेतु षिविर लगाने हेतु भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पीपरा ग्राम में आपकी सरकार आपकी द्वार षिविर भी आयोजित कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण जनों की समस्याएं षिविर स्थल पर ही दूर हो सकेंगी। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से कहा कि अब आप लोगों की भजन मण्डलियांे के लिए बाध्ययंत्र, क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट किट एवं प्रभात फेरी निकालने वालों के लिए बाध्य यंत्र सहित स्पीकर सेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने मौके पर ही एक प्रभात फेरी मण्डली को स्पीकर सेट प्रदान किया।
इनका हुआ लोकार्पण भूमिपूजन
जिन कार्र्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उनमंे लोटना-बेरखेड़ी गोपाल का डामरीकरण 70 लाख रूपये, पीपरा से स्टापडेम का अतिरिक्त कार्य 67 लाख, पीपरा में शमषानघाट टीनषेड 2.5 लाख, सामुदायिक भवन एवं बाउन्ड्रीबाॅल हरवंषपुरा 4.8 लाख, पीपरा मंे सीसी रोड निर्माण एवं चबूतरा 4 लाख की लागत का भूमिपूजन शामिल है।
इसी प्रकार पीपरा में साईकिल स्टेण्ड निर्माण 2 लाख, पंचायत भवन निर्माण 12 लाख 85 हजार, सीसी रोड निर्माण 5 लाख एवं 6 लाख, आंगनबाड़ी भवन 7 लाख 80 हजार एवं सीसी रोड़ रामछायरी बसियागंगे 2 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 25 करोड़ की लागत किषनपुरा-मुगरयाउ मार्ग का भूमिपूजन, पीपरा से मनेषिया डामरीकरण 72 लाख, फतेहपुरा से गंभीरिया डामरीकरण 24 लाख, ढगरानिया से बसियागंगे मरम्ममत कार्य 53 लाख, मानक चैक से एमडीआर मरम्मत कार्य 116 लाख 91 हजार एवं पड़ारसोई से खिरिया काजी डामरीकरण 71 लाख की लागत का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री माधव राव सिंधे ने किया।