Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कॅरियर अवसर मेले में दी स्वरोजगार संबंधी जानकारियां

कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कॅरियर अवसर मेले में दी स्वरोजगार संबंधी जानकारियां
सागर ।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में जिलास्तरीय विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला प्रभारी डाॅ. मधु स्थापक ने स्वागत भाषण में मेले की आवश्यकता एवं भविष्य में इसके द्वारा मिलने वाले लाभों के विषय में बताया। 

मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि हमारे द्वारा दी गयी शिक्षा तभी सार्थक हैं जब वो जीवन-यापन के लिए स्वयं के पैरो पर खड़ा हो जाये। रोजगार, स्वरोजगार के द्वारा विद्यार्थी अपने आगामी भविष्य की रचना करते है। कॅरियर अवसर मेला के द्वारा रोजगार के अवसर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना शासन का नवाचार है। रोजगार के विषय में महाविद्यालय पर भी हेल्पसेन्टर बनाने की पहल होनी चाहिए।
डाॅ. जी.एस. रोहित प्राचार्य एवं अतिरिक्त संचालक ने कहा कि विभाग की मंशा ऐसे आयोजनों के द्वारा यह है कि विद्यार्थी न केवल रोजगार प्राप्त करे बल्कि रोजगार देने वाले बने। स्थानीय स्तर की आवश्यकता को ध्यान में रखकर स्थापित उद्योगों में सफलता मिलती है अतः शोध परक कार्यों द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं को पता करके उद्योग स्थापित करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति जितेन्द्र सिंह चावला ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि उद्योगों पर 40 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। प्रतिवर्ष 10 प्रतिवर्ष विल्डिंग मटेरियल पर भी दी जा रही है जो पहले नहीं दी जाती थी। इससे उद्योगों को भी विकास के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रंजना मिश्रा तथा आभार डाॅ. अमर कुमार जैन जनभागादारी प्रभारी ने किया।
कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य ज्वाला खटीक, नरेन्द्र कोष्टी, सुरेश जाटव, सिंटू कटारे, मनीष जैन, नितिन पचैरी, आकाश तिवारी सहित महाविद्यालय परिवार के डाॅ. प्रवीण शर्मा, डाॅ. गोपा जैन, डाॅ. संजीव दुबे, डाॅ. नीलिमेश वर्मा, डाॅ. सुभाष हर्डीकर, डाॅ. उमाकांत स्वर्णकार, डाॅ. इमराना सिद्दीकी, डाॅ. सरोज गुप्ता, डाॅ. संदीप सबलोक, डाॅ. आशीष द्विवेदी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित थें।
इन विभागों ने लगाये मेले -
1. आयुष विभाग, 2. मत्स्य विभाग, 3. कृषि विभाग, 4. जेल विभाग, 5. सांची दुग्ध संघ
स्वरोजगार में बुटिक इंकमीडिया, मनोविज्ञान के द्वारा रोजगार, कैटरिंग के द्वारा रोजगार इत्यादि कुल 26 स्टाॅल में जानकारी दी गयी
Share:

खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास ,80 लाख से बनेगा

 खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास  ,80 लाख से बनेगा

सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र मे बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास  सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के कर कमलों से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछली भाजपा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा लगभग राशि 80 लाख की लागत से इस स्टेडियम की स्वीकृति कराई गई थी, परन्तु शासन बदलने के बाद अनेकों अलंगें एवं कमियाँ स्टेडियम के निर्माण कार्य में डाल दी गई।  परंतु विधायक शैलेंद्र ने निरंतर लड़कर एवं अड़कर इस स्टेडियम का टेंडर कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया है। शिलान्यास अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने  कहा कि, विपरीत परिस्थितियों में भी इस तरह के जटिल कार्य को संभव करने का काम हमारे विधायक शैलेंद्र जैन जी ने किया है। पिछली प्रदेश सरकार में स्वीकृत कार्यों को वर्तमान सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और विकास की गति लगभग रुक गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारी खेलों की उन्नति के लिए हम सदैव प्रयासरत रहते हैं
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि, विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस स्टेडियम का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चैहान एवं तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय पं. गोपाल भार्गव जी द्वारा मध्यप्रदेश की प्रत्येक 230 विधानसभा क्षेत्रों में स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया था। वास्तव में यह एक बहुत बड़ा कदम था परंतु उसमें ग्रामीण क्षेत्र होना अनिवार्य किया गया था। सागर विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र में जमीन बड़ी मुश्किल से मिली है, इस कारण हमें इस स्टेडियम का निर्माण कराने में थोड़ा समय लगा। कार्यक्रम को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले विधायक शैलेंद्र जी को धन्यवाद देता हूॅ। इस क्षेत्र में विधायक जी ने स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। यहां पर खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है, परंतु भाजपा सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा में खेल स्टेडियम निर्माण कराये जाने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण के बाद स्थानीय नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाए। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया एवं आभार  यश अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, राजेश सैनी, अनिता अहिरवार, याकृति जड़िया, वृंदावन अहिरवार, राम सिंह अहिरवार, सोनू उपाध्याय, धर्मेंद्र खटीक, वीरू मालथौन, बाल किशन सोनी, सरोज साहू, डेलन अहिरवार, विशाल खटीक, केशव पटेल, सुबोध पाराशर, मोनू जैन, सीताराम पंचकोडी, राजकुमार पटेल, कन्हाई पटेल, रविंद्र वर्मा, कमला यादव, डॉ दशरथ मालवीय, रिंकू राज, अमित भट्ट, रामेश्वर नामदेव, पराग बजाज, नंदलाल सचदेवा, रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, नरेश धानक, शेरा जैन, अखिलेश घोषी, राजू घोषी, प्रकाश पटैल, डॉ प्रदीप पाठक, प्रभु साहू, नितिन सोनी, प्रशांत जैन, निखिल अहिरवार सहित बड़ी सेख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

स्वदेशी ज्ञान और प्रामाणिक प्रथाएं पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यसभा सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे करेंगे उद्घाटन

स्वदेशी ज्ञान और प्रामाणिक प्रथाएं पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यसभा सदस्य डॉ. विनय  सहस्त्रबुद्धे करेंगे उद्घाटन

सागर। डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि के स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केन्द्र एवं मानव विज्ञान विभाग के
संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन  "स्वदेशी ज्ञान एवं प्रामाणिक प्रथाये   विषय पर तथा पारम्परिक चिकित्सा पद्धति शिविर का आयोजन  27 से 29 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिन्धिया स्वर्ण जयन्ती सभागार में प्रातः 10.00 बजे से मुख्य अतिथि डॉ. विनय प्रभाकर सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद्, भारत एवं राज्यसभा सदस्य तथा अतिथि  सांसद  राज बहादुर सिंह, एवं  शैलेन्द्र जैन, विधायक के द्वारा सम्पन्न होगा।  जिसकी अध्यक्षता कुलपति
प्रो. राघवेन्द्र पी. तिवारी करेंगे।
इस सम्बंध में विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में वैदिक संस्कृति के अन्तर्गत अन्य विषयों पर भी अनुसंधान किया जा रहा है जिसमें वैदिक गणित भारत के गणिक सीखने की पुरानी विधा मानी गई है जिसका सम्पूर्ण ज्ञान 16 सूत्रों में समाया हुआ है। यह गणित को हल करने की सबसे सरल विधि है जिसे अथर्व वेद एवं अन्य वेदों से निकाला गया है। इस प्रकार के प्रमुखविषयों पर अध्ययन करने वाला देश भर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सागर पहला विश्वविद्यालय बन गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विगत दिनों वेदान्त से जुड़े ऋचाओं, सूत्रों एवं परम्पराओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला, व्याख्यान किये गए हैं जिसके विद्वानों के उद्बोधनों को संग्रहीत करके प्रकाशित किया जायेगा।
देश विदेश के विद्वान आएंगे
समन्वयक एवं अध्ययन केन्द्र के प्रभारी प्रो. काशी कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न सिर्फ देश बल्कि
विदेश के विद्वान आयेंगे। विदेश के पारम्परिक चिकित्सक श्रीलंका के अशोक करूणारथना एवं ववेला अप्पूहामलेज, युगांडा के डॉ. यहाया सेकेज्ञा तथा दक्षिण अफ्रीका के हसन ओ. काया शामिल हो रहे हैं। वॉटरमैन ऑफ इंडिया के नाम से जाने जाने वाले पद्मश्री श्री राजेन्द्र सिंह राजस्थान, प्रो. के. सी. मल्होत्रा, नोएडा, प्रो. वृषभ प्रसाद जैन, वर्धा, महाराष्ट्र,एम.एल.नायक, रायपुर, छत्तीसगढ़, प्रो. जी. हरिमूर्ति, बैंगलौर, तमिलनाडु, प्रो. सी.एस.एस. ठाकुर, जबलपुर, मध्यप्रदेश, प्रो. गौतम क्षत्रिय नई दिल्ली, प्रो, अजीत कुमार दास, सिलचर, असम, प्रो. प्रेमानन्द पण्डा, सम्बलपुर, उड़ीसा, प्रो. बी .के .तिवारी,शिलॉग, मेघालय, प्रो. अभिक घोष, चण्डीगढ. पंजाब, डॉ. आर.एन. शर्मा, अम्बिकापुर , छत्तीसगढ़ एवं उत्कल
सांस्कृतिक  विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर के कुलपति प्रो. बी. के. त्रिपाठी का व्याख्यान होगा। इनके उल्लेखनीय कार्योंके लिए इनके साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्रो. एस. के. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन को सम्मानित किया जायेगा। इस तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 45 विद्वानों ने अपनी सहमति दर्शायी है। सम्पूर्ण तकनीक सत्र पुस्तकालय सभागार में प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से 6.00 बजे के बीच सम्पन्न होगा।
चिकित्सा शिविर भी लगेगा
इसके साथ-साथ देश एवं विदेश के लगभग 55 पारम्परिक चिकित्सकों द्वारा विश्वविद्यालय के गौरसमाधि प्रांगण में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन जनमानस के लिए किया जा रहा है जिसका उद्घाटन 27फरवरी 2020 को 12.30 बजे होगा। उसके पश्चात् यह आगामी दिवसों के लिए प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक खुला रहेगा। पूर्व में भी इस केन्द्र द्वारा तीन बार
विश्वविद्यालय प्रांगण में तीन बार, भाग्योदय अस्पताल में एक बार तथा चकराघाट में एक बार लगाया जा चुका है। जिसकी जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई थी तथा उनके द्वारा पुनः इस प्रकार का आयोजन करने का
अनुरोध किया गया था। इस शिविर में विभिन्न रोगों का उपचार पारम्परिक चिकित्सा पद्धति से इन चिकित्सकोंद्वारा किया जायेगा। इस शिविर में आँखों की सफाई करने वाले पारम्परिक चिकित्सक भी आ रहे हैं। ये चिकित्सक पूर्व के शिविरों में काफी लोकप्रिय हुए थे। इनकी पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को भारत सरकार केआयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कर स्थानीय पारम्परिक चिकित्सकों को पुरूत्साहित किया जा रहा है। 
Share:

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ,केंद्र सरकार का पुतला फूंका

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ,केंद्र सरकार का पुतला फूंका
 yसागर। युवा कांग्रेसियों न देश व्यापी बेरोजगारी पर भाजपा की केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया ।कांग्रेसी ने युवा नेता निखिल चौकसे के नेतृत्व में नमक मंडी पर कीर्ति स्तम्भ के पीछे भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर उपस्थित सागर के पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश में बेरोजगारी और महगाइं चरम पर है। सरकार ने 2 करोड़ रोजगार का वादा नहीं निभाया और अपनी नाकामी के लिए NRC और CAA जैसे काले कानून को पारित कर देश की जनता को भ्रमित करने का काम किया है। वहीं  युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि भाजपा और युवा मोर्चा का बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार से सवाल करना बेईमानी है।  
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सुहाने, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र चावला, जतिन चौकसे, दिनेश सिंघइ, राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, उत्तम तायड़े, मार्शल खान, सुनील ठेकेदार, मनोज पवार, राहुल चौबे, बलराम साहू, सुधीर जैन, प्रदीप जैन, रवि यादव, वीरेंद्र महावते, सन्ना भाईजान,  मनोज सोनवार, अक्षय सक्सेना, महेंद्र साहू, राकेश रजक, शहजाद नीहरिया, आदिल खान, विनोद रैकवार, भूरे खटीक, मोहसिन सिद्दकी, शहबाज खान, शुभम सोनी, अरशद खान, रोहित सिंह, अभिषेक अहिरवार, नरेश राय, अनिकेत शुक्ला, जय यादव, साकिब खान, आशु खान, रूपेश राजपूत, रेवाराम रजक, आजाद पटेल दिशेंद्र रायकवार, अन्नत राजपूत, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

NSS।देवरी का छात्र करेगा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

NSS।देवरी का छात्र करेगा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व
सागर। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र शिवम शर्मा को "राष्ट्रीय एकता शिविर" हेतु चुना गया।  भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जयपुर (राजस्थान) में आयोजित इस सात दिवसीय शिविर में शिवम शर्मा छत्रसाल विवि० की ओर से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
27 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में पूरे देश के एनएसएस से चयनित स्वयंसेवी एक दूसरे की संस्कृति को समझने के साथ आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देगें। 
महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवलाल अहिरवार ने बताया कि- उक्त कार्यक्रम हेतु मध्यप्रदेश से 10 छात्र एवं 10 छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें शिवम शर्मा का चयनित होना महाविद्यालय तथा देवरी के लिए गौरव की बात है। इसके पूर्व भी शिवम शर्मा राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता कर चुके हैं और समय-समय पर रासेयो के माध्यम से समाज कल्याण के कार्यक्रमों में योगदान देते आये हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती हेमलता रिछारिया, कार्यक्रम अधिकारी  शिवलाल अहिरवार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
Share:

प्रदेश की वचन भंग सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने निकाली रैली , काँग्रेस ने कहा मोदी सरकार ने बढाई बेरोजगारी

प्रदेश की वचन भंग सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने निकाली रैली , काँग्रेस ने कहा मोदी सरकार ने बढाई बेरोजगारी

सागर ।मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र कि विंदूओं का क्रियानवयन नही करने के विरोध में  भाजपा युवा मोर्चा ञ्जर मंडल ने एक रैली निकाली और सभा का आयोजन किया। अर्थी यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम बदल गया था।सभा मे  पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
आभिलाश  पाण्डे, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन और  नगर अध्यक्ष यष अग्रवाल ने संबोधित किया। युवामोर्चा ने कांग्रेस के वचन पत्र कि अर्थी निकालने कि घोशणा कि थी किन्तू पुलिस प्रषासन के अधिकारीयों ने भाजपा नेताओं से चर्चा कर षहर की शांति और राजनैतिक सदभाव वनाये रखने के लिये अर्थी यात्रा  स्थगित करने का आग्रह किया था जिसे भाजपा और भाजयुमो नेताओं ने मान लिया। युवामोर्चा के पूरे रैली मार्ग में कार्यकर्ता प्रदेष की कांग्रेस सरकार कि वायदा खिलाफी को लेकर  नारेवाजी करते रहे।
चकराघाट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये पूर्वगृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेष में विकास कार्य ठप्प पड़े है। सरकार फिजूल खर्ची कर रही है। आइफा अवार्ड के नाम पर राज्य सरकार करोड़ो रूपय का अपव्यय कर रही है। उन्होने युवामोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कमलनाथ सरकार कि जनविरोधी नितियों का विरोध करते रहे ।भाजयुमो के प्रदेश  अध्यक्ष अभिलाश पाण्डे ने कहा कि मध्यप्रदेष में वचन भंग करने वाली सरकार है युवाओं को वेरोजगारी भत्ता देने कि वात कही गई थी किन्तू प्रदेष में युवाओं के साथ धोखा किया गया वे आज भी रोजगार कि तलास में भटक रहे है। नगर विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि युवामोर्चा इसी तरह जनता के  मुद्दो पर संघर्ष कर जनता को कांग्रेस सरकार कि हकीकत बताये ।भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने युवाओं जनता से किये वादो को पूरा नही किया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे  और सरकार कि ईट से ईट बजादेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवामोंर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमे प्रमुख रूप से पं.सुखदेव मिश्रा, लक्षमण सिंह, जगन्नाथ गोरैया, अनुराग प्यासी, विक्रम सोनी, संतोश दुवे, मनीश चोबे  जावेद खान, सोमेस जडिया, वसंत सोनी, आर्दष मिश्रा, अनम अग्रवाल, मोनू जैन, कुलदीप खटीक, विवेक षिसोदिया, चक्रेस, नीरज विष्वकर्मा, दीपक मिश्रा, प्रांजल पारासर आदि मौजूद थे।
काँग्रेस वचनपत्र को पूरा कर रही है : प्रवक्ता

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने भजपा की युवा इकाई द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर अनर्गल प्रलाप करने की स्थिति पर कही है।कमलनाथ सरकार द्वारा अपने वचन पत्र को पूरा करने की दिशा में जहां बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना के माध्यम से उन्हें रोजगार के लिए मजबूत बनाया जा रहा है ।वही दूसरी तरफ प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में प्रदेश के 70% युवाओं को रोजगार देने की शर्त भी रखी गई है। जबकि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के आने के बाद से देश में प्रतिवर्ष सवा करोड़ शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो रही है।  उन्होंने बताया कि सिर्फ सागर नगर निगम में ही इस 1 वर्ष में 1174 युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित कर 90 दिन तक सुनिश्चित रोजगार देने का काम किया गया है। इसके तहत कुल 2,23,5171 रुपए की राशि युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में प्रदान की गई है। युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत सागर नगर निगम द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए 21 बैच का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 2419 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा 1035 युवा बेरोजगार इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए हैं। युवाओं के रोजगार को लेकर सागर जिले की सभी नगरीय निकायों समेत पूरे प्रदेश के सभी जिलों में युवा स्वाभिमान योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण और रोजगार के माध्यम से मजबूत बनाया जा रहा है। इस सबके बावजूद भाजपा की युवा इकाई द्वारा युवाओं को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। 
Share:

वाचनालय में अनियमतताये,एक कर्मचारी निलंबित करने व ग्रंथपाल का एक दिन का वेतन काटने के दिए निःर्देश ,निगम प्रशासक ने

वाचनालय में अनियमतताये,एक कर्मचारी निलंबित करने व ग्रंथपाल का एक दिन का वेतन काटने के दिए निःर्देश ,निगम प्रशासक ने
सागर। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने मंगलवार को निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के साथ स्टेडियम स्थित वाचनालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वाचनालय में अनियमिततायें पाये जाने पर ग्रंथपाल  नीतेश शर्मा का एक दिन का वेतन काटने एवं भृत्य श्री नेतराम रैकवार को निलंबित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक ने वाचनालय में रखी वर्षो पुरानी किताबों को देखा जो हर जगह मिलना संभव ना हो, लेकिन उनके सही रख रखाव न होने पर उन्होने वाचनालय में पदस्थ ग्रंथपाल को एक सप्ताह के भीतर सभी पुस्तकों को अलमारियों से बाहर निकालकर उनकी तथा अलमारियों की सफाई करने तथा सभी पुस्तकों की नम्बरिंग कर व्यवस्थित रखकर उनका रिकार्ड पंजी में संधारित करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि जो नागरिक इन किताबों को पढना चाहते है, उनको देने व वापिस जमा करने का विधिवत् रिकार्ड संधारित किया जाय। उन्होंने वाचनालय की अलमारियांें की मरम्मत कराने तथा वाचनालय में रखी समाचार पत्रों सहित अन्य रद्दी को हटाने, अनुउपयोगी सामान को अन्यत्र रखने के भी निर्देश देते हुये इन समस्त कार्यो को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने की हिदायत दी।
Share:

पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड परीक्षा कर संचालन करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल

                                  
पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड परीक्षा कर संचालन करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल
#केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, प्रेक्षक व कलेक्टर प्रतिनिधियों को दिये आवष्यक निर्देश
बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक संपन्न

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 से संबंधित बैठक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 सागर में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति नायक मैथिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री आरके वैद्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 प्राचार्य श्री व्हाय एस राजपूत, जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, समस्त प्राचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक एवं  कलेक्टर प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।  
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ जिले में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन हो। परीक्षाओं के संचालन में कोई भी त्रुटि नहीं होना चाहिए। क्योंकि एक गलती 100 अच्छाईयों पर भारी पड़ जाती है। परीक्षा के प्रतिदिवस प्रश्न पत्र निकालने हेतु प्रत्येक पुलिस थाना केन्द्र पर नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पुलिस थाने में नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र निकाले तथा परीक्षा का दिन दिनॉक तथा प्रश्नपत्र का विषय अच्छे से मिलान करें। केन्द्राध्यक्ष त्रुटि रहित सुचिता पूर्ण निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न करावें। परीक्षा के दौरान अनजाने में कोई त्रुटि होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सागर को देवें, की गई त्रुटि को छपायें नहीं। प्रत्येक केन्द्र पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जावेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष पहले से ही 02 दिवस पूर्व पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर लें एवं समस्त परीक्षार्थियों को किस केन्द्र पर परीक्षा देना है उन्हें पूर्व में ही अवगत करा दें। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा केन्द्राध्यक्षों से कंट्रोल रूम का नंबर भी पूंछा गया।
127 परीक्षा केंद्र
जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा परीक्षा संबंधी तैयारियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उन्होंने बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षायें संचालित करने हेतु जिले में कुल 127 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है । जिन पर रेण्ड माईजेसन के द्वारा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये जायेगें साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रो पर दो - दो सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त होगें सागर जिले में 6 अतिसंवेदनशील तथा 8 संवदेनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन सभी परीक्षा केन्द्रो पर पूर्णकालिक एक - एक प्रेक्षक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है। साथ ही 1-4 की पुलिस गार्ड व्यवस्था भी की गई है । वर्ष 2020 में हाई स्कूल की परीक्षा में 41922 परीक्षार्थी तथा हायरसेकेण्डरी परीक्षा में 29894 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिले के 46 पुलिस थानों में प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था की गई है प्रत्येक पुलिस थाने में एक - एक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । जिनकी उपस्थिति में ही प्रतिदिवस परीक्षा प्रश्नपत्र निकाले जावेगें परीक्षाओं को व्यवस्थित संचालित कराये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा 14 निरीक्षण दल , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा तीन निरीक्षण दलों का गठन किया गया है साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल के संभागीय कार्यालय द्वारा एक निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 100 गज की परिधि में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा जिन्हें अनुमति दी जायेगी उनके पास लिखित अधिकार पत्र होने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जावेगीं । परीक्षाओं के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही परीक्षा में संलग्न सभी कर्मचारियों को अपने परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिये परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित कराने हेतु निर्देश दिये गये जिन विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं उन सभी विद्यालयों के प्राचार्य परीक्षा केन्द्र पर साफ सफाई रंगाई पुताई पेय जल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था परीक्षा प्रारंभ के पूर्व ही करने के निर्देश दिये गये । परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को जूते मोजें टोपी जाकेट आदि पहन कर आयें तो उसे उतरवाकर देखें तथा परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष को छोड़कर किसी के भी पास मोबाईल , पेजर , केल्कूलेटर परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, दूरभाष क्रमांक 07582-223644
समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री वाय.एस. राजपूत ने 26 फरवरी को परीक्षा सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी दी उन्होनें अवगत कराया कि प्रत्येक केन्द्राध्यक्ष प्रश्नपत्रों का मिलान दिये गये वीजक से करें। यदि प्रश्नपत्रों में कोई अंतर है तो तत्काल इसकी लिखित सूचना दी जावें । जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07582-223644 है। साथ ही प्रत्येक विकासखंण्ड में विकासखण्ड स्तर का खंण्डस्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाये गये है।        

Share:

Archive