रिटायर डी.एस.पी. को बीमा के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा,तीनगिरफ्तार
सागर ।रिटायर डी.एस.पी.। मदनमोहन तिवारी को बीमा केनाम पर ठगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस के मुताबिक शिवाजी वार्ड थाना गोपालगंज जिला सागर मदन मोहन तििवारी ने के द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि वर्ष 2019 में आरोपीगणोद्वारा आवेदक को बीमा में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर खाते में लगभग 5 लाख रूपये जमा करवाये गये थे। जिसपर से थाना गोपालगंज में अप,क.325/19 धारा 420 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध है।प्रकरण में आरोपियों द्वारा फरियादी को पुनः फोन कर हडपी गई राशि वापिस किये जाने हेतु एक लााख की किस्त जमा करने का
कहा गया जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सागर के समक्ष उपस्थित होकर
आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा हडपी गई राशि वापस किये जाने हेतु पुनः
01 लाख रूपये की किस्त जमा करने हेतु पुनः फोन किये जाने के संबंध में आवेदनदिया गया है ।
प्रकरण के संदेहियो को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित्त सांधी के निर्देशन में. अति पलिस अधीक्षक सागर विकम सिह के मार्गदर्शन में उक्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु साईबर सेल जिला सागरसे आरक्षक अमित शुक्ला एवं अमर तिवारी को लगाया गया ।उक्त जांच में अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीमद्वारा उक्त जांच से संबंधित बैंक खातो एवं मोबाइल नंबर की जानकारी एकत्रित कर
,अनावेदको के बैंक खातो की जानकारी बैंको के माध्यम से प्राप्त कर एवं सीडीआर कोविश्लेषण किया गया।
दिल्ली /हरियाणा के आरोपी
प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के सदस्यो द्वारा दिल्ली एवंहरियाणा से गिरोह का संचालन किया जाना पाया गया, अज्ञात गिरफ्तार किये जाने हेतु विशेष टीम का गठन कर टीम को दिल्ली,हरियाणा रवाना किया गया। विशेष टीम द्वारा। आरोपी मो. अजरूदीन पिता शेख अब्दुल रहमन उम्र 26 साल निवासी नरेला दिल्ली, शैलेन्द्र पिता प्रेमचंद चौहान उम्र 30 निवासी खेड़ा कला नई दिल्ली, अमित कुमार।
पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी सोनपथ हरियाणा उक्त आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही भूमिका सराहनीय
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालगंज नर्मदा प्रसाद दायमा, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह यादव, आर 117 जनक थाना गोपालगंज एवं साईबर सेल टीम। से आरक्षक अमित शुक्ला एवं अमर तिवारी का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा।सभी को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।