Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारतीय शिक्षण मंडल महिला प्रकल्प की मण्डल परिचर्चा--"बढ़ती नास्तिकता : कारण और निवारण पर

भारतीय शिक्षण मंडल महिला प्रकल्प की मण्डल परिचर्चा--"बढ़ती नास्तिकता : कारण और निवारण पर
सागर। भारतीय शिक्षण मंडल महिला प्रकल्प की "जाह्नवी मंडल "की संयोजक डॉ अनुपमा कौशिक द्वारा मण्डल परिचर्चा
विषय --"बढ़ती नास्तिकता : कारण और निवारण" का आयोजन किया गया।संगठन गीत के साथ परिचर्चा का शुभारंभ  परिचर्चा प्रवर्तक डॉ शशि ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के परिपेक्ष्य में हमारे बच्चों एवं युवाओ में  नास्तिकता दीमक की तरह संस्कारो को समाज और देश को खोखला कर रही है । यह सभी के लिए बहुत सोचनीय विषय है। हमें सिर्फ अपनी सोई शक्ति को वीर हनुमान जैसी जगाने की आवश्यकता है ।डॉ ज्योति चौहान जी ने कहा कि हमारे सुकर्मों द्वारा ही आत्मा कि शुद्धि ही सही आस्तिकता है ।आज विवेकानंद की तरह युवाओं को कर्मयोगी बनने की आवश्यकता है।डॉ उषा मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले हमारे समाज में परिवारों में ,स्कूल के पाठ्यक्रमों में धर्म की शिक्षा बड़ी व्यापक एवं तथ्यात्मक दी जाती थी। पेरेंट्स बच्चों को धर्म और अध्यात्म की वैज्ञानिकता समझाते थे। डॉ कृष्णा गुप्ता ने कहा कि संयुक्त परिवार में संस्कारों को जिया जाता था अब परिवारों में ये बहुत बड़ी कमी आ चुकी है । कविता के माध्यम से सुंदर तरीके से कृष्णा जी ने आस्तिक होने के महत्व को समझाया। राजश्री दवे ने कहा कि युवा पीढ़ी को श्रेष्ठ व संस्कारित करने में पारिवारिक ढाँचा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । श्रीमती शैलबाला सुनरया ने कहा कि पंडितो ने हिन्दू धर्म को आडंबर से जोड़ कर सभी को बहुत भ्रमित किया है । श्रीमती स्मिता गोडबोले ने कहा कि हम सभी को  धर्म के नाम पर होने वाली दोहरी भूमिका वाली बातें परेशान करती हैं और आस्था को कम करती हैं।
श्रीमती संध्या दरे ने कहा हम आज की पीढी के सामने धर्म के तथ्यपूर्ण उदाहरण और धर्म को विज्ञान से जोड़कर प्रस्तुत करेंगे तो आज के युवा उसे सरलता से आत्मसात करेंगे। श्रीमती आराधना रावत ने कहा कि हमारे घरों में हिन्दू परम्पराओं का निर्वहन अच्छे तरीके से हो इसके लिए सबको गम्भीरता से सोचना होगा तब इसका प्रभाव सकारात्मक होगा। श्रीमती पूनम मेवाती ने कहा आस्तिक और नास्तिक होने में हमारा ही दोष है क्योंकि हम जहां चिंतन से बचते हैं तो हम अपनी भावी पीढ़ी को कैसे समझ पाएंगे। श्रीमती मनीषा मिश्रा ने कहा कि गर्भ में एवं जन्म के साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार पड़ जाते है ये बात बहुत ध्यान रखने योग्य है।घर का वातावरण बहुत अच्छा हो तभी संस्कारों का प्रभाव पड़ता है। श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि पहले हम स्वयं धर्म को सही रूप में जाने । श्रीमती रूपा राज ने कहा कि मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही गलत बातो को वही रोक देना चाहिए। श्रीमती वर्षा तिवारी ने कहा कि हमारी संस्कृति पूरे विश्व में समृद्धशाली है इसे और मजबूत करना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिये।श्रीमती उर्वशी लोधी  ने कहा कि बालकों में बचपन से ही धर्म के प्रति ज्ञान और जागरूकता जैसी आदतों का शुमार होना ही हमारी सही तपस्या है।श्रीमती माया जायसवाल ने कहा कि हमें लकीर के फकीर नही बल्कि तथ्यों के साथ धर्म को बढ़ाना चाहिए हमारे बच्चे ही देश का भविष्य हैं।संगठन मंत्र के साथ परिचर्चा पूर्ण हुई । श्रीमती अनुपमा कौशिक जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बहिनों से आग्रह है कि हमें सुबह और सायंकाल आरती के वक्त जो भी मंदिर पास हो वहाँ पहुंचना चाहिए. कुछ मंदिर हैं देश में जहां लोग घण्टों दर्शन के लिए लाइन लगी रहती है, पर हमारे आसपास के मंदिरों की बात करें तो हालात बहुत बुरे हैं. वहाँ आरती के वक्त झालर, शंख, नगाड़ा बजाने को लोग नहीं होते हैं. कुछ लोगों ने  इलेक्ट्रिक मशीनें रख ली हैं.शंख, झालर के वैज्ञानिक महत्व को हम नहीं जानते ,यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है ?कोई इस पर विचार नहीं करता कि कहने को हम करोड़ों हैं, पर मंदिरों में आरती के वक्त 4-5 लोग भी नहीं पहुँच पाते. इसी कारण मोहल्ले वाले भी एक दूसरे को पहचान नहीं पाते और एकता की कमी देखी गई है।  मिलने मिलाने से विचारों का आदान प्रदान भी होता है तथा राम-राम भी हो जाती है। कम से कम ये बात हम अपने बच्चों को तो सिखा सकते हैं।इस पर विचार होना चाहिए।हमारे संस्कार और मंदिर ही हैं जो हमें एक दूसरे से जोड़ने में सहायक हो सकते हैं ।आओ प्रयत्न करें। अपने व्यस्त समय में से कुछ समय धर्म की रक्षा राष्ट्र की एकता, अखंडता अपने संस्कारों हेतु निकालें । संगठन मंत्र से परिचर्चा सम्पन्न हुई।
Share:

रिटायर डी.एस.पी. को बीमा के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा,तीनगिरफ्तार

रिटायर डी.एस.पी. को बीमा के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा,तीनगिरफ्तार

सागर ।रिटायर डी.एस.पी.। मदनमोहन तिवारी को बीमा केनाम पर ठगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस के मुताबिक  शिवाजी वार्ड थाना गोपालगंज जिला सागर मदन मोहन तििवारी ने के द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि वर्ष 2019 में आरोपीगणोद्वारा आवेदक को बीमा में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर खाते में लगभग 5 लाख रूपये जमा करवाये गये थे। जिसपर से थाना गोपालगंज में अप,क.325/19 धारा 420 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध है।प्रकरण में आरोपियों द्वारा फरियादी को पुनः फोन कर हडपी गई राशि वापिस किये जाने हेतु  एक लााख की किस्त जमा करने का
कहा गया जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सागर के समक्ष उपस्थित होकर
आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा हडपी गई राशि वापस किये जाने हेतु पुनः
01 लाख रूपये की किस्त जमा करने हेतु पुनः फोन किये जाने के संबंध में आवेदनदिया गया है । 
प्रकरण के संदेहियो को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित्त सांधी के निर्देशन में. अति पलिस अधीक्षक सागर विकम सिह के मार्गदर्शन में उक्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु साईबर सेल जिला सागरसे आरक्षक अमित शुक्ला एवं अमर तिवारी को लगाया गया ।उक्त जांच में अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीमद्वारा उक्त जांच से संबंधित बैंक खातो एवं मोबाइल नंबर की जानकारी एकत्रित कर
,अनावेदको के बैंक खातो की जानकारी बैंको के माध्यम से प्राप्त कर एवं सीडीआर कोविश्लेषण किया गया। 
दिल्ली /हरियाणा के आरोपी
प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के सदस्यो द्वारा दिल्ली एवंहरियाणा से गिरोह का संचालन किया जाना पाया गया, अज्ञात गिरफ्तार किये जाने हेतु विशेष टीम का गठन कर टीम को दिल्ली,हरियाणा रवाना किया गया। विशेष टीम द्वारा। आरोपी  मो. अजरूदीन पिता शेख अब्दुल रहमन उम्र 26 साल निवासी नरेला दिल्ली, शैलेन्द्र पिता प्रेमचंद चौहान उम्र 30 निवासी खेड़ा कला नई दिल्ली, अमित कुमार।
पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी सोनपथ हरियाणा उक्त आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही भूमिका सराहनीय
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालगंज नर्मदा प्रसाद दायमा, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह यादव, आर 117 जनक थाना गोपालगंज एवं साईबर सेल टीम। से आरक्षक अमित शुक्ला एवं अमर तिवारी का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा।सभी को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।

Share:

सागर जैन समाज विदिशा पहुँचकर मुनिसंघ को श्रीफल अर्पण कर सागर पधारने हेतु निवेदन किया

सागर जैन समाज विदिशा पहुँचकर मुनिसंघ को श्रीफल अर्पण कर सागर पधारने हेतु निवेदन किया
सागर। सकल दिगम्बर जैन समाज सागर के श्रेष्ठिजन ने विदिशा में विराजमान पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ, पूज्य मुनिश्री प्रसाद सागर जी महाराज ससंघ को श्रीफल समर्पित किया एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 
मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि सभी समाज सेवी 24 फरवरी को सुबह 9 बजे सागर से अपने-अपने वाहनों से विदिशा पहुंचे जहां पर सामूहिक रूप से श्रीफल समर्पित कर मुनिसंघ को सागर आने के लिए निवेदन किया।मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का दोपहर बाद विदिशा से गंज बासौदा की ओर विहार हो गया।
Share:

जिला बाल संरक्षण समिति का गठन ,त्रैमासिक बैठक संपन्न

जिला बाल संरक्षण समिति का गठन ,त्रैमासिक बैठक संपन्न
सागर । जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें समिति के विभिन्न विभागों के सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्यिण समिति, शासकीय, अशासकीय संस्था्ओं के कार्यों की समीक्षा की गयी । बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाईन के सभी कर्मचारियों को बालकों के सर्वोत्तम हित में संवेदनशीलता से कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया।
बाल संरक्षण के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों  के संरक्षण हेतु जिला बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्यासय, पंचायतीराज विभाग, रेलवे के अधिकारी, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद एवं एनजीओ के सदस्य प्रतिभागी के रूप में नामांकित किये गये हैं।
 कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि वह बालिकाओं हेतु महिला चिकित्सक एवं संस्था के अन्य बच्चों हेतु चिकित्सकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु आदेशित करें। साथ ही बच्चों के जिले से बाहर स्थानांतरण के लिए आवश्यक पुलिस बल की उपलब्धरता हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी भरतसिंह राजपूत को पुलिस अधीक्षक से समन्वंय करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रम विभाग को महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति के विरूद्ध सतत् अभियान संचालन के निर्देश दिये गये।
संस्था संचालकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015, आदर्श नियम 2016 के तहत संस्था संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था सेंट फ्रांसिस सेवाधाम के संचालक फादर आंटो द्वारा संस्था संचालन के संबंध में आ रही कठिनाई के बारे में समिति को अवगत कराया जिसका निराकरण कलेक्टर द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र  तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरतसिंह राजपूत, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, सहा.संचालक महिला एवं बाल विकास रोहित बडकुल सहा.श्रम आयुक्तक भगवत प्रसाद एवं चाईल्ड  लाईन व समेकित बाल संरक्षण योजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता,आदेश जारी

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता,आदेश जारी
सागर । सत्र 2019 - 20 की वार्षिक परीक्षा मे फीस के अभाव मे बच्चों को वार्षिक परीक्षा से वंचित न करने के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गए निर्देशो के परिपालन में अशासकीय शालाओं के लिए निम्नानुसार निर्देश जारी किये गये है।
निर्देष में कहा गया कि अशासकीय स्कूलों द्वारा अध्ययनरत बच्चों को समय पर फीस न जमा करने के कारण प्रताडित किये जाने के प्रकरण समक्ष में आये है एवं इस कारण से विद्यार्थियो की आत्महत्या की घटनायें भी प्रकाश में आयी है। इस मुद्दे पर बच्चों को किसी प्रकार से प्रताड़ित कराना उल्लघन है। बच्चों की फीस समय पर प्राप्त न होने का मुददा स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों से संबंधित है । यह एक वित्तीय विषय है, इसलिए इसका समाधान अभिभावक से ही चर्चा कर की जानी चाहिए। यदि किसी अशासकीय स्कूल द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लघंन किया जाता है तो उसके निरूद्ध नियामानुसार वैद्यानिक कार्यवाही ही जायेगी । उक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाये संबंधी लेख किया गया है ।  जिला अन्तर्गत समस्त प्रबंधक, प्राचार्य, प्र.अ. अशासकीय शालाओं को बिन्दु क्रमांक-1 एवं 2 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया किन्तु इस कार्यालय को अभिभावको, छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है कि वार्षिक बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं 12 का प्रवेश पत्र प्रबंधक, प्राचार्य द्वारा फीस के अभाव मे नही दिया जा रहा है एवं अन्य कक्षाओं की यार्षिक परीक्षाओं में भी प्रबंधक, प्राचार्य छात्र - छात्राओं को फीस के अभाव मे वंचित कर रहे है। अतः आपको उक्त संदर्भित पत्रों का पुनः स्मरण कराना चाहेगें जिसमे स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि फीस के अभाव मे आप अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा से वंचित नही करेगें । बच्चों की फीस समय पर प्राप्त न होने का मुददा स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों से संबंधित है। यदि उक्त प्रकार की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त होती है तो उस संस्था के विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशो के पालन न करने एवं मान्यता नियमों का उल्लघंन मानते हुये नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । जिसका सम्मपूर्ण उत्तरदायित्य आपका होगा ।
Share:

राज्यपाल के नाम से फर्जी फोन, भाजपा के दो विधायक से मांगे 7 -7 लाख रुपये,पुलिस में शिकायत

राज्यपाल के नाम से फर्जी फोन,  भाजपा के दो विधायक से मांगे 7 -7 लाख रुपये,पुलिस में शिकायत
सागर। फर्जी फोन से नोकरी लगवाने से लेकर पैसे मांगने तक के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामलैम्प के राज्यपाल लालजी टण्डन से जुड़ा है ।  राज्यपाल लाल जी टण्डन के नाम से फर्जी काल के जरिए सागर की नरयावली  विधायक प्रदीप लारिया  और बीना के विधायक महेश राय से  7 - 7 लाख रुपये मांगने  का मामला सामने आया है । इसकी जानकारी राजभवन और पुलिस को दी गई है । 
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि आज सुबह एक नम्बर से फोन आया कि में गवर्नर लाल जी टण्डन  बोल रहा हूँ  मेरे छोटे भाई के बेटे को 5-7 लाख रुपये
दे देना । इसके साथ ही महेश राय का नम्बर मांगा।  इस मोबाइल नम्बर 77888 09106 से पैसे मांगे थे। जब चेक किया तो उड़ीसा का निकला। इसकी जानकारी राजभवन,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और  ,सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघि  को दी।
विधायक राय को भी आया फोन
उधर सागर जिले के बीना विधायक महेश राय को प्रदीप लारिया के बाद फोन आया और  7 लाख रुपये  मांगे । विधायक राय ने बताया कि आफिस बैठा था उसी समय फोन आया। बड़ी गंभीर आवाज थी। मेने पैसे देने में असमर्थतता जताई। कुछ शक भी हुआ। फिर  इसकी शिकायत बीना थाने में की । 
पुलिस की सायबर सेल जांच में जुटी:एसपी सांघी
 सागर एसपी अमित सांघी  ने बताया कि वरिष्ठ सवैधानिक  पद पर बैठे व्यक्ति के रूप में विधायक लारिया और  महेश राय से सात लाख रुपये मांगे गए है । विधायक लारिया ने इसकी सूचना दी है। सायबर सेल को जांच के लिए दिया है। 
उधर बीना थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार विधायक महेश राय ने इसकी शिकायत की है । पूरी जांच की जा रही है । बहरहाल इस मामले में पुलिस मोबाइल फोन नम्बर के जरिये आरोपी को तलाश रही है।

 
Share:

एकता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विजेता बनी, बड़तुमा बनी उप विजेता

एकता क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विजेता बनी, बड़तुमा बनी उप विजेता
सागर।निकटवर्ती ग्राम साईंखेड़ा में एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।प्रतियोगिता में नरयावली विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों की कई टीमों ने हिस्सा लिया।
 सागर के सीमावर्ती गांव साईंखेड़ा में पिछले 20 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच साईंखेड़ा तथा बड़तूमा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें साईंखेडा की टीम विजेता तथा बड़तूमा की टीम उपविजेता रही। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय चौधरी को दिया गया। 
 इस अवसर पर खिलाड़ियों तथा उपस्थित खेलप्रेमी ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में होने वाली इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आपस में भाईचारे को बढ़ाने का काम तो करती ही है इसके साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के द्वारा एक दूसरे को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है।
क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण के दौरान नीरज तिवारी अनुभव नायक शैलेंद्र तिवारी कार्तिक तिवारी राहुल पांडे शंभू दुबे रानू ऋषभ भगत वीरेंद्र पांडे दीपक तिवारी सुरेंद्र पीयूष तिवारी अजय अहिरवार मकरोनिया सुभाष पहलवान कुलदीप यादव नीलेश बंसल नीरज अहिरवार आदिल राइन शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल प्रेमी तथा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए भारी जनसमूह की मौजूदगी रही ।
Share:

बीमारी छुपाने से नहीं इलाज से ठीक होती है,जयंत सिन्हा भ्रम न फैलायें-भूपेन्द्र गुप्ता

बीमारी छुपाने से नहीं इलाज से ठीक होती है,जयंत सिन्हा भ्रम न फैलायें-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल।पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा भोपाल में बजट पर एलआईसी जैसी संस्थाओं के निजी करण को लेकर दिए गए वक्तव्य को भ्रामक बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल किया है कि सिन्हा किस आधार पर कह रहे हैं कि पॉलिसी होल्डर अब शेयर होल्डर हो जाएगा । जो पालिसी होल्डर की देनदारियां हैं क्या वे निजीकरण के बाद भी पूरी होगी और उसके भुगतान के लिए कौन फैसले करेगा? सिन्हा को यह बताना चाहिए की क्या सरकार ने बीमा कानून बदल दिया है या पॉलिसी होल्डर को शेयर होल्डर मानने की वैधानिक व्यवस्था कर दी गई है ?
 गिरती हुई अर्थव्यवस्था को ट्रेड वार का नाम देकर छुपाना देश के लिए घातक हो सकता है इसकी जिम्मेदारी से सरकार क्यों बचना चाहती है ?सिन्हा को यह बताना चाहिए कि मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में 24. 99 परसेंट की ग्रोथ स्टोरी चलाने वाले उनके पूर्व मुख्यमंत्री किसानों की कर्जे की सूची क्यों मांगने लगते हैं क्या 24.99 परसेंट की ग्रोथ स्टोरी झूठी और भ्रामक थी?
 आज देश को वास्तविक आंकड़े और वास्तविक सांख्यिकी की जरूरत है जिसे भाजपा की सरकार उसी तरह छुपाना चाहती है जैसे अहमदाबाद में गरीबी को दीवाल बनाकर छुपाना पड़ रहा है ।भाजपा का बजट देश के लिए एक विपत्ति का संकेत है अदक्षता का संकेत है जिसे स्वीकार करने से ही समाधान के रास्ते निकलेंगे। बीमारी इंकार करने से नहीं ब इलाज करने से ठीक होती है।
गुप्ता ने कहा कि जयंत सिन्हा को यह बताना चाहिये कि माल्या,नीरव मोदी जैसे लोगों के भागने से क्रेडिट शाक आ रहे हैं तो उन्हें पकड़कर लाने की जिम्मेवारी किसकी है।
Share:

Archive